Vlogs of AB

Vlogs of AB Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Vlogs of AB, Digital creator, Gorakhpur.
(2)

AI से महादेव की बहुत अच्छी छवि निकल के आई है । हर हर महादेव 🔱🙏❤️                       ゚viralシfypシ゚viralシalシ            ...
23/06/2024

AI से महादेव की बहुत अच्छी छवि निकल के आई है । हर हर महादेव 🔱🙏❤️











゚viralシfypシ゚viralシalシ








Today's Best Photo
23/05/2024

Today's Best Photo
































यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी 10th & 12th
20/04/2024

यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी 10th & 12th

10/02/2024

I gained 60 followers, created 9 posts and received 813 reactions in the past 30 days! Thank you all for your continued support. I could not have done it without you. 🙏🤗🎉

सोमनाथ मन्दिर भूमण्डल में दक्षिण एशिया स्थित भारतवर्ष के पश्चिमी छोर पर गुजरात नामक प्रदेश स्थित, अत्यन्त प्राचीन व ऐतिह...
11/01/2024

सोमनाथ मन्दिर भूमण्डल में दक्षिण एशिया स्थित भारतवर्ष के पश्चिमी छोर पर गुजरात नामक प्रदेश स्थित, अत्यन्त प्राचीन व ऐतिहासिक शिव मन्दिर का नाम है। यह भारतीय इतिहास तथा हिन्दुओं के चुनिन्दा और महत्वपूर्ण मन्दिरों में से एक है। इसे आज भी भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में सर्वप्रथम ज्योतिर्लिंग के रूप में माना व जाना जाता है। गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल बन्दरगाह में स्थित इस मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण स्वयं चन्द्रदेव ने किया था, जिसका उल्लेख ऋग्वेद में स्पष्ट है।
यह मन्दिर हिन्दू धर्म के उत्थान-पतन के इतिहास का प्रतीक रहा है। अत्यन्त वैभवशाली होने के कारण इतिहास में कई बार यह मंदिर तोड़ा तथा पुनर्निर्मित किया गया। वर्तमान भवन के पुनर्निर्माण का आरम्भ भारत की स्वतन्त्रता के पश्चात् लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने करवाया और पहली दिसम्बर 1955 को भारत के राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया। सोमनाथ मन्दिर विश्व प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थल है। मन्दिर प्रांगण में रात साढ़े सात से साढ़े आठ बजे तक एक घण्टे का साउण्ड एण्ड लाइट शो चलता है, जिसमें सोमनाथ मन्दिर के इतिहास का बड़ा ही सुन्दर सचित्र वर्णन किया जाता है। लोककथाओं के अनुसार यहीं श्रीकृष्ण ने देहत्याग किया था। इस कारण इस क्षेत्र का और भी महत्त्व बढ़ गया।

सोमनाथजी के मन्दिर की व्यवस्था और संचालन का कार्य सोमनाथ ट्रस्ट के अधीन है। सरकार ने ट्रस्ट को जमीन, बाग-बगीचे देकर आय का प्रबन्ध किया है। यह तीर्थ पितृगणों के श्राद्ध, नारायण बलि आदि कर्मो के लिए भी प्रसिद्ध है। चैत्र, भाद्रपद, कार्तिक माह में यहाँ श्राद्ध करने का विशेष महत्त्व बताया गया है। इन तीन महीनों में यहाँ श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ लगती है। इसके अलावा यहाँ तीन नदियों हिरण, कपिला और सरस्वती का महासंगम होता है। इस त्रिवेणी स्नान का विशेष महत्त्व है।

10/01/2024

जय सोमनाथ 🙏

ॐकारेश्वर एक हिन्दू मंदिर है। यह इंदौर से 80 किलोमीटर की दूरी पे है । यह नर्मदा नदी के बीच मन्धाता या शिवपुरी नामक द्वीप...
09/01/2024

ॐकारेश्वर एक हिन्दू मंदिर है। यह इंदौर से 80 किलोमीटर की दूरी पे है । यह नर्मदा नदी के बीच मन्धाता या शिवपुरी नामक द्वीप पर स्थित है। यह भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगओं में से एक है , सदियों पहले भील जनजाति ने इस जगह पर लोगो की बस्तियां बसाई और अब यह जगह अपनी भव्यता और इतिहास से प्रसिद्ध है । यह यहां के मोरटक्का गांव से लगभग (14 कि॰मी॰) दूर बसा है। यह द्वीप हिन्दू पवित्र चिन्ह ॐ के आकार में बना है। यहां दो मंदिर स्थित हैं।

ॐकारेश्वर
ममलेश्वर

उज्जैन के दक्षिण में शिप्रा नदी से थोडा दूर उज्जैन का खास आकर्षण यहाँ का महाकाल मंदिर है यहाँ का ज्योतिर्लिंग पुराणों मे...
08/01/2024

उज्जैन के दक्षिण में शिप्रा नदी से थोडा दूर उज्जैन का खास आकर्षण यहाँ का महाकाल मंदिर है यहाँ का ज्योतिर्लिंग पुराणों में वर्णित ज्योतिर्लिंग में से एक है ।उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल वन में स्थित महाकाल कि महिमा प्राचीन काल से ही दूर-दूर तक फैली हुई है । महाकाल का यह मंदिर न जाने कितनी बार बना और टुटा । आज का महाकाल का यह मंदिर आज से डेढ़ सौ वर्ष पूर्व राणोजी सिंधिया के मुनीम रामचंद्र बाबा शेण बी ने बनवाया था । इसके निर्माण में मंदिर के पुराने अवशेष का भी उपयोग हुआ । रामचंद्र बाबा से भी कुछ वर्ष पहले जयपुर के महाराज जयसिंह ने दवारकाधीश यानि गोपाल मंदिर यहाँ बनवाया था । यहाँ श्रीकृष्ण कि चंडी कि प्रतिमा है। यहाँ तक कि मंदिर के दरवाजे भी चंडी के बने हुए है ।कहा जाता है कि मंदिर के मुख्या द्वार वही है जिसे सिंधिया ने गजनी में लूट में हासिल किया था । इसके पहले यह द्वार सोमनाथ कि लूट के दौरान यहाँ से गजनी पंहुचा था ।

शिव के बारह ज्योतिलिंगो में से एक है महाकाल मंदिर । शिव पूरण में वर्णित कथा के अनुसार दूषक नामक देत्या के अत्याचार से जब उज्जयिनी के निवासी त्रस्त हो गए तोह उन्होंने अपनी रक्षा के लिए शिव कि आराधना की । आराधना से प्रसन्न होकर शिवजी ज्योति के रूप में प्रकट हुए । देत्य का संहार किया और भक्तो के आग्रह पर लिंग के रूप में उज्जयिनी में प्रतिष्टित हो गए ।

महाकाल का शिवलिंग दुनिया का एकमात्र दक्षिणमुखी शिवलिंग है। तंत्र की दृष्टी से इससे बेहद महत्वपूर्ण माना गया है ।वर्तमान मंदिर मराठाकालीन मन जाता है । इसका जीर्णोद्धार आज से करीब २५० साल पूर्वसिंधिया राजघराने के दीवान बाबा रामचंद्र ने करवाया था । महाकाल शिवलिंग दुनिया का एकमात्र शिवलिंग है, जहाँ भस्म आरती की जाती है ।

Address

Gorakhpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vlogs of AB posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Digital creator in Gorakhpur

Show All