Surya Pratap pandey

Surya Pratap pandey this is office page of pandey ji

**पछतावा***एक स्कूल के प्रिंसिपल वर्मा जी जैसे ही घर से स्कूल जाने के लिए निकले , तभी पीछे से उनके पिता ने आवाज लगाई- बे...
22/05/2024

**पछतावा**

*एक स्कूल के प्रिंसिपल वर्मा जी जैसे ही घर से स्कूल जाने के लिए निकले , तभी पीछे से उनके पिता ने आवाज लगाई- बेटा , मेरी आँख का ड्रॉप्स खत्म हो गया है, तीन दिन हो गए , तुम ऑफिस से लौटते समय ले आना।*

*अपने पिता की ये बात सुन वर्मा जी गुस्सा होते हुए बोले-पापा, कितनी बार कहा है कि जाते समय पीछे से टोका मत करो, अपशगुन होता है।*

*पिता बोले-बेटे, तुम इतने पढ़े लिखे होकर भी शगुन-अपशगुन को मानते हो?ठीक है, अब आगे से नही बोला करूँगा।*

*वर्मा जी बिना कुछ बोले चल दिये।*

*कुछ ही देर में वह एक विशाल सभा कक्ष में जाकर मंच पर बैठ गए और वहां उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों के अभिवादन के बाद बोले- साथियों शासन के आदेशानुसार यह दो दिवसीय मीटिंग हो रही है, जिसमे हमें स्कूल चलो अभियान की ट्रेनिंग लेना है।*

*तभी उनकी नज़र देर से मीटिंग में प्रवेश करते हुए एक शिक्षक मोहन शर्मा जी पर पड़ी, तो उन्हें देख चिल्लाकर बोले- मास्टर मोहन शर्मा ,यह कोई टाइम है मीटिंग में आने का? क्यों न इस अनुशासनहीनता के लिए आपका एक दिन का वेतन काटा जाए। आज आप लेट क्यों आये , इस बात का लिखित स्पस्टीकरण कल लेकर आना।*

*मास्टर मोहन शर्मा जी बिना कुछ बोले सर झुकाए खड़े रहे,जब उन्होनें अपना सर सीधा किया , तब लोगों ने देखा कि उनकी आंखों में आंसू थे।*

*मीटिंग समाप्त होने पर प्रिंसिपल वर्मा जी ने अपने बड़े बाबू को बुलाकर एक दिन के वेतन काटने का आर्डर टाइप करने का आदेश दिया।*

*उनका आदेश सुनकर बड़ा बाबू बोला-साहब जी,आप उनकी एक दिन का नही, एक महीने का वेतन भी रोकने का आदेश देंगे तो भी वह आपत्त्ति नही करेंगे।सिर झुकाकर आंसू बहाते रहेंगे। यह नौकरी उनकी कमजोरी भी है और मजबूरी भी है।*

*प्रिंसिपल वर्मा जी बोले-जो भी हो, अधिकारी लोग अक्सर दिमाग से काम लेते हैं, जो अधिकारी दिल से काम लेता है , वह अक्सर फेल हो जाता है।कल उनके एक दिन के वेतन काटने का आदेश टाइप करके मेरे टेबल पर रख देना ।*

*बड़े बाबू ने फिर कहा-सर जी, एक-दो दिन रुक जाईये ,पहले जान लीजिए मामला क्या है ।*

*तब प्रिंसिपल वर्मा बोले- देखिये बड़े बाबू, पेंडिंग काम एक लाश के समान होता है,जितनी देर करोगे उतनी ही सड़ांध होगी ,इसलिए काम हो जाना चाहिए जो मैंने कहा ।*

*मीटिंग समाप्त होने बाद वर्मा जी अपने घर*

*पहुंचे ,दरवाजे पर टकटकी लगाए उनके पिता बैठे थे।उनकी आंखें सवाल पूछ रही थीं कि आंखों का ड्रॉप्स लाए या नही लाए ??*

*घर मे प्रवेश करते ही वर्मा जी ने अपनी पत्नी को आवाज़ लगाई औऱ उनके पास आने पर एक पेन ड्राइव देकर बोले- लीजिये तुम्हारी फरमाइश की नई फ़िल्म ।*

*वह बोलीं--मैंने कब फरमाइस की थी जी ? चलो ले आये अच्छा किया, लेकिन आपके पापा तीन दिन से आंखों का ड्रॉप्स मांग रहे हैं, वह भी ले आते तो अच्छा होता ।*

*वर्मा जी बोले-चलो,अब मूंड खराब मत करो। वो फ़िजूल की फरमाइश करते रहते हैं हमेशा ।चलो बैठकर साथ फ़िल्म देखें।*

*अगले दिन वर्मा जी मीटिंग में जाने की तैयारी कर रहे थे कि तभी बड़े बाबू आ गए और मास्टर मोहन शर्मा के एक दिन के वेतन काटने के आदेश हस्ताक्षर हेतु उनके सामने रख दिया।*

*वर्मा जी ने वह आदेश पढ़कर हस्ताक्षर कर के अपने पास रख लिया ।*

*बड़े बाबू ने कहा- सर जी,अभी आप भी मीटिंग में जा रहे हैं, मुझे भी वही चलना है ,सर जी, आपकी शान के विरुध्द एक निवेदन है,अगर उचित समझें तो रास्ते मे मास्टर मोहन शर्मा जी का घर है,उनके पिता बहुत बीमार हैं सिर्फ एक मिनिट उनको देखते हुए चलें?*

*वर्मा जी ने बहुत देर तक सोचने के बाद स्वीकृति दे दी, फिर क्या था, दोनों कुछ देर में ही शर्मा जी के घर पहुंच गए।*

*मास्टर मोहन शर्मा अपने घर के बाहर अपने बीमार विकलांग पिता को स्नान करा रहे थे।*

*अपने स्कूल के प्रिंसिपल को सामने पाकर शर्मा जी चौक पड़े औऱ हाथ जोड़कर बोले-साहब जी,आप मेरे घर आये,मेरे अहोभाग्य, साहब जी, यह मेरे पिता जी हैं,इन्होंने मजदूरी करके मुझे पाला है,इन्होंने पूरा जीवन मेरी परवरिश में लगा दिया।मुझे जवान करते-करते खुद बूढ़े हो गए। बिल्कुल आपके पिता के समान। आज यह बीमार हैं इसलिए मेरा भी फ़र्ज़ है कि इनकी सेवा करूँ। साहब जी , अब आप ही बताइए दुनियाँ की हर चीज खोने के बाद मिल सकती है, लेकिन अपने पिता को खो दिया तो फिर इनको सपने में भी पाना कठिन है। आप मेरा एक दिन का वेतन काट रहे हैं। मुझे जरा भी दुख नहीं है भले महीने भर का वेतन कट जाए, भूख लगेगी तो भीख मांग लूंगा,लेकिन अपने पिता की सेवा में जीवनभर कोई कमी नही कर सकता।*

*यह सुनकर वर्मा जी ने वेतन काटने वाले आदेश को फाड़कर फेंक दिया, और मास्टर मोहन शर्मा के कांधे पर हाथ रखकर बोले-शर्मा जी, आपकी पितृ-भक्ति के आगे मैं नममस्तक हूँ।*

*फिर वर्मा जी मीटिंग में थोड़ी देर बैठे और उठकर वहां से सीधे अपने घर आ गए। वहां उन्होंने अपने पापा को इधर-उधर ढूंडा लेकिन वे नही मिले।*

*तभी उनके पास किसी का मोबाइल कॉल आया-साहब जी, आपके पिता को कोई गाड़ी वाला टक्कर मार कर भाग गया, जल्दी आइए। वह अंतिम सांस गिन रहे हैं।*

*वर्मा जी तत्काल भागे*,

*उन्होंने देखा अस्पताल के जनरल वार्ड के बेड पर उनके पिता गम्भीर हालत में पड़े हुए हैं*।

*वर्मा जी उनसे लिपट कर रो पड़े , और बोले-पापा जी, आप इस हाल में?*

*लड़खड़ाती ज़ुबान में वह बोले-बेटा, जब तुम्हारी माँ की मृत्यु हुई थी,तब तुम बहुत छोटे थे।लोगो ने मुझसे बहुत कहा कि दूसरी शादी कर लो। लेकिन मैंने अपना पूरा जीवन तुम्हें एक अच्छा इंसान बनाने में लगा दिया,लेकिन निश्चित ही मेरी परवरिश में कुछ कमी रह गई होगी ,अपनी आंख के इलाज के लिए मुझे अकेला अस्पताल आना पड़ा। अब मेरा अंतिम समय आ गया है,तुम्हें हमेशा खुश रहने का आशीर्वाद देता हूँ।*

*तब वर्मा जी हाथ जोड़कर बोले-पापा जी,मुझे माफी मांगना नही आता, लेकिन मुझे इतना पता है। आपको माफ करना आता है।प्लीज मुझे माफ़ कर दो।*

*लेकिन जिसे माफ करना था वह दुनियाँ छोड़कर जा चुका था।*

*वर्मा जी बिलखकर रो पड़े। तभी वहां मास्टर मोहन शर्मा ने आकर रुमाल से उनके आंसू पोंछते हुए कहा-साहब जी,हम अपने असहाय बुजुर्गों को खोने के बाद उनके उपकारों को याद करके रोते हैं। अगर उनके जीवनकाल मे ही उनके उपकारों को याद करते रहें तो कभी बाद में रोना या पछताना न पड़े।*

*मानव भूल जाता है कि उनका वर्तमान काल भी कभी न कभी भूतकाल होगा।हमारे धर्म शास्त्र सदियों पहले ही लिख चुके हैं- पितृ देवो भवः। यह असत्य नही है, लेकिन हम पुराणों के साथ नही ,ज़माने के साथ चलते हैं।*

मुझे एक फिल्म की चंद लाइन याद आ गई...

* आज उँगली थाम के तेरी, तुझे मैं चलना सिखलाऊँ...*

*कल हाथ पकड़ना मेरा, जब मैं बूढ़ा हो जाऊँ...*

25/12/2023
शादी के दूसरे दिन ही दहेज मे मिली नई चमाचमाती गाड़ी से शाम को रवि लॉन्ग ड्राइव पर लेकर निकला। गाड़ी बहुत तेज भगा रहा था ...
15/12/2023

शादी के दूसरे दिन ही दहेज मे मिली नई चमाचमाती गाड़ी से शाम को रवि लॉन्ग ड्राइव पर लेकर निकला। गाड़ी बहुत तेज भगा रहा था , प्रिया ने उसे ऐसा करने से मना किया तो बोला-अरे जानेमन... मजे लेने दो आज तक दोस्तों की गाड़ी चलाई है। आज अपनी गाड़ी है सालों की तमन्ना पूरी हुई। मैं तो खरीदने की सोच भी नही सकता था, इसीलिए तुम्हारे डैड से मांग करी थी।

प्रिया बोली :- अच्छा , म्यूजिक तो कम रहने दो.. आवाज कम करते प्रिया बोली, तभी अचानक गाड़ी के आगे एक भिखारी आ गया। बडी मुश्किल से ब्रेक लगाते , पूरी गाड़ी घुमाते रवि ने बचाया मगर तुरंत उसको गाली देकर बोला-अबे मरेगा क्या भिखारी साले, देश को बरबाद करके रखा है तुम लोगों ने। तब तक प्रिया गाड़ी से निकलकर उस भिखारी तक पहुंची देखा तो बेचारा अपाहिज था उससे माफी मांगते हुए और पर्स से 100रू निकालकर उसे देकर बोली-माफ करना काका वो हम बातों मे........कही चोट तो नहीं आई ? ये लीजिए हमारी शादी हुई है मिठाई खाइएगा ओर आर्शिवाद दीजिएगा ,कहकर उसे साइड में फुटपाथ पर लेजाकर बिठा दिया।

भिखारी दुआएं देने लगा,गाड़ी मे वापस बैठी प्रिया से रवि बोला :- तुम जैसों की वजह से इनकी हिम्मत बढती है भिखारी को मुंह नही लगाना चाहिए। प्रिया मुसकुराते हुए बोली - रवि , भिखारी तो मजबूर था इसीलिए भीख मांग रहा था वरना सबकुछ सही होते हुए भी लोग भीख मांगते हैं दहेज लेकर। जानते हो खून पसीना मिला होता है गरीब लड़की के माँ - बाप का इस दहेज मे , ओर लोग.. तुमने भी तो पापा से गाड़ी मांगी थी तो कौन भिखारी हुआ ?? वो मजबूर अपाहिज या ..?? .

एक बाप अपने जिगर के टुकड़े को २० सालों तक संभालकर रखता है दूसरे को दान करता है जिसे कन्यादान "महादान" तक कहा जाता है ताकि दूसरे का परिवार चल सके उसका वंश बढे और किसी की नई गृहस्थी शुरू हो , उसपर दहेज मांगना भीख नही तो क्या है बोलो ..? कौन हुआ भिखारी वो मजबूर या तुम जैसे दूल्हे ....

अब आप लोग भी बताए कौन है सचमुच का भिखारी??

Address

Gorakhpur
Gorakhpur
273306

Telephone

+919918855101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Surya Pratap pandey posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Gorakhpur

Show All