Hum Nagrik News

Hum Nagrik News गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज सहित देश विदेश की खबरों के लिए हमसे जुड़िये
(2)

'हम नागरिक' दशकों पुराना गोरखपुर से प्रकाशित प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। वर्तमान में यह अपने डिजिटल स्वरूप में भी काम कर रहा है।

वर्तमान समय में जब सोशल मीडिया पर खबरों की विश्वसनीयता अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है ऐसे में हमारा प्रयास निष्पक्ष और जन सरोकार से जुड़ी हुई खबरें प्रकाशित करते हुए आप सभी को न केवल आसपास की घटनाओं बल्कि विश्व की अहम खबरों से अपडेट रखने के साथ ही आम जनमानस के समस्या

ओं को उठाना और उनके लिए बेहतर संचार माध्यम बनने का प्रयास है।

आप हमसे फेसबुक पेज, टि्वटर हैंडल, इंस्टाग्राम अकाउंट, यूट्यूब चैनल और हमारी वेबसाइट जैसे माध्यमों से जुड़ सकते हैं।

17/01/2024

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम :
श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर में विराजित होने वाली रामलला की प्रतिमा कड़ी सुरक्षा के बीच अयोध्या पहुँची.

30/12/2023

अयोध्या धाम स्टेशन का उद्घाटन कर पीएम ने अमृत भारत और वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी

16/12/2023

रामगढ़ ताल में उतरा क्रूज, सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन के बाद की सवारी

पुष्पक विमान से अयोध्या पहुंचे प्रभु श्रीराम, सीएम योगी, राज्यपाल और डिप्टी सीएम ने किया भव्य स्वागत, देखिए तस्वीरें..  ...
11/11/2023

पुष्पक विमान से अयोध्या पहुंचे प्रभु श्रीराम, सीएम योगी, राज्यपाल और डिप्टी सीएम ने किया भव्य स्वागत, देखिए तस्वीरें..

गोरखपुर सहित पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए भूकंप के झटके, नेपाल था केंद्र
03/11/2023

गोरखपुर सहित पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए भूकंप के झटके, नेपाल था केंद्र

03/10/2023

CM योगी ने गोरखपुर के BRD मेडिकल कालेज में देवरिया में हुई 6 लोगों की हत्या की घटना के समय घायल बच्चे का हालचाल लिया। साथ ही, बच्चे के बेहतर उपचार के अधिकारियों को निर्देश दिए..

02/10/2023

ब्रेकिंग: देवरिया में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित 6 लोगों की हत्या, पुरानी रंजिश को लेकर हुई वारदात

देवरिया। देवरिया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां रुद्रपुर के निकट फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंच कर भारी पुलिस बल द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। घटनास्थल पर चीख- पुकार से पूरा गांव सहम उठा है। गांव में तनाव का माहौल है। छह लोगों की हत्या की खबर ने पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा दिया है।


यह है मामला
जनपद देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में भूमि विवाद में एक परिवार की छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतकों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार गांव में एक व्यक्ति से भूमि विवाद काफी लंबे समय से चल रहा है।

सोमवार की सुबह करीब 7:00 बजे दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ। झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि गोली चलने से छह लोगों की मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। गांव में तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी भेजी जा रही है। हत्या के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल है।

19/09/2023

MMMUT में हुआ 8वें दीक्षांत समारोह का आयोजन, गोल्ड मेडल पा कर गदगद हुए छात्र

18/09/2023

गोरखपुर विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ 42वां अध्यक्षण समारोह, मेडल पाकर खिले टॉपर्स के चहेरे

15/09/2023

18 सितंबर को गोरखपुर यूनिवर्सिटी में मनाया जाएगा दीक्षांत, तैयारी शुरू

09/09/2023

G-20 Summit: 'युद्ध के संकट से पूरे विश्व में विश्वास का अभाव'; जी-20 समिट के उद्घाटन में बोले PM मोदी

08/09/2023

अब बिना डेबिट कार्ड के ATM मशीन से निकाल पाएंगे पैसा, UPI करेगा मदद, जानें कैसे

05/09/2023

गोरखपुर में कल 6 सितंबर को भोजपुरी को समर्पित यायावरी भोजपुरी महोत्सव का आयोजन

पांडेयहाता बाजार के कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल विभाग में बचाया करोड़ का अरमानराजघाट थाना क्षेत्र के पांडे हाता ब...
29/08/2023

पांडेयहाता बाजार के कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल विभाग में बचाया करोड़ का अरमान

राजघाट थाना क्षेत्र के पांडे हाता बाजार में कपड़ा मार्केट मे करीब 2:00 बजे आसपास अचानक आग लग गई।जिस कारण वहा अफरा तफरी मच गया। वहीं मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौजूद है।

राजघाट थाना प्रभारी पुलिसबल के संख्या मौके पर मौजूद है।इस आगजनी में लगभग कई लाख की संपत्ति जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वही फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने में लगे हुए हैं।

बताते चले कि आज मंगलवार का दिन था ऐसे में आज पांडेयहाता मार्केट बंद रहता है इसलिए आज आसानी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां पहुंच पाई है नहीं तो यहां जाम की स्थिति ऐसी होती है कि यहा पर पैदल आना मुश्किल रहता है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया था और नुकसान का आकलन किया जा रहा था।

25/08/2023

20 सालों से सजा काट रहे अमरमणि त्रिपाठी हुए रिहा, बेटे अमन मणि ने कहा अभी पापा का स्वास्थ्य ठीक नहीं अस्पताल में ही रहेंगे

23/08/2023

चंद्रयान-3 ने रचा इतिहास, चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग करने वाला भारत पहला देश

20/08/2023

8 साल के हरिकेश कि जिंदगी में गोरखपुर के इस डॉक्टर के प्रयासों से लौटी खुशियां, इलाज के लिए दर दर भटक रहे थे पहले

14/08/2023

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोले सीएम योगी वो दिन कभी नहीं भूलेगा देश

हर घर तिरंगा अभियान का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में फहराया तिरंगागोर...
13/08/2023

हर घर तिरंगा अभियान का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में फहराया तिरंगा

गोरखपुर, 13 अगस्त।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां गोरखनाथ मंदिर परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराकर 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरूआत की। साथ ही प्रदेशवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव का भागीदार बनने का अपील की। सीएम ने इस दौरान तिरंगे के साथ सेल्फी भी ली।

उन्होंने 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रदेश की जनता से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। बता दें कि बीते वर्ष भी योगी सरकार ने प्रदेश में साढ़े चार करोड़ तिरंगा फहराकर बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया था। वहीं इस वर्ष भी प्रदेश के आवासीय, अनावासीय भवन, सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय, संस्थाओं आदि के भवनों पर शान से तिरंगा फहराया जाएगा। मुख्यमंत्री तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं।

मुख्यमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत ना केवल गोरखनाथ मंदिर परिसर में राष्ट्रध्वज फहराकर की बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर तिरंगे की तस्वीर अपलोड की है।

आजादी के अमृत काल के इस दूसरे स्वतंत्रता दिवस पर एक सप्ताह तक विविध आयोजन होने हैं। इस दौरान 13 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के साथ ही 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस पर प्रदेश के सभी जिलों में मौन जुलूस निकालकर भारत के विभाजन की विभिषिका को याद करते हुए उस दौरान हुई हिंसा में हताहत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके अलावा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी का दीपक जलाकर वीर बलिदानियों को याद कर नमन किया जाएगा। वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिलों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैन्य बल, केंद्रीय पुलिस बल और पुलिस विभाग के बलिदानियों के स्वजन को सम्मानित किया जाएगा और कवि सम्मेलन एवं मुशायरों का आयोजन होगा।

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश के बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालय रविवार (13 अगस्त) को भी खोले गये। मुख्यमंत्री के निर्देश पर छात्र-छात्राओं के लिए मिड-डे मील की भी विशेष व्यवस्था की गई। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने स्कूलों में हर घर तिरंगा और मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रमों की तिथिवार रूपरेखा तय की है।

08/08/2023

गोरखपुर पुलिस दे रही एक लाख जीतने का मौका, बस आपको छोटा सा काम करना होगा

07/08/2023

उत्तर प्रदेश विधान सभा के मानसून सत्र से पूर्व मीडिया को संबोधित करते CM योगी आदित्यनाथ

अतिक्रमण करके यातायात व्यवस्था में व्यवधान पैदा करने वालों को एसपी ट्रैफिक ने सिखाया सबकगोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ...
04/08/2023

अतिक्रमण करके यातायात व्यवस्था में व्यवधान पैदा करने वालों को एसपी ट्रैफिक ने सिखाया सबक

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात श्याम देव के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने आज बेतियाहाता से टीपी नगर , आजाद चौक व नौकायन रामगढ़ताल क्षेत्र में पैदल गस्त कर सड़क सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु लोगों को जागरूक किया गया तथा अस्थाई रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का अतिक्रमण हटाया गया व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात नियमों के तहत कार्रवाई की गई।

एसपी ट्रैफिक श्याम देव ने कहा कि महानगर की यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ e-challan की भी कार्रवाई की जा रही है अवैध रूप से अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई कर रही है यह लोग अतिक्रमण करके यातायात व्यवस्था में व्यवधान पैदा कर रहे हैं इन्हें सख्त चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा अतिक्रमण करते पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नहीं होने देंगे किसी के साथ अन्याय : सीएम योगीजनता दर्शन में 400 लोगों की समस्याएं सुनीं मुख्यमंत्री ने, निराकरण के दिए ...
31/07/2023

नहीं होने देंगे किसी के साथ अन्याय : सीएम योगी

जनता दर्शन में 400 लोगों की समस्याएं सुनीं मुख्यमंत्री ने, निराकरण के दिए निर्देश

गोरखपुर, 31 जुलाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दो टूक हिदायत दी है कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। सरकार किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देने और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने को संकल्पित है।

सीएम योगी ने उक्त निर्देश सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 400 लोगों से मुलाकात की। गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं।

उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा। सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए।

राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता वह निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए। जनता दर्शन में कुछ लोगों की रोजगार संबंधी समस्या पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक भरोसा देते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

रणथंभौर के लापता सुल्तान की कहानी मन भाई, रंगोली एवं फेस पेटिंग कर दिया बाघ संरक्षण का संदेशगोरखपुर। शहीद अशफाक उल्ला खॉ...
30/07/2023

रणथंभौर के लापता सुल्तान की कहानी मन भाई, रंगोली एवं फेस पेटिंग कर दिया बाघ संरक्षण का संदेश

गोरखपुर। शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई शनिवार को उल्लास के साथ मना।

इस खास दिवस पर रणथंभौर रिजर्व में 3 नए बाघ शावकों का जन्म होने की सुखद सूचना के साथ ‘फिल्म फॉर ह्यूमैनिटी’श्रृंखला में रणथभौर में लापता बाघ की कहानी,‘लुकिंग फॉर सुलतान’ प्रदर्शित की गई। फिल्ममेकर पर्यावरणविद् माइक हरिगोविंद पाण्डेय की इस फिल्म ने संदेश दिया कि हमारी पारिस्थितिकी के प्रमुख आधार बाघ खाद्य शृंखला को रेगुलेट करते हैं। अपने भविष्य की पीढ़ी के लिए हम सब को मिल कर इनके संरक्षण के लिए मुखर होना होगा।

इस दौरान संरक्षण का संदेश देती रंगोली एवं फेस पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें अपने चेहरे को बाघ के रंग में रंग कर बच्चों ने सबका ध्यान आकर्षित करते हुए सभी वन्यजीव प्रेमियों को बाघ के संरक्षण का संकल्प दिलाया। रंगोली एवं फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं का कौशल देखते ही बनता था।

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वल कर प्राणी उद्यान के पशु चिकित्साधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह, रेंजर गौरव वर्मा, प्रभारी रेंजर रोहित सिंह, वरिष्ठ सहायक सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव, हेरिटेज फाउंडेशन के मनीष चौबे और पशु कल्याण कार्यकर्ता शिवेंद्र यादव ने किया।

इस दौरान रिर्टन द टाइगर की पुस्तिका का भी विमोचन हुआ। इस दौरान वन दरोगा मारकण्डेय गौड, वन्यजीव रक्षक नीरज, शैलेष, सुमित, अमर ज्वाय सिंह, एस आर्ट से शिवम गुप्ता समेत काफी संख्या में वन्यजीव प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हेरिटेज फाउंडेशन का सराहनीय योगदान रहा।

दुनिया में सर्वाधिक बाघ भारत में: डॉ योगेश
प्राणी उद्यान के पशु चिकित्साधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य बाघों की घटती हुई संख्या पर नियंत्रण करना है। हम सब खुशनसीब है कि प्राणी उद्यान में एक नर बाघ अमर एवं मादा बाघिन मैलानी एवं सफेद बाघिन गीता भी दीदार को उपलब्ध है।

बताया कि भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ दुनिया भर में सर्वाधिक भारत में 70 फीसदी पाए जाते हैं, साल 2023 में 53 टाइगर रिजर्व में उनकी संख्या 3167 हो गई है।

बारिश कम हो या ज्यादा, परेशान न हों किसान, हर कदम पर साथ है सरकार: मुख्यमंत्रीमुख्यमंत्री का निर्देश, अल्प वृष्टि के प्र...
29/07/2023

बारिश कम हो या ज्यादा, परेशान न हों किसान, हर कदम पर साथ है सरकार: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री का निर्देश, अल्प वृष्टि के प्रभावों का सर्वे कराकर सटीक आंकलन करें

हर हाल में नहर के टेल तक पहुंचाएं पानी, नहरों की सुरक्षा के लिए पुलिस करे पेट्रोलिंग : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कम वर्षा एवं जलाशयों की स्थिति को लेकर की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, दिये निर्देश

किसानों को अन्य वैकल्पिक फसलों की बुवाई के लिए प्रोत्साहित करें: मुख्यमंत्री

अलर्ट पर रहें सिंचाई और विद्युत विभाग : मुख्यमंत्री

नदियों के पानी को चैनेलाइज करते हुए जलाशयों को भरें : मुख्यमंत्री

नलकूपों और पंप कैनाल्स को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें

सौर ऊर्जा चलित नलकूपों के इस्तेमाल के लिए अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाए: मुख्यमंत्री

केंद्र सरकार को प्रदेश में अल्प वृष्टि की स्थिति से पाक्षिक रूप से अवगत कराया जाए

प्रदेश में अब तक हुई 86.07 प्रतिशत धान की बुवाई

● मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अल्पवृष्टि के दृष्टिगत किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

● मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों को छोड़कर ज्यादातर जिलों में गत वर्ष की तरह इस बार भी बारिश असामान्य है और इसमे निरंतरता नहीं है। ऐसे में किसानों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखा जाए।

● किसान हित के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि बरसात कम हो या ज्यादा किसानों चिंतित न हों, सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित जरते हुए कहा कि हर हाल में नहरों के टेल तक पानी पहुंचाया जाए। मुख्यमंत्री ने सिंचाई एवं विद्युत विभाग को अलर्ट मोड में रहने के लिये निर्देशित किया।

● मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी किसानों के खेत में हर हाल में पानी पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए नदियों को चैनेलाइज करते हुए उनके पानी को नहरों में पहुंचाने की व्यवस्था करें। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि पानी हर हाल में नहर के टेल तक पहुंचे। नहरों की सुरक्षा के लिए पुलिस पेट्रोलिंग करे, ये सुनिश्चित किया जाए कि बीच मे कोई नहरों को काटने न पाए।

● मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अन्नदाता किसानों का हित हमारी प्राथमिकता है, ऐसे में अल्प वृष्टि के प्रभावों का सर्वे कराकर सटीक आंकलन किया जाए। उन्होंने कहा कि जलाशयों में जमी सिल्ट की सफाई कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्प वृष्टि में किसानों को अन्य वैकल्पिक फसलों की बुवाई के लिए प्रोत्साहित किया जाए। साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित किया जाए कि नलकूपों और पंप कैनाल्स को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति हो।

● मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अल्प वृष्टि की पाक्षिक रिपोर्ट बनाक केंद्र सरकार को भेजा जाए। उन्होंने कहा कि निजी ट्यूबवेल संचालकों को रेंन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए प्रेरित करें। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस वर्ष दक्षिण पश्चिम मानसून से अबतक कुल 281.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है जो कि सामान्य वर्षा का 84.3 प्रतिशत है। बैठक में कृषि मंत्री की ओर से बताया गया कि प्रदेश में अबतक 86.07 प्रतिशत धान की बुवाई हुई है।

29/07/2023

राधा मोहन दास अग्रवाल को बीजेपी में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री

Address

Gandhi Gali, Golghar
Gorakhpur
273001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hum Nagrik News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hum Nagrik News:

Videos

Share

Category


Other Newspapers in Gorakhpur

Show All

You may also like