Teesari aankh express news paper

Teesari aankh express news paper Highlights our news paper teesari aankh express it a weekly news paper social new sports news fimllm industry ghup shup as so on

राधे राधे,,,,
30/01/2024

राधे राधे,,,,

Jai shree Ram,,,,,,
22/01/2024

Jai shree Ram,,,,,,

आपका अपना अखबार,,,,,
15/01/2024

आपका अपना अखबार,,,,,

जय माता दी,,,
27/11/2023

जय माता दी,,,

प्रेम से बोलो जय माता दी,,,,,,
24/10/2023

प्रेम से बोलो जय माता दी,,,,,,

05/09/2023
जय काशी विश्वनाथ की,,,,
31/07/2023

जय काशी विश्वनाथ की,,,,

13/06/2023
*संस्था का प्रांतीय सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा- आरपी त्रिपाठी*गोरखपुर। ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन "आइसना...
14/05/2023

*संस्था का प्रांतीय सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा- आरपी त्रिपाठी*

गोरखपुर। ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन "आइसना" की मासिक बैठक रामजानकी नगर बशारतपुर स्थित ऐम (AIM) इंस्टिट्यूट के हाल में संस्था के अध्यक्ष श्री उमेश चंद्र मिश्र के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई।
श्री मिश्र ने कहा कि आगामी 22 मई को लखनऊ में होने वाले संगठन के प्रांतीय सम्मेलन में हमारे लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों की समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन निर्धारित है उसको सफल बनाने के लिए हम सभी पूरे मन से प्रयास करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता श्री राजन सिंह सूर्यवंशी एवं संचालन श्री प्रभात सिंह ने किया।
बैठक में विभिन्न समाचार पत्रों के प्रकाशक संपादक एवं उससे जुड़े सभी पत्रकार बंधुओं ने सम्मेलन को सफल बनाने हेतु अपने अपने सुझाव के साथ-साथ सहयोग दिए।
बैठक में संस्था के सचिव श्री आर पी त्रिपाठी जी ने आई कार्ड का वितरण किया।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि लखनऊ में होने वाला प्रांतीय सम्मेलन हम सबके लिए मील का पत्थर साबित होगा।
बैठक में मुख्य रूप से संस्था के संगठन मंत्री डा० सतीश चंद्र शुक्ला, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, संजय सिंह, रोहित शुक्ला, सतीश पांडे, गौरव श्रीवास्तव, बी पी मिश्र, कमलेश मणि तिवारी, संतोष श्रीवास्तव,रवि प्रकाश जायसवाल, कमलेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

भागीरथी सांस्कृतिक मंच गोरखपुर एवं ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन के तत्वाधान  में आयोजित मंच की 748 वी काव्य गोष...
05/03/2023

भागीरथी सांस्कृतिक मंच गोरखपुर एवं ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित मंच की 748 वी काव्य गोष्ठी होली मिलन समारोह के रूप में सर्वांग हॉस्पिटल, बेतियाहाता, गोरखपुर के सभागार में धूमधाम से मनाई गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि जगदीश खेतान जी रहे व अध्यक्षता हरिवंश शुक्ल हरीश जी व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व आई एम ए अध्यक्ष डॉ. ए. पी. गुप्ता जी तथा AISNA(ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री उमेश चंद्र मिश्र उपस्थित रहे,सफल संचालन का उत्तर दायित्व निभाया श्री सत्यनारायण 'पथिक' एवं कुन्दन वर्मा 'पूरब'ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की मूर्ति पर अतिथियों के द्वारा पुष्पमाला एवं एवं कवियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा पुष्पांजलि से हुआ। तत्पश्चात कवियत्री प्रतिभा गुप्ता 'प्रबोधिनी'जी के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

युवा कवियत्री सरिता सिंह ने फागुन पर रंग बिखरते हुए कहा -

बरस रही है प्रेम की वर्षा , फागुन की उड़ रही फुहार।

प्रेम के रंग में डूबे सारे , प्रेम कुसुम सब पर बौछार।।

डॉक्टर प्रतिभा गुप्ता ने वक्त की बात यूं की -

उम्र तुम अनभिज्ञ मत बनो /कभी-कभार हमारी भी सुनो! तुम जिद पर अड़ी रहती हो/ हर वक्त आगे बढ़ने की सोचती हो!!

नव गीतकार डॉ. जय प्रकाश नायक ने देश की राजनीति को अपने गीत में यूं बयां किया -

कितनी बार तपस्या टूटी/ भंग हुई कब-कब मर्यादा,कहना मुश्किल है !!

चुप्पी के इस महाद्वीप में, रहना मुश्किल है!!

वरिष्ठ गीतकार राम सुधार सिंह सैंथवार ने सब को होली की बधाई देते हुए कहा -

सज धज लेकर आया फागुन , खुशियां और बहार।

झूम झूम के नाच उठा है , होली का त्यौहार।।

ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन के सचिव व वरिष्ठ कवि रवि प्रकाश त्रिपाठी करुण ने भारत की बात इस तरह की -

भारत की महिमा को एक दिन सारी दुनिया गायेगी,

विश्व गुरु भारत होगा और शांति ध्वजा लहरायेगी ।

अध्यक्षता कर रहे पंडित हरिवंश शुक्ल 'हरीश' ने होली के इस पावन पर्व पर सभी को बधाई देते हुए गीत प्रस्तुत किया-

मत छेड़ो पिया अकेले डगरी ,

फागुन में अइहो हमरी नगरी।

इन सभी के अतिरिक्त अन्य कवियों ने भी काव्य पाठ किए उनके नाम है डॉक्टर तारा सिंह अंशुल, प्रियंका गुप्ता प्रबोधनी, सर्वश्री बृजेंद्र नारायण, जगदीश खेतान, अभय श्रीवास्तव ज्योति, कुन्दन वर्मा पूरब, चंद्रगुप्त प्रसाद वर्मा अकिंचन, सत्यनारायण पथिक, रामसमुझ सांवरा, सुरेंद्र मोड़, कौशल किशोर नादान, बद्री विश्वकर्मा, निर्मल गुप्त निर्मल, डॉक्टर बहार गोरखपुरी, अरुण ब्रह्मचारी, कुमार अभिनीत सैयद मुहम्मद असलम, हरे कृष्ण पांडे आदि।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री जय शंकर शुक्ला, शैलेश कुमार श्रीवास्तव कमलेश गौड़,अजय कुमार श्रीवास्तव व डॉ.डी.के. सिंह , गौरव श्रीवास्तव , दिनेश कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार सिंह, डॉक्टर सतीश शुक्ला, डॉक्टर संजय मिश्रा, प्रभात सिंह, महेश्वर कुमार शुक्ला , धनंजय सिंह रवि प्रकाश जायसवाल, श्री राजन सिंह सूर्यवंशी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री उमेश चंद्र मिश्र जी ने। तदोपरांत कार्यक्रम का रंगारंग समापन हुआ।

*संगठन की रीढ़ होते हैं संगठन के सदस्य- उमेश चन्द्र मिश्र*गोरखपुर। ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर  एसोसिएशन(AISNA) गोरखपुर क...
20/02/2023

*संगठन की रीढ़ होते हैं संगठन के सदस्य- उमेश चन्द्र मिश्र*

गोरखपुर। ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन(AISNA) गोरखपुर की मासिक बैठक पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े संपादकों, प्रकाशको सहित समाचार पत्रों के संवाददाता शामिल हुए।
बैठक में कुछ नए सदस्यों का आगमन हुआ उन लोगों ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में आगामी होली पर्व के अवसर पर होली मिलन समारोह कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए और सभी लोग यथाशक्ति तन मन धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने तथा संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिए।
संस्था के अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में आज की बैठक की अध्यक्षता राजन सिंह सूर्यवंशी एवं संचालन संजय कुमार सिंह ने सफलतापूर्वक किया।
इस अवसर पर नेतृत्वकर्ता का दायित्व निभा रहे श्री उमेश चंद्र मिश्र जी ने कहा कि संगठन की रीढ़ संगठन के सदस्य होते हैं।
डा० सतीश शुक्ला ने कहा कि किसी भी संगठन/संस्था को बढ़ाने के लिए कोष जरूरी होता है इसके लिए सभी को स्वेच्छा से सहयोग करना चाहिए। बैठक में कवित्री सरिता सिंह को सम्मान पत्र देकर सम्मानित करने का भी कार्य हुआ।
बैठक में नेतृत्वकर्ता श्री उमेश चंद्र मिश्र,डा० सतीश चन्द्र शुक्ल, श्री राजन सिंह सूर्यवंशी, श्री संजय कुमार सिंह, श्री बी. पी. मिश्र ,श्री आर पी त्रिपाठी, श्री कमलेश मणि त्रिपाठी, श्री पवन कुमार गुप्ता ,श्री जय सिंह , श्री अभय कुमार दुबे, श्री राजू गोरखपुरी, श्री सतीश कुमार पांडे, श्री महेश्वर कुमार शुक्ल, रवि प्रकाश जायसवाल सहित तमाम प्रबुद्ध वर्ग उपस्थित थे।

नमस्कार मित्रों,,,,
14/02/2023

नमस्कार मित्रों,,,,

वंदे मातरम,,,,,
01/02/2023

वंदे मातरम,,,,,

*सरकारी संस्थाएं बिना भेदभाव के जारी करें लघु समाचार पत्रों को विज्ञापन*गोरखपुर। रविवार को ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एस...
29/01/2023

*सरकारी संस्थाएं बिना भेदभाव के जारी करें लघु समाचार पत्रों को विज्ञापन*

गोरखपुर। रविवार को ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन(AISNA) गोरखपुर की इस वर्ष की प्रथम मासिक बैठक पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में डॉ० सतीश चंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े संपादकों, प्रकाशको सहित समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल के तमाम संवाददाता शामिल हुए।
बैठक का कुशल संचालन श्री राजन सिंह "सूर्यवंशी" ने किया। उन्होंने कहा की संस्था को मजबूत करने के लिए संख्या बल पर ध्यान देने की जरूरत है तथा किसी भी परिस्थिति में हमें संगठन को मजबूत करना है।
संगठन की बैठक में पत्रकारों की समस्याएं और आने वाली चुनौतियों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद का दायित्व निभा रहे श्री उमेश चंद्र मिश्र जी ने कहा कि सरकारी सस्थाओं द्वारा दिन प्रतिदिन स्माल न्यूज़ पेपर की अनदेखी बढ़ती जा रही है। उन्हें सहयोग प्रदान करने के बजाए उनके साथ भेदभाव बरता जाता है ,जबकि आजादी की लड़ाई में लघु समाचार पत्रों ने अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने कहाकि इसके लिए जितना जिम्मेदार सरकारी एजेंसियां है उतने ही जिम्मेदार हम भी हैं ,क्यों कि इसके लिए हमने चुप रहने की जिम्मेदारी ओढ़ ली है। हमे इससे बाहर निकलना होगा और लेखनी के माध्यम से आवाज बुलंद करनी होगी जिसके लिए एकजुट होना अत्यंत आवश्यक है। बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर में मांग की कि समाचार एजेंसियां बिना भेदभाव के विज्ञापन जारी करें, इसके लिए प्रस्ताव भी पारित किया गया। जल्द ही संस्था की तरफ से एक मांग पत्र संबंधित संस्था को भेजा जाएगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ० सतीश चंद्र शुक्ल ने कहा कि हम सब एकजुट रहे तो कोई भी काम असम्भव नहीं है।उन्होंने कहा कि संगठन के हित के लिए वह तन मन धन से सदा उपलब्ध रहेंगे।बैठक में अध्यक्ष,मुख्य अतिथि,संचालक के अलावा श्री बी. पी. मिश्र , श्री संजय कुमार श्रीवास्तव , श्री दिनेश कुमार श्रीवास्तव श्री आर. पी. त्रिपाठी, श्री कमलेश तिवारी , मनोज कुमार मिश्र ,श्री प्रभात सिंह ,श्री संजय मिश्रा, श्री रोहित कुमार शुक्ला, डॉ० जवाहरलाल निगम, श्री सतीश कुमार पांडे, श्री महेश्वर कुमार शुक्ल ,श्री सुनील तिवारी, श्री संदीप तिवारी सहित तमाम प्रबुद्ध वर्ग उपस्थित थे।

19/12/2022

गोरखपुर। कॉलोनी वासियों के सहयोग से श्री मद्भागवत महापुराण का आयोजन हरिद्वार पुरम् 2 में हुआ है जो 13 दिसंबर से 20 दिसंबर 2022 तक चलेगा।
संत रमेश भाई शुक्ल जी के द्वारा कथा का रसपान कराया जा रहा है। कथा पंडाल में भारी संख्या में लोग पहुंचकर कथा का आनंद ले रहे हैं।

Address

Gorakhpur

Telephone

+919807814543

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Teesari aankh express news paper posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Teesari aankh express news paper:

Videos

Share

Category


Other Newspapers in Gorakhpur

Show All