SATYA Ground Report

SATYA Ground Report Ground Report.

*डीजीपी के मार्गदर्शन मे फतेहाबाद के 10 गांव व 4 वार्ड को नवाजा ड्रग मुक्त सम्मान से* *ड्रग मुक्त गांव का सम्मान इन गांव...
27/11/2024

*डीजीपी के मार्गदर्शन मे फतेहाबाद के 10 गांव व 4 वार्ड को नवाजा ड्रग मुक्त सम्मान से*

*ड्रग मुक्त गांव का सम्मान इन गांवों को मिला ड्रग मुक्त गांव सम्मानः- जांडली खुर्द,चौबारा, मोचीवाली, चन्द्रवाल, भूथन कलां, डूल्ट, बूआन, लहरिया, भट्टू व भूना के1,6,8,10 शामिल हैं*

*डॉ एम रवि किरण, एडीजीपी हिसार मंडल के मार्गदर्शन में हिसार मंडल में चलाये जा रहे ड्रगमुक्ति अभियान के तहत गांव खासा पठाना के राजकीय माध्यमिक विद्यालय मे ड्रगमुक्त अभियान के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन*

26/11/2024
25/11/2024

सभी कार्य दिवस में प्रतिदिन जिला स्तर और सब डिवीजन स्तर पर विशेष समाधान शिविर लगाये जाएंगे। यह जानकारी देते हुए नगराधीश कैप्टन परमेश सिंह ने बताया कि इन सभी कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक विशेष समाधान शिविर लगाये जाएंगे। इनमें परिवार पहचान पत्र, प्रोपर्टी आईडी और बुढ़ापा पेंशन में आ रही त्रुटियों को दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में इस समय अवधि में समस्याएं सुनी जाएगी और सब डिविजन स्तर पर संबंधित एसडीएम अध्यक्षता करके समस्या सुनके समाधान करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नगर परिषद व नगर पालिका और सभी खंडों में लगाए जा रहे शिविर पूर्व की भांति लगाए जाएंगे। नागरिक अपनी समस्या वहां भी दे सकते हैं।

देश वासियों को संविधान के बारे में जागरुक करने के लिए 26 नवंबर का दिन भारतीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सं...
25/11/2024

देश वासियों को संविधान के बारे में जागरुक करने के लिए 26 नवंबर का दिन भारतीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। संवैधानिक मूल्यों की जानकारी देश के हर नागरिक को हो इसके लिए संविधान दिवस के अंतर्गत जिला के उपमंडल स्तर, ब्लॉक स्तर सहित जिला मुख्यालय पर 26 नवंबर को संविधान दिवस थीम के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त मनदीप कौर ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर संविधान दिवस के सफल आयोजन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन करवाना है। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को स्थानीय एमएम कॉलेज में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला मुख्यातिथि होंगे। उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षण संस्थानों में प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन होगा और भारतीय संविधान की प्रस्तावना का मूल पाठ भी किया जाएगा।
डीसी ने बताया कि इसी दिन देश ने संविधान को स्वीकार किया था जिसके चलते सामाजिक न्याय मंत्रालय ने 19 नवंबर, 2015 को फैसला लेते हुए हर साल 26 नवंबर को देश में संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया। गौरतलब है कि भारतीय संविधान कई सिद्धांतों और दृष्टांतों को समेटे है, जिनके आधार पर देश की सरकार और नागरिकों के लिए मौलिक राजनीतिक सिद्धांत, प्रक्रियाएं, अधिकार, दिशा निर्देश, कानून आदि तय किए गए हैं। डीसी ने कहा कि सामाजिक सहभागिता के साथ मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन करते हुए भारत सरकार की ओर से दी गई वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट माईभारत डॉट जीओवी डॉट आईएन पर फोटो अपलोड भी की जाए।

25/11/2024

बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की स्मृति में आयोजित 78वें विशाल समागम के दौरान निकाले गए विशाल नगर कीर्तन के दौरान उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब। उकलाना रोड पर सिंह सभा गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं के लिए की गई जलपान की व्यवस्था। श्रद्धालुओं का विशाल काफिला जहां से भी गुजरा जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया।..

जिला चौकसी समिति बंधुआ श्रम अधिनियम 1976, जिला टास्क फोर्स बाल श्रम व किशोर अधिनियम 1986 के तहत शुक्रवार को अतिरिक्त उपा...
24/11/2024

जिला चौकसी समिति बंधुआ श्रम अधिनियम 1976, जिला टास्क फोर्स बाल श्रम व किशोर अधिनियम 1986 के तहत शुक्रवार को अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बंधुआ श्रम व बाल श्रम के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान एडीसी ने सभी को निर्देश दिए कि वे जिला में जहां कहीं भी बाल श्रम के होने बारे सूचना प्राप्त होती है उस पर तत्परता से कार्यवाही की जाए।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक माह जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की जाए। इसके अतिरिक्त एडीसी ने उपमंडल स्तर पर विजिलेंस समितियों की बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गांव समैण में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कैम्प लगाया गया, जिसका मुख्य ...
23/11/2024

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गांव समैण में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कैम्प लगाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य लिंगानुपात को बढ़ाने बारे महिलाओं को जागरूक करना रहा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुपरवाइजर कर्मजीत कौर ने की। उन्होंने महिलाओं को बेटियों को उनकी शिक्षा और विकास के लिए समान अवसर प्रदान करने की शपथ दिलाई।
सुपरवाइजर कर्मजीत कौर ने बताया कि गांव समैण में बालिकाओं का लिंग अनुपात कम है। उन्होंने बताया कि लिंग अनुपात को बढ़ाने के लिए कैंप के द्वारा महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया महिलाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही है बेस्ट माता प्रतियोगिता व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं बारे जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करना, बालिकाओं की सुरक्षा और संरक्षण के उपाय करना, बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करना और उनकी भागीदारी बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी बेटियों पर बेटों की तरह ही गर्व होना चाहिए और बेटी के जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। एक बेटी को शिक्षित करना समाज के उज्जवल भविष्य की गारंटी है। महिलाएँ बदलाव की अगुवाई करें और बेटियों के लिए समान और समावेशी वातावरण तैयार करें। रूढ़ियों और बाधाओं को दूर करने के लिए सामुदायिक भागीदारी आवश्यक है। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने इस संदेश को अपने परिवारों और समुदायों तक पहुँचाने का संकल्प लिया, ताकि हर बेटी को पोषित, शिक्षित और सशक्त किया जा सके। भेदभाव और बेटियों के खिलाफ हिंसा का विरोध करेंगी। अपने समुदाय में हर लड़की की भलाई के लिए कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत गैरकानूनी होने के साथ-साथ सामाजिक अपराध भी है।..

युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग, हरियाणा द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा के सभागार में आयोजित करवाए जा र...
23/11/2024

युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग, हरियाणा द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा के सभागार में आयोजित करवाए जा रहे जिला स्तरीय युवा महोत्सव के प्रथम दिन लोक नृत्य (ग्रुप), लोक नृत्य (एकल), लोक गीत (ग्रुप), लोक गीत (एकल) विधाओं में कुल 108 टीमों ने भाग लिया जिसमें से प्रथम दिन 57 टीमों ने अपनी प्रस्तुति दी। इसके अलावा साइंस मेले में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के कुल 97 प्रतिभागागियों ने भाग लिया। लोक नृत्य (एकल) विधा में छात्रा मुसकान ने टोकणी पीतल गी ए मन भ्याणी त मोल मंगाई हरियाणवी गाने पर अपनी सुंदर प्रस्तुति दी।
जिला युवा समन्वयक अधिकारी एवं राजकीय आईटीआई भोडिया खेड़ा के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव के प्रथम दिन के साइंस मेले समूह प्रतियोगिता में एसबीपी डीएवी स्कूल फतेहाबाद की टीम ने प्रथम स्थान, राजकीय बहुतकनीकी धांगड़ की टीम ने द्वितीय स्थान, राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा की टीम ने तृतीय स्थान, राजकीय बहुतकनीकी धांगड़ की टीम ने चुतुर्थ स्थान प्राप्त किया। साइंस मेला एकल में राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा से रोशनी रानी ने प्रथम, राजकीय बहुतकनीकी धांगड़ से निरंजन कुमार ने द्वितीय, एसबीपी डीएवी स्कूल फतेहाबाद से कुनाल ने तृतीय तथा राघव ने चुतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

खंड शिक्षा अधिकारी राम रतन ने कहा कि टोहाना खंड के सभी निजी शिक्षण संस्थानों, एकेडमी व कोचिंग सेंटर्स विभागीय नियमों का ...
20/11/2024

खंड शिक्षा अधिकारी राम रतन ने कहा कि टोहाना खंड के सभी निजी शिक्षण संस्थानों, एकेडमी व कोचिंग सेंटर्स विभागीय नियमों का सख़्ती से पालन करना सुनिश्चत करे। उच्चतर शिक्षा विभाग के आदेशों की अनुपालना में जनहित के हितों को ध्यान में रखते हुए दिशा निर्देश के अनुसार ही सभी शिक्षण संस्थान, एकेडमी, कोचिंग संस्थान कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। विभागीय नियमों के संबंध में कोई भी शिक्षण संस्थान किसी भी प्रकार की कोताही बरतने या लापरवाही पर पर विभागीय कार्यवाही के लिए स्वयं जिम्मेदार व उत्तरदायी होंगे।

गांव ढाणी सांचला भोजराज में महारानी लक्ष्मी बाई जयंती समारोह पर नवज्योति हाई स्कूल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया ग...
20/11/2024

गांव ढाणी सांचला भोजराज में महारानी लक्ष्मी बाई जयंती समारोह पर नवज्योति हाई स्कूल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणवी राजस्थानी पंजाबी संस्कृति दिखाई गई एवं हरियाणा बोर्ड मेरिट विद्यार्थियों को आकर्षक ईनाम वितरण किए गए स्कूल प्रबंधक सुभाष श्योराण प्रिंसिपल श्रीमती सुनीता श्योराण कुलदीप श्योराण बलविंदर पायल रविदास सोढ़ी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे

1928 में भारत के शहर उदयपुर में  बैंक का काम करने वाले व्यक्ति का चित्र। यह तस्वीर उस समय के बैंकरों के जीवन और कामकाज क...
08/11/2024

1928 में भारत के शहर उदयपुर में बैंक का काम करने वाले व्यक्ति का चित्र। यह तस्वीर उस समय के बैंकरों के जीवन और कामकाज के बारे में जानकारी देती है।

*फतेहाबाद में जन स्वास्थ्य विभाग ने चलाया पानी व सीवरेज के अवैध कनेक्शन को लेकर अभियान, काटे कनेक्शन*
07/11/2024

*फतेहाबाद में जन स्वास्थ्य विभाग ने चलाया पानी व सीवरेज के अवैध कनेक्शन को लेकर अभियान, काटे कनेक्शन*

Address

Gorakhpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SATYA Ground Report posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SATYA Ground Report:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Gorakhpur

Show All