Ujjwal Kumar Singh पेज

Ujjwal Kumar Singh पेज bhumihar
(1)

10/03/2024

माँ से बरा इस दुनिया मे कुछ भी नही है!

❤️❤️❤️
12/02/2024

❤️❤️❤️

yt.openinapp.link/ahj53
12/01/2024

yt.openinapp.link/ahj53

________________________________________________________________________ ♪ Audio Credits ♪ ► Album - : मरद बाड़े पटना ► Song - : Marad Bade Patna ► Singer - : Chandan Chanchal ► Lyrics - : Akhilesh Birwal ► Music - : Bazigar Music World ____________________________...

https://youtu.be/sWIz1HTKmz4?si=gV-s33eYkERNqoit Plz like & subscribe
12/01/2024

https://youtu.be/sWIz1HTKmz4?si=gV-s33eYkERNqoit

Plz like & subscribe

________________________________________________________________________♪ Audio Credits ♪► Album - : मरद बाड़े पटना ► Song - : Marad Bade Patna ► Singer - : C...

07/01/2024

अपने जन्मदिन पर पवन सिंह ने रोवेले रघुराइ गाना गया। दिल खुस कर दिए बॉस।

09/12/2023

बैंक में घुसे डकैत

29/11/2023
28/10/2023

🔥5 लाख रुपया लेकर आधे घंटे में माईक फेक मंच से भाग गई अक्षरा-🔥पवन सिंह के गाने से भड़की अक्षरा सिंह

18/10/2023

Yo! Yo! Honey Singh

सरकार के द्वारा अग्निवीर इसलिए बनाया गया ताकि शाहिद का दर्जा न दिया जाए और फौज खत्म हो
16/10/2023

सरकार के द्वारा अग्निवीर इसलिए बनाया गया ताकि शाहिद का दर्जा न दिया जाए और फौज खत्म हो

07/10/2023

शहाबुद्दीन के साहब कहे जान वाला किस्सा जो सतीश पांडे के बेटे मुकेश पांडे जी ने सुनाया

20/09/2023

पाकिस्तानी रेलबे 😂😂😂

परिवर्तन ही इस संसार का नियम है, किसी भी परिवर्तन से घबराएं नहीं बल्कि उसे स्वीकार करे। कुछ परिवर्तन आपको सफलता दिलाएंगे...
05/09/2023

परिवर्तन ही इस संसार का नियम है, किसी भी परिवर्तन से घबराएं नहीं बल्कि उसे स्वीकार करे। कुछ परिवर्तन आपको सफलता दिलाएंगे तो कुछ सफल होने के गुण सिखाएंगें।”
Ujjwal Kumar Singh पेज


22/08/2023

RJD सुप्रीमो आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के ऐसे कोई भाषण नहीं होंगे जिसमें पक्ष या विपक्ष किसी ने ठहाके न लगाए हों, यही अंदाज सबसे निराली है और इसी कारण जितनी बार सदन में रहे सारे पक्ष हो या विपक्ष सभी के दिल में अपनी जगह बनाते रहे !! Lalu Prasad Yadav

19/08/2023

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं जय हिंद जय भारत

माइकल जैक्सन 150 साल जीना चाहता था! किसी सेे हाथ मिलाने से पहले दस्तानेपहनता था! लोगों के बीच में जाने से पहले मुंह पर म...
11/08/2023

माइकल जैक्सन 150 साल जीना चाहता था!

किसी सेे हाथ मिलाने से पहले दस्ताने
पहनता था!
लोगों के बीच में जाने से पहले मुंह पर मास्क
लगाता था !
अपनी देखरेख करने के लिए उसने अपने घर पर 12 डॉक्टर्स नियुक्त किए हुए थे !
जो उसके सर के बाल से लेकर पांव के नाखून तक की जांच प्रतिदिन किया करते थे!
उसका खाना लैबोरेट्री में चेक होने के बाद उसे खिलाया जाता था!
स्वयं को व्यायाम करवाने के लिए उसने
15 लोगों को रखा हुआ था!

माइकल जैकसन अश्वेत था,
उसने 1987 में प्लास्टिक सर्जरी करवाकर
अपनी त्वचा को गोरा बनवा लिया था!
अपने काले मां-बाप और काले दोस्तों को भी छोड़ दिया।
गोरा होने के बाद उसने गोरे मां-बाप को
किराए पर लिया! और अपने दोस्त भी गोरे बनाए शादी भी गोरी औरतों के साथ की!

नवम्बर 15 को माइकल ने अपनी नर्स डेबी रो से विवाह किया, जिसने प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर (1997) तथा पेरिस माइकल केथरीन (3 अपैल 1998) को जन्म दिया। वो डेढ़ सौ साल तक जीने के लक्ष्य को लेकर चल रहा था!

हमेशा ऑक्सीजन वाले बेड पर सोता था
उसने अपने लिए अंगदान करने वाले डोनर भी तैयार कर रखे थे!
जिन्हें वह खर्चा देता था, ताकि समय आने पर उसे किडनी, फेफड़े, आंखें या किसी भी शरीर के अन्य अंग की जरूरत पड़ने पर वह आकर दे दें,
उसको लगता था वह पैसे और अपने रसूख की बदौलत मौत को भी चकमा दे सकता है,
लेकिन वह गलत साबित हुआ।

25 जून 2009 को उसके दिल की धड़कन
रुकने लगी, उसके घर पर 12 डॉक्टर की मौजूदगी में हालत काबू में नहीं आए, सारे शहर के डाक्टर उसके घर पर जमा हो गए, वह भी उसे नहीं बचा पाए।

उसने 25 साल तक डॉक्टर की सलाह के
विपरीत, कुछ नहीं खाया!
अंत समय में उसकी हालत बहुत खराब हो गई थी , 50 साल तक आते-आते वह पतन के करीब ही पहुंच गया था. 29अगस्त1958 को जन्मा. 25 जून 2009 को वह इस दुनिया से चला गया !

जिसने अपने लिए डेढ़ सौ साल जीने का
इंतजाम कर रखा था! उसका इंतजाम धरा का धरा रह गया!
जब उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ तो
डॉक्टर ने बताया कि, उसका शरीर हड्डियों का ढांचा बन चुका था!
उसका सिर गंजा था, उसकी पसलियां कंधे हड्डियां टूट चुके थे, उसके शरीर पर अनगिनत सुई के निशान थे,
प्लास्टिक सर्जरी के कारण होने वाले दर्द से
छुटकारा पाने के लिए एंटीबायोटिक वाले
दर्जनों इंजेक्शन उसे दिन में लेने पड़ते थे!

माइकल जैक्सन की अंतिम यात्रा को
2.5 अरब लोगो ने लाइव देखा था।
यह अब तक की सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली लाइव ब्रॉडकास्ट हैं।

माइकल जैक्सन की मृत्यु के दिन यानी
25 जून 2009 को 3:15 PM पर,
Wikipedia,Twitter और AOL’s
instant messenger यह सभी क्रैश हो गए थे।
उसकी मौत की खबर का पता चलते ही
गूगल पर 8 लाख लोगों ने माइकल जैकसन को सर्च किया! ज्यादा सर्च होने के कारण गूगल पर सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम हुआ था! और गूगल क्रैश हो गया,
ढाई घंटे तक गूगल काम नहीं कर पाया!
मौत को चकमा देने की सोचने वाले हमेशा मौत से चकमा खा ही जाते हैं!

सार यही है,
बनावटी दुनिया के बनावटी लोग कुदरती मौत की बजाय बनावटी मौत ही मरते हैं!

"क्यों करते हो गुरुर अपने चार दिन के ठाठ पर ,
मुठ्ठी भी खाली रहेंगी जब पहुँचोगे घाट पर"...

धनवान होना गलत नहीं है ,
बल्कि.......
"सिर्फ धनवान होना गलत है"

आइए ज़िंदगी को पकड़ें,
इससे पहले कि,
जिंदगी हमको पकड़ ले❗️

खुल कर जियो दोस्तों, मौत तो अटल सत्य है, उस को तो आना ही है ।

09/06/2023

Address

Gopalganj

Telephone

+918709752306

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ujjwal Kumar Singh पेज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ujjwal Kumar Singh पेज:

Videos

Share


Other Digital creator in Gopalganj

Show All

You may also like