City updates Giridih

City updates Giridih अपने बिज़नेस का करें प्रचार सोसल मिडिया के माध्यम से और प्रोग्रेस करें अपना व्यापार
whtsp N.9102297604

किसी भी प्रकार का ऐड दे सकते हैं लेकिन ऐड गलत नहीं होना चाहिए

Giridih Central point       .update
25/07/2023

Giridih Central point
.update

सूर्य मंदिर मिर्जागंज जमुआ
25/07/2023

सूर्य मंदिर मिर्जागंज जमुआ

बिरनी थाना प्रभारी श्री मृत्युंजय सिंह जी नेआग में झुलस कर मरी एक विवाहिता को दिया कंधा बिरनी पुलिस के लिए एक सैल्यूट,🙏औ...
07/06/2023

बिरनी थाना प्रभारी श्री मृत्युंजय सिंह जी ने
आग में झुलस कर मरी एक विवाहिता को दिया कंधा
बिरनी पुलिस के लिए एक सैल्यूट,🙏
और इस नेक कार्य को देखकर समस्त बिरनी वासी गदगद हो गया।

वैसे तो कहा जाता है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती, लेकिन अगर कोई 50-60 साल में शादी करें तो थोड़ा अटपटा जरूर लगता है। ब...
25/05/2023

वैसे तो कहा जाता है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती, लेकिन अगर कोई 50-60 साल में शादी करें तो थोड़ा अटपटा जरूर लगता है। बता दें बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर आशीष विद्यार्थी ने शादी रचा ली है, उन्होंने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी की है। जानकारी के अनुसार उन्होंने असम की रुपाली बरुआ के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं।

प्रेम प्रसंग मामले में ग्रामीणों ने युवक को पकड़ प्रशासन को सौपा जमुआ प्रखंड में प्रेम प्रसंग करते महिला के साथ युवक को प...
18/05/2023

प्रेम प्रसंग मामले में ग्रामीणों ने युवक को पकड़ प्रशासन को सौपा

जमुआ

प्रखंड में प्रेम प्रसंग करते महिला के साथ युवक को पकड़ा वही सुचना मिलने पर जमुआ प्रशासन मौके पर पहुंच युवक को कब्जे में लेकर जमुआ थाना ले गई। मामला जमुआ प्रखंड के जोरासांख का है । मंगलवार आधी रात के वक्त से युवक महिला के घर के अंदर था प्रेम प्रसंग कर रहा था इसी बिच किसी तरह से महिला के देवर को इसकी भनक लग गई जिसके बाद घर के लोग सहित आस पास के लोग जमा हो गए और रात करीब 3 बजे युवक को पकड़ लिया। जानकारी अनुसार आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक के साथ मारपीट भी की और बांध कर रख दिया। वही इसकी सुचना मिलने पर बुधवार सुबह करीब 7 बजे जमुआ प्रशासन ने मौके से युवक को ग्रामीणों से छुड़ा कर थाना ले आई वही युवक के परिजन भी थाना पहुच गई। बताया जाता है की महिला दो बच्चे की माँ है वही युवक कुंवारा है। युवक का पहचान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतिलेदा अंतर्गत कोल्हासिंघा निवासी चेतलाल महतो के पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुवा है। इस शर्मनाक घटना के बाद समाज के गणमान्य लोगो को इस पर गहन चिंतन करने की जरुरत है आखिर समाज कहा जा रहा है। क्या आज के आधुनिक युग में संस्कार की कमी और सामाजिक लोगो की ख़ामोशी इस तरह के घटना को बढ़ावा देने में जिम्मेवार नहीं है। वही काफी लोग इन दोनों को समाज से बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं।

जननायक रीतलाल प्रसाद वर्मा जी का प्रतिमा अनावरण
01/02/2023

जननायक रीतलाल प्रसाद वर्मा जी का प्रतिमा अनावरण

सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर सुखाड़ प्रभावित किसानों को मिलेगा प्रति व्यक्ति 3500 रुपये का तोहफा, राहत के लिए आवेदन शुरू...
27/11/2022

सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर सुखाड़ प्रभावित किसानों को मिलेगा प्रति व्यक्ति 3500 रुपये का तोहफा, राहत के लिए आवेदन शुरू*

अगले कुछ दिनों में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने को हैं. इस मौके पर प्रदेश के सुखाड़ प्रभावित किसानों को राहत देने की विशेष पहल होगी. कृषि मंत्री बादल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज बताया कि सुखाड़ राहत, ऋण माफ़ी और अन्य विषयों को लेकर आज जिलों के डीसी और अन्य अधिकारियों संग वीडियो कान्फ्रेंसिंग किया गया था. इस दौरान 22 जिलों के 226 प्रखंडों में सुखाड़ की विकट स्थिति को देखते किसानों को मदद पहुंचाने पर चर्चा हुई. सरकार की ओर से भुक्तभोगी किसानों को एक राशन कार्ड पर 3500 रुपये प्रति व्यक्ति दिए जाएंगे. इसके लिए निकटवर्ती प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से 1 रुपये टोकन के साथ किसान आवेदन करेंगे. इसके अलावा कोई शुल्क उनसे नहीं लिया जाएगा. जहाँ सुखाड़ नहीं है, फसल राहत स्कीम के जरिये किसानों को मदद देनी है. फसल राहत के लिए बंद पडे पोर्टल को चालू कर दिया जाएगा. इस दौरान कृषि निदेशक निशा उरांव, पशुपालन निदेशक शशि प्रकाश झा सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

हम सब ने ठाना है आपको ही विजय बनाना हैमेयर पद के लिए शिक्षित एव कर्मठ उम्मीदवारसुभाष चंद्र सिन्हा जी 🙏
23/11/2022

हम सब ने ठाना है आपको ही विजय बनाना है
मेयर पद के लिए शिक्षित एव कर्मठ उम्मीदवार
सुभाष चंद्र सिन्हा जी 🙏

10/11/2022

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

  :भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा मैच आज रांची में , युवाओं में काफी उत्साह।
09/10/2022

:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा मैच आज रांची में , युवाओं में काफी उत्साह।

09/10/2022
रसियन फाउंडेशन कोलकाता द्वारा आयोजित अंतरास्ट्रीय लेवल पर आयोजित ऑनलाइन ड्राइंग कम्पटीशन में हमारे गिरिडीह की रहने वाली ...
10/03/2022

रसियन फाउंडेशन कोलकाता द्वारा आयोजित अंतरास्ट्रीय लेवल पर आयोजित ऑनलाइन ड्राइंग कम्पटीशन में हमारे गिरिडीह की रहने वाली कुमारी सिमरन ने अपने ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान कोलकाता में आयोजित बुक फेयर में मोमेंटो और सर्टिफिकेट दे कर सिमरन को सम्मानित किया गया। यह हमारे और गिरिडीह वासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है।

On the auspicious occasion of    blankets, fruits and food packets were distributed among needy people at Param Hans Gha...
17/01/2022

On the auspicious occasion of blankets, fruits and food packets were distributed among needy people at Param Hans Ghat of River Narmada by CISF Unit SPM Hoshangabad under the aegis of "Sanrakshika ".

with

गिरिडीह जिला के जमुआ थाना क्षेत्र के चचघरा गांव के रामकुमार शर्मा के मासूम पुत्र लव कुमार शर्मा का पहले अपहरण किया गया औ...
16/01/2022

गिरिडीह जिला के जमुआ थाना क्षेत्र के चचघरा गांव के रामकुमार शर्मा के मासूम पुत्र लव कुमार शर्मा का पहले अपहरण किया गया और फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।
बच्चे का शव भानोडीह गांव स्थित एक कुआं में मिला जो एक बोरे में बंधा हुआ था।
पुलिस प्रशासन इस घटना का उच्चस्तरीय जांच करवाए और "फास्ट ट्रैक कोर्ट" में मामले को परिवर्तित कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करे।
😭😭😭😭

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश महासचिव युवा झारखंड से आदरणीय श्री जितेन्द्र कु. वर्मा के आग्रह...
04/09/2021

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश महासचिव युवा झारखंड से आदरणीय श्री जितेन्द्र कु. वर्मा के आग्रह पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय आदरणीय डॉ. रंधिर कुमार सर ने राकेश उर्फ रामानंद कु. वर्मा को जिला उपाध्यक्ष (युवा) गिरिडीह से मनोनित किया है इसके लिए उन्हें बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं तथा आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि रामानंद संगठन के प्रति जागरूक एवं सजग रहेंगे तथा रामानंद वर्मा जी ने कहा कि हम हमेशा मानवाधिकार NHRCCB के साथ निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान होगा और झारखंड प्रदेश महासचिव एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के प्रति आभार व्यक्त किया ।

भाजपा नगर उपाध्यक्ष महिला मोर्चा के रीमा शर्मा ने इंजी0 जितेंद्र कुमार वर्मा को  बंधा रक्षा सूत्र जीतेन्द्र कु0 के कलम स...
31/08/2021

भाजपा नगर उपाध्यक्ष महिला मोर्चा के रीमा शर्मा ने इंजी0 जितेंद्र कुमार वर्मा को बंधा रक्षा सूत्र
जीतेन्द्र कु0 के कलम से ;-
मैं बहुत भाग्यशाली हूँ, क्यूंकि मेरे पास आप जैसी लाखों में से एक बहन है..!! मैं हर जन्म में आपको अपना बहन देखना चाहता हूँ रीना दीदी । जब तक मेरी बहन मेरे साथ है... मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहेगा..!!
आज दिनांक 31 अगस्त 2021 को आदरणीय दीदी श्रीमती रीना शर्मा (नगर उपाध्यक्ष, भाजपा गिरिडीह) ने इंजि. जितेन्द्र कु. वर्मा को उसके दवा एजेंसी- वर्मा इंटरप्राइजेज, मेन मार्केट बक्सीडीह रोड गिरिडीह, झा. में पहुंच कर तिलक लगा कर रक्षा सूत्र (राखी) बांधी और हमेशा के लिए भाई बहन के पवित्र रिश्ता में बंध गए, जिससे दोनों भाई - बहन बहुत खुश नजर आ रहे थे उस वक्त वहां पर उपेन्द्र कुमार वर्मा, दिनेश सिंगार स्टोर के मालिक देनेश वर्मा, मिष्ठान दुकान के मालिक संदीप राम, विनिता मेम इत्यादि लोग मौजुद थे ।

काला  #पानी में 4817 दिन और कुछ लोग  #कहते है  #आजादी चरखे से आई थी,,,😔      #वीर_सावरकर 🙏🙏
23/08/2021

काला #पानी में 4817 दिन और कुछ लोग #कहते है #आजादी चरखे से आई थी,,,😔
#वीर_सावरकर 🙏🙏

गिरिडीह : ट्रक मालिक और ड्राइवर ने ही बनाई थी ट्रक चोरी की योजना, कोयला बेचने के लिए की गयी थी प्लानिंगGiridih : धनबाद क...
06/08/2021

गिरिडीह : ट्रक मालिक और ड्राइवर ने ही बनाई थी ट्रक चोरी की योजना, कोयला बेचने के लिए की गयी थी प्लानिंग

Giridih : धनबाद के बरवाअड्डा से हार्डकोक कोयला लोड ट्रक को ट्रक मालिक निजामुद्दीन अंसारी और चालक मो. आजाद ने ही गायब किया था. घटना को अंजाम देने में मालिक निजामुद्दीन और चालक आजाद ने जिन दो लोगों का सहयोग लिया उसमें दिलदार अंसारी और रिऋी शर्मा शामिल हैं. फिलहाल रिऋी और दिलदार गिरिडीह पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं.

बता दें कि घटना 2 अगस्त की है. घटना के तीन दिनों बाद बुधवार को प्रेसवार्ता कर सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और ताराटांड थाना प्रभारी विकास पासवान ने घटना की जानकारी दी.

बताया कि गिरिडीह के कोयला कारोबारी सह जय माता दी ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक विश्वजीत उर्फ गुड्डू सिंह ने ताराटांड़ थाना में कोयला लोड ट्रक चोरी होने का केस दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के बाद ताराटांड थाना पुलिस जांच में जुटी. जांच में यह बात सामने आई की ट्रक को गायब करने की योजना खुद मालिक ने बनाई थी.

गिरिडीह से धनबाद के बीच सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो पूरे रास्ते में हार्डकोक कोयला लोड ट्रक कहीं नजर नहीं आया. शक बढ़ने पर चालक आजाद से पूछताछ की गयी.

पूछताछ में ही आजाद ने सारी बातों को स्विकार करते हुए ट्रक की चोरी करने में स्वयं की संलिप्तता के होने के साथ ट्रक मालिक फुसरो के संडे बाजार निवासी निजामुद्दीन अंसारी और दिलदार अंसारी के साथ रिऋी शर्मा के शामिल होने की बात की.

पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए तिनों ने मिलकर चालक आजाद को बड़कीटांड के जंगल में एक पेड़ से बांध दिया था. चालक की निशानदेही पर मालिक निजामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रक मालिक ने कोयला 20 लाख में बेचने की बात कही.

जबकि बरवाअड्डा में जय माता दी ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक गुड्डु सिंह द्वारा पांच लाख 80 हजार में कोयले की खरीदारी की गयी थी. प्रेसवार्ता के दौरान अधिकारियों ने बताया कि निजामुद्दीन ने अपने इस ट्रक में कोयला लोड कराकर हल्दिया पोर्ट भेजा था. जहां से कोयले के रैक को कहीं और जाना था. इस दौरान ट्रक के सारे दस्तावेज नहीं रहने के कारण वापस लौटा दिया गया.

जिसके बाद ट्रक की चोरी की योजना बनाई गयी. ट्रक को 4 दिनों तक छिपा कर रखा गया. आरोपी ट्रक मालिक के पास से 50 हजार बरामद भी किया है.

गिरीडीह का गौरव जैन तीर्थस्थल पारसनाथ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य ...
05/08/2021

गिरीडीह का गौरव जैन तीर्थस्थल पारसनाथ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से मिलकर गिरिडीह के सांसद ने मधुबन में भी एक हवाई अड्डा बनाने की माँग की है।

अभी-अभी चित्तरडीह मे  एक भयानक एक्सीडेंट हुया है      बाघमारा का रहने वाला एक लड़का  स्पोर्ट डेट कर गया
30/07/2021

अभी-अभी चित्तरडीह मे एक भयानक एक्सीडेंट हुया है
बाघमारा का रहने वाला एक लड़का स्पोर्ट डेट कर गया

सावन की शुरुआत बाबा भोलेनाथ के प्रसाद के साथ
25/07/2021

सावन की शुरुआत बाबा भोलेनाथ के प्रसाद के साथ

गिरिडीह के प्रकाश फार्मेसी के संचालक नवीन प्रकाश का सड़क दुर्घटना में निधनगिरिडीह-धनबाद रोड के ताराटांड थाना इलाके के बुत...
24/07/2021

गिरिडीह के प्रकाश फार्मेसी के संचालक नवीन प्रकाश का सड़क दुर्घटना में निधन

गिरिडीह-धनबाद रोड के ताराटांड थाना इलाके के बुतबरिया गांव के समीप शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में गिरिडीह शहर के दवा कारोबारी नवीन प्रकाश की मौके पर मौत हो गई। मृतक नवीन प्रकाश गिरिडीह के भाजापा नेता सह रेडक्रॉस के पूर्व सचिव सुबोध प्रकाश के बड़े भाई थे। इधर सड़क हादसे में उनकी पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में ताराटांड थाना पुलिस ने स्थानीय लोगो के सहयोग से पत्नी और बच्चे को इलाज के इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज चल रहा है। वही घटना में घायल कंपाउंडर राजू दास और एम्बुलेंस चालक को भी गंभीर चोट आई है। इस बीच जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में शहर के लोगो की भीड़ जुट गई। मारवाड़ी युवा मंच बांके बिहारी शर्मा, मुकेश जलान, दवा करोबारी सुजीत कपिसवे समेत कई कारोबारी अस्पताल पहुंचे।

बताया जाता है कि प्रकाश फार्मेसी के संचालक नवीन प्रकाश की तबियत अचानक बिगड़ गई थी। रोटरी के एम्बुलेंस से वे अपनी पत्नी और बच्चे के साथ इलाज कराने दुर्गापुर जा रहे थे। इसी दौरान एम्बुलेन्स जब बुतबरिया के समीप पहुंची। तो एम्बुलेंस के आगे चल रहे एक ट्रक से टक्कर हो गया। जिसमें दवा करोबारी की मौके पर मौत हो गई।

ये सन्त प्रहलाद बाबा जो 80 वर्षो से बिना अन्न ~ जल ग्रहण किये बिना ये तपस्या भगवान की भक्ति में लिन थे ये आज इनकी मृत्यु...
23/07/2021

ये सन्त प्रहलाद बाबा जो 80 वर्षो से बिना अन्न ~ जल ग्रहण किये बिना ये तपस्या भगवान की भक्ति में लिन थे ये आज इनकी मृत्यु हो गई भगवान इनकी आत्मा को शांती दे शिव ~ शिव यह हमारे सनातन धर्म के सुपरस्टार हैं आज अगर कोई हीरो मर जाता पूरे फेसबुक पर छा जाता हमारे समस्त सत्य सनातन धर्म सबको पता लगे इसलिए सभी से अनुरोध करता हूं कि जिस तरह बॉलीवुड के हीरो मर जाते हैं उनके लिए चिल्ला चिल्ला कर फेसबुक पर तुम जो रोते हो कम से कम अपने सत्य सनातन धर्म को भी देख लिया करो 🙏🙏🙏

गिरिडीह : दुखिया महादेव मन्दिर के समीप बहने वाली उत्तरवाहिनी उसरी नदी में कल पानी के तेज धार में बहे युवक मनीष यादव का श...
22/07/2021

गिरिडीह : दुखिया महादेव मन्दिर के समीप बहने वाली उत्तरवाहिनी उसरी नदी में कल पानी के तेज धार में बहे युवक मनीष यादव का शव आज हुआ बरामद। मनीष कल अपने परिजनों के साथ नये ट्रक की पूजा करने दुखिया महादेव मंदिर गया था। उसने उसरी नदी में डूब रहे अपने दो भांजे को डूबने से बचा लिया था। लेकिन खुद पानी के तेज बहाव में बह गया था।

राँची।जिले से एक अनोखी प्रेमकहानी का मामला सामने आई है।जहां पत्नी की प्रेम कहानी जानकर पति ने पत्नी को प्रेमी को सौंप दि...
21/07/2021

राँची।जिले से एक अनोखी प्रेमकहानी का मामला सामने आई है।जहां पत्नी की प्रेम कहानी जानकर पति ने पत्नी को प्रेमी को सौंप दिया है।ये मामला राँची जिला का है जहां त्रिकोणीय प्रेम के तीन किरदार हैं- रातू का चिपरा निवासी राधेश्याम महली (22), न्यू आनंद नगर हरमू रोड की रिया (19) और सुखदेव नगर का मुरली साहू (21)। राधेश्याम ने शादी के महज 16 दिनों बाद ही पत्नी रिया का हाथ उसके प्रेमी मुरली को सौंप दिया, ताकि उसकी पत्नी का प्रेम अपना मुकाम हासिल कर सके। और कहा- जाओ खुश रहो दोनों… मंगलवार को एकनारनामे में तीनों ने हस्ताक्षर भी कर दिए।दरअसल, राधेश्याम और रिया की तीन जुलाई को रातू के महादेव टंगरा मंदिर में हुई थी। रिया जब ससुराल गई तो पति को उसकी प्रेम कहानी के बारे में पता चला।

21/07/2021

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के निजी ड्राइवर गिफ्तार महिला से शारारिक शोषण का है आरोप

21/07/2021

पलामू : पलामू रिमांड होम से 3 नाबालिग हुए फरार। तीनों नाबालिग कई मामलों में हैं आरोपी। पिछले एक साल में 10 नाबालिग रिमांड होम से हो चुके हैं फरार।

सामने कोई शीशा या दर्पण नहीं लगा है। महामहिम आदरणीय राष्ट्रपति एवं आदरणीयराज्यपाल झारखंड एक मुलाकात के दौरान अभिवादन व्य...
21/07/2021

सामने कोई शीशा या दर्पण नहीं लगा है। महामहिम आदरणीय राष्ट्रपति एवं आदरणीय
राज्यपाल झारखंड एक मुलाकात के दौरान अभिवादन व्यक्त कर रहे हैं।💐

Address

Giridih
GIRIDIH

Telephone

+19102297604

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City updates Giridih posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City updates Giridih:

Videos

Share



You may also like