Aarush Dangwal

Aarush Dangwal Love to live my life in my fashion, Know to raise voice, love to share my own view with everyone.
(1)

01/03/2022

LIVE: Trevor Saving Chinese Business Man | GTA V GAMEPLAY Play and Epic Fail

28/02/2022

LIVE: Alien Attack | GTA V GAMEPLAY I Play and Epic Fail

23/02/2021

आज माननीय केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री श्री Gajendra Singh Shekhawat जी से नई दिल्ली में भेंट की। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि लखवाड़ परियोजना पर कैबिनेट क्लियरेंस व किशाऊ परियोजना पर राज्यों के बीच समझौता जल्द ही हो जाएगा। उनसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-हर खेत को पानी के अंतर्गत उत्तराखंड में लगभग ₹350 करोड़ की 422 नई योजनाओं और 06 सीवेज शोधन संयंत्र और सीवर लाइन (लगभग ₹229 करोड़) के प्रस्ताव सहित कई मामलों में मंजूरी देने का अनुरोध किया।

माननीय केंद्रीय मंत्री जी ने जलशक्ति मंत्रालय से हरसंभव सहयोग दिए जाने के प्रति आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य से संबंधित सभी लंबित मामलों का एक माह में निस्तारण कर दिया जाएगा।

09/02/2021
05/02/2021

आम बजट 2021-22: उत्तराखंड को कर्णप्रयाग रेल लाइन के लिए 4200 करोड़ रुपये मिले

04/02/2021

जनपद रुद्रप्रयाग में आज यूजेवीएनएल की 04 मेगावाॅट क्षमता की काली गंगा प्रथम लघु जल विद्युत परियोजना का लोकार्पण किया। जल विद्युत परियोजना से लगभग 25 गांव की विद्युत आपूर्ति में होगा सुधार। हमारी सरकार सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए समर्पित है एवं विद्युत ऊर्जा हर घर तक पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध भी।

04/02/2021

धर्मनगरी #हरिद्वार में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ को लेकर #त्रिवेंद्र #सरकार की तैयारी पूरी हो चूंकि है। सरकार ने कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ में आइटीडीए की ओर से 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी।

21/01/2021

कोविड-19 को लेकर देशभर में टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है। हालांकि, टीकाकरण के बीच लोगों में यह भी भ्रम बना है कि टीकाकरण के बाद मास्क लगाने की या पहले की तरह सतर्कता बरतने की जरूरत नहीं होगी जबकि ऐसा नहीं है। दरअसल, कोविड-19 की वैक्सीन आपके शरीर को बीमारी से लड़ने लायक बनाएगी लेकिन उससे संक्रमण खत्म नहीं होगा। इसलिए याद रहे, दवाई और कड़ाई दोनों जरूरी हैं।


21/01/2021

मुख्यमंत्री श्री Trivendra Singh Rawat ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आगामी पेराई सत्र तक सितारगंज चीनी मिल दुबारा शुरू की जाए। इसके लिए पूरी योजना जल्द बनाई जाए। सचिवालय में सितारगंज चीनी मिल के संबंध में बैठक लेते हुए उन्होंने कहा कि सितारंगज में निर्मित इन्फ्रास्ट्रक्चर का सही उपयोग होना जरूरी है। इसके लिए टेक्नीकल टीम एवं विशेषज्ञों की राय ली जाए। उन्होंने कहा कि इससे गन्ना उत्पादकों को गन्ने की बिक्री में परेशानी नहीं होगी व अन्य लोगों के रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों का हित पहला लक्ष्य होना चाहिए।

20/01/2021

कोविड-19 का टीका जरूर आ गया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम सावधानियां बरतनी छोड़ दें। इसलिए जब भी घर से बाहर जाएं तो मास्क लगाना न भूलें। याद रहे, कोविड की रोकथाम में मास्क एक महत्वपूर्ण हथियार है। यह संक्रमण को रोकने में कारगर साबित हुआ है। इसलिए जब भी सार्वजनिक स्थल पर या सार्वजनिक साधनों से यात्रा करें तो मास्क जरूर लगाएं।

05/01/2021
03/01/2021

माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में अयोध्या में करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। अब हम सबकी यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि रामलला की जन्मभूमि में निर्मित होने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने के लिए आगे आएं।

मेरी सभी से विनम्र अपील है कि जिस प्रकार रामसेतु निर्माण में एक गिलहरी तक ने अपना योगदान दिया था, ठीक उसी मनोभाव व श्रद्धाभाव से इस पुनीत कार्य हेतु 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' के बैंक एकाउंट में हम अपना सहयोग करें। जय श्री राम!

27/12/2020
26/12/2020

तालों में ताल,
मेरा नैनीताल|

05/11/2020

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने वन्य क्षेत्रों के संरक्षण के लिए 15 ग्रोथ सेंटर बनाने के लिए स्वीकृति दी। 2020-2021 में 5 ग्रोथ सेंटर व 2021-2022 में 10 ग्रोथ सेंटर स्थापित किए जाएंगे।

21/10/2020

मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले पुलिस के शूरवीरों की स्मृति में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को "पुलिस स्मृति दिवस" मनाया जाता है। कर्तव्य निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के वीर अमर शहीदों को पुलिस स्मृति दिवस पर शत-शत नमन।

18/10/2020

Address

65, Gyan Khand 1
Ghaziabad
201014

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aarush Dangwal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aarush Dangwal:

Share

Nearby media companies


Other Ghaziabad media companies

Show All

You may also like