News12 ghaziabad

News12 ghaziabad This is official News12 Ghaziabad page. we are basically work on Ghaziabad news and politics news

Shantanu Naidu: कौन हैं शांतनु नायडू? रतन टाटा के देहांत के बाद क्यों सुर्खियों में आया नामRatan Tata assistant Shantanu...
11/10/2024

Shantanu Naidu: कौन हैं शांतनु नायडू? रतन टाटा के देहांत के बाद क्यों सुर्खियों में आया नाम

Ratan Tata assistant Shantanu Naidu देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार देर रात देहांत हो गया। वह 86 साल के थे। रतन टाटा के स्वर्गवास के बाद 28 साल के शांतनु नायडू का नाम भी सुर्खियों में आ गया। आइए जानते हैं कि शांतनु नायडू कौन हैं और वह उम्र का बड़ा फासला होने के बाद भी रतन टाटा के करीबी लोगों में कैसे शुमार हुए।

शांतनु नायडू साल 2017 से टाटा ग्रुप के साथ जुड़े हैं।
रतन टाटा ने खुद शांतनु को काम का ऑफर दिया था।
रतन टाटा की तरह शांतनु को भी पशुओं से लगाव है।

शांतनु नायडू काफी वक्त तक रतन टाटा के असिस्टेंट रहे। 28 साल के शांतनु का टाटा परिवार से कोई नाता नहीं। लेकिन, सबसे दिलचस्प बात यह है कि खुद रतन टाटा ने फोन करके शांतुन को अपने साथ काम करने का न्योता दिया। रतन टाटा के शांतनु के शब्द थे, 'आप जो काम करते हैं, मैं उससे काफी प्रभावित हूं। क्या आप मेरा असिस्टेंट बनना चाहेंगे।'

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "हम रतन नवल टाटा को गहरी क्षति के साथ विदा...
09/10/2024

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "हम रतन नवल टाटा को गहरी क्षति के साथ विदाई दे रहे हैं, वे वास्तव में एक असाधारण नेता थे, जिनके अतुलनीय योगदान ने न केवल टाटा समूह को बल्कि हमारे राष्ट्र के ढांचे को भी आकार दिया है।"

मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांसदेश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का 86 साल की उम्र में ...
09/10/2024

मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट थे। यहीं उन्होंने अंतिम सांस ली है

32 वोट से हारे कांग्रेस के प्रत्याशी
08/10/2024

32 वोट से हारे कांग्रेस के प्रत्याशी

  | चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 11/15 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट जुलाना निर्वाचन क्षेत्र ...
08/10/2024

| चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 11/15 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से 6050 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं।
|

'डासना मंदिर ईंट पत्थर गारे सीमेंट से बना सिर्फ 1 पूजा स्थल नहीं है, यह 100 करोड़ हिंदुओं के अस्तित्व से जुड़ा है, हमारे...
07/10/2024

'डासना मंदिर ईंट पत्थर गारे सीमेंट से बना सिर्फ 1 पूजा स्थल नहीं है, यह 100 करोड़ हिंदुओं के अस्तित्व से जुड़ा है, हमारे भगवान परशुराम और मां भगवती से जुड़ा है'

- Nandkishor Gurjar

07/10/2024

रामलीला बना राजनीति और अपना बिजनेस चमकाने का अड्डा।

रामलीला सेक्टर 23 में लोगों के लिए इतने भी व्यवस्था नहीं की गई की आम जनता नीचे जमीन में बैठने को हुए मजबूर जबकि पदाधिकारी ले रहे है सोफे का आनंद

एक और रामलीला के बैनर तले चमका रहे है अपनी राजनीति
अपने बिजनेस और नाम का कर रहे है प्रचार

पश्चिम बंगाल के कुल्तुली में 10 साल की बच्ची के साथ रेप और मर्डर के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने...
06/10/2024

पश्चिम बंगाल के कुल्तुली में 10 साल की बच्ची के साथ रेप और मर्डर के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इस मामले को पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया जाना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि दोषियों को 3 महीने में मौत की सजा मिले. वहीं, मामले को लेकर पीड़िता के परिवार की मांग के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया है.

बीजेपी के ऑफर पर कुमारी सैलजा ने कहा, 'भाजपा मेरा स्वागत करने के लिए तैयार है, क्योंकि वह पहले से ही बहुत कमजोर है. वह अ...
05/10/2024

बीजेपी के ऑफर पर कुमारी सैलजा ने कहा, 'भाजपा मेरा स्वागत करने के लिए तैयार है, क्योंकि वह पहले से ही बहुत कमजोर है. वह अपने साथ मजबूत नेताओं को लाने के लिए कुछ भी करेगी. हम सभी 90 सीटें जीतेंगे.'

सरकार से मिलने के लिए ये हाल है तो आम जनता जो निचले तबके के लोगों का क्या ?सोनम वांगचुक ने एक बार फिर अनिश्चितकालीन भूख ...
05/10/2024

सरकार से मिलने के लिए ये हाल है तो आम जनता जो निचले तबके के लोगों का क्या ?

सोनम वांगचुक ने एक बार फिर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का ऐलान किया है.

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने की उनकी मांग पर सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने के बाद उन्होंने शनिवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है. वांगचुक ने कहा कि जब हमें राजघाट ले जाया गया और आश्वासन दिया गया कि हमें देश के शीर्ष तीन मंत्रियों में से एक से मिलने की तारीख मिलेगी तो हमने 48 घंटे बाद अपना भूख हड़ताल वापस ले लिया, लेकिन अब तक हमें कोई तारीख नहीं मिली है.

05/10/2024

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "कांग्रेस के पक्ष में लहर चल रही है। भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है। भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है...यह सरकार विफल है..."

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर अपनी पोस्ट में लोगों से मतदान की...
05/10/2024

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर अपनी पोस्ट में लोगों से मतदान की अपील करते हुए लिखा कि आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं.

05/10/2024

हरियाणा: आज हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

वीआईपी सुरक्षा में तैनात पुलिस बल का नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। इनकी तैनाती में युवाओं को वरीयता दें।...
05/10/2024

वीआईपी सुरक्षा में तैनात पुलिस बल का नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। इनकी तैनाती में युवाओं को वरीयता दें। वीआईपी सुरक्षा में लगे जवानों के आदर्श आचरण के लिए भी काउंसिलिंग कराई जानी चाहिए। वर्तमान में 10 एयरपोर्ट की सुरक्षा UPSSF कर रही है। इनके जवानों का शूटिंग परीक्षण भी कराएं : MYogiAdityanath

पुलिस की लापरवाही की बात सामने आ रही है।  #अमेठी में मारी गई पूनम भारती ने  #रायबरेली में एक महीने पहले छेड़छाड़ का मुक़...
05/10/2024

पुलिस की लापरवाही की बात सामने आ रही है। #अमेठी में मारी गई पूनम भारती ने #रायबरेली में एक महीने पहले छेड़छाड़ का मुक़दमा दर्ज कराया था।

मगर हवाबाज़ी में माहिर पुलिस ने संज्ञान तक नहीं लिया आज नतीजा सामने है।

सेलेक्टिव एप्रोच रखने वाली यूपी की जाँबाज़ पुलिस को महिला सुरक्षा जैसे मामलों में तो संवेदनशील रहना चाहिए बाक़ी जो है सो हइये है

"भविष्य में मेरे या पति की कोई घटना/दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार चंदन वर्मा होगा"पूनम भारती ने 18 अगस्त को रायबरेल...
05/10/2024

"भविष्य में मेरे या पति की कोई घटना/दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार चंदन वर्मा होगा"

पूनम भारती ने 18 अगस्त को रायबरेली पुलिस में छेड़छाड़ की FIR कराई थी। डेढ़ महीने बाद ही पूनम, उनके पति, 2 बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अमेठी में पूरा का पूरा परिवार खत्म हो गया।

UP Police Chief Minister Office Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath MYogiAdityanath PMO India Rahul Gandhi Akhilesh Yadav Amit Shah

वरिष्ठ अधिकारी समय पर कार्यालय आएं। किसी भी कार्यालय में कोई फाइल 03 दिन से अधिक समय तक लंबित न हो। यदि किसी तरह की समस्...
04/10/2024

वरिष्ठ अधिकारी समय पर कार्यालय आएं। किसी भी कार्यालय में कोई फाइल 03 दिन से अधिक समय तक लंबित न हो। यदि किसी तरह की समस्या हो तो DGP कार्यालय, गृह विभाग अथवा सीधे मुझसे समय लेकर मिल सकते हैं, लेकिन अनिर्णय की स्थिति नहीं होनी चाहिए। फाइल लंबित नहीं रहनी चाहिए। बहुत सारी इकाइयों में फील्ड विजिट बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।

ADG स्तर के अधिकारी के जनपदों में जाने से अधीनस्थ पर अच्छा एवं सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। अधिकारी जिलों में जाएं, अपनी इकाई से जुड़े कामकाज की समीक्षा करें तथा जहां सुधार की आवश्यकता हो, उसके अनुरूप काम करें :
Yogi Adityanath Chief Minister Office Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath UP Police

प्रभु राम जी हमारे, हम राम जी के, बस यही विचारधारा आपका कल्याण करेगी ❣️
04/10/2024

प्रभु राम जी हमारे, हम राम जी के, बस यही विचारधारा आपका कल्याण करेगी ❣️

ज़िला गाजियाबाद। जी देखिए आपके राज में हो रही है किस तरह की घटनाएँ, कुछ ही दिनों में महिलाओं की देहात क्षेत्र में तीसरी ...
04/10/2024

ज़िला गाजियाबाद।

जी देखिए आपके राज में हो रही है किस तरह की घटनाएँ, कुछ ही दिनों में महिलाओं की देहात क्षेत्र में तीसरी सनसनी खेज़ घटना,आख़िर पुलिस के आलाधिकारी कहाँ रहते है आजकल जो इस तरह की घटनाएँ सामने आने लगी है।

55 वर्षीय महिला की हत्या,
नौकरी से वापसी के दौरान की गई घटना,
देर रात तक घर नही पहुँचने पर परिजनों ने शुरू की थी तलाश,
सुबह ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में मिला शव,
सिर पर है गम्भीर चोट के निशान,
महिला की पहचान संगीता त्यागी के रूप में हुई है,
ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की घटना।

04/10/2024

दिल्ली: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "हरियाणा के लोग जिस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह दिन आ गया है। मैं हरियाणा के सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे कल मतदान के दिन भारी संख्या में आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। आने वाले समय में समृद्ध और प्रगतिशील हरियाणा बने... हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा में बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।"

Deepender Singh Hooda

04/10/2024

कालका जी मंदिर में देर रात करंट और भगदड़..

दिल्ली: कल रात लगभग 12:40 बजे रामप्याऊ और लोटस टेम्पल के बीच बिजली के तार के संपर्क में आने से कई श्रद्धालु घायल हो गए. जांच करने पर पता चला कि नवरात्रि की व्यवस्था के दौरान हैलोजन लाइट लगाने के लिए उपयोग किया जाने वाला बिजली का तार टूट गया था और लोहे की रेलिंग के संपर्क में आ गया था. करंट लगने से 1 की मौत, एक घायल, भगदड़ मचने से 6 घायल.

। ।

इजराइल और ईरान में युद्ध जैसी स्थिति बनी है. दोनों देशों में तनाव के बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP सुप्रीमो अरव...
02/10/2024

इजराइल और ईरान में युद्ध जैसी स्थिति बनी है. दोनों देशों में तनाव के बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार से अपील की है कि जो लोग प्रभावित देशों से आने को इच्छुक हैं, उन्हें वापस लाया जाए. अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, 'इजराइल और ईरान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी है. भारत के कई परिवार चिंतित हैं क्योंकि उनके परिवार के लोग इन देशों में काम कर रहे हैं. मैं भारत सरकार से विनम्र निवेदन करता हूं कि वहां रहने वाले जो भी भारतीय वापस आना चाहें, उन्हें जल्द से जल्द मिशन मोड में वापस लाने की व्यवस्था करें. मैं आशा करता हूँ कि इन देशों में हालात जल्द सुधरेंगे और विश्व में शांति स्थापित होगी.'

02/10/2024

गाजियाबाद

यूपीगेट पर भारतीय किसान यूनियन के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर कर रहे बुद्धि शुद्धि यज्ञ।

2018 में हरिद्वार से चली किसान क्रांति यात्रा को 2 अक्टूबर को पहुँचना था दिल्ली महात्मा गांधी जी की समाधि पर दिल्ली पुलिस ने यूपी गेट पर रोक किया था लाठीचार्ज कई किसान हुए थे घायल इसलिए हर साल यूपीगेट पर किसान करते है हवन।

UP Police Chief Minister Office Uttar Pradesh Delhi Police

गाजियाबाद में BJP के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के उपजिलाअधिकारी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से वि...
01/10/2024

गाजियाबाद में BJP के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के उपजिलाअधिकारी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से विधायक ने मांग की है कि लोनी इलाके में नवरात्र के दौरान मीट की दुकान या मांसाहारी होटल खुले मिले तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Nandkishor Gurjar

दुष्ट शक्तियों से मुक्त होने के लिए प्रभु “ श्री राम ” नाम जप अमृत औषधि है ❣️
01/10/2024

दुष्ट शक्तियों से मुक्त होने के लिए प्रभु “ श्री राम ” नाम जप अमृत औषधि है ❣️

Address

Ghaziabad
201002

Telephone

+917838554331

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News12 ghaziabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News12 ghaziabad:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Ghaziabad

Show All