02/03/2024
Satyajai News 24×7
दिल्ली Satyajai News
*राष्ट्रीय मानव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम योगेश शेट्टी ने पार्टी की दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की।*.............................................................................
*चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह किया आवंटित, पार्टी आगामी लोकसभा के 540 सीटों पर लड़ेगी चुनाव।*.............................................................................
*आम आदमी पार्टी के प्रबंधन रमेश झंकार सहित 500 कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी छोड़ राष्ट्रीय मानव पार्टी में हुए शामिल।*.............................................................................
आज दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में राष्ट्रीय मानव पार्टी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया।
जहा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम योगेश शेट्टी ने पार्टी की दिल्ली प्रदेश के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की। आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष एम योगेश शेट्टी ने बताया राष्ट्रीय मानव पार्टी को चुनाव आयोग ने नागरिक चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। चुनाव आयोग ने देश की 540 लोकसभा सीटों पर ये चुनाव चिन्ह दिया है बाकी की सीटों पर वह सिलेंडर चुनाव चिन्ह से लड़ेगी।
प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया कि सभी को स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाएं दिलाना सभी को रोजगार लिंग समानता भ्रष्टाचार को खत्म करना राष्ट्रीय मानव पार्टी की प्राथमिकताएं है। उन्होंने बढ़ रहे धार्मिक उन्माद पर भी चिंता जताई और कहा कि पार्टी किसी भी जाति और धर्म की राजनीति की पक्षधर नहीं है उनके लिए मानव का सम्मान और विकास सर्वोपरि है ।
दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए उन्होंने श्री रमेश झंकार को राष्ट्रीय संगठन मंत्री और दिल्ली प्रदेशअध्यक्ष की जिम्मेदारी दी। रमेश झंकार जी आम आदमी पार्टी के प्रबंधन के अलावा पार्टी में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में चुनाव प्रबंधन एवम् पार्टी विस्तार पर कार्य कर चुके हैं।
अभी हाल ही में वे आम आदमी पार्टी में दिल्ली प्रदेश के सभी प्रकोष्ठ संभाल रहे थे। रमेश झंकार आम आदमी पार्टी संगठन में बड़े ही हसमुख एवम् जमीनी नेता माने जाते है
दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी में अश्वनी राघव को प्रदेश संगठन मंत्री प्रदुमन कुमार राजाराम गौतम जितेंद्र निषाद, आर पी मल्लाह, अभिषेक रैकवार, सुशील कुमार, विजय माथुर को प्रदेश उपाध्यक्ष ,सुरेंद्र सिंह महासचिव, दिनेश कुमार, सीमा शर्मा, एडवोकेट इंद्रजीत शर्मा, एडवोकेट इरफान अल्वी, एडवोकेट सरस्वती कल्याणी, रंजीत कुमार, राजा राम गौतम, अवंतिका शर्मा, निशा संतोष सिंह, धर्मवीर सिंह, मोहन लाल अग्रवाल को प्रदेश सचिव, ओमप्रकाश बैरवा को कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई , इसके अलावा निखिल कुमार, पिंकी गौतम, मोहम्मद आरिफ, शीतला प्रसाद, गणेश कुमार, संजीव मिलिंद, विवेक गुप्ता मदन सिंह, जयप्रकाश, कुसुम वर्मा, अच्छे लाल, सियाराम आदि कार्यकर्ताओं को प्रदेश संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। ये सभी नवनियुक्त पदाधिकारी आम आदमी पार्टी में प्रदेश और जिला स्तर की जिम्मेदारियां संभाल रहे थे।
इस अवसर पर श्री रमेश झंकार ने कहा कि आम आदमी पार्टी के रवैए से नाराज होकर लगभग 500 कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी को छोड़कर राष्ट्रीय मानव पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईमानदारी और आम आदमी की सरकार में भागीदारी की विचारधारा से आम आदमी पार्टी ने किनारा कर लिया है जिससे कार्यकर्ता खुद को ठगा महसूस करने लगा है। अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय, धन, ऊर्जा पार्टी को देने के बाद भी पार्टी में तो न कार्यकर्ता का सम्मान है और न ही विचारधारा के प्रति कोई जवाबदेही। कार्यकर्ताओं की ऐसी दशा से आहत होकर उन्हें मजबूरी में आम आदमी पार्टी को छोड़ना पड़ा। राष्ट्रीय मानव पार्टी में मेरी प्राथमिकता पार्टी की मानवतावादी सोच को बढ़ावा देना और कार्यकर्ताओं को सम्मान और सुविधाएं दिलाना रहेंगी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मानव पार्टी आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भागीदारी पर गंभीरता से विचार कर रही है। चुनावो के मद्देनजर कुछ ही दिनों में पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक ले जाया जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय मानव पार्टी ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को फूलमालाओं से स्वागत किया गया साथ ही मीडिया जगत से आए सत्यजय न्यूज के फाउंडर एंड एडीटर इन चीफ जय प्रकाश श्रीवास्तव सहित सभी पत्रकारों एवं पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी से महासचिव बी एस चौहान जी, राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष प्रिया सक्सेना जी, उपाध्यक्ष मूर्शलीन कुरैशी जी, राष्ट्रीय सचिव श्री मोहन शर्मा जी, प्रवक्ता नवल वत्स, महिला युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्री जाग्रति सक्सेना, आदि मौजूद रहे।
Manoj Srivastava Chinar Shah Abdullah Jamali Oshin Agrawal Narender Tatesar Ramesh Srivastava Rinki Varma Kamlesh Sahu Montu Mast Singer Kalki News सीमा रंगा इन्द्रा -शब्दो का जादू Chahat Pandey Rinku Payal Virendra Singh Tomar Highlight
#राष्ट्रीयमानवपार्टी