Satyajai News 24×7

Satyajai News 24×7 Must watch latest news on my digital channel
https://youtube.com/channel/UCQLetXi_B38IeMd85QFC81A

Satyajai News 24×7 दिल्ली Satyajai News *राष्ट्रीय मानव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम योगेश शेट्टी ने पार्टी की दिल्ली ...
02/03/2024

Satyajai News 24×7
दिल्ली Satyajai News

*राष्ट्रीय मानव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम योगेश शेट्टी ने पार्टी की दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की।*.............................................................................
*चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह किया आवंटित, पार्टी आगामी लोकसभा के 540 सीटों पर लड़ेगी चुनाव।*.............................................................................
*आम आदमी पार्टी के प्रबंधन रमेश झंकार सहित 500 कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी छोड़ राष्ट्रीय मानव पार्टी में हुए शामिल।*.............................................................................

आज दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में राष्ट्रीय मानव पार्टी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया।

जहा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम योगेश शेट्टी ने पार्टी की दिल्ली प्रदेश के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की। आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष एम योगेश शेट्टी ने बताया राष्ट्रीय मानव पार्टी को चुनाव आयोग ने नागरिक चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। चुनाव आयोग ने देश की 540 लोकसभा सीटों पर ये चुनाव चिन्ह दिया है बाकी की सीटों पर वह सिलेंडर चुनाव चिन्ह से लड़ेगी।

प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया कि सभी को स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाएं दिलाना सभी को रोजगार लिंग समानता भ्रष्टाचार को खत्म करना राष्ट्रीय मानव पार्टी की प्राथमिकताएं है। उन्होंने बढ़ रहे धार्मिक उन्माद पर भी चिंता जताई और कहा कि पार्टी किसी भी जाति और धर्म की राजनीति की पक्षधर नहीं है उनके लिए मानव का सम्मान और विकास सर्वोपरि है ।
दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए उन्होंने श्री रमेश झंकार को राष्ट्रीय संगठन मंत्री और दिल्ली प्रदेशअध्यक्ष की जिम्मेदारी दी। रमेश झंकार जी आम आदमी पार्टी के प्रबंधन के अलावा पार्टी में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में चुनाव प्रबंधन एवम् पार्टी विस्तार पर कार्य कर चुके हैं।

अभी हाल ही में वे आम आदमी पार्टी में दिल्ली प्रदेश के सभी प्रकोष्ठ संभाल रहे थे। रमेश झंकार आम आदमी पार्टी संगठन में बड़े ही हसमुख एवम् जमीनी नेता माने जाते है

दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी में अश्वनी राघव को प्रदेश संगठन मंत्री प्रदुमन कुमार राजाराम गौतम जितेंद्र निषाद, आर पी मल्लाह, अभिषेक रैकवार, सुशील कुमार, विजय माथुर को प्रदेश उपाध्यक्ष ,सुरेंद्र सिंह महासचिव, दिनेश कुमार, सीमा शर्मा, एडवोकेट इंद्रजीत शर्मा, एडवोकेट इरफान अल्वी, एडवोकेट सरस्वती कल्याणी, रंजीत कुमार, राजा राम गौतम, अवंतिका शर्मा, निशा संतोष सिंह, धर्मवीर सिंह, मोहन लाल अग्रवाल को प्रदेश सचिव, ओमप्रकाश बैरवा को कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई , इसके अलावा निखिल कुमार, पिंकी गौतम, मोहम्मद आरिफ, शीतला प्रसाद, गणेश कुमार, संजीव मिलिंद, विवेक गुप्ता मदन सिंह, जयप्रकाश, कुसुम वर्मा, अच्छे लाल, सियाराम आदि कार्यकर्ताओं को प्रदेश संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। ये सभी नवनियुक्त पदाधिकारी आम आदमी पार्टी में प्रदेश और जिला स्तर की जिम्मेदारियां संभाल रहे थे।

इस अवसर पर श्री रमेश झंकार ने कहा कि आम आदमी पार्टी के रवैए से नाराज होकर लगभग 500 कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी को छोड़कर राष्ट्रीय मानव पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईमानदारी और आम आदमी की सरकार में भागीदारी की विचारधारा से आम आदमी पार्टी ने किनारा कर लिया है जिससे कार्यकर्ता खुद को ठगा महसूस करने लगा है। अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय, धन, ऊर्जा पार्टी को देने के बाद भी पार्टी में तो न कार्यकर्ता का सम्मान है और न ही विचारधारा के प्रति कोई जवाबदेही। कार्यकर्ताओं की ऐसी दशा से आहत होकर उन्हें मजबूरी में आम आदमी पार्टी को छोड़ना पड़ा। राष्ट्रीय मानव पार्टी में मेरी प्राथमिकता पार्टी की मानवतावादी सोच को बढ़ावा देना और कार्यकर्ताओं को सम्मान और सुविधाएं दिलाना रहेंगी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मानव पार्टी आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भागीदारी पर गंभीरता से विचार कर रही है। चुनावो के मद्देनजर कुछ ही दिनों में पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक ले जाया जाएगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय मानव पार्टी ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को फूलमालाओं से स्वागत किया गया साथ ही मीडिया जगत से आए सत्यजय न्यूज के फाउंडर एंड एडीटर इन चीफ जय प्रकाश श्रीवास्तव सहित सभी पत्रकारों एवं पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी से महासचिव बी एस चौहान जी, राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष प्रिया सक्सेना जी, उपाध्यक्ष मूर्शलीन कुरैशी जी, राष्ट्रीय सचिव श्री मोहन शर्मा जी, प्रवक्ता नवल वत्स, महिला युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्री जाग्रति सक्सेना, आदि मौजूद रहे।
Manoj Srivastava Chinar Shah Abdullah Jamali Oshin Agrawal Narender Tatesar Ramesh Srivastava Rinki Varma Kamlesh Sahu Montu Mast Singer Kalki News सीमा रंगा इन्द्रा -शब्दो का जादू Chahat Pandey Rinku Payal Virendra Singh Tomar Highlight

#राष्ट्रीयमानवपार्टी

*बंद कमरे में रिटायर्ड महिला टीचर की सड़ी हुई लाश मिली*, *वारिसों ने अंतिम संस्कार में आने से किया इंकार**10 दिन पहले हो...
10/02/2024

*बंद कमरे में रिटायर्ड महिला टीचर की सड़ी हुई लाश मिली*,
*वारिसों ने अंतिम संस्कार में आने से किया इंकार*
*10 दिन पहले हो चुकी थी मौत.. बैड पर सड़ती रही लाश.. पड़ोसी पहुंचे तो खुला राज़*
मेरठ: 30 साल पहले सोफिया कॉलेज की रिटायर्ड टीचर की मंगलवार को सड़ी हुई लाश मिली. कमरे में बदबू आने पर पड़ोसियों ने थाना सदर पुलिस को सूचना दी. थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और घर का ताला तोड़ा. बेड पर लाश पड़ी हुई थी और चूहे लाश को नोच रहे थे. लाश बुरी तरह सड़ने की वजह से बदबू आ रही थी. जब परिवार के लोगों से सम्पर्क किया गया तो यूएसए में रह रहे भतीजों ने कहा कि उनके पास टाइम नही है. वह अंतिम संस्कार के लिये रुपये ट्रांसफर कर देंगे.

6 फरवरी को सोतीगंज में रिटायर टीचर कमल सरीन उम्र 90 वर्ष पुत्री स्वर्गीय देवीलाल सरीन की लाश मिली. बुधवार को शहर में रहने वाले रिश्तेदारों ने शव का अंतिम संस्कार ब्रजघाट पर किया. उनके भतीजे मनु के ससुराल वालों ने कमला सरीन का अंतिम संस्कार किया. सोतीगंज निवासी कमल सरीन अपने घर में अकेली रहती थीं. 30 साल पहले कमल सरीन सोफिया कॉलेज से शिक्षक के रूप में रिटायर हो चुकी थीं. हाल ही में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एग्जाम के लिये उन्हें बुलाया जाता था. सूचना मिलने पर थाना सदर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

पुलिस जांच में पता लगा कि लाश 10 दिन पुरानी है. मौत किसी बीमारी के कारण हुई. पुलिस ने कमल सरीन के यूएसए निवासी भतीजे मनु ओर दिल्ली निवासी भतीजे सीए संजीव सरन ने उनकी मौत की जानकारी दी. संजीव सरीन ने कहा कि उसके पास अंतिम संस्कार का समय नही है. वो यहां नही आ सकते है और अंतिम संस्कार का खर्चा पेटीएम के जरिये ट्रांसफर कर देंगे. यूएसए में रहने वाले भतीजे मनु सरन ने भी अंतिम संस्कार को लेकर भारत आने से मना कर दिया.मनु ने कहा कि उसके पास इंडिया आने का समय नहीं है और वो अभी नहीं आ सकते हैं. मनु ने रेलवे रोड निवासी अपने साले जतिन ओर उसकी पत्नी बरखा कपूर को भेजा. दोनों ने अंतिम संस्कार कराया. बरखा ने बताया कि कमल सरीन अविवाहित थीं. उन्होंने अपने दो छोटे भाइयों की जिम्मेदारी उठाने के लिये शादी नही की. जांच में पता चला कि कमला सरीन अपने पास कोई मोबाइल नहीं रखती थीं. पिछले 10 सालों से उनकी उनके भतीजे मनु ओर संजीव की बातचीत नहीं हो रही थी. कमला सरीन चार भाई रामपाल, वीरपाल, हरपाल, सरवर पाल की बहन थीं. चारों भाइयो की पहले ही मौत हो चुकी थी. बड़े भाई रामपाल IAS थे.

कमला सरीन करोड़ों की संपत्ति की मालकिन थीं. पुलिस इस प्रॉपर्टी को सर्च करेगी, ताकि कोई कब्जा न कर सके. कमला सरीन का पूरा परिवार मूल रूप से लखनऊ के रहने वाला है. बाद में पिता देवीलाल लखनऊ से मेरठ आ गये. कमला यहां अकेली रह रही थीं. बाकी भाई के बच्चे दिल्ली और यूएस में रह रहे हैं. थाना सदर पुलिस प्रभारी शशांक सिंह ने कहा कि जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के बाद रिश्तेदारों को सौप दिया गया था. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
करोड़ों की मालकिन के शव को चूहों ने कुतरा, अंतिम संस्कार में नहीं आया संपत्ति का कानूनन वारिस परिवार, कहा- आने के लिए समय ही नहीं है… अंतिम संस्कार के पैसे ऑनलाइन भेज देंगे?

उत्तर प्रदेश के मेरठ में घर में अकेली रहने वाली नब्बे साल की पूर्व शिक्षिका को मरे दस दिन हो गए और किसी को खबर नहीं लगी। पड़ोस में रहने वाला रिश्ते का भतीजा खैर-खबर लेने घर पहुंचा तो बदबू आई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो बेडरूम का दृश्य भयावह था। चेहरे समेत शरीर को चूहों ने कुतर रखा था।
फोरैंसिक टीम के मुताबिक, महिला की मौत करीब दस दिन पहले हुई होगी। बेकद्री की हद तब हुई जब बाहर रहने वाले परिजनों ने आने के लिए समय न होने की बात कहते हुए अंतिम संस्कार का खर्च ऑनलाइन भेजने को कहा।

इसके बाद पड़ोसी एवं दूर के रिश्तेदारों ने मानवता का परिचय दिया और ब्रजघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। कमला सरीन अविवाहित थीं और लंबे समय से घर में अकेली रहती थीं। कमला की करोड़ों की संपत्ति है। कई घर और दुकानें भी किराए पर हैं। कमला सरीन के सबसे बड़े भाई रामपाल आईएएस थे। चारों भाइयों के परिवार देश के अन्य शहरों एवं विदेश में रहते हैं।90 वर्षीय कमला सरीन मेरठ की प्रतिष्ठित सोफिया गर्ल्स स्कूल की शिक्षिका थीं। पड़ोसियों ने दस दिन से नहीं देखा था। सोमवार रात रिश्ते के भतीजे एवं पड़ोसी सीए संजीव सरीन उनके घर गए तो आंगन में भयंकर बदबू आ रही थी। खिड़की से झांककर देखा तो बेड पर कमला का शव पड़ा था। पुलिस पहुंची तो बेडरूम का गेट तोड़ा गया। शव पूरी तरह से सड़ चुका था। चेहरे को चूहों ने कुतर दिया था।
#मेरठ #टीचर

10/02/2024

तहजीब के शहर लखनऊ में शादी समारोह के दौरान खाने की प्लेट के लिए बवाल ,जमकर चलीं कुर्सियां।😀
#लखनऊ

10/02/2024

*सैलून मे घुसकर डबल मर्डर... सीसी टीवी फुटेज़ आया सामने.. सिर और सीने पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकार ली गई जान*

दिल्ली। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक सैलून के अंदर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाल कटवाने आये सोनू और आशीष नाम के व्यक्तियों को अन्य ग्राहकों तथा सैलून कर्मियों के सामने कई गोली मारी गई। दोनों की उम्र 30 वर्ष के करीब है।घटना की एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर आई, जिसमें एक पीड़ित को हमलावरों से गुहार लगाते देखा जा सकता है। हमलावरों ने बेहद गुस्से में उसके सिर में गोली मारी। जहां सोनू को सिर में एक गोली मारी गई, वहीं आशीष के सिर में तीन और सीने में एक गोली लगी।

पुलिस का बयान...

प्रथम दृष्टया, हमले के पीछे निजी दुश्मनी होने का संदेह है, लेकिन गिरोहों के बीच लड़ाई की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। आशीष के खिलाफ पहले से ही दो आपराधिक मामले दर्ज थे। सोनू और आशीष दोनों नजफगढ़ इलाके के नागली सकरावती के रहने वाले थे।
#दिल्ली

10/02/2024

*अल्ताफ के बाद गौरव...*

कासगंज पुलिस की कस्टडी मे युवक ने फांसी लगाई.. 2021 मे भी 2 फिट की टोंटी से अल्ताफ की गई थी जान

उत्तर प्रदेश की कासगंज पुलिस इतिहास लिख रही है। 10 नवंबर 2021 में भी कोतवाली में अल्ताफ़ ने “2 फ़ीट की नल की टोंटी” से लटकर आत्महत्या कर ली थी जबकि उसका क़द 5.8 फ़ीट था। अब फिर कासगंज में वैसा ही एक मामला सामने आया है ।
24 साल के गौरव ने थाने के बाथरूम में फाँसी लगा ली। हालत बेहद गंभीर है। गौरव के परिजनों ने कहा- 'नाबालिग को भगाने के जुर्म में उसे पुलिस ने 6 दिन से पकड़ रखा था। लापता लड़की बाद में मिल गई थी। आरोप है कि लड़की के परिवार और पुलिस उसे टॉर्चर कर रहे थे। परेशान होकर लड़के ने फांसी लगा ली। India_NHRC और SupremeCourt की गाइड लाइन के मुताबिक 24 घंटे से ज्यादा थाने मे किसी को भी रखा नहीं जा सकता हैं।

#कासगंज

05/02/2024

*यूपी का बजट 2024-25*

*योगी सरकार ने पेश किया अबतक का सबसे बड़ा बजट*

*- प्रदेश के विकास के लिए खर्च होंगे ₹ 7,36,437.71 करोड़*

*- सीएम योगी की मौजूदगी में वित्तमंत्री ने यूपी विधानसभा में प्रस्तुत किया बजट*

*- बजट में 24,863.57 करोड़ की नई योजनाएं भी शामिल*

*- बजट में महिला, युवा, किसान और रोजगार सृजन पर सबसे अधिक फोकस*

*लखनऊ, 5 फरवरी।* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया। सोमवार को विधानसभा में प्रस्तुत बजट प्रदेश के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा बजट है। बजट का आकार 7 लाख 36 हजार 437 करोड 71 लाख रुपये (7,36,437.71 करोड़ रूपये) है। बजट में 24 हजार 863 करोड़ 57 लाख रुपये (24,863.57 करोड़ रूपये) की नई योजनाएं भी शामिल की गई हैं। प्रदेश सरकार के बजट में महिला, युवा, किसान और रोजगार सृजन पर सर्वाधिक जोर दिया गया है।

योगी सरकार के बजट में 6 लाख 6 हजार 802 करोड़ 40 लाख रुपये (6,06,802.40 करोड़ रुपये) की राजस्व प्राप्तियां तथा 1 लाख 14 हजार 531 करोड़ 42 लाख रुपये (1,14,531.42 करोड़ रुपये) की पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। इसके अलावा राजस्व प्राप्तियों में कर राजस्व का अंश 4 लाख 88 हजार 902 करोड़ 84 लाख रुपये (4,88,902.84 करोड़ रुपये) है। इसमें स्वयं का कर राजस्व 2 लाख 70 हजार 86 करोड रुपये (2,70,086 करोड़ रुपये) तथा केन्द्रीय करों में राज्य का अंश 2 लाख 18 हजार 816 करोड़ 84 लाख रुपये (2.18,816.84 करोड़ रुपये) शामिल है।

यूपी के इस वित्तीय वर्ष के बजट में 5 लाख 32 हजार 655 करोड़ 33 लाख रुपये (5.32,655.33 करोड़ रुपये) राजस्व लेखे का व्यय है, जबकि 2 लाख 3 हजार 782 करोड़ 38 लाख रूपये (2.03.782.38 करोड़ रुपये) पूंजी लेखे का व्यय है। वहीं समेकित निधि की प्राप्तियों से कुल व्यय घटाने के बाद 15 हजार 103 करोड़ 89 लाख रुपये (15,103.89 करोड़ रुपये) का घाटा अनुमानित है।

इसके अलावा लोक लेखा से 5 हजार 500 करोड़ रुपये (5,500 करोड़ रुपये) की शुद्ध प्राप्तियां भी अनुमानित हैं। साथ ही समस्त लेन-देन का शुद्ध परिणाम 9 हजार 603 करोड 89 लाख रुपये (9.603.89 करोड़ रुपये) ऋणात्मक अनुमानित है। प्रारम्भिक शेष 38 हजार 189 करोड़ 66 लाख रुपये (38,189.66 करोड़ रुपये) को हिसाब में लेते हुये अन्तिम शेष 28 हजार 585 करोड़ 77 लाख रुपये (28,585.77 करोड़ रुपये) अनुमानित है। बजट में राजस्य बचत 74 हजार 147 करोड़ 07 लाख रुपये (74.147.07 करोड़ रुपये) अनुमानित है। राजकोषीय घाटा 86 हजार 530 करोड़ 51 लाख रुपये (86,530.51 करोड़ रुपये) अनुमानित है, जो वर्ष के लिये अनुमानित सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 3.46 प्रतिशत है।

05/02/2024

*रांची*

*झारखंड विधानसभा में बोले हेमंत सोरेन*

सुनियोजित तरीके से गिरफ्तारी की गई- हेमंत

इन्हें आदिवासी, दलितों से घृणा है- हेमंत सोरेन

गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल रहा- हेमंत

पहली बार किसी CM की गिरफ्तारी हुई – हेमंत

अंबेडकर को बौद्ध धर्म अपनाना पड़ा था – हेमंत

BJP के लोग हम लोगों से घृणा करते हैं – हेमंत

मुझे जेल भेजकर इनके मंसूबे नहीं पूरे होंगे- हेमंत

इनकी सोच हमें जंगल में छोड़ने की है- हेमंत सोरेन

आदिवासी, दलितों के साथ आगे यही होगा- हेमंत

आरोप साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा – हेमंत

05/02/2024

ब्रेकिंग लखनऊ

यूपी बजट के दिन मदरसा शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन.. बकाया भुगतान के लिए योगी सरकार से गुहार..

उत्तर प्रदेश बजट के दिन मदरसा शिक्षकों का प्रदर्शन

विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे मदरसा शिक्षक

2 साल से लखनऊ के इको गार्डन में कर रहे हैं धरना प्रदर्शन

मदरसा शिक्षकों का 6 साल से रुका हुआ है वेतन

पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को बस में बिठाकर भेजा इको गार्डन

05/02/2024

*दिल्ली*

*मनीष सिसोदिया को मिली राहत*

हफ्ते में 1 बार अपनी बीमार पत्नी से मिल सकेंगे मनीष सिसोदिया

इस दौरान डॉक्टर भी उनसे मिल सकेंगे

अगले आदेश तक यह व्यवस्था लागू रहेगी

दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने दी इजाजत

मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका पर अदालत 12 फरवरी को अगली सुनवाई करेगी

*उप्र : बागपत जिले के बरनावा में एक जगह है। हिन्दू इसे महाभारत का लाक्षागृह बताते हैं, जहां कौरवों ने पांडवों को जलाकर म...
05/02/2024

*उप्र : बागपत जिले के बरनावा में एक जगह है। हिन्दू इसे महाभारत का लाक्षागृह बताते हैं, जहां कौरवों ने पांडवों को जलाकर मारने का प्रयास किया। वहीं मुस्लिम इसे सूफी संत शेख बदरुद्दीन की दरगाह बताते हैं।*

53 साल बाद आज कोर्ट ने इस जमीन का मालिकाना हक हिन्दू पक्ष को दे दिया है।

05/02/2024

*न रैलियों में, न पोस्टर में... चुनाव प्रचार में नहीं दिखेंगे बच्चे, EC ने जारी की सख्त गाइडलाइन*

चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों को झटका देते हुए चुनाव प्रचार में बच्चों और नाबालिग को शामिल न करने पर रोक लगा दी है. आयोग का कहना है कि अगर कोई उम्मीदवार गाइडालाइन का उल्लंघन करते पाया जाएगा तो उसके खिलाफा बाल श्रम निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी.

इलेक्शन कमीशन ने चुनाव प्रचार में बच्चों के शामिल होने पर रोक लगा दी.

*नई दिल्ली,*
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सोमवार को चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार में बच्चों और नाबालिग को शामिल न करने की हिदायत दी है. आयोग ने सख्य निर्देश जारी किए हैं और कहा है कि आम चुनाव में प्रचार के पर्चे बांटते हुए, पोस्टर चिपकाते हुए, नारे लगाते हुए या पार्टी के झंडे बैनर लेकर चलते हुए बच्चे या नाबालिग नहीं दिखने चाहिए.

*'प्रचार में बच्चों का शामिल होने बर्दाश्त नहीं'*
चुनाव आयोग का कहना है कि चुनाव संबंधी कार्यों या चुनाव अभियान गतिविधियों में बच्चों को शामिल करना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इस गाइडलाइन में किसी भी तरीके से बच्चों का राजनीतिक अभियान में शामिल करना, जिसमें कविता पाठ करना, गीत, नारे या बच्चों के द्वारा बोले गए शब्द या फिर उनके द्वारा किसी भी राजनीतिक पार्टी या उम्मीदवार के प्रतीक चिन्हों का प्रदर्शन करना शामिल है. चुनाव अभियान संबंधी गतिविधियों में बच्चों को शामिल करना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

*'गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई'*
आयोग ने कहा कि अगर कोई भी दल अपने चुनाव प्रयास में बच्चों को शामिल करते हुए पाया गया तो बाल श्रम से संबंधित सभी अधिनियम, कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी को कार्रवाई करने के जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि, किसी राजनीतिक नेता के आसपास अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ एक बच्चे की मौजूदगी को चुनाव प्रचार गतिविधि में शामिल नहीं किया गया है और न ही इस गाइडलाइन का उल्लंघन माना जाएगा.

आयोग ने बच्चों से प्रचार कराने पर पकड़े जाने पर कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को बाल श्रम (निषेध और विनियमन) द्वारा संशोधित बाल श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986 का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना आवश्यक है.

*राजनीतिक दल न दें अनुमति: आयोग*

आयोग ने अपनी गाइडलाइन में बॉम्बे हाईकोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि संशोधित अधिनियम, 2016 का सभी राजनीतिक दलों को बच्चों को चुनाव प्रचार शामिल न करना सुनिश्चित करें और दल अपने उम्मीदवारों को इसकी अनुमति न दें.

05/02/2024

मुफ्ती सलमान अजहरी को गुजरात पुलिस ने हेट स्पीच के लिए किया डिटेन

05/02/2024

*_✍️"सारी फाइल खोलेंगे, ये लोग जो सरकार में थे सब ठेकेदार थे"_*

_बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा_

05/02/2024

यही वो वीडियो है वही स्पीच है जिसकी वजह से मुफ्ती सलमान अजहरी साहब को गिरफ्तार किया गया है।।

05/02/2024

*✍️“आपको लग रहा होगा कि मैं कितना Enjoy कर रही हूँ… मुझे तो लग रहा है जैसे कि मैं जन्नत के बीचों बीच बैठी हूँ… और ये दूध की लहरें हैं…”*

👉दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत रिपोर्टिंग…हमारे प्यारे कश्मीर की दो प्यारी प्यारी बच्चियों को सुनिए…

05/02/2024

पूरा लद्दाख पूर्ण राज्य की मांग लेकर सड़कों पर उतर आया है..
पर ये न्यूज़ आपको सरकारी मीडिया नहीं दिखाएगा..!!!

05/02/2024

*_✍️"मैं अपराधी नहीं हूं, न ही मुझे किसी अपराध के लिए यहां लाया गया है"_*

_हेट स्पीच मामले में गिरफ्तार किए गए मौलाना मुफ्ती सलमान अज़हरी ने अपने समर्थकों से प्रदर्शन न करने का अनुरोध करते हुए कहा_

✍️फ्लोर टेस्ट में चंपई सोरेन की जीत, विधानसभा में साबित किया बहुमत, पक्ष में पड़े 47 वोट*✍️झारखंड में चंपई सरकार ने विश्...
05/02/2024

✍️फ्लोर टेस्ट में चंपई सोरेन की जीत, विधानसभा में साबित किया बहुमत, पक्ष में पड़े 47 वोट*
✍️झारखंड में चंपई सरकार ने विश्वास मत हासिल किया .*

👉प्रस्ताव के पक्ष में 47
👉विरोध में 29 वोट
#झारखंड #विश्वासमत

05/02/2024

*✍️ये कहते हैं कि हम जंगल में थे तो जंगल में ही रहना चाहिए.हम जंगल से बाहर आ गए, इनके बराबर बैठ गए तो इनके कपड़े मैले होने लगे.*- हेमंत सोरेन

05/02/2024

*_✍️राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने संजय सिंह को शपथ लेने से रोका_*

_कोर्ट से परमिशन लेकर राज्यसभा पहुंचे थे संजय सिंह_

*_👉गुजरात एटीएस मुफ्ती सलमान अजहरी साहब को अहमदाबाद से जूनागढ़ लेकर गई।_*
05/02/2024

*_👉गुजरात एटीएस मुफ्ती सलमान अजहरी साहब को अहमदाबाद से जूनागढ़ लेकर गई।_*

05/02/2024

*✍️VIDEO: Chandigarh Mayor Election के दिन एक नई वीडियो सामने आई है। इसमें अनिल मसीह कैमरे में भी देखते हुए नजर आ रहे हैं। देखिए...*
#चंडीगढ़

05/02/2024

चंडीगढ़ मेयर चुनाव: सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव कराने वाले रिटर्निंग ऑफिसर की आलोचना की और कहा कि यह स्पष्ट है कि रिटर्निंग ऑफिसर ने मतपत्रों को विकृत कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट का कहना है, "क्या वह इसी तरह से चुनाव कराते हैं? यह लोकतंत्र का मजाक है। यह लोकतंत्र की हत्या है। हम हैरान हैं। इस आदमी पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। क्या यह रिटर्निंग ऑफिसर का व्यवहार है?
#चंडीगढ़ #सुप्रीमकोर्ट

14/01/2024
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकीटूटे ना कभी डोर आपके विश्वास कीछू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबीजैसे पतंग छूती ऊँचाइयाँ आसमान...
14/01/2024

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती ऊँचाइयाँ आसमान की
सभी को हर्ष, दान, प्रेम व समरसता के पर्व मकरसंक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि आपके जीवन में सुख, शांति व समृद्धि का संचार हो।
Satyajai News की तरफ से आप सभी को समस्त परिवार सहित सूर्य उत्तरायण, पोंगल, बिहु एवं मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐🌸🌸🙏🏼👍🏻
🧵🪁🪁Happy Makar Sankranti,🙏🏻🪁🪁🧵
🪁🪁🪁🪁🪁🪁🪁🪁🪁🪁🪁🪁🪁🪁🪁🪁🪁🪁 🙏🏻🙏

#मकरसंक्रांति #सूर्यउत्तरायण

14/01/2024

जैसे #पतंग हमेशा ऊँची उड़ान भरकर नजरें उँचा रखती है वो इस अहम में रहेती है मुझे कोई छु नही सकता लेकिन उसका अंत कटकर कचरे में ही होता है हमें भी पतंग की भांति इस #संक्रांति पर अपने जीवन मे #काम, #क्रोध, #लोभ, #मोह एवं #अहंकार जैसी पतंगों को #काट देना चाहिए..

ंक्रांति के अवसर पर आप सभी को परिवार की तरफ से आप सभी को समस्त परिवार सहित सूर्य उत्तरायण, पोंगल, बिहु एवं मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएंऔर बधाई 💐💐🌸🌸🙂🙏🏼👍🏻

#मकरसंक्रांति #सूर्यउत्तरायण

13/01/2024
13/01/2024

लोहड़ी पर्व की लख लख बधाइयां

“लोहड़ी आई है अब मौसम को बदलने दोखुशियों का स्वागत करो, उदासी को ढलने दो…”आपसी भाईचारे व सौहार्द के प्रतीक लोहड़ी पर्व की ...
13/01/2024

“लोहड़ी आई है अब मौसम को बदलने दो
खुशियों का स्वागत करो, उदासी को ढलने दो…”
आपसी भाईचारे व सौहार्द के प्रतीक लोहड़ी पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
आप सभी को हर्ष एवं उल्लास के पर्व लोहड़ी का ये पर्व ढेर सारी खुशियां लेकर आए।
ईश्वर से प्रार्थना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, वैभव एवं आनंद की निरंतरता बनाएं रखें।
🙏🏻❤️ #लोहड़ी #लोहड़ीकीहार्दिकशुभकामनाएं

*ट्यूशन से लौट रही बीए की छात्रा से दरिंदगी, विरोध करने शोहदो ने दो मंजिला मकान से नीचे फेंका*UP : हरदोई के हरपालपुर में...
07/01/2024

*ट्यूशन से लौट रही बीए की छात्रा से दरिंदगी, विरोध करने शोहदो ने दो मंजिला मकान से नीचे फेंका*

UP : हरदोई के हरपालपुर में ट्यूशन से लौट रही बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा को उसके दोस्त विशाल राठौर ने नशीला रसगुल्ला खिलाया, जिसके बाद लड़की को हाईवे के किनारे बंद पड़े मकान में गया।जहां पहले से 9 अन्य दरिंदे घात लगाए बैठे थे. सभी ने मिलकर गैंगरेप का प्रयास किया। ऐसे में ख़ुद को बचाने के लिए लड़की ने दो मंजिला छत से छलांग लगा दी। हालांकि लड़की के परिवार का आरोप हैं की इन लड़को ने ही छात्रा की दो मंजिला छत से फेंका हैं। लड़की की हालत गंभीर हैं।पीड़िता UP पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रही थी।

कपल मकान मे था, शोर मचने पर प्रेमी ने लगाया था ताला?? निकल भागा युवक! चर्चा आम

पुलिस ने भले ही तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही हो, लेकिन घटना को लेकर आम चर्चा कुछ और ही है। इन चर्चाओं के मुताबिक युवती युवक के साथ खुद ही उसके मकान पर गई थी। इसकी भनक आस पास रहने वाले लोगों को लग गई, तो उन लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा होने पर युवक मकान में ताला डालकर बाहर निकल गया। हंगामा शांत नहीं हुआ तो युवती ने वहां से निकलने के लिए दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी।
#हरदोई

Address

NCR
Ghaziabad
JAIPS

Telephone

+919810781455

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satyajai News 24×7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Satyajai News 24×7:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Ghaziabad

Show All