Svn Times

Svn Times Media
(12)

18/12/2023

चंदौली पुलिस ने पकड़ा बकरी चोर गैंग

17/12/2023

एपी सिंह का खुलासा, सीमा को छोड़िये
भारत से एक मुर्गी नहीं ले जा सकते है

लोन माफियाचीनी एप्लीकेशन  गिरोह ने बनाया उद्योगपती को शिकार , करोड़ों रुपए खातों से गायब कर , किया ब्लैक मेल , जान का भय...
08/12/2023

लोन माफियाचीनी एप्लीकेशन गिरोह ने बनाया उद्योगपती को शिकार , करोड़ों रुपए खातों से गायब कर , किया ब्लैक मेल , जान का भय दिखाकर लाखो रुपए के धन की की उगाही । अब संपत्ति हथियाने का षड़यंत्र ।

सनसनीखेज वाकए में पिछले 20 वर्षों में पीड़ित उद्योग पति ने 1.5 दर्जन से ज्यादा वित्तीय संस्थानों से कर्ज लिया है व समय पर उनका भूगतान किया है ।भुगतान करने में कभी कोई किसी प्रकार का अनियमित व्यवहार पीड़ित पति पत्नी द्वारा नहीं रहा । परन्तु दुर्भाग्यवश 2018 में आदित्य बिरला फाइनेंस लिमिटेड व आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड से हमारे द्वारा कर्ज ले लिया गया ।भाग्य की विडम्बना ही कहेंगे की 2019 में कोरोना महामारी पूरी दुनिया में पैर पसारने आरंभ कर दिए और कुछ ही समय में पूरी दुनिया इसकी चपेट में आगई । मार्च आते आते वर्ष 2020 में हमारे देश में भी इस महामारी का विकराल रुप सामने आया जिस कारण लगभग हर व्यक्ति की आर्थिक ,मानसिक ,सामाजिक तथा स्वास्थ्य संबंधित स्थिति डांवा डोल हो गई । परन्तु मुझ पीड़ित व उसके पति द्वारा किसी प्रकार उक्त कर्ज की किश्त का भुगतान किया जाता रहा ।परन्तु 2021 के आरंभ में स्तिथि बेहद खराब हो गई व्यापार चौपट हो गया तथा आमदनी का कोई विकल्प नहीं रहा । यहां तक कि पीड़ित के पति की कॉरोना के चलते बड़ी मुश्किल से जान बची । जिससे बचा हुआ साहस भी डोलने लगा । इसी दौरान ललित सरदाना के नाम पर अपने को आदित्य बिरला फाइनेंस कंपनी का प्रतिनिधि बताने वाला व्यक्ति संदीप वर्मा पीड़ित के लोन में जमा करने के नाम पर 9 लाख रुपए नगद ले गया, तथा कुछ राशि का ऑनलाइन भुगतान करने को भी बोला जो पीड़ित ने कर दिया। जालसाजी कर 8 लाख रुपए का ऋण देने का बताकर हमे मात्र 5 लाख 60 हज़ार का ही भुगतान आदित्य बिड़ला फाइनेंस कंपनी द्वारा किया गया । इतना ही नहीं पीड़ित की रिशतेदार महिलाओं से इनके साथी दिवाकर शर्मा ने दुराचार किया।कानूनी दांव पेचो से भी पीड़ित के साथ उत्पीड़न में कोई कोताही नहीं बरती । ललित सरदाना पूर्व में आईडीएफसी बैंक का प्रतिनिधि रहा है । इसके सहयोगी चंद्र मोहन व रिंकू चौधरी नेपीड़ित से 8 लाख रुपए नगद, 16लाख रुपए नगद राशि लोन भुगतान हेतु ली जो आज दिन तक जमा नहीं की ना वापस कर रहे है।आईडीएफसी बैंक के द्वारा हमारी कंपनी व पीड़ित के निजी खातो से अनजान लेंन देन हुआ जिसका आज तक इनके द्वारा कोई संतोष जनक उत्तर नही दिया गया है । उपरोक्त संस्थानों के साथ जुड़े हुए दिवाकर शर्मा द्वारा पीड़ित की रिशतेदार महिला से दुराचार किया गया।इतना ही नहीं बैंक द्वारा अपने आधिकारिक अधिकारियों के साथ पीड़ित के उक्त बैंक में खाता खुलने के समय लिए गए दस्तावेजों को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा एक चाईनीज कंपनी के स्थानीय साझीदार शाहजहां के गिरोह को उपलब्ध कराया गया जिन के आधार पर इसके गिरोह ने साज कर हु ब हू नकल कर फर्जी हस्ताक्षर कर तैयार करके हमारी कम्पनी व उपरोक्त चाइनीज कम्पनी के साथ करार नामा बनाया व अपने लाभ के लिए माननीय उच्च न्यायालय में प्रस्तुत किया । उसके सम्बंध में दर्ज एफआईआर 082/23 प्रयाग राज में थाना कैंट पर लिखा दी गईं है।
पूरे प्रकारण के सम्बंध में उपरोक्त संस्थानों व व्यक्तियो से संपर्क किया गया पर कोई असर नहीं हुआ ।
ईमेल भेजें तथा अन्य माध्यमों से भी हमारे द्वारा पूरी जानकारी दी गई । परन्तु उपरोक्त संस्थानों ने इस मामले में कोई संज्ञान नही लिया।
अब इनके द्वारा उक्त लोन को साजिशन डिफॉल्ट कराया गया है। गौर करने वाली बात है की 15वर्ष के लिए लिए गए ऋण का मूल्य 5 वर्ष भुगतान करने पर भी उतना ही है। 23 लाख की देनदारी निकाल कर , उक्त संस्थानों द्वारा पूरा भुगतान करने को कहा गया है। जबकि उक्त ऋण भूगतान में अभी 10वर्ष और शेष है। स्पष्ट है ये सभी पीड़ित की सम्पत्ति को हड़पने का का षडयंत्र रच कर उसे पटल पर ला रहे है । जिसमें उच्च अधिकारियों तक को शामिल करके महिला अधिवक्ताओं का सहारा लिया जा रहा है । अधिकारी गण एक तरफा इनका पक्ष सुन रहे हैं । व कार्य वाही कर रहे हैं ।उक्त संबंध में एक विशेष जांच समिति या आयोग का गठन कर न्याय हो सकता है ।

वेबसाइट -

कृष्ण प्रताप

23/11/2023

मुक़दमे में वादी को FIR तक नही दी गई !! खत्म कर फंसाने की तैयारी !

भू-माफिया यशपाल तोमर पर पुलिस का शिकंजा, 100 करोड़ की संपत्ति को आयकर विभाग ने किया कुर्क…
22/11/2022

भू-माफिया यशपाल तोमर पर पुलिस का शिकंजा, 100 करोड़ की संपत्ति को आयकर विभाग ने किया कुर्क…

यूपी-उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर के इलाकों में कभी अपना सिक्का चलाने वाले भूमाफिया यशपाल तोमर

यूपी का ये विभाग आईएएस अफसरों को नहीं देगा सैलरी, शासन से बनी सहमति; अब ऐसे होगी तैनाती
13/11/2022

यूपी का ये विभाग आईएएस अफसरों को नहीं देगा सैलरी, शासन से बनी सहमति; अब ऐसे होगी तैनाती

यूपी में जल निगम प्रबंधन अपने कर्मचारियों के हितों को देखते हुए अपने यहां तैनात

PM नरेंद्र मोदी से मिलने बेताब हैं राष्ट्रपति जो बाइडेन, G-20 समिट में शी जिनपिंग से भी करेंगे मुलाकात
12/11/2022

PM नरेंद्र मोदी से मिलने बेताब हैं राष्ट्रपति जो बाइडेन, G-20 समिट में शी जिनपिंग से भी करेंगे मुलाकात

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उत्सुक हैं।

Address

A-43/2 Site/4 , Indl. Area Sahibabad, Ghaziabad (U. P)
Ghaziabad
201010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Svn Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Svn Times:

Videos

Share

“When u works work ,works for u”

congrates SVN TIMES for achieving more than million views , likes in thousands ,reach in millions more than million engagements more than 150k likes on single post


Other Media/News Companies in Ghaziabad

Show All