Khabar Hindustan

  • Home
  • Khabar Hindustan

Khabar Hindustan ख़बरें सियासत की हो, चाहे खेल या मनोरं? ख़बरें सियासत की हो, चाहे खेल या मनोरंजन की, हम आपको दिखाएंगे देश- दुनियां की वो तमाम खबरें जिसे आप

15/11/2023

There is news of a massive fire in the bogies of Delhi-Darbhanga (02570) Express. This incident took place near Sarai Bhupat railway station from Etawah. At present fire brigade vehicles are reaching the spot.

21/09/2023

#लखनऊ

राजधानी के पॉश इलाके में पकड़ा गया सेक्स स्कैंडल

मेदांता अस्पताल के पास अलखनंदा इंकेल्व में चल रहा था सेक्स स्कैंडल

फ्लैट पर पाई गईं विदेशी महिलाओं और पुरुष

अनजान लोगों पर लगातार फ्लैट में जारी था आवागमन शक होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

मौके पर पहुंची पुलिस ने आपत्तिजनक स्थिति में पाया युवक और युवतियों को

13/08/2022

नवादा। जिले में साइबर अपराध से जुड़े मामले में तेलंगाना पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कैश बरामद किया है। हैद...

01/08/2022

वायु सेना को मिलेगा पहला लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर, युद्धक शक्ति बढ़ाने की तैयारी की तेज

इस महिने वायु सेना को पहला लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH) सौंपने की तैयारी है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से भारतीय सेना को 126 और भारतीय वायु सेना को 61 एलयूएच मिलने हैं। एचएएल से एलयूएच की आपूर्ति शुरू होने के साथ ही भारत के जंगी बेड़े से 60 साल पुराने ‘चीता’ और ‘चेतक’ हेलीकॉप्टरों को रिटायर करके स्वदेशी LUH को शामिल करने का रास्ता साफ हो गया है।

युद्धक शक्ति बढ़ाने की तैयारी तेज

आर्मी एविएशन ने चीता और चेतक हेलीकॉप्टरों के पुराने बेड़े की विदाई करके अपनी युद्धक शक्ति बढ़ाने की तैयारी तेज कर दी है। सेना के हवाई बेड़े में स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) और अमेरिकी अपाचे अटैक हेलीकॉप्टरों को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसे 2024 तक पूरा किया जाना है। मौजूदा समय में सेना के पास 190 चीता और लगभग 134 चेतक हेलीकॉप्टर हैं, जिनमें 70% से अधिक 30 वर्ष से ज्यादा पुराने हैं।

पहाड़ी इलाकों में लड़ाकू भूमिकाओं के लिए होंगे 10 हेलीकॉप्टर

सेना ने 01 जून को बेंगलुरु में स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर की पहली स्क्वाड्रन विकसित की है, जो एक साल बाद पूर्वी कमान में चली जाएगी। कुल मिलाकर ऐसी सात एलसीएच स्क्वाड्रन बनाने की योजना है, जिनमें से प्रत्येक स्क्वाड्रन में पहाड़ी इलाकों में लड़ाकू भूमिकाओं के लिए 10 हेलीकॉप्टर होंगे। आर्मी एविएशन ने अब अपनी युद्धक शक्ति को बढ़ाने की तैयारी तेज कर दी है। आर्मी एविएशन कॉर्प्स 2024 से स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और अमेरिकी अपाचे अटैक हेलीकॉप्टरों को बेड़े में शामिल करने की प्रक्रिया में है।

कुल 187 हेलीकॉप्टर खरीदने की योजना

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) वायुसेना को अगस्त में पहला लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH) देगा और बाकी स्वदेशी हल्के हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति 2023 तक होगी। एचएएल से कुल 187 हेलीकॉप्टर खरीदने की योजना बनाई गई है, जिनमें से 126 LUH भारतीय सेना के लिए और 61 भारतीय वायु सेना के लिए हैं। रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने 02 नवंबर, 2021 को एलयूएच के 12 लिमिटेड सीरीज प्रोडक्शन (एलएसपी) संस्करण की खरीद को मंजूरी दी थी। इसमें छह-छह हेलीकॉप्टर सेना और वायुसेना को मिलेंगे।

दुनिया के सबसे ऊंचे हवाई क्षेत्र में भी उड़ान भरने में सक्षम

LUH ने परीक्षण के दौरान लेह से उड़ान भरकर 5,000 मीटर की ऊंचाई पर दौलत बेग ओल्डी के एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड पर उतरने का प्रदर्शन किया है। इसके बाद एक अन्य अग्रिम हेलीपैड पर 5,500 मीटर की ऊंचाई पर 27 डिग्री सेल्सियस तापमान में इसका प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सियाचिन ग्लेशियर में अति-ऊंचाई वाले हेलीपैड पर पायलेट्स ने उतारकर पेलोड क्षमता जांची। इससे पहले हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने खुद पिछले साल 24 अगस्त से दो सितम्बर के बीच वायुसेना और थलसेना की निगरानी में दुनिया के सबसे ऊंचे हवाई क्षेत्र दौलत बेग ओल्डी में इनका परीक्षण किया था।

01/08/2022

वहीं लद्दाख और गुजरात में दो बड़ी हाइड्रोजन परियोजनाओं का काम शुरू हो रहा है। हाइड्रोजन संयंत्र की स्थापना लद्दाख में होगी और इससे वाहनों के लिए हरित हाइड्रोजन उपलब्ध होगी। यह देश में पहली परियोजना है जिससे हाइड्रोजन आधारित व्यावसायिक परिवहन संभव होगा। लद्दाख जल्दी ही देश में पहला स्थान होगा जहां सैल इलेक्ट्रिक ईंधन आधारित वाहन चलेंगे। इससे लद्दाख को कार्बन मुक्त क्षेत्र बनाने में मदद मिलेगी।

01/08/2022

भारत और वियतनाम के बीच शुरू हुआ सैनिक अभ्यास ‘एक्स विनबैक्स 2022’, द्विपक्षीय संबंधों के लिए अहम

भारतीय सेना समय-समय पर दूसरे देश की सेनाओं के साथ मिलकर अपनी कौशल और तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन करती रहती है। बदलते दौर के साथ सेना की तैयारियों को परखने के लिए संयुक्त सैन्य अभ्यास सर्वोत्तम विकल्प माना जाता है। मित्र देशों के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास के परिणामस्वरूप परिचालन के संदर्भ में रचनात्मक जुड़ाव होता है। विभिन्न देशों के सशस्त्र बलों के साथ अभ्यास करने से युद्ध लड़ने के कई क्षेत्रों में हमारे सशस्त्र बलों के कौशल में वृद्धि होती है। इस प्रक्रिया में इस तरह के अभ्यासों के दौरान वर्तमान सामरिक और तकनीकी प्रथाओं को साझा किया जाता है।

सैन्य साझेदारी के इस दौर में भारत और वियतनाम के बीच द्विपक्षीय सैनिक अभ्यास का तीसरा संस्करण ‘एक्स विनबैक्स’ सोमवार से भारतीय सेना की पश्चिमी कमांड चंडीमंदिर में शुरू हुआ। 20 अगस्त तक चलने वाला यह सैनिक अभ्यास भारत और वियतनाम के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भारत और वियतनाम एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं और रक्षा सहयोग इस साझेदारी का एक प्रमुख स्तंभ है। इसके साथ ही वियतनाम भारत की एक्ट ईस्ट नीति और इंडो-पैसिफिक विजन में एक महत्वपूर्ण भागीदार है।

कब शुरू हुआ यह सैन्य अभ्यास

भारत के साथ 2019 में वियतनाम में हुए पहले द्विपक्षीय सैनिक अभ्यास की यह अगली कड़ी है और भारत और वियतनाम के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में एक प्रमुख मील का पत्थर है। वियतनाम और भारत ने संयुक्त राष्ट्र मिशनों में शांति बनाए रखने के संचालन के दौरान उत्पन्न होने वाली स्थितियों से निपटने के अनुभव को साझा करने के लिए 8 जुलाई को हनोई के थाच दैट जिले में स्केल मॉडल पर एक संयुक्त अभ्यास आयोजित किया गया था। वियतनाम-भारत द्विपक्षीय सेना अभ्यास (VINBAX) का पहला संस्करण 8 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई तक चला, जिसमें दोनों देशों के 30 अधिकारियों ने भाग लिया।

तीसरे संस्करण का विषय

Ex VINBAX – 2022 का विषय शांति रक्षा संचालन के लिए संयुक्त राष्ट्र दल के हिस्से के रूप में एक इंजीनियर कंपनी और एक मेडिकल टीम तैनाती है। भारत के पास संयुक्त राष्ट्र मिशनों में सैनिकों की तैनाती की एक समृद्ध विरासत है और संयुक्त राष्ट्र शांति संचालन प्रशिक्षण देने के लिए बेहतरीन क्षमताएं हैं। संभावित संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों को सामरिक, परिचालन और रणनीतिक स्तरों पर प्रशिक्षण प्रदान करना शामिल है। इस अभ्यास में प्रमुख रूप से दोनों देश संयुक्त राष्ट्र मिशन में शांति सैनिकों के सामने आने वाली स्थितियों के समाधान के बारे में और तैनाती, प्रबंधन और दिशा गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा करेंगे।

इंजीनियर रेजिमेंट कर रहा है प्रतिनिधित्व

भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व 105 इंजीनियर रेजिमेंट के सैनिक कर रहे हैं। संयुक्त अभ्यास का समापन 48 घंटे के सत्यापन के साथ होगा। यह वैलिडेशन सैनिक अभ्यास संयुक्त राष्ट्र मिशनों में समान परिस्थितियों के अंतर्गत होगा। संयुक्त अभ्यास ‘एक्स विनबैक्स’ में संयुक्त राष्ट्र दल के हिस्से के रूप में एक इंजीनियर कंपनी और एक मेडिकल टीम की तैनाती की गई है। इस अभ्यास में संयुक्त राष्ट्र मिशनों में समान स्थितियों के तहत तकनीकी सैन्य अभियानों को पूरा करते समय दोनों दलों द्वारा आकलन करने के लिए 48 घंटे के अभ्यास का हिस्सा है।

मानवीय सहायता पर कई कार्यक्रम

संयुक्त अभ्यास के समापन से पहले तकनीकी सैन्य अभियानों को अमल में लाते समय दोनों टुकड़ियों के मानकों का आकलन करने के लिए यह निर्धारित कार्यक्रम का हिस्सा है। इसमें स्वदेशी समाधानों का उपयोग करते हुए मानवीय सहायता, आपदा राहत प्रदर्शन और उपकरण प्रदर्शन किया जाना है। अभ्यास का आखिरी हिस्सा प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के दौरान बचाव और राहत कार्यों को शुरू करने की भारत की क्षमता का प्रदर्शन करेगा।

बढ़ेगी सैन्य प्रणालियों को साझा करने क्षमता

इस अभ्यास को सहयोग और बढ़ते द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के बीच आयोजित किया जाता है। द्विपक्षीय अभ्यास के पिछले संस्करण के बढ़े हुए दायरे के साथ फील्ड प्रशिक्षण अभ्यास के रूप में ‘एक्स विनबैक्स’ का संचालन दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास को मजबूत करेगा। इससे भारतीय सेना और वियतनाम पीपल्स आर्मी के बीच सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों को साझा करने में आसानी होगी। यह संयुक्त सैनिक अभ्यास दोनों टुकड़ियों के सैनिकों को एक-दूसरे की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानने का अवसर देगा। यह अभ्यास वियतनाम और भारत के बीच आपसी समझ, दोस्ती और सहयोग में योगदान देने के लिए है।

25/07/2022

सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा नगरी देवघर में कांवरियों का आगमन
#देवघर

27/05/2022
 #  विधान परिषद चुनाव के लिए मिथिलावादी पार्टी से शरत कुमार झा ने भरा पर्चा Sharat Jha
15/03/2022

# विधान परिषद चुनाव के लिए मिथिलावादी पार्टी से शरत कुमार झा ने भरा पर्चा Sharat Jha

21/01/2022

Neha Singh rathore��Neha Singh Rathore - नेहा सिंह राठौड़Neha Singh Rathore Fan's Club ❣️नेहा सिंह राठौर

जब उप्र में जंगलराज छा गया तब न्यूज़ कंपनियां सुझाव मांग रहीं हैं। कानून व्यवस्था के मामले में कौन अच्छा था? चुनाव के समय...
18/01/2022

जब उप्र में जंगलराज छा गया तब न्यूज़ कंपनियां सुझाव मांग रहीं हैं। कानून व्यवस्था के मामले में कौन अच्छा था? चुनाव के समय यही कंपनियां मोदी-2 योगी-2 चिल्ला रहीं थीं।

18/01/2022

कौन हैं योगी से पंगा लेने वाली अर्चना गौतम ?

02/12/2021

बिहार विधानसभा परिषद के कैंपस में भीड़ गए सुरक्षा गार्ड के साथ जाले विधायक जिबेश मिश्रा

30/11/2021

बिहार विधान सभा परिसर में भिड़ पड़े भाजपा-राजद के विधायक, गाली गलौच, मारपीट की धमकी, देखें वीडियो
BJP RJD MLA Sanjay Saraogi Bhai Birendra

12/10/2021

बिहार की कैमूर में 10 साल की बच्ची की हत्या जैसे कांडों को बताने के बजाय दबाने में सरकार के साथ मिलकर ज़ोर लगाती हो पर यह सच्चाई है कि बिहार में बच्चियों के साथ ऐसे कांडों का एक पैटर्न बन गया है!

ऐसे राक्षसी कांड के लिए दुःसाहस ऐसे हर कांड के बाद सरकार की अगम्भीरता और पुलिस के धरपकड़ में बदतर ट्रैक रेकॉर्ड से ही आता है!

10/09/2021

दरभंगा। अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के लोकप्रिय युवा नेता के रूप में जाने जानेवाले डॉ. नंदकिशोर झा बेचन ने अपने सैकड़ों ...

नहीं रहा राम मंदिर आंदोलन का सबसे बड़ा नायक, अलविदा कल्याण सिंहयूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का 89 वर्ष की आयु मे...
21/08/2021

नहीं रहा राम मंदिर आंदोलन का सबसे बड़ा नायक, अलविदा कल्याण सिंह
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का 89 वर्ष की आयु में निधन, मंदिर आंदोलन से जुड़े थे कल्याण सिंह
#कल्याण_सिंह

Address

A 23 A Block Pandey Enclave Perm Nagar 3rd Kirari Suleman Nagar

110086

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Hindustan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar Hindustan:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share