Jitan Ram Manjhi GAYA में जीत का सर्टिफिकेट ले खिलखिलाएं, बोले- मैं MODI का सिपाही, NDA के साथ खड़ा
#ham #JitanRamManjhi #NarendraModi #LokSabhaElection2024 #gaya
#viralvideo #viral #viralreels
पांचवी के छात्र की मौत का स्कूल निदेशक का बेटा ही निकला हत्यारा।
Gaya se कौन-कौन hai comment Karen @gaya_police
#vishnupatmandir🙏 #gaya @vishnupath_mandir_gaya
थोड़ी सी बरसात में ही गांधी मैदान के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम कीचड़ और पानी से लबालब, पानी की जलजमाव रहने से प्रेक्टिस करने वाले में मायूसी, लौट रहे घर वापस
District Administration, GAYA Gaya Dastak Career Power- Gaya GAYA NAGAR NIGAM
(गया नगर निगम, गया) nigam Gaya Nagar Nigam(G M C)gaya
गया में छात्रा ने नहीं बनाई होमवर्क तो मास्टर साहब ने फोड़ दिया छात्रा की दाहिना आंख, छात्रा एवं परिजनों ने मास्टर साहब पर लगाया आंख फोड़ने का आरोप
गया। बिहार के गया में ट्यूशन और स्कूल का टीचर ने होमवर्क पूरा नहीं करने पर 7वीं कक्षा की एक छात्रा को मारपीट कर दाहिने आंख फोड़ दिया है। यह मामला गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर प्रखण्ड के भलूआई गांव की है।
भलुआई गांव निवासी कपिल यादव के 7 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी ट्यूशन पढ़ने के लिए भलुआई गांव के ट्यूशन और स्कूल के टीचर विजय यादव, के पास क्लास करने के लिए लगभग 3 महीना से जा रही थी, 30 अप्रैल को जब छात्रा ने एक पेज का होमवर्क पूरा नहीं कर क्लास करने पहुंची थी, तो टीचर ने नल जल योजना के पाइप से पहले गर्दन पर मार कर पिटा, फिर नल-जल योजना के पाइप से आंख पर मार दिया, जिससे छात्रा का दाहिने आंख फुट गया। आंख का डॉक्टर के
@happy_mothers_day_2024_ @gaya_se_hai @gaya_college_gaya_unofficial
पहले पुलिस ने एक ग्रामीण को पीटा तब पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने ईट-पत्थर से किया पथराव, पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
गया। बिहार के गया में शराब छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने ईट-पत्थर से पथराव किया है। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर ईट-पत्थर से पिटाई किया है। दरअसल, यह घटना गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के बजौरा पंचायत के शिवरती पुर के महादलित टोला गांव की है।
डोभी पुलिस शिवरती पुर के महादलित टोला गांव में सूचना पर शराब की छापेमारी करने गई थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दी और दौड़ा-दौड़ा कर ईट-पत्थर से पिटाई की। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने एक ग्रामीण को मारपीट कर सर फोड़ दिया। वही, इस संबंध में डोभी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस शराब को लेकर छापेमारी करने गई थी। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला की है। पुलिस प
डेल्हा वार्ड संख्या 3 के शिव नगर कॉलोनी में पानी की समस्या, मोहल्ले के लोगों ने नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा से मिले
#गया #gaya District Administration, GAYA Gaya City Gaya Heart Of State Bihar