Manish bhaii

Manish bhaii Manish bhaii

21 साल के यशस्वी जयसवाल ने 47 गेंद पर 13 चौकों और 5 छक्कों के साथ 98* रन बनाकर KKR को IPL प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर कर...
11/05/2023

21 साल के यशस्वी जयसवाल ने 47 गेंद पर 13 चौकों और 5 छक्कों के साथ 98* रन बनाकर KKR को IPL प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर कर दिया। KKR ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि 150 का टारगेट RR 13.1 ओवर में ही हासिल कर लेगी। यशस्वी IPL 2023 की 12 पारियों में 52.75 की एवरेज के साथ 575 रन बना चुके हैं। वह फाफ डुप्लेसिस के सिर से ऑरेंज कैप हासिल करने से सिर्फ 2 रन दूर हैं। KKR के कप्तान ने बल्लेबाज को चौंकाने के इरादे से खुद ही गेंदबाजी की शुरुआत कर दी। नीतीश राणा के पहले ओवर की पहली गुड लेंथ गेंद पर यशस्वी जायसवाल डाउन द ट्रैक आए और लॉन्गऑन के ऊपर से छक्का जड़ दिया। दूसरी गेंद लेग स्टंप पर और स्लॉग स्वीप के जरिए गेंद डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री के आसमान में। 150 के रनचेज के सामने पहली 2 गेंदों पर ही बैक टू बैक छक्के लगाकर यशस्वी जयसवाल ने तूफान खड़ा कर दिया। तीसरी फुल लेंथ गेंद मिड ऑफ फील्डर को बीट करते हुए सीमा रेखा पार 4 रन के लिए चली गई। चौथी गेंद पर ताकतवर कट शॉट और नतीजा बैकवर्ड प्वाइंट बाउंड्री के बाहर 4 रन!

अंतिम गेंद आउटसाइड ऑफ 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली गई थी। खूबसूरत पंच और नतीजा स्क्वायर ऑफ द विकेट चौका। यशस्वी जयसवाल ने पहले ओवर से ही 26 रन बटोर लिए। नीतीश राणा को लगा था कि उन्हें पहले ही ओवर में सामने देखकर बल्लेबाज हड़बड़ा जाएगा लेकिन यशस्वी ने धागा खोल दिया। दूसरे ओवर में गलतफहमी के कारण जोस बटलर बगैर खाता खोले रन आउट हो गए, लेकिन यशस्वी की बल्लेबाजी पर इसका कहीं कोई असर नहीं पड़ा। हर्षित राणा के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद को यशस्वी ने बैक टू द बॉलर डिफेंड किया। हर्षित ने जबरदस्ती स्ट्राइकर्स एंड पर थ्रो किया और गेंद 4 रन के लिए चली गई। ये रन भी जयसवाल के खाते में जुड़ गए। ओवर की अंतिम गेंद हर्षित राणा ने शॉर्ट रखी और बदले में यशस्वी जयसवाल ने लॉन्ग लेग के ऊपर से गगनचुंबी छक्का उड़ा दिया। टॉप क्लास शॉट! तीसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला और यशस्वी ने उन्हें भी हैट्रिक चौका जड़ दिया।

शार्दुल ठाकुर की दूसरी गेंद पर जयसवाल लेग स्टंप के बाहर निकल गए और गेंद को फुल डिलीवरी में तब्दील करते हुए मिड ऑफ के बगल से 4 रन के लिए खेल दिया। परफेक्ट टाइमिंग...! शार्दुल की तीसरी गेंद लेंथ बॉल आउटसाइड ऑफ थी। यशस्वी ने उसे वहां से डीप मिडविकेट की दिशा में पुल करते हुए चौका अपने नाम कर लिया। चौथी फुल लेंथ गेंद 114 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली गई थी। यशस्वी ने इंतजार करते हुए कवर्स की दिशा में बुलेट शॉट खेल दिया। बल्ले से निकलते ही मानो इसपर चौके की छाप लगी थी। पांचवीं शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में सिंगल बटोरते हुए यशस्वी जयसवाल ने 13 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। यह आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक था। उनके पहले केएल राहुल और पैट कमिंस ने 14 गेंदें खेलने के बाद यह कारनामा किया था। कोलकाता के होम ग्राउंड पर यशस्वी जयसवाल के बल्ले का तूफान सब कुछ बहा ले जाने पर आमादा था।

वरुण चक्रवर्ती के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद ओवरपिच आउटसाइड ऑफ थी। कवर्स की दिशा में क्रैकिंग ड्राइव के साथ बाउंड्री यशस्वी के खाते में आ गई। हर्षित राणा के पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ शॉर्ट पिच डिलीवरी थी। यशस्वी ने फ्रंटलेग क्लियर करते हुए मिड ऑन के बगल से शानदार चौका जड़ दिया। यशस्वी पर किसी स्पिनर और किसी भी फास्ट बॉलर का कोई असर नहीं पड़ रहा था। सुनील नरेन के 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर यशस्वी डाउन द ट्रैक आए लेकिन लेग स्टंप के बाहर की तरफ ही रहे। इसके बाद उन्होंने डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चिप शॉट खेलते हुए छक्का जड़ दिया। इस शॉट ने साबित कर दिया कि यशस्वी अब खेल नहीं रहे थे, बल्कि खिलवाड़ कर रहे थे। कोई भी गेंदबाज उनके सामने सुरक्षित नहीं था।

सुयश शर्मा के 8वें ओवर की दूसरी शॉर्ट बॉल को जयसवाल ने वाइडर लॉन्गऑन के आसमान के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। ह्यूज हिट...! वरुण चक्रवर्ती के 12वें ओवर की पहली गेंद शॉर्ट डिलीवरी आउटसाइड ऑफ थी। यशस्वी जयसवाल ने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में करारा स्वीप शॉट जड़ते हुए चौका हासिल किया और कप्तान संजू सैमसन के साथ 100 रनों की साझेदारी पूरी कर ली। सुयश शर्मा के 13वें ओवर की तीसरी क्विकर और फुलर गेंद पर रिवर्स स्वीप के जरिए जयसवाल ने बाउंड्री हासिल कर ली। सीधे बल्ले के अलावा अब उल्टे बल्ले से भी रनों की बारिश हो रही थी। सुयश ने इस ओवर की अंतिम गेंद संजू सैमसन के सामने लेग स्टंप के बाहर डाली। अगर संजू ने उस गेंद को ब्लॉक नहीं किया होता, तो निश्चित तौर पर बाय के रूप में चौका आ जाता और यशस्वी 94* बनाने के बाद स्ट्राइक पर नहीं आ पाते।

संजू ने गेंद को ब्लॉक करने के बाद जयसवाल की तरफ छक्के का इशारा किया। संजू चाहते थे कि यशस्वी छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाएं और अपना शतक भी पूरा करें। शार्दुल ठाकुर ने 14वें ओवर की पहली गेंद आउटसाइड ऑफ वाइड यॉर्कर डाली। यशस्वी जयसवाल ने शफल करते हुए गेंद को खाली स्क्वायर लेग रीजन में स्वीप शॉट के जरिए चौके के लिए भेज दिया। राजस्थान की टीम 41 गेंदें बाकी रहते मुकाबला जीत गई, लेकिन यशस्वी का शतक पूरा नहीं हो सका। यशस्वी जयसवाल की आंखों में इस बात का कोई गम नजर नहीं आया। वह चौका जड़कर टीम को जीत दिलाने के बाद दौड़कर अपने कप्तान से लिपट गए। इस जीत के साथ ही 12 मुकाबलों में 6 जीतकर 12 अंकों के साथ राजस्थान मुंबई को पछाड़कर तीसरे पायदान पर पहुंच गई। उसका रन रेट +0.633 हो गया है। गुजरात और चेन्नई के बाद अब राजस्थान के क्वालिफिकेशन की संभावना सबसे ज्यादा है। टीम इंडिया को भी अपने लिए खेलने की बजाय टीम के लिए खेलने वाले ऐसे ही खिलाड़ियों की दरकार है। उम्मीद है कि यशस्वी जयसवाल का दमदार प्रदर्शन रंग लाएगा। उन्हें साल के अंत में हिंदुस्तान में होने वाले ODI वर्ल्ड कप की टीम में जरूर चुना जाएगा।

Address

Gaya
Gaya
WAZIRGANJ

Telephone

+918292709733

Website

https://youtube.com/@national114, https://youtube.com/@national114

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manish bhaii posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Manish bhaii:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Gaya

Show All