Azad Kalam

Azad Kalam Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Azad Kalam, News & Media Website, Chhakarbandha Dumariya, Gaya.

15/04/2024
15/04/2024










14/04/2024











03/04/2024

राजद कार्यकता ने दावा किया बिहार में महागठबंधन 40 में से 40 सीट लाएगी, साथी विपक्ष पर किया जबरदस्त कटाछ







30/03/2024

कैसे होगा हर गांव डिजिटल, बिहार के इस गांव में नहीं है नेटवर्क

आज भी गया जिले के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों की जिंदगी सामान्य नहीं है. एक ऐसा ही गांव है, डुमरिया प्रखंड का छकरबंधा पंचायत, जहां मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता है. इसका नतीजा ये हो रहा है कि यहां के किसान मजदूर सरकारी योजनाओं से अपरिचित होने से उसका लाभ तक नहीं ले पा रहे हैं.
आज के इस डिजिटल युग में लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन है और एक स्थान से देश-दुनिया की जानकारी के साथ कृषि, सरकारी योजना एवं अन्य सूचना मोबाइल स्क्रीन पर मिल जाता है. लेकिन आप सोचिए जिस गांव में मोबाइल नेटवर्क नाम मात्र का हो, वहां के लोग कृषि से जुड़ी योजनाओं की जानकारी कैसे हासिल कर सकते हैं. गया जिले का एक ऐसा ही गांव है छकरबंधा जहां इंटरनेट छोड़िए फोन पर बात तक सही ढंग से नहीं हो पाती है. गया से 90 किलोमीटर दूर डुमरिया प्रखंड के पहाड़ी श्रृंखला से सटे छकरबंधा पंचायत के लोग घर से एक-दो किलोमीटर दूर जाकर फोन पर बात करते हैं. वहीं बड़े-बड़े अधिकारी से लेकर किसान तक की टीम भी वास्तविकता को जानने के लिए जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर पहाड़ों की गोद में बसे डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा गांव तक पहुंची. सबने यह समझने का प्रयास किया कि मोबाइल नेटवर्क ठीक ना होने से ग्रामीणों को कितनी दिक्कत हो रही है. आधुनिक दौर में कृषि के क्षेत्र में कितना प्रभाव पड़ रहा है.
आपको बता दें कि छकरबंधा गांव को सरकार इको फ्रेंडली बनाने की कवायद कई सालों से कर रही है, लेकिन वहां की जमीनी हकीकत काफी अलग है. इस गांव की आबादी करीब दस हजार के आसपास है. यहां जीविकोपार्जन का मुख्य माध्यम खेती है.जिला मुख्यालय गया से छकरबंधा गांव तक की सड़कें काफी अच्छी हैं, लेकिन गांव में बेहतर ढंग से मोबाइल टावर काम नहीं करने से लोगों को काफी परेशानियां होती हैं. इस गांव के रहने वाले ग्रामीण कहते हैं कि गांव में मोबाइल नेटवर्क एवं सिंचाई की व्यवस्था सही नहीं होने से आधुनिक दुनिया में रहने के बाद भी वो अलग-थलग पड़े हैं. अगर कोई इमरजेंसी कार्य पड़ गया तो फोन नहीं लगेगा. इस गांव में करीब 60 प्रतिशत लोगों के पास स्मार्टफोन है. लेकिन नेटवर्क की समस्या होने के चलते गांव में खिलौना के अलावा कुछ नहीं है. वहीं कृषि से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं मिल पाती है. अगर खेत में मजदूर लगे हैं और किसी चीज की घर पर जरूरत होती है, तो फोन से बात तक नहीं हो पाती है. वापस घर ही आना पड़ता है. वहीं ऑनलाइन पढ़ने वाले युवको का कहना है कि उसके मोबाइल पर पढ़ाई से जुड़ी कोई जानकारी हासिल करने के लिए तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. तब जाकर कोई जानकारी मिल पाती है. गांव के वृद्ध व्यक्ति कहते हैं कि उनका गांव नेटवर्किंग से पूरी तरह टूट चुका है. बच्चे घर पर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. आज के समय में मोबाइल से हर क्षेत्र की खबर मिनटों में मिल जाती है. लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं है.








#हिंदुस्तान

28/03/2024

औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र संख्या 37 से महागठबंधन के उम्मीदवार अभय कुशवाहा का सीधा कवरेज

गौतम गंभीर ने कहा," वेस्टइंडीज जैसी धीमी पिचों पर आप विराट कोहली के बिना T20 वर्ल्ड कप जीती नहीं सकते                   ...
17/03/2024

गौतम गंभीर ने कहा," वेस्टइंडीज जैसी धीमी पिचों पर आप विराट कोहली के बिना T20 वर्ल्ड कप जीती नहीं सकते

रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए लगभग 13 साल पहले अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और उन्होंने अपने डेब्यू...
07/03/2024

रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए लगभग 13 साल पहले अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था. आज अश्विन अपना 100वां अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं जो कि उनके लिए बहुत ही गर्व की बात है. अश्विन के इस दिन को और भी खास और यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई द्वारा एक खास कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में अश्विन की फैमिली को भी बुलाया गया जिसमें अश्विन को टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक बहुत ही स्पेशल कैप सौंप कर सम्मानित किया. अश्विन की पत्नी और दोनों बेटियों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया.





07/03/2024

चैनल को फ्लो करें शेयर करें

लालकृष्ण आडवाणी से मिले नीतीश कुमार, लम्बे अरसे बाद दोनों की हुई मुलाकात
08/02/2024

लालकृष्ण आडवाणी से मिले नीतीश कुमार, लम्बे अरसे बाद दोनों की हुई मुलाकात

"घर न होने की वजह से मैदान में सोने वाला लड़का आज बड़े खिलाड़ियों को मैदान में जगा भी रहा है और भगा भी रहा है। यशस्वी जय...
03/02/2024

"घर न होने की वजह से मैदान में सोने वाला लड़का आज बड़े खिलाड़ियों को मैदान में जगा भी रहा है और भगा भी रहा है। यशस्वी जयसवाल ने अच्छा खेला"
#इरफानपठान, पूर्व ऑलराउंडर भारतीय टीम

विमान को उड़ान की इजाजत नहीं मिलने के कारण सत्ताधारी दल के विधायक वापस रांची के सर्किट हाउस आ चुके है। तस्वीर तब की है जब...
01/02/2024

विमान को उड़ान की इजाजत नहीं मिलने के कारण सत्ताधारी दल के विधायक वापस रांची के सर्किट हाउस आ चुके है। तस्वीर तब की है जब सत्ताधारी दल के विधायक हैदराबाद जाने के लिए विमान पर सवार हुए थे। तब इस तस्वीर को बसंत सोरेन ने शेयर किया था।

इंग्लैंड के खेलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ चैन सरफराज खान को मिला मौका,
30/01/2024

इंग्लैंड के खेलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का हुआ चैन
सरफराज खान को मिला मौका,




वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा भारत, न्यूजीलैंड टीम को 70 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
15/11/2023

वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा भारत, न्यूजीलैंड टीम को 70 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

अगर पाकिस्तान 500 रन बनाता है और इंग्लैंड को 211 पर ऑलआउट कर देता है, तो सेमीफाइनल खेल सकता है। अगर पाक 450 बनाता है, तो...
10/11/2023

अगर पाकिस्तान 500 रन बनाता है और इंग्लैंड को 211 पर ऑलआउट कर देता है, तो सेमीफाइनल खेल सकता है। अगर पाक 450 बनाता है, तो इंग्लैंड को 162 पर निपटाना पड़ेगा। अगर पाकिस्तान 400 रन बनाता है, तो इंग्लैंड को 112 पर पैक करना पड़ेगा। अगर पाकिस्तान सिर्फ 300 रन बनाता है, तो इंग्लैंड के 10 बल्लेबाजों को 13 रन पर पवेलियन भेजना पड़ेगा। अगर इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करता है, तो पाकिस्तान को टारगेट किसी भी सूरत में 15 गेंद खेलकर टारगेट हासिल करना होगा।

क्या आपको लगता है कि बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ 500 रन का पहाड़ खड़ा कर सकते हैं? क्या कुदरत का निजाम पाकिस्तान पर मेहरबान होगा? क्या क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन जाएगा? क्या पाकिस्तान आलोचकों को करारा जवाब दे पाएगा?|

20/10/2023

गया में जब अचानक पैदल चलने लगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू। उनकी इस सादगी का कायल हुए लोग। दरअसल भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को CUSB टिकारी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने अपने काफिले के साथ जा रही थीं। उनकी तगड़ी सुरक्षा में डेल्हा-कुजापी रोड में क़रीब 5 किलोमीटर के दायरे के बैरिकेडिंग की गई थी। राष्ट्रपति के आने की सूचना मिलते ही बूढ़े, बच्चों के साथ काफी संख्या में महिलायें उनकी एक झलक पाने के लिए सड़क के किनारे खड़ी थीं। लोगों की भीड़ देख महामहिम अचानक अपनी लग्जरी कार छोड़ सड़क पर पैदल चलने लगी। इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार कर बच्चों को चॉकलेट भी बांटती दिखाई पड़ी।

  भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. धवन का अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक ह...
05/10/2023

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. धवन का अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया है. दिल्ली में पटियाला हाउस परिसर में स्थित फैमिली कोर्ट ने शिखर धवन के तलाक की मंजूरी दे दी है. साथ ही कोर्ट ने माना कि शिखर धवन की पत्नी ने धवन को अपने इकलौते बेटे से वर्षों तक अलग रहने के लिए मजबूर करके मानसिक पीड़ा दी है.

फैमिली कोर्ट के जज हरीश कुमार ने तलाक याचिका में धवन द्वारा अपनी पत्नी के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप स्वीकार किए. अपने आदेश में फैमिली कोर्ट ने कहा कि धवन की पत्नी ने या तो उक्त आरोपों का विरोध नहीं किया या खुद का बचाव करने में विफल रही.

28/09/2023

आज पूरे देश में ईद-मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया जाएगा. मुस्लिम समुदाय के लोग इसकी तैयारी में डूबे हुए हैं. ये दिन पैगंबर मुहम्मद को समर्पित है और उनके जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है. मिलाद-उन-नबी का पर्व इस्लामी साल के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 11वें और 12वें दिन को मनाया जाता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ :पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप के लिए हैदराबाद रवाना 👀 10 साल बाद भारत आएगी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम 😯क्या...
27/09/2023

ब्रेकिंग न्यूज़ :पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप के लिए हैदराबाद रवाना 👀 10 साल बाद भारत आएगी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम 😯
क्या लगता है पाकिस्तान सेमीफाइनल तक पहुचे पायेगी?? 🤔

04/09/2023

कारवाने इत्तेहाद व भाईचारा का कारवां पहुंचा डुमरिया, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत




02/09/2023

कारवाने इत्तेहाद व भाईचारा का किया गया आयोजन
डॉ. खालिद अनवर

Address

Chhakarbandha Dumariya
Gaya
824206

Telephone

+919717997457

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Azad Kalam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Azad Kalam:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Gaya

Show All