Gaya Today

Gaya Today ॐ श्री गणेशाय नमः
(1)

30/01/2025

Gaya News: कुंभ मेले में भीड़ बढ़ने के कारण स्पेशल ट्रेनों को चलाने को लेकर कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. इसकी सूचना रेलवे की ओर से दो दिन पहले जारी कर दी गयी थी. बताया जाता है कि गया जंक्शन से खुलनेवाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बुधवार को रद्द रहा.

22/01/2025

: बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह पर जानलेवा हमला!

•हमलावरों ने की 60-70 राउंड फायरिंग।

22/01/2025

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह बाल-बाल बच गए। मोकामा प्रखंड के नौरंगा- जलालपुर गांव में सोनू-मोनू गैंग ने फायरिंग की है। बताया जाता है कि पूर्व विधायक अनंत सिंह आज नौरंगा जलालपुर के दौरे पर थे।

31/12/2024

आप सभी को नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं एवं
बधाई ये साल आपके जीवन में मंगलमय एवं खुशियाँ भरे
Happy New Year 2025 🙏🥰

31/12/2024
29/12/2024

दक्षिण कोरिया में एक भयंकर विमान दुर्घटना में 179 लोगों की मृत्यु की आशंका जताई जा रही है, जबकि केवल 2 लोग जीवित बच पाए हैं, जैसा कि स्थानीय अग्निशमन विभाग ने जानकारी दी. यह दुर्घटना उस समय हुई जब बैंकॉक से मुआन जा रहा विमान लैंडिंग के दौरान नियंत्रण खो बैठा और रनवे के अंत में दीवार से टकरा गया

26/12/2024

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

26/12/2024

prime minister Dr Manmohan Singh passes away: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया है। तबीयत बिगड़ने के बाद देर शाम उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

26/12/2024

भारतीय रेलवे के कैटरिंग और पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट और ऐप डाउन हो गई. कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि वे टिकट नहीं बुक कर पा रहे थे. डाऊनडेटेक्टर, जो ऑनलाइन आउटेज को ट्रैक करता है, ने रिपोर्ट्स में अचानक वृद्धि दिखाई. हालांकि, IRCTC ने अभी तक इस बड़े आउटेज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Indian railway ka seting silai
15/12/2024

Indian railway ka seting silai

10/12/2024

यूरोप में जो देश नजीबाबाद से प्रीत नहीं है फ्रांस इंग्लैंड की तरह की वजह से है कि उसने अपनाया लेकिन मिडल ईस्ट को लेकर अमेरिका से दुर्व्यवहार वाला रहा है और सीरिया में फिर कह रहा हूं आप इसको धार्मिक रूप से मत देखिए जब आप इसको लिबरलाइजेशन के ध्यान से देखेंगे बदनाम किया है एटम बम है सद्दाम हुसैन दुनिया के लिए खतरा है और किस तरह से सद्दाम हुसैन पर हमला हुआ और आज इराक अलग अलग है और उसे समय का इस्तेमाल करता रहा है उसमें ईरान को अपने पालने में किया गया किरण और इराक का बनता नहीं था यह सब जानते हैं जिस तरह से अमेरिका लगातार लोगों को बताता है और उसे पर राज करता है भारतीय संविधान को सीरिया में अभी इसराइल और अमेरिका को मौका मिल गया है और वह लगातार बमबारी कर रहे हैं तो असद के जाने के बाद मेरी लिस्ट का और डायग्राम जो है वह बदलेगा और इजरायल और अमेरिका को मौका मिल गया है जिस तरह से उसने सऊदी अरब पर कब्जा किया था अफगानिस्तान पर कब्जा किया था और लीबिया पर कब्जा किया है

10/12/2024

और कहीं ना कहीं जो आरोपी है वह भी धर्म का सहारा ले रहे हैं और जो पीड़ित है उनको भी धर्म के नाम पर धक्का दे रहे हैं हम बात करेंगे आप आज सीरिया में जिस तरह से असद की सट्टा हाथी है उसके बाद क्या कारण है कि इसराइल और अमेरिका वहां बमबारी कर रहा है यह सबसे बड़ा सवाल है आखिर इसराइल और अमेरिका क्यों बमबारी कर रहा है सीरिया पर और आपको यह भी बताएंगे कैसे दुनिया को पश्चिमी मीडिया ने बताया था कि सद्दाम हुसैन जो है वह देश का दुश्मन है इराक का गद्दार है इराक का तानाशाह है और इराक की पूरी स्थिति है तो आप भारत की विदेश नीति के खिलाफ नहीं जा सकते हैं आप सद्दाम हुसैन का दौर देखेंगे तो भाषण के साथ हमेशा शानदार रहे हैं यहां तक कि लीबिया के गद्दारी के साथ भी भारत के रिश्ते हमेशा शानदार रहे हैं और सीरिया के असद के साथ भी भारत के रिश्ते हमेशा शानदार थे इसराइल और फिलिस्तीन की बात करें तो फिलिस्तीन के साथ भी भारत के रिश्ते शानदार रहे हैं और एशिया में भारत भी उपमहाद्वीप के तौर पर याद किया जाता है बड़ा देश है अभी भी भारत-पाकिस्तान बांग्लादेश बनने के बाद भी एक बड़ा देश है एशिया में दो बड़े देश आते हैं भारत है रस है चीन है और एक पूरा सब कॉन्टिनेंट मिडिल

तिरहुत स्नातक उपचुनाव में निर्दलीय का कमाल, बंशीधर ब्रजवासी की ऐतिहासिक जीत!EVM  वाला थर्ड पोजिशन पर रहा
10/12/2024

तिरहुत स्नातक उपचुनाव में निर्दलीय का कमाल, बंशीधर ब्रजवासी की ऐतिहासिक जीत!
EVM वाला थर्ड पोजिशन पर रहा

30/11/2024

यह तो मुझे हर कोई बड़े एतराम से मिला लेकिन जो भी मिला अपने काम से मिला

30/11/2024

तुम मेरे सब्र का अंदाजा भी नहीं लगा सकते मैं उसे हंस कर को दिया जिसे रो रो कर मांगा था !

Address

Gaya

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gaya Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gaya Today:

Videos

Share