Voice_of_Magadh

Voice_of_Magadh Voice of magadh is for showing you exploration of our historical places , local issues, talking success stories of bihar and latest news.

सब पुराना हो जाए ये कविता कभी नहीं होगी। इस कविता के बिना किसी का बचपन पूरा नहीं हुआ होगा। 🖐️
26/03/2023

सब पुराना हो जाए ये कविता कभी नहीं होगी। इस कविता के बिना किसी का बचपन पूरा नहीं हुआ होगा। 🖐️

२४.३.२०२३ A universal wonder! Today's love between Moon & Venus is worth watching and capturing....Feeling lucky to capt...
24/03/2023

२४.३.२०२३
A universal wonder!

Today's love between Moon & Venus is worth watching and capturing....
Feeling lucky to capture this moment...
The star and moon are together

आज नवरात्रा के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा अपने रूप में आसमान में दर्शन देती हुई, जय माता दी💐🙏
24/03/2023

आज नवरात्रा के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा अपने रूप में आसमान में दर्शन देती हुई, जय माता दी💐🙏

🙏📙📔📒
24/01/2022

🙏📙📔📒

13/01/2022
10/01/2022
09/01/2022

💥पैकिंग आटा: 🧐एक प्रयोग करके देखें गेहूं का आटा पिसवा कर उसे 2 महीने स्टोर करने का प्रयास करें,आटे में कीड़े पड़ जाना स्वाभाविक हैं,आप आटा स्टोर नहीं कर पाएंगे।

🤔फिर ये बड़े बड़े ब्रांड कैसे आटा स्टोर कर पा रहे हैं? यह सोचने वाली बात है।🤔

एक केमिकल है- बेंजोयल परऑक्साइड, जिसे 'फ्लौर इम्प्रूवर' भी कहा जाता है। इसकी पेरमिसीबल लिमिट 4 मिलीग्राम है, लेकिन आटा बनाने वाली फर्में 400 मिलीग्राम तक मिला देती हैं। कारण क्या है? आटा खराब होने से लम्बे समय तक बचा रहे। इससे उपभोक्ता की किडनी का खराब होना तय है और काफी हद तक डायबीटीज/ सुगर/ मधुमेह भी होना तय है।

👉कोशिश कीजिये खुद सीधे गेहूं खरीदकर आटा पिसवाकर खाएं।

👇खाने योग्य आटे के सुरक्षित रह पाने की अवधि..
*ठंडके दिनों में-30 दिन
*गरमी के दिनों में- 20 दिन
*बारिस के दिनों में- 15 दिन का बताया गया है।

ताजा खाइये, स्वस्थ रहिये..👍

Breaking newsभोपाल कि बेटी Miss Tapti Dangi Thakur को Miss Winter Queen 2022 बनने पर बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं ढ़ेर सारी...
07/01/2022

Breaking news

भोपाल कि बेटी Miss Tapti Dangi Thakur को Miss Winter Queen 2022 बनने पर बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनायें. आप यूँ ही आगे बढ़ती रहें.
हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल का गुरुवार को समापन हो गया है प्रतियोगिता में ताप्ती दांगी ठाकुर ने #मिस_विंटर_क्वीन_2022 का फर्स्ट रनरअप खिताब जीत कर प्रदेश, समाज एवं अपने गांव का नाम रोशन किया |
बहुत बहुत बधाई 🎁🎊🎈👑🎁
Tapti Dangi Thakur

गया :धार्मिक स्थलों पर प्रवेश शुल्क की वसूली पर लगाई गई रोक Gaya 24x7 गया। शहर के अक्षयवट वेदी व सीता कुण्ड वेदी पर मेंट...
07/01/2022

गया :धार्मिक स्थलों पर प्रवेश शुल्क की वसूली पर लगाई गई रोक

Gaya 24x7 गया। शहर के अक्षयवट वेदी व सीता कुण्ड वेदी पर मेंटेनेंस चार्ज के रूप में प्रवेश शुल्क लिए जाने पर गयावाल पण्डो में आक्रोश के बाद गया नगर निगम ने तत्काल प्रभाव से वसूली पर रोक लगा दी है।

गुरुवार को निगम सभागार में आयोजित बैठक में समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया।

डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि ह्रदय योजना के तहत अक्षयवट व सीताकुंड धार्मिक स्थलों पर विकास कार्य किए गए थे। शौचालय, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, कैफेटेरिया स्थल सहित इसके रखरखाव के लिए सरकार आदेशानुसार माध्यम से निविदा निकाली गई थी। निविदा की जानकारी न ही सशक्त स्थाई समिति, न ही बोर्ड की बैठक बतायी गई थी।

उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से वसूली पर रोक लगा दी गई है। सरकार से पत्र के माध्यम आगे मार्गदर्शन लिया जाएगा। इसके रखरखाव के लिए आगे की प्लानिंग की जाएगी।

07/01/2022

एम कहावत है " गुड़ खाये गुलगुले से परहेज " हिन्दू धर्म का विरोध करने वालों से एक लिखित उत्तर की अपेक्षा!
******************************************* प्रारम्भिक कक्षा में नामांकन से लेकर सम्पूर्ण जीवन के हर मोड़ पर और अन्ततः अन्तिम अवस्था वृद्धापेंशन तक भरे जाने वाले आवेदन पत्रों में जाति और धर्म के कॉलम होते हैं।
आप अपनी अंतरात्मा से बतायें कि भरे गये आवेदन प्रपत्र में "जाति" और "धर्म" के स्थान पर क्या भरते होंगें?
🌹सादर🌹

05/01/2022

Think🤔

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार (आपदा प्रबंधन समूह/Crisis Management Group) की बैठक में निम्नां...
05/01/2022

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार (आपदा प्रबंधन समूह/Crisis Management Group) की बैठक में निम्नांकित निर्णय लिए गए है:-
1. आवश्यक सेवाओ को छोड़ कर सभी दुकाने 8 बजे तक खुली रहेंगी।
2. रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगी।
3. क्लास 9, 10, 11 एवम 12 की क्लास एवम सभी कॉलेज 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
ऑनलाइन क्लास को प्राथमिकता देंगे।
4. क्लास 8 तक के सभी क्लास ऑनलाइन ही चलेंगे।
5. कोचिंग क्लास 9, 10, 11, 12 के लिए 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
6. सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ खुलेंगे। किसी भी बाहरी व्यक्ति के कार्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा।
7. सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए अगले आदेश तक बन्द रहेंगे। केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे।
8. सिनेमा हॉल/ जिम/पार्क/ क्लब/ स्टेडियम/ स्वीमिंग पूल पूर्णतः बन्द रहेंगे।
9. रेस्टोरेंट/ ढाबे आदि 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे।
10. शादी विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति तथा अन्तिम संस्कार में 20 व्यक्ति की अनुमति होगी।
11. सभी राजनीतिक/ सामुदायिक/ सांस्कृतिक सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी। परंतु इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
12. शॉपिंग मॉल पूर्णतः बन्द रहेँगे।

22/12/2021

कन्यादान का विरोध करने वाली IAS तपस्या गंगवार से सवाल... क्या जब तुम मां बनोगी तो दूध तुम्हारे पति गर्वित गंगवार की छाती में उतरेगा ?

- कन्यादान का विरोध करने वाली IAS में दरअसल चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी जितनी बुद्धि भी नहीं है ! एक खबर वायरल है जिसमें मध्य प्रदेश की एक IAS अफसर तपस्या गंगवार ने ये कहकर अपना कन्यादान नहीं करवाया कि वो हमेशा अपने पापा की रहेगी कभी दान की वस्तु नहीं बनेगी

-जिन लोगों के ऊपर देश चलाने की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है उनके अंदर इतनी सी भी बुद्धि नहीं है कि पहले एक बार पता तो कर लेते कि आखिर कन्यादान क्या है ?

-अगर वो IAS चाहती तो ये बहुत आसान काम था... गूगल पर टाइप करना था.... कन्यादान... या किसी शास्त्रज्ञ और विद्वान से पूछ लेना था । कन्यादान की प्रक्रिया के वक्त जो संस्कृत मंत्र पढ़े जाते हैं उसमें कहीं भी दान शब्द है ही नहीं ।

- ये है तब पढ़ा जाने वाला मंत्र... अब वो IAS तपस्या गंगवार बताए कि इस मंत्र में कहां कन्या को दान देने की बात है... इसमें तो दान शब्द का कहीं जिक्र ही नहीं है...

अद्येति.........नामाहं.........नाम्नीम् इमां कन्यां/भगिनीं सुस्नातां यथाशक्ति अलंकृतां, गन्धादि - अचिर्तां, वस्रयुगच्छन्नां, प्रजापति दैवत्यां, शतगुणीकृत, ज्योतिष्टोम-अतिरात्र-शतफल-प्राप्तिकामोऽहं ......... नाम्ने, विष्णुरूपिणे वराय, भरण-पोषण-आच्छादन-पालनादीनां, स्वकीय उत्तरदायित्व-भारम्, अखिलं अद्य तव पत्नीत्वेन, तुभ्यं अहं सम्प्रददे। वर उन्हें स्वीकार करते हुए कहें- ॐ स्वस्ति।

-इस मंत्र का बहुत सीधा सा अर्थ है कि पिता कन्या को अपनी शक्ति के हिसाब से अलंकृत करके विष्णु रूप में मौजूद वर को अपनी बेटी का उत्तरदायित्व सौंपता है ।

- इस प्रक्रिया को आम लोकाचार में और बोलचाल की भाषा में कन्यादान कहा जाने लगा... हमारे जिन महान पूर्वजों ने ये परंपरा बनाई... उन संस्कृत के मंत्रों में कहीं भी दान शब्द नहीं है कि मैं कन्यादान दे रहा हूं उसमें उत्तरदायित्व शब्द का जिक्र है ! मतलब इसका उत्तरदायित्व अब वर का है ।

-आज मुझे बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि अगर तपस्या गंगवार ने आलिया भट्ट के सस्ते बी ग्रेड विज्ञापन से प्रेरणा ना लेकर थोड़ा अपना दिमाग लगाया होता और गूगल ही कर लिया होता तो उसने ये गलती कभी नहीं की होती

-असल में हमारे पूर्वजों ने अत्यंत उच्च मन:स्थिति में परंपराओं का निर्माण किया लेकिन हमारी मन:स्थिति कॉन्वेंट स्कूलों में पढ़कर इतनी लुच्ची हो चुकी है कि हम उन परंपराओं को समझ पाने में नाकाम साबित हो चुके हैं और इसी का परिणाम है कि कोई कन्यादान को कन्यामान कहना चाहता है तो कोई कुछ कहना चाहता है

-हां अगर चाहो तो आप ये बदलाव कर सकते हो कि कन्यादान शब्द को हटाकर उत्तरदायित्व वहन कहा जाए लेकिन हमारे समाज के अंदर इतना ऊंचा सोचने की बुद्धि अब नहीं है

-गलती उस पंडित जी की भी है उसे विवाह संपन्न ही नहीं करवाना था... बीच से ही उठकर चले जाना था।

-अब फेमिनिस्ट कहेंगे कि लड़की खुद कमाकर खा सकती है उसे उत्तरदायित्व क्यों समझा जाए ? तो ऐसे गोबरिस्टों से हम ये कहना चाहते हैं कि आजकल लड़कियां कमाती हैं लेकिन अक्सर बच्चा होने के बाद तो उन्हें घर ही बैठना पड़ता है क्योंकि ये प्रकृति की व्यवस्था है... शादी के बाद ऐसा नहीं होगा कि मां तपस्या गंगवार बनेगी और दूध उसके पति गर्वित गंगवार की छाती में उतरेगा... ये प्रकृति की बनाई व्यवस्था है जिससे फेमिनिस्ट नहीं लड़ सकते हैं

-चाहे कोई लड़की कितनी ही बड़ी फेमिनिस्ट हो अगर उसे मां बनना होगा तो बच्चा भी खुद ही पैदा करना होगा और बच्चा बड़ा करने के लिए नौकरी भी छोड़नी होगी

- सबसे बड़ी बात... अब हमारा समाज अर्थ प्रधान हो गया है.... अपनी पत्नी से नौकरी क्यों करवानी ? कमाऊ बहु क्यों चाहिए ? हम अपनी पत्नी से ये क्यों नहीं कहते कि हमें छत्रपति शिवाजी और राष्ट्रमाता जीजाबाई जैसे संस्कारों वाले पुत्र और पुत्रियां चाहिए ? स्त्री के धन पर पलने वाला समाज एक ना एक दिन झटका जरूर खाएगा जब पीढ़ियां की पीढ़ियां संस्कार विहीन हो जाएंगी तब अक्ल आएगी

-अगर गुरुकुल सिस्टम नहीं शुरू किया गया तो अभी हिंदू धर्म का विरोध करने वाली घटनाएं नए-नए रूप लेकर सामने आती ही रहेंगी ।

धन्यवाद
कृपया सभी ग्रुपों में अवश्य साझा करें... अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भी भेंजें

एक ठंडी रात में, एक अरबपति बाहर एक बूढ़े गरीब आदमी से मिला। उसने उससे पूछा, "क्या तुम्हें बाहर ठंड महसूस नहीं हो रही है,...
22/12/2021

एक ठंडी रात में, एक अरबपति बाहर एक बूढ़े गरीब आदमी से मिला। उसने उससे पूछा, "क्या तुम्हें बाहर ठंड महसूस नहीं हो रही है, और तुमने कोई कोट भी नहीं पहना है?"

बूढ़े ने जवाब दिया, "मेरे पास कोट नहीं है लेकिन मुझे इसकी आदत है।" अरबपति ने जवाब दिया, "मेरे लिए रुको। मैं अभी अपने घर जाता हूँ और तुम्हारे लिए एक कोट ले लाऊंगा।"

वह बेचारा बहुत खुश हुआ और कहा कि वह उसका इंतजार करेगा। अरबपति अपने घर में घुस गया और वहां व्यस्त हो गया और गरीब आदमी को भूल गया।

सुबह उसे उस गरीब बूढ़े व्यक्ति की याद आई और वह उसे खोजने निकला लेकिन ठंड के कारण उसे मृत पाया, लेकिन उसने एक चिट्ठी छोड़ी थी, जिसमे लिखा था कि, "जब मेरे पास कोई गर्म कपड़े नहीं थे, तो मेरे पास ठंड से लड़ने की मानसिक शक्ति थी।

लेकिन जब आपने मुझे मेरी मदद करने का वादा किया, तो मैं आपके वादे से जुड़ गया और इसने मेरी मानसिक शक्ति को खत्म कर दिया। "

अगर आप अपना वादा नहीं निभा सकते तो कुछ भी वादा न करें। यह आप के लिये जरूरी नहीं भी हो सकता है, लेकिन यह किसी और के लिए सब कुछ हो सकता है।

Address

Janakpur
Gaya
80510

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice_of_Magadh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Voice_of_Magadh:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Gaya

Show All