Gayanation.live

Gayanation.live Gaya Nation News is a news website|| If you want every news of Gaya Bihar|| soon then definitely fol

छात्र की मौत पर GD गोयनका स्कूल पर FIR:गया पुलिस ने शुरू की जांच; स्कूल के चेयरमैन का मोबाइल बंद________________________...
18/02/2022

छात्र की मौत पर GD गोयनका स्कूल पर FIR:गया पुलिस ने शुरू की जांच; स्कूल के चेयरमैन का मोबाइल बंद
______________________________________________
गया के GD गोयनका पब्लिक स्कूल के छात्र की संदेहास्पद मौत मामले में आज दोपहर बाद चाकंद थाने में FIR दर्ज कराई गई है। FIR स्कूल प्रबंधन के खिलाफ दर्ज कराया गया है। छात्र कृष्ण प्रकाश की मौत बुधवार की शाम घर लौटने के दौरान बस में बेहोश होने के बाद हो गई थी। अब इस मामले में पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं स्कूल के चेयरमैन रविंद्र सिंह का मोबाइल फोन अब बंद मिल रहा है।
पिता ने क्या-क्या कहा FIR में
FIR में मृतक छात्र के पिता चंद्र प्रकाश ने कहा है कि उन्होंने अपने बेटे के साथियों से पूछताछ की। तब पता चला कि कृष्ण को स्कूल के एक शिक्षक सुवेंदु ने बुरी तरह बेरहमी से पीटा था। यही नहीं उसे क्लास रूम से बाहर निकाल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया था। इस तरह की घटना उसके साथ तीन दिन पहले भी हुई थी। इसकी जानकारी मेरे बेटे ने मुझे दी थी।
मृतक छात्र के पिता चंद्र प्रकाश।
उन्होंने FIR में यह भी लिखा है कि जब स्कूल की छुट्‌टी हुई तो मेरा बेटा बस में सवार हो गया था और अपना बैग सीट पर रखा था। लेकिन सुवेंदु सर ने उसे आवाज देकर बुला लिया और उसके साथ शारीरिक प्रताड़ना की गई। मेरा बेटा पूरी तरह से स्वस्थ था। सुवेंदु की प्रताड़ना व बेरहमी से की गई मारपीट की वजह से उसकी मौत हुई है। बहरहाल, देर शाम मृतक का पोस्टमार्टम मगध मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पोस्टमार्टम में दो डाक्टरों की टीम लगी है। मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से घटना की जांच की मांग की है। इधर, भाजपा के वाणिज्य प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी विकास कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने बच्चे की मौत की घटना की जिला प्रशासन व पुलिस से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
स्कूल प्रशासन ने जताया है दुख।
छात्र के निधन से मुझे बहुत दुख है। पढ़ने-लिखने में अच्छा छात्र था। उसका छोटा भाई भी हमारे स्कूल में पढ़ता है। जब बस पर चढ़ने लगा तो अचानक नीचे गिर गया और उसका हाथ-पैर ऐंठने लगा। शायद फीट मार दिया था। उस समय छोटा भाई भी साथ में था। बच्चे को तत्काल अंदर लाया गया। हाथ-पैर में घर्षण देने की कोशिश की गई। पानी का छींटा मारा गया, लेकिन होश नहीं आया तो तत्काल बगल के अस्पताल में ले जाया गया। वहां भी डॉक्टरों ने कोशिश की। मिर्गी जैसा लक्षण दिख रहा था। फिर अस्पताल ने गया रेफर कर दिया। जब गया अस्पताल में बच्चा पहुंचा तो डॉक्टरों ने कहा कि बच्चें की सांसे थम चुकी हैं। मुझे अपने छात्र के लिए बहुत दुख है।

रवींद्र कुमार राठौर, चेयरमैन, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल

19/09/2020
छह करोड़ की राशि से जीबी व केपी रोड का होगा चौड़ीकरणGAYa news
03/09/2020

छह करोड़ की राशि से जीबी व केपी रोड का होगा चौड़ीकरण

GAYa news

03/09/2020

गया. बिहार के गया जिले में पिछले दस दिनों में अब तक कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। पांच में से तीन मरीज स्वस्थ होकर ...
16/04/2020

गया. बिहार के गया जिले में पिछले दस दिनों में अब तक कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। पांच में से तीन मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे चुके हैं। हालांकि, सभी को अगले 14 दिनों तक क्वारेंटाइन में रहने का आदेश दिया गया है। आंकड़ों से यह पता चलता है कि कोरोना से लड़ाई में गया काफी हद तक जीत की दहलीज पर पहुंच गया है। प्रशासन का सख्ती का ही असर है कि पिछले 10 दिनों में जांच के लिए भेजे गए सभी संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अंतिम पॉजिटिव केस तीन अप्रैल को आया था। दो लोगों का इलाज अभी चल रहा है।

आज के सबसे बड़ा सवाल
10/04/2020

आज के सबसे बड़ा सवाल

26/03/2020

अगर आप न्यूज/जॉब किसी भी तरह के जानकारी रखते है और उसके बारे में लिख सकते है तो आप gayadarshan.live के साथ जुड़ सकते है

Address

Gaya
Gaya
823001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gayanation.live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gayanation.live:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Gaya

Show All