04/07/2024
जिला के विदेश जाने के इच्छुक नागरिक डंकी रुट ना करे इस्तेमाल - एसपी आस्था मोदी,
कहा, फर्जी एजेंटो से रहे सावधान, विदेश जाने से पहले एजेंट के बारे में लें पूरी जानकारी
फतेहाबाद, .04 जुलाई । पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस ने आमजन को सलाह देते हुए कहा कि शिक्षा या रहने के लिए विदेश जाने के इच्छुक नागरिक जागरूकता के अभाव में अक्सर फर्जी ट्रैवल एजेंटों का शिकार बनकर लाखों रुपये गंवा बैठते हैं। लोगों को ऐसे फर्जी ट्रेवल एजेंटों से सावधान रहने की जरूरत है। विदेश जाने के लिए वीजा लगवाने से पूर्व एजेंट के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें और मान्यता प्राप्त एजेंट की ही सेवाएं लें। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा विशेष एडवाइजरी जारी कर फर्जी ट्रेवल एजेंट से सावधान रहने की अपील की गई है।
*फर्जी ट्रेवल एजेंट व डंकी रुट से रहें सावधान*
एसपी ने कहा कि फर्जी ट्रेवल एजेंट वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विज्ञापन द्वारा लोगों से सम्पर्क करते हैं। एजेंटों द्वारा तरह-तरह के लालच देकर पैसे हड़प लिए जाते हैं। बहुत से मामलों में ये एजेंट आम लोगों को अवैध तरीके से सीमावर्ती दूसरे देशों में भेज देते है । अवैध तरीके से विदेश गये लोगों के पासपोर्ट आदि दस्तावेज अपराधियों द्वारा छीन लिए जाते हैं और गैर कानूनी तरीके से विदेश में रहने के कारण वहाँ के अपराधी भी बन जाते है। उनके उपर विदेशी कानूनों के तहत केस चलने के भय से वह स्थानीय पुलिस के पास जाने से घबराते है। जिस देश का वीजा लगता है उसके बारे मे पहले पूरी तरह से तसल्ली कर ले की वह वीजा उस देश में वैध है या नही, वैध वीजा होने पर ही ट्रैवल करें। किसी फर्जी एजेंट के झांसे में आकर शाट कट या डंकी रूट का इस्तेमाल ना करें। पकडे जाने पर आप उस देश मे अपराधी भी बन सकते हैं।
*पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही करें विदेश यात्रा*
एसपी ने बताया कि विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति केवल पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही विदेश जाएं। इसके अलावा रुपयो का लेन-देन भी वैध तरीके से ही किया जाये। अनाधिकृत एजेंटों के माध्यम से अगर कोई व्यक्ति विदेश जाने के लिए आवेदन करता है तो उसकी संपत्ति / धन / आभूषण का नुकसान भी हो सकता है। पंजीकृत एजेंटों की सूची वैबसाइट www.emigrate.gov.in पर उपलब्ध है।
*आगाह-*
उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि काफी नागरिक फर्जी एजेंट झाँसे मे आकर डंकी रुट के शिकार बन रहे है उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले टोहाना कस्बे का रहने वाला अमित भी इस तरह फर्जी एजेंटों के झांसे में आकर गलत तरीके से ट्रेवल करते हुए विदेश में आपराधिक किस्म के लोगों के हत्थे चढ गया। उन लोगों ने पीड़ित अमित व उसके 6 अन्य साथियों को झासे मे लेकर पहले वियतनाम उसके बाद दुबई, केन्या व ईरान ले गये और उनके पासपोर्ट व दस्तावेज छीन लिये। इस दौरान इनके साथ मारपीट की गई व धमकाया गया और पीड़ित परिवार वालो से पैसों की डिमांड भी की गई। परिवार वालों ने अपनो को खोने के डर से उनके खातों में रुपए भी भेज दिये।
इन सब के बाद अमित के पिता ने थाना में शिकायत दी और शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय दूतावास से सम्पर्क करके अमित व उसके 6 अन्य साथियों को रिहा करवाने व सकुशल वापिस देश मे लाने में अहम सफलता हासिल की।
*सतर्कता-*
एसपी ने आमजन को सावधान करते हुए अपील की कि हमें ऐसे भ्रामक विज्ञापनों से बचकर रहना चाहिए। आपके द्वारा बरती गई थोड़ी-सी सावधानी आपको ऐसे ठगों का शिकार होने से बचा सकती है। विदेश जाने से सम्बंधित कार्यों को लेकर हमेशा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंटों की सेवाएं लें और पैसों का भुगतान करने से पूर्व उस एजेंट के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें।
*धोखाधड़ी करने वालों की करें शिकायत- आस्था मोदी*
एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले फर्जी एजेंट्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होने अपील करते हुए कहा कि वीजा लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर नजदीकी पुलिस थाना या चौकी में तुरन्त शिकायत दर्ज करवाये। पुलिस ऐसे मामलो में तुरंत कार्रवाई करेगी ।