SHAN E KHAKI NEW'S

SHAN E KHAKI NEW'S खबरें पुलिस वालों की

जिला के विदेश जाने के इच्छुक नागरिक डंकी रुट ना करे इस्तेमाल - एसपी आस्था मोदी,  कहा, फर्जी एजेंटो से रहे सावधान, विदेश ...
04/07/2024

जिला के विदेश जाने के इच्छुक नागरिक डंकी रुट ना करे इस्तेमाल - एसपी आस्था मोदी,
कहा, फर्जी एजेंटो से रहे सावधान, विदेश जाने से पहले एजेंट के बारे में लें पूरी जानकारी

फतेहाबाद, .04 जुलाई । पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस ने आमजन को सलाह देते हुए कहा कि शिक्षा या रहने के लिए विदेश जाने के इच्छुक नागरिक जागरूकता के अभाव में अक्सर फर्जी ट्रैवल एजेंटों का शिकार बनकर लाखों रुपये गंवा बैठते हैं। लोगों को ऐसे फर्जी ट्रेवल एजेंटों से सावधान रहने की जरूरत है। विदेश जाने के लिए वीजा लगवाने से पूर्व एजेंट के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें और मान्यता प्राप्त एजेंट की ही सेवाएं लें। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा विशेष एडवाइजरी जारी कर फर्जी ट्रेवल एजेंट से सावधान रहने की अपील की गई है।

*फर्जी ट्रेवल एजेंट व डंकी रुट से रहें सावधान*
एसपी ने कहा कि फर्जी ट्रेवल एजेंट वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विज्ञापन द्वारा लोगों से सम्पर्क करते हैं। एजेंटों द्वारा तरह-तरह के लालच देकर पैसे हड़प लिए जाते हैं। बहुत से मामलों में ये एजेंट आम लोगों को अवैध तरीके से सीमावर्ती दूसरे देशों में भेज देते है । अवैध तरीके से विदेश गये लोगों के पासपोर्ट आदि दस्तावेज अपराधियों द्वारा छीन लिए जाते हैं और गैर कानूनी तरीके से विदेश में रहने के कारण वहाँ के अपराधी भी बन जाते है। उनके उपर विदेशी कानूनों के तहत केस चलने के भय से वह स्थानीय पुलिस के पास जाने से घबराते है। जिस देश का वीजा लगता है उसके बारे मे पहले पूरी तरह से तसल्ली कर ले की वह वीजा उस देश में वैध है या नही, वैध वीजा होने पर ही ट्रैवल करें। किसी फर्जी एजेंट के झांसे में आकर शाट कट या डंकी रूट का इस्तेमाल ना करें। पकडे जाने पर आप उस देश मे अपराधी भी बन सकते हैं।

*पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही करें विदेश यात्रा*
एसपी ने बताया कि विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति केवल पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही विदेश जाएं। इसके अलावा रुपयो का लेन-देन भी वैध तरीके से ही किया जाये। अनाधिकृत एजेंटों के माध्यम से अगर कोई व्यक्ति विदेश जाने के लिए आवेदन करता है तो उसकी संपत्ति / धन / आभूषण का नुकसान भी हो सकता है। पंजीकृत एजेंटों की सूची वैबसाइट www.emigrate.gov.in पर उपलब्ध है।

*आगाह-*
उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि काफी नागरिक फर्जी एजेंट झाँसे मे आकर डंकी रुट के शिकार बन रहे है उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले टोहाना कस्बे का रहने वाला अमित भी इस तरह फर्जी एजेंटों के झांसे में आकर गलत तरीके से ट्रेवल करते हुए विदेश में आपराधिक किस्म के लोगों के हत्थे चढ गया। उन लोगों ने पीड़ित अमित व उसके 6 अन्य साथियों को झासे मे लेकर पहले वियतनाम उसके बाद दुबई, केन्या व ईरान ले गये और उनके पासपोर्ट व दस्तावेज छीन लिये। इस दौरान इनके साथ मारपीट की गई व धमकाया गया और पीड़ित परिवार वालो से पैसों की डिमांड भी की गई। परिवार वालों ने अपनो को खोने के डर से उनके खातों में रुपए भी भेज दिये।
इन सब के बाद अमित के पिता ने थाना में शिकायत दी और शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय दूतावास से सम्पर्क करके अमित व उसके 6 अन्य साथियों को रिहा करवाने व सकुशल वापिस देश मे लाने में अहम सफलता हासिल की।

*सतर्कता-*
एसपी ने आमजन को सावधान करते हुए अपील की कि हमें ऐसे भ्रामक विज्ञापनों से बचकर रहना चाहिए। आपके द्वारा बरती गई थोड़ी-सी सावधानी आपको ऐसे ठगों का शिकार होने से बचा सकती है। विदेश जाने से सम्बंधित कार्यों को लेकर हमेशा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंटों की सेवाएं लें और पैसों का भुगतान करने से पूर्व उस एजेंट के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें।

*धोखाधड़ी करने वालों की करें शिकायत- आस्था मोदी*
एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले फर्जी एजेंट्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होने अपील करते हुए कहा कि वीजा लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर नजदीकी पुलिस थाना या चौकी में तुरन्त शिकायत दर्ज करवाये। पुलिस ऐसे मामलो में तुरंत कार्रवाई करेगी ।

एसडीएम व डीएसपी ने लघु सचिवालय में पौधरोपण कर किया पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित रतिया, 02 जुलाई।उपमंडलाधीश जगदीश चन्द...
02/07/2024

एसडीएम व डीएसपी ने लघु सचिवालय में पौधरोपण कर किया पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित
रतिया, 02 जुलाई।
उपमंडलाधीश जगदीश चन्द्र व डीएसपी संजय बिश्नोई ने मंगलवार को लघु सचिवालय में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने और उनके देखभाल करने का आह्वान किया। एसडीएम जगदीश चन्द्र व डीएसपी संजय बिश्नोई ने कहा कि केवल पौधे लगाने मात्र से ही जिम्मेदारी पूरी नही होती, बल्कि सभी को चाहिए की लगाये गये पौधों का अच्छे से पालन पोषण करें। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में बढ़ रहे प्रदूषण के चलते वातावरण दूषित हो रहा है व धरती के तापमान में इजाफा हो रहा है, इस कारण मौसम का संतुलन भी बिगड़ रहा है। तापमान को कम करने व वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए अधिक पौधे लगाना समय की जरूरत है। पेड़ जहां मनुष्य को शुद्ध हवा देते है, वहीं वातावरण में संतुलन बनाए रखते है। इसके अलावा पौधरोपण करने के साथ उनकी देखभाल करना भी बहुत जरूरी है।
इस मौके पर एसआई दर्शन कुमार, हरिकिशन, गुरप्रीत सिंह विकी आदि मौजूद रहे।

1 जुलाई से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए - एसपी आस्था मोदी, आईपीएसजिला के प्रत्येक थाना व चौकी में कार्यक्रम आयोजित कर...
02/07/2024

1 जुलाई से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए - एसपी आस्था मोदी, आईपीएस

जिला के प्रत्येक थाना व चौकी में कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को नए कानूनों की जानकारी देकर किया जागरूक

फतेहाबाद, 2 जुलाई । 1 जुलाई से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए है। आमजन को नए कानूनों की जानकारी देने के लिए पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला में प्रत्येक थाना, चौकी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस दौरान पर्यवेक्षण अधिकारी, सभी थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्ज ने आमजन को नए कानूनों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विभिन्न गांवों के सरपंच, कॉलोनी व गांवों के मौजिज व्यक्ति मौजूद रहें।
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि 1 जुलाई से देश में भारतीय दण्ड संहिता (IPC), दण्ड प्रक्रिया संहिता (CRPC) व साक्ष्य अधिनियम की जगह तीन नये कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) लागू हो गए हैं। नए कानूनों बारे सभी अनुसंधानकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है और पुलिस इसके तहत कार्यवाही करने के लिए तैयार है। रविवार रात 12 बजे से यानी एक जुलाई की तारिख शुरू होने के बाद घटित हुए सभी अपराध नये कानून के तहत दर्ज किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि नए कानून में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने लिए एफआईआर से लेकर फैसले तक को समय सीमा में बांधा गया है। शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज करके, जांच पूरी करने, माननीय न्यायालय के संज्ञान लेने, दस्तावेज दाखिल करने और ट्रायल पूरा होने के बाद फैसला सुनाने तक की समय सीमा तय है। उन्होने कहा कि भारतीय दंड संहिता में जहां 511 धाराएं थी वहीं अब भारतीय न्याय संहिता में 358 धाराएं हैं। इसी प्रकार सीआरपीसी में 484 धाराएं थी वहीं अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में 531 धाराएं हैं, पूर्व में प्रथम सूचना रिपोर्ट सीआरपीसी की धारा 154 के तहत अंकित की जाती थी जो कि अब 1 जुलाई से बीएनएसएस की धारा 173 के तहत अंकित की जाएगी।

एसपी ने कहा कि आईपीसी में हत्या का अभियोग 302 धारा के तहत दर्ज किया जाता था इसको अब बीएनएस में 103 धारा के तहत दर्ज किया जाएगा। जानलेवा हमला को 307 धारा में दर्ज किया जाता था बीएनएस में 109 धारा के तहत दर्ज किया जाएगा। चोरी को 379 धारा के तहत दर्ज किया जाता था इसको अब बीएनएस में 303 धारा के तहत दर्ज किया जाएगा। घर के अंदर घुसकर की गई चोरी को 380 धारा के तहत दर्ज किया जाता था इसको अब बीएनएस में 305 धारा के तहत दर्ज किया जाएगा। लूट को 392 धारा के तहत दर्ज किया जाता था इसको अब बीएनएस में 309(4) धारा के तहत दर्ज किया जाएगा। डकैती को 395 धारा के तहत दर्ज किया जाता था इसको अब बीएनएस में 310(2) धारा के तहत दर्ज किया जाएगा।

*नए कानून में समयबद्ध न्याय के लिए माननीय न्यायालय व पुलिस के लिए समय सीमा निर्धारित की*

एसपी ने कहा कि नए कानूनों के लागू होने पर ट्रायल कोर्ट को हर फैसला अधिक से अधिक तीन साल में देना होगा। महिला विरुद्ध अपराध से संबंधित मामलों में 60 दिन के अंदर अंदर जांच पूरी कर माननीय न्यायालय में चालान पेश करना होगा। दोषी द्वारा चालान की प्रति प्राप्त करने उपरांत 60 दिन के अंदर अंदर माननीय न्यायालय में चार्जशीट करना अनिवार्य होगा। नये कानून के अनुसार इलेक्ट्रोनिक्स माध्यम/वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गवाही रिकार्ड की जा सकेगी। मुकदमें में बहस/दलीलें पूर्ण होनें उपरांत माननीय न्यायालय द्वारा 30 दिन में फैसला देना अनिवार्य होगा व जिससे अधिकतम 45 दिनों की अवधि तक बढ़ाया जा सकता है। अन्य संगीन मामलों में 90 दिन में जांच पूरी कर चालान पेश करना होगा। नए कानून लागू होने पर पुलिस संगीन मामलों में 60 दिन के अंदर अंदर दोबारा से रिमांड ले सकती है
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संगठित अपराध जो बार बार अपराध करते है ऐसे मामलों में अब कठोर सजा फांसी, उम्रकैद के साथ साथ कम से कम 10 लाख रुपये जुर्माना होगा। जैसे फिरौती मांगना, साइबर अपराध, किडनैपिंग, जमीनों पर कब्जा करना इत्यादी। संगीन मामलों में पुलिस अब आरोपियों को हथकड़ी लगाकर भी माननीय न्यायालय में पेश कर सकती हैं। गरीब की जायदाद पर जो कब्जा करते है उन पर भी इसमें समयबद्ध कार्रवाई का प्रावधान किया गया है। नए कानून में छोटे अपराध जिनमें 3 वर्ष से कम की सजा है, उनमें आरोपित यदि 60 वर्ष से अधिक आयु का है तो उसकी गिरफ्तारी के लिए उप पुलिस अधीक्षक या उससे वरिष्ठ अधिकारी की अनुमति लेना अनिवार्य। गंभीर अपराध की सूचना पर घटनास्थल पर बिना विचार करे शून्य एफआईआर दर्ज होगी। इसके अलावा तलाशी अथवा जब्ती की प्रक्रिया के दौरान वीडियोग्राफी कराना अनिवार्य होगा।

पुलिस ने डकैती के मामले में 5000 रुपये इनामी बदमाश को किया काबूडकैती, लूट व चौरी के 10 मामलों में  9 साल से चल रहा था फर...
02/07/2024

पुलिस ने डकैती के मामले में 5000 रुपये इनामी बदमाश को किया काबू
डकैती, लूट व चौरी के 10 मामलों में 9 साल से चल रहा था फरार , सभी मामलों भगौडा घोषित

फतेहाबाद, 2 जूलाई। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार फतेहाबाद को अपराध मुक्त बनाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर रतिया पुलिस ने करीब 9 सालों से चल रहे डकैती के मामले में 5000 रुपये इनामी बदमाश को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकडे गये आरोपी की पहचान संजय कुमार पुत्र देवीलाल वासी फूलकां जिला सिरसा के रूप में हुई है। पकडे गये आरोपी उक्त के खिलाफ विभिन्न थाना में लूट, डकैती व चोरी के मामले दर्ज है इन मामलों में भी आरोपी उक्त माननीय अदालत से भगोड़ा घोषित किया गया है।
विस्तृत जानकारी देते हुए थाना सदर रतिया प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस टीम ने करीब 9 साल से थाना सदर रतिया के डकैती के मामले में भगोड़ा चल रहे आरोपी संजय कुमार पुत्र देवीलाल वासी फूलकां जिला सिरसा को गुप्त सूचना के आधार छापेमारी कर काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये आरोपी उक्त जिला फतेहाबाद के थाना भूना व भट्टू कलां व सिरसा तथा राजस्थान के डकैती, लूट व चोरी के अन्य 10 विभिन्न मामलों में भी भगोड़ा चला है। आरोपी उक्त अभियोग न0 519 दिनांक 13-10-2015 धारा 395 भा0द0स0 थाना सदर रतिया में आज कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।

पेड़-पौधे हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा व आक्सीजन देने के सबसे बड़े स्त्रोत- उप पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद           फतेहाबाद 0...
01/07/2024

पेड़-पौधे हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा व आक्सीजन देने के सबसे बड़े स्त्रोत- उप पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद
फतेहाबाद 01 जुलाई । पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने अहम कदम उठाए हैं। यह जानकारी श्री कुलवन्त सिंह उप पुलिस अधीक्षक फतेहाबद ने पुलिस लाईन परीसर में पौधारोण के बाद करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं। आक्सीजन देने का सबसे बड़ा स्त्रोत पौधा है। बिना पौधों के वायुमंडल में कार्बन डाइआक्साइड घुल जाएगी और श्वांस लेना मुश्किल हो जाएगा। पर्यावरण संतुलन के लिए सभी को पौंधे लगाने चाहिए। जिंदगी की खुशहाली के लिए पौधारोपण जरूरी है। उप पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक करने के निर्देश दिए । इस मौके पर श्री संजय कुमार उप पुलिस अधीक्षक रतिया व भारतिय स्टेट बैंक के कर्मचारी , प्रबन्धक पुलिस लाईन फतेहाबाद व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजुद थे ।

एक जुलाई से लागू होने वाले तीन नए कानून
30/06/2024

एक जुलाई से लागू होने वाले तीन नए कानून

एक जुलाई से नए कानूनों के तहत करे कार्रवाई :- दीपक सहारन, आईपीएस - पुलिस अधीक्षक हिसार      पुलिस अधीक्षक हिसार श्री दीप...
30/06/2024

एक जुलाई से नए कानूनों के तहत करे कार्रवाई :- दीपक सहारन, आईपीएस - पुलिस अधीक्षक हिसार

पुलिस अधीक्षक हिसार श्री दीपक सहारन, आईपीएस द्वारा आज आधिकारिक मेस हिसार में अपराध समीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार मोहन, सभी पुलिस उप अधीक्षक, थाना, चौकी और अपराध यूनिट प्रभारी शामिल हुए।
अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक महोदय कहा कि कानूनों में बदलाव हो रहा है। एक जुलाई के बाद कोई भी शिकायत आती है तो नए कानूनों के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करे। 1 जुलाई से इंडियन पीनल कोड (IPC) की जगह भारतीय न्याय संहिता, क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (CrPC) की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो जाएगा। सभी थाना प्रबंधकों को नए कानूनों से संबंधित किताबे उपलब्ध करवाई गई है। पुलिस थानों में तैनात सभी कंप्यूटर ऑपरेटर, थाना मोहरर को भी प्रशिक्षित किया गया है। अपराध समीक्षा गोष्ठी में सहायक पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार मोहन ने मीटिंग में उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को नए तीनों कानूनों के बारे में विस्तार से बताया।
अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपराधिक आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए पिछली अपराध समीक्षा गोष्टी में उठाए गए बिंदुओ पर थानावार चर्चा की। उन्होंने कहा कि थाना में आने वाली सभी शिकायतों का समय पर निस्तारण करे। थाने में आनी वाली प्रत्येक शिकायत का विधिवत रूप से इंद्राज कर शिकायतकर्ता को उसकी रसीद देना सुनिश्चित करे व उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए। लंबित PM, CM, HM विंडो और सरल पोर्टल पर आई शिकायतों का समयावधि में निपटारा करे। सभी शिकायतों का फीडबैक लिया जा रहा है। जिस पर विशेष नजर रखी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि सभी थानों में आगंतुक रजिस्टर लगाए। थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की इंट्री करे। नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर बरामदगी सुनिश्चित करे। नशा करने के हॉटस्पॉट की पहचान करे। नशे के आदी नागरिकों की पहचान कर उनका इलाज करवाए। सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन, जुआ या किसी भी तरह को अनैतिक गतिविधियां अपने क्षेत्र में न चलने दे। अपना काम ईमानदारी से करे। सभी थाना प्रबंधक और चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में दुष्चरित्र व्यक्तियों की निगरानी करे। अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर लगातार कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीट खोले। इन आदतन अपराधियों को लगातार चेक करते रहे व इनके खिलाफ आपराधिक मामलों की जांच की जावे।
पुलिस कर्मचारियों के कल्याण बारे में भी चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि थाने में पुलिस कर्मचारियों के किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होनी चाहिए। उनके स्वास्थ्य व सेहत का ध्यान रखते हुए अपने स्तर पर जरुरी कदम उठाए। जो भी पुलिस कर्मचारी या उनके परिवार का सदस्य नशे से पीड़ित है उसका इलाज करवाया जायेगा। हमें पुलिस की छवि को ओर अधिक बेहतर बनाने की दिशा मे कार्य करना है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बिना किसी संकोच के उनसे मिल सकते है।

साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ रेप करने के मामले में टोहाना सदर पुलिस ने  दो आरोपी को  मात्र एक घंटे मे किया गिरफ़्तार फत...
30/06/2024

साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ रेप करने के मामले में टोहाना सदर पुलिस ने दो आरोपी को मात्र एक घंटे मे किया गिरफ़्तार

फतेहाबाद 30 जून जिले के एक गांव में साढ़े तीन साल की बच्ची से दरिंदगी करने के मामले में टोहाना सदर थाना पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मात्र एक घंटे में आरोपी व उसके साथी को काबू करने में सफलता हासिल की है। सदर थाना प्रभारी देवीलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि छेत्र के एक गांव में साढ़े तीन साल की बच्ची के दरिंदगी हुई है।सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बच्ची के परिजनों के मुताबिक 29 जून रात को बच्ची अपने परिवार के साथ घर में सोई हुई थी। जब 30 जून की सुबह देखा तो बच्ची घर से गायब थी। काफी तलाश के बाद बच्ची एक खेत में पड़ी मिली। टोहाना सदर थाना पुलिस हरकत में आई आरोपियों की तलाश जारी कर दी। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मात्र एक घंटे में आरोपी मुकेश पुत्र शंकर व उसके साथी सतीश पुत्र नंदू निवासी अरिया (बिहार) गिरफ़्तार करके थाना सदर टोहाना में दोनो आरोपियों के खिलाफ़ धारा 376 DB, पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करना पड़ सकता है भारी:- एसपी आस्था मोदीजनवरी 2024 से 30 जून तक  64 आरोपियों को काबू ...
30/06/2024

सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करना पड़ सकता है भारी:- एसपी आस्था मोदी

जनवरी 2024 से 30 जून तक 64 आरोपियों को काबू कर भारी मात्रा में अवैध असला किया बरामद

फतेहाबाद, 30 जून। फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस ने जिला वासियों को आगाह करते कहा कि जहां अवैध असला रखना कानूनन अपराध है वहीं रुतबा दिखाने के लिए लाइसेंसशुदा हथियारों के साथ सोशल साईट्स फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर फोटो टैग करना भी भारी पड सकता है । पुलिस ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करेगी और इसके साथ ही उसके शस्त्र लाइसेंस को रद्द करवाने की कार्रवाई भी शुरू होगी।

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक तौर पर हथियारों का प्रदर्शन करना प्रतिबंधित है। शिकायत होने पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वालों को तीन साल तक जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ सकता है और भारी भरकम जुर्माना भी अदा करना पड सकता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हथियार भले ही लाइसेंसी हो लेकिन उसका सार्वजनिक प्रदर्शन पूरी तरह से गैर कानूनी है। ऐसा करना असलहा लाइसेंस जारी करने के लिए तय शर्तों के उल्लंघन एवं असले के दुरुपयोग की परिधि में आता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पूरी तरह से सार्वजनिक मंच है। लिहाजा वहां हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करना सार्वजनिक प्रदर्शन के दायरे में आता है। ऐसा करने वाले के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान है।

*6 माह में 40 मामले दर्ज कर 64 आरोपियों को किया काबू*

एसपी ने बताया कि जिला पुलिस ने 1 जनवरी 2024 से 30 जून तक पुलिस ने 40 मामले दर्ज कर उनमे शामिल 64 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा है । इन आरोपियों से भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया गया है। पकडे गये आरोपियों से 43 पिस्तोल, एक रिवाल्वर, एक चाकू, 3 मेगजीन व 59 जिन्दा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है ।

*सख्ती-*

पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि अवैध हथियारों के साथ अपराधी गंभीर अपराधों को अंजाम देते हैं। ऐसे अपराधियों के खिलाफ जिला पुलिस ने कड़े कदम उठायें हैं जो अवैध हथियार रखतें हैं या हथियारों के साथ अपराध करतें हैं । इसलिए ऐसे अपराधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है तथा समय-समय पर स्पेशल अभियान चलाकर अवैध हथियार रखने वालो पर शिकंजा कसा जाता है । इस संबध मे सभी थाना प्रभारियों को सख्त आदेश जारी किये हुए हैं कि अवैध असला रखने वालो पर कड़ी निगरानी रखी जाये और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करके सलाखों के पीछे भेजा जाये।

30/06/2024

जाखल पुलिस की बड़ी कार्रवाई 2 अवैध पिस्तौल 8 कारतूस एक मैगजीन लाखों की हेरोइन सहित तीन आरोपी काबू

एसपी आस्था मोदी की पुलिस का अपराधियों पर लगातार प्रहार, जाखल थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई हेरोइन तस्कर को काबू करके उनके ...
30/06/2024

एसपी आस्था मोदी की पुलिस का अपराधियों पर लगातार प्रहार,

जाखल थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई हेरोइन तस्कर को काबू करके उनके कब्जे से 2 नाजायज पिस्तौल
8 कारतूस एक मैगजीन सहित हेरोइन व बाइक बरामद

दो आरोपी व एक असल सप्लायर को काबू कर उनके कब्जे लाखों रुपये का चिट्टा (स्मैक), अवैध हथियार व जिन्दा कारतूस किए बरामद

फतेहाबाद, 30 जून । जिला में अपराध पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ कर उनको सलाखों के पीछे भेजने का काम रही है। इसी कडी मे जाखल थाना पुलिस ने अपराध की रोकथाम के लिए की जा रही गश्त के दौरान दो तस्करों को अलग-अलग जगहों से काबू कर उनके कब्जे से 9 ग्राम चिट्टा(स्मैक) व दो नाजायज पिस्तौल 32 बोर व 8 जिंदा कारतूस एक मैगजीन बरामद करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ- साथ पुलिस ने आरोपी गुरदीप सिंह उक्त की पुछताछ उपरान्त असल सप्लायर को भी काबू करने मे बडी सफलता हासिल की है। पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान जसबीर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र वालू राम वासी नायक बस्ती जाखल, गुरदीप सिंह पुत्र बन्त राम निवासी चोटिया पंजाब व जाँनी पुत्र देशराज वासी जाँनी जूस वाला जाखल मंडी के रूप में हुई है। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना जाखल में मादक पदार्थ और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए है। इस संबध में
विस्तृत जानकारी देते हुए थाना जाखल प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी. के मार्गदर्शन मे जिला भर में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जाखल थाना की अलग-अलग पुलिस टीमों ने जाखल थाना के क्षेत्र में गश्त कर रही थी। एएसआई कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम जाखल क्षेत्र में गश्त पर थे तो मुखबरी के आधार पर नाकाबंदी करके पुलिस टीम आने-जाने वाले वाहनों को चेक रही थी तो उसी समय एक नौजवान सामने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुडकर भागने लगा तो पुलिस पार्टी ने नौजवान को काबू किया और नाम पता पूछा तो आरोपी ने अपना नाम जसबीर सिंह उर्फ जस्सी उक्त बतलाया और नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्जा से दो नाजायज पिस्तौल 32, दो मैगजीन व 5 कारतूस 32 बोर, 1 कारतूस 30 बोर व 2 कारतूस 12 बोर जिन्दा मिले तथा उसी के कब्जा से 6.10 ग्राम चिट्टा(स्मैक) भी बरामद करने में सफलता हासिल की।

वही दूसरी तरफ एएसआई राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त व नाकाबन्दी के दौरान आरोपी गुरदीप सिंह पुत्र बन्त राम वासी चोटियां पंजाब को काबू कर उसके कब्जा से 2.90 ग्राम चिट्टा(स्मैक) बरामद की तथा तुरन्त कार्रवाई करते हुए टीम ने असल सप्लायर जाँनी पुत्र देशराज वासी जाँनी जूस वाला जाखल मंडी को भी काबू करने में सफलता हासिल की है। पकडे गये तीनो आरोपियों के खिलाफ थाना जाखल मे मादक पदार्थ की तस्करी व आर्म्स एक्ट के तहत मामले अंकित किये गये है। तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा। आरोपी जसबीर उर्फ जस्सी उक्त को कोर्ट से पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी जसबीर उर्फ जस्सी उक्त से अवैध हथियार एवं चिट्टा (स्मैक) के असली सप्लायर का पता करके असल सप्लायर को भी सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।

मोहित हाण्डा भा.पु.से. द्वारा सलामी लेकर नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर जिला पुलिस करनाल का कार्यभार संभाला गया:-    ...
29/06/2024

मोहित हाण्डा भा.पु.से. द्वारा सलामी लेकर नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर जिला पुलिस करनाल का कार्यभार संभाला गया:-


करनाल, दिनांक 29.06.2024 आज सुबह श्री मोहित हाण्डा भा.पु.से. द्वारा पुलिस अधीक्षक करनाल का पदभार ग्रहण किया गया। पदभार संभालते ही उन्होंने कहा कि जिला करनाल के सभी थाना में शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का कम से कम समय में व कानून के दायरे में रहते हुए प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला करनाल में कानून व्यवस्था स्थापित करने के साथ-साथ मुख्य कार्य महिला अपराधों पर रोकथाम लगाना, अवैध नशे के कारोबार पर पूर्णतह प्रतिबंध लगाने व लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निपटारा करना व जिला के मुख्य स्थानों पर पुलिस की दृश्यता बढ़ाना होगा। पुलिस अधीक्षक करनाल श्री मोहित हाण्डा आई.पी.एस. 2015 बैच के ईमानदार, कर्मठ व एक तेज तर्रार पुलिस अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर आई.पी.एस. तक का सफर तय किया है। श्री हाण्डा इससे पहले पुलिस अधीक्षक हिसार व पुलिस अधीक्षक यमुनानगर के पद पर कार्य कर चुके हैं और हालही में हिसार से तबादला होकर करनाल पहुंचे हैं।
बतौर पुलिस अधीक्षक करनाल का कार्यभार संभालते ही उन्होंने करनाल के सभी उप-पुलिस अधीक्षक, प्रबंधक थाना, प्रभारी चौंकी व पुलिस कार्यालय के सभी ब्रांच इन्चार्जों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर अपराधों पर रोकथाम लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने परिवादियों के परिवाद पर तीव्र कार्यवाही करते हुए व कानून के दायरे में रहते हुए समाधान करने के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हेतू जिले में हाटस्पाट चिन्हीत करें व उन पर पुलिस की उपस्थिती बढ़ाएं। न्याय प्रिय ढंग से अपना कार्य करें, पुलिस नियमावली से बाहर जाकर कार्य करने की कौशिश न करें और सभी प्रबंधक थाना व इन्चार्ज चौंकी अपने क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी रखें। अंत में उन्होंने कहा कि ईमानदारी, अनुशासन और सतर्कता को अपनाकर एक खुशनुमा माहौल में परिवार की तरह दिल से जुड़कर अपना कार्य करें, क्योंकि पुलिस का प्रथम कर्तव्य जन सेवा करना होना चाहिए।

जीवन में भूमिका बदलती है सेवा करने का अवसर नहीं : डॉ आरसी मिश्रासेवानिवृत्ति सम्मान परेड में डीजीपी आरसी मिश्रा ने सशस्त...
29/06/2024

जीवन में भूमिका बदलती है सेवा करने का अवसर नहीं : डॉ आरसी मिश्रा
सेवानिवृत्ति सम्मान परेड में डीजीपी आरसी मिश्रा ने सशस्त्र टुकड़ी की सलामी ली
29 जून 2024 मधुबन: जीवन में भूमिका बदलती रहती है लेकिन सेवा करने का
अवसर हमेशा बने रहते हैं। यह उद्गार डीजीपी डॉ आरसी मिश्रा ने व्यक्त
किए। वे हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन में आयोजित विदाई सम्मान परेड
समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्य अतिथि डॉ आरसी मिश्रा 35 वर्ष के सफल
सेवाकाल के बाद 30 जून को सेवानिवृत हो रहे हैं। उन्होंने विदाई सम्मान
परेड का निरीक्षण किया व सलामी ली। मुख्य अतिथि को परंपरा का निर्वाह
करते हुए फूलों से सुसज्जित खुली जिप्सी में पुष्पवर्षा करते हुए
सम्मानपूर्वक मधुबन से प्रस्थान कराया गया।
डॉ आरसी मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी काम को टीम भावना
के साथ करने से सफलता मिलती है । उन्होंने गर्व के साथ कहा कि हरियाणा
पुलिस विश्व की श्रेष्ठ पुलिसों में से एक है। हरियाणा पुलिस कमाण्डों के
साथ चतुरंगिणी सेना से परिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस के
जवानों और अधिकारियों में जो साहस, काम करने की कर्मठता तथा शिष्टाचार है
वह कम ही देखने को मिलता है। हरियाणा पुलिस प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी
रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी पुलिस थानों व चौंकियों में
सीसीटीवी लगाने में भी हरियाणा पुलिस देश में अग्रणी हो गई। उन्होंने कहा
कि उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए काफी संख्या में प्रशिक्षण
केन्द्र होना भी हरियाणा पुलिस की विशेषता है।
उन्होंने कहा कि आज यह समय है कि हरियाणा पुलिस के सभी जवान, अधिकारी
इसी कर्मठता के साथ कार्य को आगे बढ़ाते रहें। अपने अग्रणी होने के स्थान
को बनाए रखना होगा। उन्होंने कहा कि ईश्वर के बाद पुलिस को न्याय दिलाने
वाला माना जाता है। इसलिए अपने योगदान पर गर्व करें और समर्पण भाव के साथ
सेवा करते रहें। उन्होंने कहा कि पुलिस सदस्य कभी सेवानिवृति नहीं होता
वह प्रत्यक्ष सेवाकार्य से अप्रत्यक्ष सेवाकार्य में स्थानांतरित हो जाता
है। एक पुलिसकर्मी के साथ जीवनभर उसके नाम के साथ पुलिस का नाम जुड़ा
रहता है और उसके लिए समाज की सेवा करने का अवसर बना रहता है।
उन्होंने विदाई सम्मान परेड के लिए पुलिस मुख्यालय, डॉ सीएस राव,
उनकी टीम व परेड में शामिल जवानों को बधाई दी और हरियाणा पुलिस की उन्नति
के लिए शुभकामना दी।
हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव ने डॉ आरसी मिश्रा व
उनकी पत्नी डॉ अर्चना मिश्रा के साथ आए अन्य अतिथियों का स्वागत किया और
डॉ मिश्रा के सेवाकाल की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने डॉ आर
सी मिश्रा को स्मृतिस्वरूप स्मृतिचिन्ह भी भेंट किया।
हरियाणा पुलिस अकादमी की पुलिस महानिरीक्षक डॉ राजश्री सिंह ने
धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पुलिस मंडल करनाल के पुलिस महानिरीक्षक
कुलविंद्र सिंह, हरियाणा पुलिस अकादमी के पुलिस उप-महानिरीक्षक डॉ अरूण
सिंह, हरियाणा पुलिस आवास निगम के मुख्य अभियंता संजय महाजन, अधीक्षण
अभियंता सतीश शर्मा, संजीव वर्मा, के एन भट्ट, कार्यकारी अभियंता नरेश
गोस्वामी, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन के प्राचार्य मंतोषपाल सिंह,
हरियाणा पुलिस अस्पताल मधुबन के चिकित्सा अधिकारी डॉ गगन पासी, हरियाणा
पुलिस आवास निगम के अधिकारी व कर्मचारी डॉ आरसी मिश्रा के परिवार के
सदस्य, उनके मित्र, अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। परेड की कमान
परिवीक्षु डीएसपी तनुज ने की।
जीवन परिचय : डॉ आरसी मिश्रा, भापुसे
डॉ रमेश चंद्र मिश्रा 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा, हरियाणा कॉडर
के अधिकारी हैं और इन्हें हरियाणा कॉडर आबंटित किया गया था।
वे जिला नारनौल, जींद तथा पंचकूला के एसपी सीआइडी, एसपी सिक्योरिटी,
एसपी विजिलेंस, एसएसपी/एडिशनल कमिशनर एक्साईज एण्ड टैक्सेसन
(इन्फोर्समेंट), डिप्टी डायरेक्टर पुलिस ट्रेंनिग कॉलेज, मधुबन के पदों
पर रहे। वर्ष 2005 में पुलिस उप-महानिरीक्षक बनने पर वे डीआइजी
आधुनिकीकरण व कल्याण रहे। वर्ष 2009 में पुलिस महानिरीक्षक पदोन्नत होने
पर वे आइजीपी प्रशासन, आइजीपी आधुनिकीकरण व कल्याण तथा आइजीपी सीआइडी के
पदों पर भी आसीन रहे। जून 2014 में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनने पर वे
डायरेक्टर स्टेट विजिलेंस ब्यूरो, गुरुग्राम, पुलिस आयुक्त अम्बाला व
पंचकुला, एडीजीपी प्रशासन तथा एडीजीपी दक्षिण रेंज भी रहे। पुलिस
महानिदेशक के समय वे निदेशक, एफएसएल रहें। वर्तमान में प्रबंध निदेशक,
हरियाणा पुलिस आवास निगम पद पर शोभायमान हैं।
जन-सेवा में दिए गए उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए उन्हें वर्ष 2007
में सराहनीय सेवाओं के लिए ‘पुलिस पदक’ तथा वर्ष 2015 में विशिष्ट सेवाओं
के लिए ‘राष्ट्रपति पुलिस पदक’ से भी अलंकृत किया गया है।
उन्हें हिन्दी साहित्य व जन कल्याण तथा पर्यावरण सुरक्षा के लिए
कार्य करने वाली अनेक अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा
सम्मानित किया गया है। उनके द्वारा किए गए पंजाब पुलिस नियमावली के तीनों
संस्करणों के हिन्दी अनुवाद के लिए पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, नई
दिल्ली व गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उन्हें पंडित गोविंद वल्लभपंत
पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
वे एक अच्छे साहित्य प्रेमी भी है। पुलिस प्रशिक्षण, साइबर अपराध,
आतंकवाद, पर्यावरण, मानव अधिकार तथा महिला सुरक्षा आदि विषयों पर उनकी 19
पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं।
वे एक अच्छे खिलाड़ी भी हैं। वर्ष 2012 में ऑल इण्डिया पुलिस गोल्फ
टूर्नामेंट में प्रथम स्थान तथा वर्ष 2006 में ऑल इण्डिया सिविल सर्विस
गोल्फ टूर्नामेंट द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
डॉ आरसी मिश्रा 35 साल के सफल सेवाकाल के बाद 30 जून 2024 को पुलिस
विभाग से सेवानिवृत हो रहे हैं।

फतेहाबाद पुलिस का चला विशेष सर्च अभियान फतेहाबाद, टोहाना मे बड़ी कार्यवाही,  विभिन्न अपराधों में संलिप्त 4 आरोपी पुलिस न...
29/06/2024

फतेहाबाद पुलिस का चला विशेष सर्च अभियान फतेहाबाद, टोहाना मे बड़ी कार्यवाही, विभिन्न अपराधों में संलिप्त 4 आरोपी पुलिस ने दबोचे

अभियान के दौरान अवैध शराब, स्मैक (चिट्टा) सहित चोरी शुदा मोटर साईकिल को भी किया बरामद

फतेहाबाद, 29 जून । पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जून को जिला फतेहाबाद पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्रीमति आस्था मोदी IPS के दिशा निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम हेतु चलाये गये 'विशेष अभियान' के तहत विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 4 आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत 3 मामले अंकित किये है।
विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर शहर फतेहाबाद व शहर टोहाना मे सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 19 टीमों का गठन किया गया जिसमें 120 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपराध की रोकथाम हेतु सर्च अभियान चलाया।
जानकारी अनुसार शहर फतेहाबाद में डीएसपी, मुख्यालय, जयपाल सिंह के नेतृत्व में 10 टीमों ने फतेहाबाद शहर के अलग-2 जगहों पर सर्च अभियान चलाया तथा शहर टोहाना में डीएसपी टोहाना शमशेर सिंह के नेतृत्व में 9 टीमों ने अलग-2 जगहो पर सर्च अभियान चलाया और 4 आरोपियों को काबू कर उनके कब्जा से भारी मात्रा में नशा एवं चोरी शुदा मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है।
जिला पुलिस ने विशेष अभियान के तहत आबकारी अधिनियम के तहत 2 मामले दर्ज करते हुए उनमें 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 15 बोतल ठेका देशी व 15 बोतल नाजायज ( हथकढ़) शराब को बरामद करने में सफलता हासिल की है। दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना शहर टोहाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला अंकित किया गया है।
वहीं विशेष अभियान के तहत टोहाना पुलिस ने आरोपी कुलदीप सिंह पुत्र प्रेमचंद वासी जोड़ी वाली गली टोहाना के कब्जा से 03.15 ग्राम स्मैक ( चिट्टा) बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी उक्त के खिलाफ थाना शहर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित किया गया है। आरोपी उक्त को कोर्ट में आज पेश किया जायेगा। वही दूसरी तरफ सीआईए टोहाना ने सर्च अभियान के तहत मोटरसाइकिल चोरी के पुराने मामले में आरोपी रितिक उर्फ पुची पुत्र सतपाल सिंह उर्फ सता पुत्र धुप सिहं वासी वार्ड न0 14 गीता कॉलोनी टोहाना को काबू कर उसके कब्जा से चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है।

हिसार पुलिस28 जून 2024हिसार के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री दीपक सहारन, आईपीएस ने संभाला कार्यभार।     जिला करनाल से स्...
29/06/2024

हिसार पुलिस
28 जून 2024

हिसार के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री दीपक सहारन, आईपीएस ने संभाला कार्यभार।
जिला करनाल से स्थानांतरित होकर आए नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री दीपक सहारन, आईपीएस ने आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक, हिसार का कार्यभार संभाल लिया। हिसार पुलिस लाइन स्थित आधिकारिक मेस पहुचने पर सहायक पुलिस अधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार मोहन, आईपीएस ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर पुलिस अधीक्षक महोदय का स्वागत किया। इस से पहले वे जिला फतेहाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ (नारनौल) पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपायुक्त मानेसर के पद पर रहे है व अभी करनाल से स्थानांतरित होकर हिसार के पुलिस अधीक्षक नियुक्त हुए है।
कार्यभार ग्रहण करने उपरांत नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पुलिस द्वारा संगठित अपराध पर रोक लगाने के लिए प्रभावशाली कार्रवाई की जायेगी। संगठित अपराध में लिप्त अपराधियों पर कमरतोड़ कार्रवाई की जायेगी तथा उनके सहयोगियों व गिरोह सहित पूरे अपराधिक तंत्र को पूर्णतया ध्वस्त किया जाएगा। साथ ही अपराधियों को सूचना और पनाह देने वालों के खिलाफ भी उदाहरणात्मतक कार्रवाई की जायेगी।*
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि संगठित अपराध के साथ जिले में नशा उन्मूलन, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने सहित साइबर अपराध नियंत्रण करने तथा महिला विरुद्ध अपराध सहित सभी तरह के अपराधों पर रोक लगाने पर उनकी प्राथमिकता रहेगी। नशीले पदार्थों व साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे और पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा हिसार में सुगम यातायात बनाने के लिये भरकस प्रयास किये जायेंगे।
*सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों और थाना प्रबंधकों के साथ की मीटिंग।*
पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस लाइन स्थित आधिकारिक मेस में सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों और थाना प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि हिसार में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। जनता की गाढ़ी कमाई के टैक्स से हमारी तनख्वाह आती है। हमारी जिम्मेवारी है कि उनके जान माल की रक्षा करे। कानून के दायरे में रहते हुए बदमाशों का खात्मा करे। गलत काम करने वालो को उनके अंजाम तक पहुंचाए। थाना या चौकी में आने वाले किसी भी आगंतुक से सभ्य तरीके से पेश आए। भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा। ट्रैफिक नियमो की अवहेलना करने वालो के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करे। आमजन में पुलिस उपस्थिति बढ़ाए। सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में प्रभावी गश्त कर जिले में होने वाली अवैध गतिविधियों की की रोकथाम सुनिश्चित करे ।

Address

Fatehabad
125048

Telephone

+919728403223

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SHAN E KHAKI NEW'S posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SHAN E KHAKI NEW'S:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Fatehabad

Show All