25/04/2023
फतेहाबाद न्यूज़ संपादक सुदर्शन नरूला फतेहाबाद शहर में पिछले काफी दिनों से आपको देखने को मिलता होगा कि शहर के अनेक स्थानों पर कूड़ा करकट पॉइंट चाहे वह कबीर बस्ती रोड नए बस स्टैंड के सामने बिगड़ रोड पुराना बस स्टैंड भूना मोड़ रतिया चुंगी आदि अनेक स्थानों पर सड़कों पर पड़ा बिखरा कूड़ा करकट के ढेर उनके अंदर आवारा पशु मुंह मार कर सड़कों पर बिखरा पड़ा नजर आ रहा है आने जाने वाले लोगों को अपने मुंह पर रुमाल रखकर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ता है इससे स्पष्ट फतेहाबाद की नगर परिषद द्वारा सफाई व्यवस्था की पोल करती खुलती नजर आ रही है कोई भी अधिकारी सफाई व्यवस्था के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहा तत्कालीन मे उपायुक्त डॉ जेके अभीर ने एक सुंदर नारा देते हुए अथक प्रयासों से म्हारो सुथरो स्वच्छफतेहाबाद के नाम दिया थानगर परिषद पलीता लगाती नजर आ रही है सफाई व्यवस्था पर खर्चा लाखों का सफाई अवस्था जीरो की नगर परिषद अपनी आंखें मुदे बैठी है जनता जनार्दन से कोई लेना देना नहीं है फतेहाबाद के विकास स्वच्छता केवल फाइलो वह भाषण वह अखबारों में सिमट कर रह गई है शहर के ग्रीन पार्क पार्क बदहाली के आंसू रो रहे शौचालय शहर में टूटी सड़कें अपनी दास्तां बयां कर रही है शहर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटें थाना रोड पर बंद पड़ा शौचालय रतिया चुंगी में पुराना बस स्टैंड भूना मोड़ बदहाली अवस्था में पड़े शौचालय शहर में बंद पड़े फव्वारे को अपनी दास्तां सुना रहे हैं कह रहे हैं अपने कुंभ करनी नींद से जागो जागो और जाकर कुछ अवस्था विकास का ढिंढोरा पीटने वाली नगर परिषद को चाहिए कि व्यवस्था में सुधारी करण करें दावे केवल फाइलों का भाषणों अखबारों में सिमट कर रह गए हैं दावे हवा हवाई बनकर ठंडे बस्ते में रह गय हे वही और नगर परिषद द्वारा स्लोगन ओं वही गाड़ी कूड़ा करकट उठाने वाली गाड़ियों के स्पीकर ओं के माध्यम से लोगों से आग्रह किया जाता है हमारो सुथरो फतेहाबाद स्वस्थ फतेहाबाद स्वच्छ फतेहाबाद इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है क्या ऐसे होगा मारा स्वस्थ भारत स्वस्थ भारत वही इस बार इस बैंकर गर्मी में डेंगू और मलेरिया जैसी भयंकर बीमारी से निपटने के लिए हर बार नगर परिषद फोगीग दवाई का छिड़काव कॉलोनियों में किया जाता है इस बार लगता है नगर प्रसिद्ध भूल गई है जोकि डेंगू और मलेरिया मच्छरों के काटने पर भारी संख्या में मरीजों की तादाद हॉस्पिटल में देखी जा सकती है लगता है अबकी बार मच्छरों से निपटने के लिए नगर परिषद को जनता जनार्दन से कुछ ही लेना देना नहीं