Ajay Times News

Ajay Times News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Ajay Times News, Media/News Company, Jaat Dharamshala. Near Old Bus Stand, Fatehabad.

बाल वाटिका पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया बाल दिवस समारोह!14/11/2024
14/11/2024

बाल वाटिका पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया बाल दिवस समारोह!
14/11/2024

पायनियर कॉन्वेंट स्कूल ने धूमधाम से मनाया बाल दिवस समारोह!14/11/2024
14/11/2024

पायनियर कॉन्वेंट स्कूल ने धूमधाम से मनाया बाल दिवस समारोह!
14/11/2024

कृपया हमारे Pug डॉग जो की बीमार है उसे ढूंढ़ने में हमारी सहायता करें ! हमारे Pug डॉग को ढूंढ़ने वाले भाई / बहन / को 11000 ...
12/11/2024

कृपया हमारे Pug डॉग जो की बीमार है उसे ढूंढ़ने में हमारी सहायता करें ! हमारे Pug डॉग को ढूंढ़ने वाले भाई / बहन / को 11000 रूपए की नगद राशि इनाम स्वरूप में दी जाएगी !
दिनांक 4 नवंबर को Employees Colony, Ratia G.D. Goyanka स्कूल के सामने वाली सड़क फतेहाबाद / टोहाना रोड से शाम को किसी शख्स ने हमारे Pug डॉग जो की बीमार है उसे उठा लिया है ! इस Pug डॉग की उम्र तक़रीबन 2 साल की है ! ये Pug डॉग जो की काफी समय से बीमार है इसका एनिमल डॉक्टर्स से नियमित मेहंगा इलाज चल रहा था ! जिस भी भाई ने इस Pug डॉग को उठाया है उनसे विनर्म विनती है की कृपया इस Pug डॉग को परिवार को वापिस देने का सराहनीय कदम उठाये ! जाने - अनजाने में अगर हमारे इस Pug डॉग पालने की मंशा से रखा है तो आप गलती कर रहे है क्यूंकि ये Pug डॉग बहुत लम्बे समय से बीमार है और इसका एनिमल डॉक्टर्स से नियमित इलाज चल रहा है जो की आप को समझ नहीं आएगा और इसी के चलते हुए इस बेजुबान Pug डॉग को जान का नुकसान हो सकता है जो की आप पर किसी बेजुबान जानवर को जान से मारने का कुकृत्य पाप लग सकता है ! हमारी आप से विनती है कृपया अपनी ईमानदारी और इंसानियत का परिचय देते हुए इस Pug डॉग उसके परिवार को सकुशल वापिस लौटा दे ताकि ये परिवार इस Pug डॉग का नियमित इलाज करवा सके और इस Pug डॉग को स्वस्थ किया जा सके ! अगर आप तक ये सन्देश पहुंच गया है तो कृपया इंसानियत को पहल दे व् आपके इस सराहनीय काम के लिए आपका नाम गुप्त रखा जायेगा और आपको 11000 रूपए की नगद राशि से समानित किया जायेगा ! रतिया क्षेत्र, फतेहाबाद क्षेत्र, टोहाना क्षेत्र व् आस पास के सभी गांवों वाले बहनों और भाइयों से विनती है की अगर आपको ये बेजुबान Pug डॉग आपको कहीं दीखता या इस Pug डॉग की कोई भी जानकारी आपको मिलती है तो कृपया दिए हुए इन फ़ोन नंबर्स पर सम्पर्क करें हम वादा करते है की आपकी इस सहायता को हम दिल से समानित करेंगे व् आपका नाम गुप्त रखते हुए आपको 11000 रूपए की नगद राशि से समानित किया जायेगा ! हमारे Pug डॉग की किसी भी प्रकार की जानकारी मिलते ही कृपया हमारे इन दिए हुए फ़ोन नंबर पर सम्पर्क करें 8168688263 ( पत्रकार अजय मेहरा ) 8572013299, 9729703299 ( हीरा सिंह ड्राइवर ) रतिया ! आप सभी भाई और बहनो से हमें सहयोग की जरुरत है ! कृपया इस पुण्य के काम में अपना योगदान दें !

शैक्षणिक भ्रमण से लौटा बाल वाटिका पब्लिक स्कूल का समूह ! 12/11/2024
12/11/2024

शैक्षणिक भ्रमण से लौटा बाल वाटिका पब्लिक स्कूल का समूह !
12/11/2024

कृपया हमारे Pug डॉग जो की बीमार है उसे ढूंढ़ने में हमारी सहायता करें ! रतिया क्षेत्र में G.D. Goyanka स्कूल के सामने वाली...
10/11/2024

कृपया हमारे Pug डॉग जो की बीमार है उसे ढूंढ़ने में हमारी सहायता करें !
रतिया क्षेत्र में G.D. Goyanka स्कूल के सामने वाली सड़क से Pug डॉग को किसी ने उठा लिया है ! इस Pug डॉग की उम्र तक़रीबन 2 साल की है जो की अभी की स्थिति में बीमार है ! जिस भी भाई ने इस डॉग को उठाया है कृपया उस भाई से विनती है की कृपया इस डॉग को उसके परिवार को सकुशल वापिस लौटा दे और बेहतर इंसानियत व् ईमानदारी की मिसाल पेश करे ! एवं किसी भी भाई को रतिया क्षेत्र, फतेहाबाद क्षेत्र, टोहाना क्षेत्र व् आस पास के किसी भी गांव में अगर ये बेजुबान Pug डॉग दीखता है या मिलता है तो कृपया दिए हुए इस नंबर 8168688263 ( अजय मेहरा ) पर सम्पर्क करें।उस भाई का नाम गुप्त रखा जायेगा व् उस भाई को 11000 का नगद इनाम दिया जायेगा ! आप सभी भाई और बहनो से हमें सहयोग की जरुरत है ! कृपया इस पुण्य के काम में अपना योगदान दें !

अमृत 2.0 योजना के तहत जल संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता में दलजीत सिंह मेहरा ने पाया प्रथम स्थान ! 30/10/2024      ...
07/11/2024

अमृत 2.0 योजना के तहत जल संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता में दलजीत सिंह मेहरा ने पाया प्रथम स्थान !
30/10/2024

सदर फतेहाबाद पुलिस ने लूट करने वाले दम्पति को किया काबूलिफ्ट के बहाने बुलाकर कार मे देते थे लूट की वारदात को अंजामलूट की...
30/10/2024

सदर फतेहाबाद पुलिस ने लूट करने वाले दम्पति को किया काबू
लिफ्ट के बहाने बुलाकर कार मे देते थे लूट की वारदात को अंजाम
लूट की कई वारदात हुआ खुलासा
30/10/2024

फतेहाबाद 30 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने 28 अक्टूबर को गांव अहरवां की रहने वाली महिला से हुई लूट के मामले मे एक महिला सहित दो आरोपियों को काबू करने मे सफलता हासिल की है। पकडे दोनो आरोपी की पहचान कमल प्रीत पुत्र परमजीत सिंह वासी हरनाम सिंह कॉलोनी फतेहाबाद हाँल नहर कॉलोनी रतिया व महिला आरोपी हैप्पी पुत्री मदन लाल वासी नहर कॉलोनी रतिया के रूप मे हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को आज कोर्ट मे पेश किए थे जो महिला आरोपी को जेल भेज दिया तथा आरोपी कमलप्रीत उक्त का दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।
विस्तृत जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि 28 अक्टूबर 2024 को गांव अहरवां की रहने वाली महिला कर्मजीत कौर अपने घर से गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र मे जा रही थी तो कार सवार जिसमे एक महिला व एक पुरुष ने शिकायतकर्ता को कार मे लिफ्ट दी और आगनवाडी मे न उतार कर उसके साथ मारपीट कर तेज धार हथियार से चोट पहुंचाकर उसकी कानो की वालिया (टोपस) व मोबाईल छीन लिए। पुलिस ने तुरंत सूचना पाकर मामले को गम्भीरता से लेते हुए शिकायत कर्ता कर्मजीत कौर की शिकायत पर प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कर तुरन्त कार्रवाई करते हुए लूट करने वाले कार सवार आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य इकट्ठा करते हुए पुलिस टीम ने उक्त आरोपियों का काबू करने मे सफलता हासिल की है। पकड़े गए दोनों आरोपी दंपति है। पूछताछ के दौरान दोनो आरोपियो ने लूट की कई अन्य वारदातों का खुलासा किया है। जो निम्न प्रकार से है।
👉🏻कबूल की गई वारदात -
1. आज से करीब एकसप्ताह पहले गांव अहरवां से एक बुर्जुग को कार मै बेठाकर उससे एक मोबाईल व 4000रुपये की नगदी लूटी।
2. आज से करीब एकसप्ताह पहले गांव अहरवां से एक बुर्जुग को कार मे बैठाया था जिसको हनुमानगढ जानाथा से 2000 रुपये की लूट की थी।
3. आज से करीब 4/5 दिनपहले ढाणी चानचक बस अड्डा से एक बुर्जुग महिला व एक बुर्जुग आदमी को फतेहाबाद काकहकर कार मे बैठाया और महिला से सोने की वाली व रुपये की लूट की थी।
4. आज से करीब एकसप्ताह पहले हमने रतिया नाली के पास शहर की तरफ एक गर्भवती महिला व बच्चा को गाडीमे बेठाकर चांदी की पाजेब लूटी थी।
5. करीब एक सप्ताह पहलेदरियापुर बस अड्डा से एक महिला को कार मै बेठाकर उससे एक मोबाईल व 200 रुपये गांवगिल्लाखेड़ा के पास लूटे थे।
6. करीब एक सप्ताह पहलेगांव अयालकी के पास एक बुर्जुग को बेठाकर उससे 2000 रुपये की नगदी की लूट की थी।
7. करीब 5 दिन पहलेफतेहाबाद बाईपास रतिया पुल के पास से एक लडके का मोटरसाइकिल का तेल खत्म हो गयाथा को गाडी मे बेठाकर उससे एक मोबाईल व 4000 रुपये की लूट की थी।
8. करीब एक सप्ताह पहलेगांव अहरवां से एक बुर्जुग को कार बेठाकर उससे एक मोबाईल फोन व 4000 रुपये की नगदीकी लूट की।
9. सरदूलगढ़ कैंची रतियासे एक बुर्जुग को कार मे बेठाकर उससे 4000 रुपये लूटकर नागपूर उतारा था
10. करीब 4/5 दिन पहलेदीप सिंह कॉलेज के पास एक लडके को जो सेलर का काम करता है को कार मै बेठाकर उससेमोबाईल फोन लूटा था।

दीपावली के उपलक्ष्य में पाॅयनियर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन !29/10/2024
30/10/2024

दीपावली के उपलक्ष्य में पाॅयनियर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन !
29/10/2024

बाल वाटिका स्कूल में हुआ दिवाली के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन !29/10/2024
29/10/2024

बाल वाटिका स्कूल में हुआ दिवाली के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन !
29/10/2024

अच्छा बहुआयामी सुविधायुक्त अस्पताल ही मत ढूंढो, स्वस्थ रहने के लिए संयम, परहेज और जीवन शैली भी ठीक करो : स्वामी दिव्यानं...
28/10/2024

अच्छा बहुआयामी सुविधायुक्त अस्पताल ही मत ढूंढो, स्वस्थ रहने के लिए संयम, परहेज और जीवन शैली भी ठीक करो : स्वामी दिव्यानंद
28/10/2024

बाल वाटिका स्कूल में बच्चों ने सीखे मिटटी के दिए बनाने ! 28/10/2024
28/10/2024

बाल वाटिका स्कूल में बच्चों ने सीखे मिटटी के दिए बनाने !
28/10/2024

08/10/2024

भूल सुधार
08/10/2024

आदमपुर में चंद्र प्रकाश 500 के करीब वोटो से आदमपुर से विजय घोषित, भव्य बिश्नोई हारे

08/10/2024

हरियाणा चुनाव:सभी 90 विधानसभा सीटों के परिणाम घोषित
08/10/2024

भारतीय जनता पार्टी 48
कांग्रेस 37
निर्दलीय तीन
आईएनएलडी-2

08/10/2024

कड़ी सुरक्षा के बीच जिला में शांतिपूर्ण संपन्न हुई मतगणना !
उपायुक्त और एसपी पल-पल की लेती रही रिपोर्ट
राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना
08/10/2024

अजय मेहरा / फतेहाबाद / 08अक्टूबर / जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों क्रमश: टोहाना, फतेहाबाद व रतिया की मतगणना का कार्य पारदर्शिता, निष्पक्षता व शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में सुबह 8 बजे उपायुक्त मनदीप कौर ने पर्यवेक्षकों और उम्मीदवारों की मौजूदगी में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रॉंग रूम को खोला। स्ट्रॉंग रूम खोलने के बाद मतगणना शुरू हुई। मतगणना के कार्य को सभी विधानसभा क्षेत्रों अनुसार 14-14 टेबल लगाकर टोहाना व रतिया विधानसभा की 17-17 राउंड तथा फतेहाबाद विस की 18 राउंड में संपन्न करवाया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी परमवीर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह बबली को 10836 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। कांग्रेस प्रत्याशी को 88522 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी को 77686 वोट मिले।
फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी बलवान सिंह दौलतपुरिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दुड़ाराम को 2252 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। कांग्रेस प्रत्याशी को 86172 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी को 83920 वोट मिले।
रतिया विधानसभा क्षेत्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी जनरैल सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुनीता दुग्गल को 21442 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। कांग्रेस प्रत्याशी को 86426 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी को 64984 वोट मिले।

टोहाना विस अनुसार प्रत्याशियों को ये मिले वोट:- टोहाना विधानसभा क्षेत्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी परमवीर सिंह को 88522 को वोट मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह बबली को 77686 वोट मिले। इसी प्रकार से इनैलो प्रत्याशी कुनाल करण सिंह को 9773, आप प्रत्याशी सुखविंद्र सिंह को 1616, जजपा प्रत्याशी हवा सिंह खोबड़ा को 591, निर्दलीय प्रत्याशी करमबीर को 264, निर्दलीय प्रत्याशी धर्मपाल शेरे गिल्ल को 70, निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र सिवाच टिनू को 151, निर्दलीय प्रत्याशी निखिल कुमार को 67, निर्दलीय प्रत्याशी रामेश्वर लाल को 324, निर्दलीय प्रत्याशी राय सिंह को 311, निर्दलीय प्रत्याशी सुखविंद्र सिंह को 394 तथा नोटा के लिए 698 वोट डाले गए।

फतेहाबाद विस अनुसार प्रत्याशियों को ये मिले वोट:- फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी बलवान सिंह दौलतपुरिया सिंह को 86172 को वोट मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दुड़ाराम को 83920 वोट मिले। आप प्रत्याशी कमल बिसला को 2803, इनैलो प्रत्याशी सुनैना चौटाला को 9681, जजपा प्रत्याशी सुभाष चंद्र गोरछिया को 3249, पीपीआई प्रत्याशी बंटी बरेठ को 193, मिशन एकता पार्टी प्रत्याशी विक्रमजीत कड़वासरा को 322, निर्दलीय प्रत्याशी जयबीर को 144, निर्दलीय प्रत्याशी ताहिर हुसैन को 67, निर्दलीय प्रत्याशी दरबारा सिंह को 215, निर्दलीय प्रत्याशी मनदीप सिंह को 75, निर्दलीय प्रत्याशी रमन को 129, निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र चौधरी ऊर्फ काका को 5816, निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार को 585, निर्दलीय प्रत्याशी विश्वामित्र को 301, निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार को 381, निर्दलीय प्रत्याशी सिमरजीत सिंह को 130, निर्दलीय प्रत्याशी सुधीर को 375 तथा नोटा के लिए 718 वोट डाले गए।

रतिया विस अनुसार प्रत्याशियों को ये मिले वोट:- रतिया विधानसभा क्षेत्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी जनरैल सिंह को 86426 को वोट मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुनीता दुग्गल को 64984 वोट मिले। आप प्रत्याशी मुख्तयार सिंह को 3280, जजपा प्रत्याशी को रमेश को 1000, इनैलो प्रत्याशी रामस्वरूप रामा को 5969, पीपीआई प्रत्याशी सुरजीत सिंह को 540, निर्दलीय प्रत्याशी राज कुमार को 396, निर्दलीय प्रत्याशी तेजपाल को 610, निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार को 229, निर्दलीय प्रत्याशी राजबीर को 220 तथा नोटा के लिए 1050 वोट डाले गए।

कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई मतगणना:-
जिला की तीनों विधानसभा की मतगणना चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में बनाये गए मतगणना केंद्रों पर हुई। मतदान के साथ ही मतगणना आदि कार्यों के लिए डीसी मनदीप कौर ने अधिकारियों की टीम के साथ मतगणना केंद्रों की हर परिस्थिति पर पारखी नजर रखी, जिसके चलते मतगणना प्रक्रिया को शांतिप्रिय ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन का पूरा फोकस रहा। मतगणना केंद्रों के बाहर और भीतर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहा। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे तथा मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
उपायुक्त और एसपी ने संभाली कमान, हर पल की लेते रहे रिपोर्ट:-
सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में बनाए गए मतगणना केंद्र में कंट्रोल रूम बनाया गया था। उपायुक्त मनदीप कौर और पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कमान अपने हाथ में रखी और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पल पल की रिपोर्ट लेते रहे। सुबह उपायुक्त मनदीप कौर ने पर्यवेक्षकों और उम्मीदवारों की मौजूदगी में सबसे पहले तीनों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रॉंग रूम को खोला। उसके बाद मतगणना शुरू हुई। राउंड वाइज परिणाम अनाउसमेंट किए गए। कॉलेज प्रिंसिपल के ऑफिस में बनाए गए कंट्रोल रूम में बैठकर उपायुक्त मनदीप कौर रिपोर्ट लेती रही। उपायुक्त तीनों विधानसभा के मतगणना केंद्रों में जाकर हालात का जायजा लिया।

पहली कलम से भट्टू की सेम समस्या का करवाया जाएगा समाधान : काका चौधरी21/09/2024          अजय मेहरा / फतेहाबाद / 21 सितम्बर...
21/09/2024

पहली कलम से भट्टू की सेम समस्या का करवाया जाएगा समाधान : काका चौधरी
21/09/2024

अजय मेहरा / फतेहाबाद / 21 सितम्बर / आजाद प्रत्याशी राजेंद्र चौधरी काका ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से विधायक बनते ही भट्टू हलके की सेम की समस्या का समाधान पहली कलम से किया जाएगा व कृषि आधारित उद्योग स्थापित किए जाएंगे ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकें। उन्होंने कहा आज गांव बीघड़, बनावाली, ढांढ, किरढान,
भट्टू मंडी सहित लगभग आधा दर्जन गांवों में रोड शो कर भट्टू में चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। रोड शो के दौरान जगह जगह पर माताओं, बहनों व बुजुर्गों राजेंद्र चौधरी काका के सिर पर हाथ रखकर जीत का आशीर्वाद दिया। काका चौधरी ने कहा कि वह विधायक नहीं जनता के सेवक बनकर कार्य करेंगे।

तानाशाही भाजपा को जड़ से खत्म करने के लिए वोट की चोट से लें मात : बलवान दौलतपुरिया21/09/2024          अजय मेहरा / फतेहाब...
21/09/2024

तानाशाही भाजपा को जड़ से खत्म करने के लिए वोट की चोट से लें मात : बलवान दौलतपुरिया
21/09/2024

अजय मेहरा / फतेहाबाद / 21 सितम्बर / कांग्रेस प्रत्याशी बलवान सिंह दौलतपुरिया ने आज अपना चुनाव प्रचार गांव गोरखपुर से शुरू किया। जिले का सबसे बड़ा गांव कहलाने वाले गांव गोरखपुर में पहुंचने पर हजारों गांववासियों ने अनोखे ढंग से बलवान सिंह दौलतपुरिया को स्वागत किया। बलवान सिंह दौलतपुरिया को कम्पाईन मशीन पर बैठाकर यात्रा निकाली गई। इस काफिले में सैंकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर्स, हजारों मोटरसाईकिल सवार कार्यकर्ताओं व आमजन ने भाग लेकर माहौल एक तरफा बना दिया। गांववासियों ने पुष्प वर्षा के साथ बलवान सिंह दौलतपुरिया का स्वागत एवं अभिनंदन किया। गोरखपुर से शुरू हुए चुनावी दौरे के पहले चरण में ही दौलतपुरिया को ऐसा अपार समर्थन मिला कि मानो जनता उन्हें अपना विधायक मान चुकी हो। यहां आयोजित जनसभा देखते ही देखते बड़ी रैली में तब्दील हो गई, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में चुनावी माहौल बलवान दौलतपुरिया के पक्ष में एक तरफा हो गया। यहां उमड़े जनसैलाब को देखकर बलवान सिंह का सिर गौरव से ऊंचा हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी फतेहाबाद के जिला कॉर्डिनेटर अरविन्द शर्मा, पूर्व सांसद चरणजीत रोड़ी, ऊषा दहिया, विद्या रत्ति, एडवोकेट प्रेम परमजीत कौर, सुधीर गोदारा, एडवोकेट सीताराम बैनीवाल, संतकुमार एडवोकेट, एडवोकेट सतविन्द्र सिंह थिन्द, सुभाष बिश्नोई, अनिल ज्याणी, हरपाल बैनीवाल, गांव चौबारा के सरपंच जोगिन्द्र ओला मौजूद रहे।

6 हजार पेंशन देकर बुजुर्गों का सम्मान करेगी कांग्रेस, 500 में महिलाओं को मिलेगा गैस सिलैण्डर : सुभाष खिलेरी21/09/2024   ...
21/09/2024

6 हजार पेंशन देकर बुजुर्गों का सम्मान करेगी कांग्रेस, 500 में महिलाओं को मिलेगा गैस सिलैण्डर : सुभाष खिलेरी
21/09/2024

अजय मेहरा / फतेहाबाद / 21 सितम्बर / हरियाणा विधानसभा चुनावों में गांवों में जनता के विरोध का सामना कर रहे भाजपा नेता अब हार मान चुके हैं। जैसे-जैसे चुनावों की डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस के बढ़ते ग्राफ से भाजपा नेताओं के हौंसले पस्त होते जा रहे हैं। 5 अक्टूबर तक भाजपा की ऐसे हालात हो जाएंगे कि उसे वोटिंग के दिन गांवों में बूथों पर बैठने तक के लिए कार्यकर्ता नहीं मिलेंगे। प्रदेश की जनता कांग्रेस द्वारा दी गई 7 गारंटियों से इतनी प्रभावित है कि वोटिंग के दिन एक-एक वोट हाथ के निशान को देकर भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी। यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष खिलेरी ने रतिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह के साथ क्षेत्र में चलाए जा रहे जनसम्पर्क अभियान के दौरान ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए कही। गांवों में पहुंचे जरनैल सिंह के समर्थन में उमड़ रहे जनसैलाब को देखकर विपक्षी नेताओं की नींद उड़ी हुई है और सत्ताधारी पार्टी के नेता जमानत बचाने के जुगाड़ में लगे हैं।
सुभाष खिलेरी ने कहा कि हरियाणा में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने पर हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन 6 हजार देकर बुजुर्गों का मान-सम्मान किया जाएगा वहीं भाजपा राज में महंगाई की मार से परेशान महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में देकर उन्हें राहत देने का काम किया जाएगा। इसके साथ-साथ तीन सौ यूनिट फ्री बिजली, 25 लाख तक
का फ्री इलाज, कर्मचारियों को ओपीएस और युवाओं को दो लाख सरकारी नौकरियां दिए जाने ने के लिए भी सरकार कटिबद्ध होगी। सुभाष खिलेरी ने कहा कि भाजपा ने अपने दस साल के राज में हरियाणा के युवाओं, किसानों, व्यापारी, कर्मचारी, कमेरा और गरीब वर्ग सभी की अनदेखी की है। यहीं वजह है कि आज प्रदेश में त्राहि- त्राहि मची है और हर आदमी कांग्रेस की तरफ देख रहा है। अधिकतर सरपंचों व जनप्रतिनिधियों के समर्थन से कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह की स्थिति मजबूत हुई है।

फतेहाबाद पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम विस के तीनों प्रत्याशियों की ली मीटिंग19/09/2024
19/09/2024

फतेहाबाद पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम विस के तीनों प्रत्याशियों की ली मीटिंग
19/09/2024

Address

Jaat Dharamshala. Near Old Bus Stand
Fatehabad
125050

Telephone

+919812387383

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ajay Times News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ajay Times News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Fatehabad

Show All