Live newsmantra NCR

Live newsmantra NCR news media company समाचार विचार विज्ञापन बेदखली सूचना नाम परिवर्तन कोर्ट नोटिस व्यापारिक ऐड राजनैतिक एड के लिए संपर्क करें।

12/10/2023
09/10/2023

बल्लभगढ़ हरियाणा

नितिन बंसल की रिपोर्ट।

एंकर : बल्लभगढ़ अनाज मंडी में किसान अपनी फसलों को लेकर पहुंच रहे हैं। जहां धन और बाजरे की सरकारी खरीद बढ़ती जा रही है। धान परमल अब तक 3200 क्विंटल खरीद लिया है। और बाजरे की खरीद 300 क्विंटल हो चुकी है।

विओ-दिखाई दे रही है। तस्वीर बल्लबगढ़ अनाज मंडी की है। जहां किसान अपनी फसलों को लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं। वही इंद्रपाल सेक्रेटरी मार्केट कमेटी की माने तो अब किसान अपनी फसलों को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं ।वहीं परमल धान की बात कर तो अब तक 3200 क्विंटल सरकारी खरीद हो चुकी है। और बाजरे की सरकारी खरीद 300 क्विंटल की है। कल छुट्टी होने के कारण किसान आज अपने फसलों को लेकर मंडी में आ रहे हैं ।1509 प्राइवेट धान ज्यादातर मात्रा में आ रहा है। वही अढातियो से पता चला है कि जो किसान चंदावली गांव की तरफ से आ रहे हैं। रास्ते में जाम लगने के कारण कुछ किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बाइट : इंद्रपाल सिंह मार्केट कमेटी सेक्रेटरी।

09/10/2023

कलयुगी माँ की करतूत आई सामने,फरीदाबाद NHPC चौक पर झाड़ियों में मिली 8 दिन की बच्ची।

पुलिस ने बच्ची को कराया BK हॉस्पिटल के निक्कू वार्ड में भर्ती।

आरोपी बच्ची की माँ की तलाश में जुटी पुलिस।

बच्ची को फेंकती बार नही पसीजा माँ का दिल।

एंकर-जहाँ एक तरफ सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को साकार करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है..वही दूसरी तरफ प्रदेश के बच्चियों को जन्म देने के बाद झाड़ियों में फेंका जा रहा है...जी" बिल्कुल ठीक सुन रहे है..आप दरअसल हम बात कर रहे है..दिल्ली से सटे हरियाणा के जिला फरीदाबाद की जहा पर जहा पर एक कलयुगी माँ ने बच्चे को जन्म तो जरूर दिया ..लेकिन जब बेटी पैदा हो गई तो उसको एनएचपीसी चौक के पास झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गई..बच्ची के झाड़ियों में पड़े होने की जानकारी उस समय मिली जब वहां से गुजर रही महिलाओं ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी. जिसके बाद बच्ची की जानकारी पुलिस को दी गई..सूचना पाकर मौके पर पहुँची सराय ख्वाजा थाना पुलिस ने बच्ची को कब्जे में लेकर फरीदाबाद बीके हसपताल के निक्कू वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है..

बाइट:- डॉ सविता पीएमओ सिविल हॉस्पिटल फरीदाबाद।

07/10/2023

नितिन बंसल की रिपोर्ट।
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ अनाज मंडी में तालमेल: जमीन हमारी बाजरे का पंजीकरण कर रहे हैं बाहर के लोग।

बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसल का पंजीकरण करने से बड़े पैमाने पर घालमेल का खेल चल रहा है। जमीन किसी और की पंजीकरण कहीं के किस कर रहे हैं यह किस उत्तर प्रदेश और राजस्थान से बाजरा लेकर मंदिरों में समर्थन मूल्य पर बेच रहे हैं प्रशासन अब ऐसे किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहा है बल्लभगढ़ के गांव दयालपुर अटाली रायपुर कला फरीदाबाद के गांव भैंस रावली बाजार मुश्किल से 10 किसानों ने बोया होगा यह सभी गांव हिंदू बाहुल्य है इन गांव की जमीन पर ज्यादा मुस्लिम किसानों का नाम से बाजार ऑनलाइन पंजीकरण कराया हुआ है यह किसान न्यू व उसके आसपास लगाते हुए राजस्थान के रहने वाले हैं इन किसानों के मोबाइल नंबर पर मिलकर पूछा तो उन्होंने अपने गांव बॉर्डर पर बसे हुए बताएं हरियाणा में बाजरे को समर्थन मूल्य पर ₹2500 प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा है बाजरे को ₹2200 में निजी टेंडर्स खरीदने हैं और₹300 बाद में भावांतर योजना के तहत सरकार की तरफ से भुगतान किया जाएगा।

बीओ-दिखाई दे रहा है यह नजारा फरीदाबाद का है जहां जब कोई किसान अपनी फसल का मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर और गांव के नाम अपलोड करता है तो उसके मोबाइल पर ओटीपी आता है इससे उसे गांव की जमीन पर फसल का पंजीकरण करने वाले का नाम दर्ज हो जाता है।जिस किसान की जमीन पर फसल का पंजीकरण किया गया है उसे पता ही नहीं है होता उसकी जमीन पर अन्य ने पंजीकरण कर लिया है पता तब चलता है जब पटवारी फसल का स्थापना करता है उपभोक्ता गांव की सैकड़ो एकड़ जमीन पर दूर दराज के किसानों ने बाजरे का पंजीकरण कराया है इस तरह से बाहर के किस गोलमाल कर रहे हैं और पोर्टल की तकनीकी कर्मियों के फायदा उठा रहे हैं प्रदेश सरकार को चुनाव भी लगा रहे हैं।

बाइट -विजेंद्र सिंह राणा रेवेन्यू डिपार्टमेंट अधिकारी।

वही जब बल्लभगढ़ के मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी पाल सिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जब गांव गांव जाकर फसल का पंजीकरण किया जाता है तब मार्केट कमेटी क्यों शामिल किए गए था तब मार्केट कमेटी को फसल पंजीकरण से बाहर कर दिया गया है इसलिए इस मामले में हमारे यहां जो भी किसान फसल लेकर आते हैं उसका ऑनलाइन पंजीकरण देखकर गेट पास काट दिया जाता है।

वही रेवेन्यू डिपार्टमेंट के अधिकारी का कहना है कि हमें जैसे ही इस पूरे मामले की शिकायत मिली तो हमने इसकी रिपोर्ट ऊपर अधिकारियों तक और सरकार तक भेज दी है जैसे ही रिपोर्ट पूरी बनकर आ जाएगी उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी जिस तरीके से बाहर के किसानों ने यहां के किसानों के पोर्टल पर अपने बाजरे की फसल का रजिस्ट्रेशन किया है वह गलत है और उन किसानों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगीहमें भी लगातार शिकायतें मिल रही थी कि पोर्टल पर बाजरे की फसल का रजिस्ट्रेशन राजस्थान और न्यू के किस कर रहे हैं अब इस पूरे मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है और देशों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बाइट -इंद्रपाल मार्केट कमेटी बल्लभगढ़ सेक्रेटरी।

07/10/2023

नितिन बंसल की रिपोर्ट।स्टोरी-फरीदाबाद में रात के समय बंद रहती हैं स्ट्रीट लाइट है मेंटेनेंस के नाम पर की जाती है बंदर बट अधिकारी नहीं लेते कोई भी शुद्ध।

एंकर=फरीदाबाद में स्ट्रीट लाइट के लिए किए जाते हैं लाखों रुपए खर्च लेकिन लाइट लगाने के बाद उनकी देखरेख करना भूल जाते हैं अधिकारी फरीदाबाद के लोग हैं परेशान प्रशासन बना है अनजान व्यवस्थाओं पर होते हैं लाखों करोड़ों रुपए खर्च कुछ समय बाद ही वह पैसा हो जाता है खराब तबाही का आलम तो देखिए जनाब धूल फांकते है व्यवस्था लोगों को नहीं मिलती सहूलियत राजस्व को लगता है चुना इन तस्वीरों को आप देख रहे हैं यह तस्वीर फरीदाबाद के आईएमटी सेक्टर 65 सेक्टर 62 64 56 22 सेक्टर 2 मोड की है स्ट्रीट लाइट व्यवस्था इस कदर चारमुरा गई है लाखों करोड़ों रुपए बर्बाद हो रहे हैं। वहीं लोगों को परेशानी से जूझना पड़ता है यह सब फरीदाबाद में प्रशासनिक लापरवाही के कारण फरीदाबाद के अलग-अलग लाखों में स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी लेकिन वह इन दोनों धूल फांकते हुई दिखाई दे रही है फरीदाबाद के आईएमटी और सेक्टर 62 के रोड़ों पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी लेकिन यह लाइट कुछ दिन तो उजाला करती हुई दिखाई दी लेकिन पिछले कई महीनो से यह लिए धूल फांकते हुई दिखाई दे रही वहीं लोगों ने बताया कि अंधेरे की वजह से आए दिन या हास्य होते रहते हैं। ऐसे में घर की लाइट खराब हो जाए तो उसे तुरंत सही करने के लिए दुकान पर चले जाते हैं लेकिन इन स्ट्रीट लाइटों को सही करने के लिए कोई भी यहां नहीं आता है प्रशासनिक लापरवाही आम जनता के लिए भारी पड़ रही है। आईएमटी और सेक्टर 62 के में रोड पर एक नहीं दो नहीं सैकड़ो स्ट्रीट लाइट लगाई गई है लेकिन इनकी शुद्ध लेने वाला कोई भी अधिकारी या ठेकेदार यहां नहीं आया है।

बाइट=दुकानदार

एक नहीं दो नहीं पूरी सैकड़ो स्ट्रीट लाइट आईएमटी इंडस्ट्रीज के रोड पर लगाई गई है लेकिन यह लाइट रात के समय ज्यादातर बंद रहती हैं जिनके चलते पूरे रोड पर अंधेरा छाया रहता है ऐसे में इन स्ट्रीट लाइटों पर लाखों करोड़ों रुपए किस बात के खर्च किए गए हैं ऐसे में सवाल यह निशान उन अधिकारियों पर भी खड़े होते हैं जिन्होंने इन स्ट्रीट लाइटों को यहां लगवाया था लेकिन इनकी अव याह इनकी शुद्ध लेने वाला कोई भी अधिकारी नहीं है। व्यवस्था है लाचारी लोगों की परेशानी है हजार रातों को रोड़ों पर अंधेरा होने की वजह से रागिरो और गाड़ी चालकों सड़क दुर्घटनाओं का डर लगा रहता है लेकिन डर ही नहीं कई लोग सड़क हादसों का शिकार भी हो चुके हैं जाहिर है जब सड़कों पर अंधेरा है जाहिर है की अपराधी किस्म के लोग अपने मंसूबों को अंजाम देने का मौका आसानी से मिल जाता है। अंधेरों का फायदा उठाकर फरीदाबाद के अलग-अलग इलाकों में या लोग कई वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है आलम यह है कि प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पढ़ रहा है इंडिया न्यूज़ हरियाणा की टीम ने जब लोगों की परेशानी जब जानी चाहिए जब उन्होंने अपना दर्द कुछ इस तरीके से बयान किया
कितनी हैरानी की बात है जनता का पैसा धूल फांक रहा है नहीं नहीं लोगों के काम आ रहा है नहीं सौंदर्य कारण के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर कर यह स्ट्रीट लाइट शोपीस बनकर रह गई है

बाइट=ग्रामीण

स्ट्रीट लाइट आखिरकार खराब क्यों पड़ी है रोड़ों पर अंधेरा छाया रहता है क्यों क्यों होती है लापरवाही और अनदेखी क्यों शिकायत के बाद भी नहीं लेते सुध क्या ऐसे जगमग होगा हरियाणा और फरीदाबाद

बाइट=ऑटो चालक

जी साहब जब फरीदाबाद के रोड़ों पर अंधेरा पसारा रहना था लाखों करोड़ों रुपए स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पर खर्च किए और अगर किया इनकी देखरेख करना किसकी जिम्मेवारी है जिम्मेदारी वह भी जिम्मेदारी जिम्मेदारी है अगर घर में लाइट खराब हो जाए क्या उसे ऐसे ही हफ्ते महीने सालों तक छोड़ देते हैं क्या नहीं ना जिन कंधों पर व्यवस्था संभालने का बाहर है वह उन व्यवस्थाओं को अपने हाल पर क्यों छोड़ देते हैं क्या जनता के पैसे और लोगों की परेशानी से कोई जिम्मेवारी नहीं है जब व्यवस्था संभालने वाले अधिकारियों को फिर कैसे होगा रोशन हरियाणा और फरीदाबाद।

बाइट+राहगीर

आखिरकार जहां एक तरफ अधिकारी दावे कर रहे हैं कि पूरे शहर में अंधेरा कहीं नहीं होने दिया जाएगा तो ऐसे में लाखों करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी शहर के अलग-अलग इलाकों में अंधेरा छाया हुआ है और इस अंधेरे की आड़ मे चोर और बदमाश अपनी वारदातों को अंजाम देते हैं लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारी की लापरवाही साफ तौर पर यहां देखने को मिल रही है सवालिया निशान सरकार और अधिकारियों पर खड़े हो रहे हैं ऐसे में लोगों का भी साफ तौर पर कहना है कि यह स्ट्रीट लाइट है जब लगी थी तब कुछ दिन तो यह चली लेकिन उसके बाद यह पूरी तरीके से बंद हो गई शाम को जैसे ही अंधेरा होता है वैसे ही पूरा रोड अंधेरे में छुप जाता है और इसके कारण आए दिन एक्सीडेंट या होते रहते हैं यह लाइट जिस तरीके से कम करनी चाहिए उसे तरीके से काम नहीं कर रही हैं जहां लिए पूरे रोड पर लगी होने के बावजूद भी यह पूरी तरीके से बंद है।

बाइट=स्थानीय लोग

वही हुड्डा डिपार्मेंट के एक्शन अश्वनी का साफ तौर पर कहना है कि जैसे ही हमारे संज्ञान में यह मामला आया उसके बाद तुरंत प्रभाव से है एसडीओ को आदेश दिए गए की सेक्टर इलाके में स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई है जिनको तुरंत प्रभाव से चालू करवाया गया। वहीं पिछले 5 महीने से बंद पड़ी ही लाइट लोगों के लिए परेशानी का सबक बनी हुई थी ऐसे में रात के अंधेरे में कोई भी हादसा लोगों के साथ हो सकता था।

बाइट=अश्वनी गॉड एक्शन हुड्डा डिपार्मेंट

07/10/2023

स्टोरी । घर की तीसरी मंजिल के ऊपर से गुजर रही 11000 की हाई वोल्टेज बिजली की तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसा 11 वर्षीय मासूम ,प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के ट्रामा सेंटर किया गया रेफर।

नितिन बंसल की रिपोर्ट।
एंकर। फरीदाबाद के तिलपत इलाके में घर की तीसरी मंजिल के ऊपर से गुजर रही 11000 हाई वोल्टेज बिजली की तार की चपेट में आने से 11 वर्ष का मासूम बच्चा बुरी तरह झुलस गया जिसे आनन ,फानन में फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

वियो। तस्वीरों में दिखाई दे रहा है यह वही मासूम है जो स्कूल से पढ़कर अपने घर की तीसरी मंजिल पर खेल रहा था कि तभी वह घर के ऊपर से गुजर रही है टेंशन तार के चपेट में आ बच्चों ने बताया कि उसे पता ही नहीं कि वह तार की चपेट में कैसे आ गया तार जोर-जोर से हिल रहा था और अचानक से वह उसकी चपेट में आ गया।

बाइट। मोनू,झुलसा बच्चा।

वियो । वहीं बच्चे की मां हंसा के मुताबिक वह तिलपत में किराए के मकान में रहती हैं उनके दो बच्चे हैं जिनमे 11 साल का मोनू और 6 साल की बेटी अन्नू है उनके पति श्यामलाश सऊदी अरब में टैक्सी ड्राइवर का काम करते हैं जिन्हें लगभग 2 साल होने को आ रहा है । हंसा ने बताया कि वह मूल रूप से आजमगढ़ के रहिसिंहपुर की रहने वाली है । बीते कल देर शाम उनका बेटा मोनू जो की दूसरी कक्षा में पढ़ता है वह पढ़ने के बाद घर आया और घर के ऊपर से गुजर रही है टेंशन तार के नीचे खेलने लगा लेकिन अचानक से वह तारा के संपर्क में कैसे आया उन्हें पता नहीं वह घटना के समय घर में काम कर रही थी कि अचानक जोर का धमाका हुआ और चारों तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आने लगा इस धमाके से हुए धुएं के छटने के बाद जब उन्होंने देखा तो उनका बेटे मोनू बुरी तरह से झुलसा हुआ था उसके पहने कपड़े जल चुके थे वह पहचान में भी नहीं आ रहा था कुछ देर के लिए तो वह कुछ नहीं समझ सकी लेकिन पड़ोसियों की मदद से वह मोनू को लेकर बादशाह खान अस्पताल पहुंची जहां पर डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार दिया ।इस मौके पर ड्यूटी पर मौजूद ड्यूटी डॉक्टर चारू ने बताया कि मोनू हाई टेंशन तार के चपेट में आने के चलते बुरी तरह झुलसा हुआ और उसके पैर में भी फैक्चर आया है फिलहाल मोनू को प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। लेकिन बच्चे की हंसा ने उसे दिल्ली ना ले जाकर फरीदाबाद के तीन नंबर स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
बाइट। हंसा,बच्चे की मां ।

वियो । गौरतलब है की हरियाणा सरकार इस प्रकार के जानलेवा हाई टेंशन वायर को रिहायशी इलाकों से हटाने की घोषणा कर चुकी है लेकिन घोषणा को कई साल बीत चुके हैं बावजूद उसके आज भी रिहायसी इलाकों में हाई टेंशन जानलेवा तार के नीचे लोग रहने को मजबूर हैं जिसके चलते आए दिन इस प्रकार के हादसे देखने को मिल रहे हैं।

07/10/2023

बल्लभगढ़।।
नितिन बंसल की रिपोर्ट।

एंकर - बल्लभगढ़ विधानसभा के सेक्टर 64 के स्थानीय निवासी पिछले 3 महीने से टूटे रोड की समस्या से परेशान है स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 3 महीने से कई बार अधिकारियों और विधायक के चक्कर काट चुके हैं परंतु उनकी कोई नहीं सुनता इस रोड को टूटा होने के चलते यहां से गुजरने वाले वाहनों से काफी धूल उड़ती है बाबजूद इसके प्रशासन और विधायक इसकी शुध नहीं लेते।।

तस्वीरों में दिखाई दे रहा है यह नजारा बल्लभगढ़ के सेक्टर 64 का है जहां पर स्थानीय लोग पिछले 3 महीने से टूटे रोड होने के चलते परेशानियों से जूझ रहे हैं लोगों का कहना है की बारिश के समय में तो इस रोड से निकलना दुबर हो जाता है साथ ही बारिश ना हो तो यहां से गुजरने वाले वाहनों की वजह से इतनी धूल उड़ती है कि बुजुर्गों को पूरे दिन भर धूल का सामना करना पड़ता है वह स्थानीय लोगों का कहना है कि हुडा विभाग की लापरवाही के चलते इस रोड को तोड़ा गया है इसे लेकर कई बार हुडा विभाग के अधिकारी और स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा से गुहार लगा चुके हैं परंतु उनकी कोई भी सुनने को तैयार नहीं है।।

बाइट - स्थानीय निवासी सेक्टर 64

05/10/2023

फरीदाबाद।। नितिन बंसल की रिपोर्ट-
फरीदाबाद हरिविहार कॉलोनी के रहने वाले 25 वर्षीय पिंटू नाम के व्यक्ति की अस्पताल में डॉक्टर के लापरवाही के चलते मौत हो गई इसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल के सामने जमकर हंगामा किया परिवार के लोगों का आरोप था कि एक्सीडेंट के चलते निजी अस्पताल में पिंटू को भर्ती कराया था रात को 12:00 बजे तक पिंटू पूरी तरीके से ठीक था एक्सीडेंट में सिर्फ उसे छोटी मोटी चोट आई थी परंतु अस्पताल में रात के समय अस्पताल प्रशासन द्वारा गलत दवाई दे दी इसके चलते पिंटू की मौत हो गई फिलहाल परिवार के लोग अस्पताल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।।

तस्वीरों में रोते-बिलखते नजर आ रहे यह वही मृतक पिंटू के परिजन है जिनके 25 वर्ष के बेटे पिंटू की निजी अस्पताल में लापरवाही के चलते मृत्यु हो गई इसके बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है परिवार के लोगों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते उनके 25 वर्षीय बच्चों की मृत्यु हो गई है फिलहाल परिवार के लोग अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं वही पिंटू के के पिता दिनेश ने बताया कि सीकरी पर उसका छोटा सा एक्सीडेंट हुआ था जिसके चलते उसे इस निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जान जाने जैसी कोई चोट पिंटू को नहीं लगी थी बाबा युद्ध इसके अस्पताल से आज सुबह उन्हें फोन आया कि उनके बेटे की मृत्यु हो गई है जबकि पिंटू रात 12:00 तक बिल्कुल ठीक था फिलहाल परिवार के लोगों ने अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं और अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।।

बाइट - मृतक के परिजन

05/10/2023

फरीदाबाद में आज दोपहर भूकंप के झटके यहां रहने वाले लोगों ने महसूस किया। सरकारी कार्यालय तथा घरों में टेबल जोर से हिलने लगी भूकंप से बचने के लिए लोगों ने अपने घर के बाहर का रास्ता अपना लिया। भूकंप की तीव्रता 2.53 बताई गई है।

नजारा बल्लभगढ़ में नगर निगम कार्यालय का है जहां सारे कर्मचारी अपने ऑफिस के बाहर खड़े हुए हैं। दरअसल आज दोपहर करीब 2 बजकर 55 मिनट कार्यालय में काम करते समय कर्मचारियों ने भूकंप के झटके महसूस किया और एक उनकी टेबल और कुर्सी जोर से हिलने लगे। ऐसा होते देखा सारे कर्मचारी और अधिकारी अपने कार्यालय के बाहर भूकंप से बचने के लिए खड़े हो गए। नगर निगम बल्लबगढ़ की क्षेत्रीय कर अधिकारी सीमा भाटिया की माने तो अपने कार्यालय की टेबल और कुर्सियां एकाएक वे लोग घबरा गए तथा सभी बाहर अपने कमरों से आ गए।

बाईट- सीमा भाटिया, क्षेत्रीय कर अधिकारी

बाईट-अपना काम करवाने आए स्थानीय निवासी एस के शर्मा की माने तो मैं अपना काम करवाने के लिए ताकि ऑफिस की टेबल और कुर्सी जोर-जोर से हिलने लगी। यह बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और इस भूकंप से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।

एसके शर्मा

बाईट- नगर निगम में काम करने वाली रजनी की माने तो जब काम कर रहे थे तो आसान केवल और कुर्सी तथा पंखे जोर-जोर से हिलने लगे। वे बाहर आ गए और बाहर निकाल कर उन्होंने अपनी जान बचाई।

रजनी

05/10/2023

फरीदाबाद - बल्लभगढ़ के उपमंडल कार्यालय में आज सुबह सवेरे सीएम फ्लाइंग डीएसपी मनीष सहगल के नेतृत्व में छापेमारी कार्यवाही ।

एंकर - फरीदाबाद स्थित बल्लभगढ़ के उपमंडल कार्यालय में आज सुबह सवेरे सीएम फ्लाइंग डीएसपी मनीष सहगल के नेतृत्व में छापेमारी कार्यवाही की गई। डीएसपी मनीष सहगल के अनुसार मिनी सेक्रेटेरिएट में कर्मचारियों की लेट लतीफी के साथ-साथ डोमिसाइल बनाने में घपले की सूचना पर छापेमारी की गई जो अभी भी लगातार जारी है । हालांकि उन्होंने कार्यवाही खत्म होने के बाद ही पूरी जानकारी देने की बात कही ।

वीओ - दिखाई दे रही है तस्वीरे बल्लभगढ़ के उपमंडल कार्यालय की है जहाँ सीएम फ्लाइंग डीएसपी मनीष सहगल के नेतृत्व में छापेमार कार्यवाही की जा रही है । दरअसल सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि जहां पर डोमिसाइल अप्लाई करने वाले लोगों को दो दो तीन-तीन महीने तक डोमिसाइल नहीं मिलता वही अधिकारियों की लेट लतीफी को लेकर भी तमाम रिकॉर्ड चेक किये जा रहे हैं । कार्बी को अंजाम दे रहे सीएम फ्लाइंग के डीएसपी ने बताया की लोगों द्वारा शिकायत के आधार पर आज यहां छापेमारी की गई है जो लगातार जारी है। हालांकि खुलकर कुछ भी ना बताते हुए डीएसपी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि यहां अप्लाई करने के बावजूद दो से तीन महीने तक डोमिसाइल नहीं मिलता और अधिकारी भी नदारद मिलते हैं। उन्होंने कहा कि तमाम रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है की कब डोमिसाइल अप्लाई हुआ और इसमें क्यों देरी की गई यह सब रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि अधिकारियों की और कर्मचारियों की हाजिरी भी चेक की गई है और क्योंकि अभी करवाई जा रही है और सब अनियमिताएं दर्ज की जा रही हैं उसके बाद ही वह पूरी कार्रवाई का खुलासा कर पाएंगे ।

बाईट - मनीष सहगल - डीएसपी सीएम फ्लाइंग

05/10/2023

फरीदाबाद - सीसीटीवी में कैद हुआ दिल दहला देने वाला मंजर - पहली मंजिल से गिर कर 4 साल के बच्चे की हुई दर्दनाक मौत !

पांच बहनों का था इकलौता भाई - ईएसआई हॉस्पिटल पर लगे इलाज में लापरवाही के आरोप ।

एंकर - फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी एक मकान के पहले फ्लोर से गिरने पर एक चार वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई । बच्चों के ऊपर से गिरने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जब वह अपनी बहन को ऊपर से बाय-बाय कर रहा था । किराए के मकान में रहने वाले इस परिवार का यह बच्चा पांच बहनों का एक ही भाई था । बाहर खड़ी आसपास की महिलाओं ने यह हादसा अपनी आंखों से देखा तो उनके होश उड़ गए और आनन फानन में बच्चों को ईएसआई हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां करीब सात आठ घंटे के बाद बच्चे की मौत हो गई। परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों ने अस्पताल पर आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने संजीदगी से उसका इलाज नहीं किया। फिलहाल परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।

वीओ - दिल दहला देने वाले सीसीटीवी वीडियो को कोई भी देखकर हिल जाएगा। पड़ोस के युवक और महिलाओं ने बताया कि कल शाम 7:30 बजे 4 साल का बच्चा जा रही बहन को ऊपर से बाय-बाय कर रहा था तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे आ गिरा। बच्चे की बहन ने तुरंत उसे अपनी गोद में ले लिया । पड़ोस का युवक उसे उठाकर अस्पताल की और भगा । पड़ोसी युवक ने बताया कि बच्चों को ईएसआई हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया जहां उसे ऑक्सीजन लगाकर छोड़ दिया गया और करीब 1 घंटे बाद उसका अल्ट्रासाउंड किया गया लेकिन इसके बावजूद भी डॉक्टरों ने उसे बचाने के लिए कोई भी कोशिश नहीं की और करीब सात आठ घंटे बाद बच्चे की मृत्यु हो गई । पड़ोसी महिलाओं ने बताया कि यह बच्चा पांच बहनों का एक ही भाई था ऐसे में यह दुख उन्हें भी बर्दाश्त नहीं हो रहा तो उनके परिवार का क्या हाल होगा ।

बाईट - पड़ोसी युवक

बाईट - पड़ोसी महिलाएं

वीओ - अस्पताल के प्रांगण में विलाप करती बच्चे की मां फर्श पर लेट गई जिसे देखकर सबका दिल दहल गया। बच्चों के पिता ने बताया कि यहां अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे बचाने के लिए कोई कोशिश नहीं की ।

बाईट - ब्याराम - मृतक बच्चे का पिता

05/10/2023

फरीदाबाद - प्रवासी किसान के परिवार पर हुए हमले में गंभीर अवस्था में घायल पत्नी बेटा और बेटियों का हाल-चाल जाने अस्पताल पहुंची महिला आयोग की चेयरपर्सन ।

इस हमले में जहां किसान की मौत हुई थी वहीं उनकी पत्नी बेटे और दो बेटियों के हाथ-पाव तोड़ दिए गए थे।

महिला आयोग की चेयर पर्सन ने अस्पताल में पीड़ित परिवार को सुरक्षा देने और पुलिस के खर्चे से इलाज करवाने की बात कही ।

चेयरपर्सन बोली पुलिस कमिश्नर से करेगी बात और मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा यह मामला ।

चेयरपर्सन ने सभी सभी आठ आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के दिए निर्देश, वहीं आरोपियों को भी थी वार्निंग !

एंकर - बीते रविवार खेत में भैंस चराने का विरोध करने पर प्रवासी किसान परिवार पर हमला करने के मामले को लेकर आज महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भटिया ने बल्लभगढ़ के निजी अस्पताल में पहुंचकर पुलिस की मौजूदगी में किसान की घायल पत्नी, बेटा और दो बेटियों का हाल-चाल जाना और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आपको बता दे इस हमले में प्रवासी किसान प्रभु नाथ की मौत हो गई थी वहीं उसकी पत्नी बेटा और दो बेटियो के हाथ पैर तोड़ दिए गए थे जिनका निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है जहां सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है । इस मामले में आठ नामजद हमलावरों में से सिर्फ दो की ही गिरफ्तारी हो पाई है जबकि महिला आयोग की चेयर पर्सन ने इस मामले को पुलिस कमिश्नर के समक्ष उठाने के साथ-साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री के भी संज्ञान में मामला लाने की बात कही है । वहीं मौके पर क्षेत्र के एसएचओ को भी उन्होंने सख्त लहजे में घायलों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करवाने एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का आदेश दिया ।

वीओ - पत्रकारों से बातचीत करते हुए महिला आयोग की चेयर पर्सन रेनू भाटिया ने बताया कि दबंगों ने प्रवासी किसान परिवार के ऊपर हमला किया तो किसान की नाबालिक बच्ची ने उनका मुकाबला किया लेकिन वह अपने पिता को नहीं बचा पाई जबकि किसान की पत्नी बेटा और दो बेटियो के हाथ पैर तोड़ दिए गए जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उनके ऑपरेशन भी होने हैं । रेनू भाटिया ने कहा कि हमले से 2 दिन पहले दबंगों द्वारा मिली धमकी की शिकायत परिवार ने पुलिस से की थी लेकिन अगर पुलिस सतर्क होती तो यह हमला टाला जा सकता था लेकिन कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही यहां साफ नजर आ रही है । उन्होंने कहा कि अब इस परिवार का इलाज पुलिस के खर्चे से करवाया जाएगा जिसके लिए वह अब पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करेंगी । उन्होंने कहा कि प्रभु नाथ की मौत होने के बाद अब इस परिवार में कमाने वाला कोई भी नहीं रहा वही इस परिवार के सभी बच्चे पढ़ाई में अच्छे हैं लेकिन वह डर के मारे स्कूल नहीं जाते हैं इसको लेकर वह मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह मामला डालेंगी वहीं शिक्षा मंत्री से भी बात करके इस परिवार के बेटे बेटियों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करवाने को लेकर बात करेंगी। उन्होंने साफ कहा कि वह सभी दबंगो को वार्निंग दे रही है जिन्होंने बेटियों के हाथ-पांव तोड़े हैं । इस मामले में उन्होंने कल्लू नाम के व्यक्ति और पूर्व सरपंच का भी जिक्र किया और कहा की इनकी गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जानी चाहिए जो इस परिवार को धमकाने में शामिल है। इस मौके पर उन्होंने किसान की नाबालिक बहादुर बच्ची को गले लगा कर सांत्वना दी और भरोसा दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होकर रहेगी।

बाईट - रेनू भाटिया चेयरपर्सन महिला आयोग

03/10/2023

स्टोरी-हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जहां एक तरफ कह रहे हैं कि किसी भी जगह अवैध कब्जे नहीं होने दिए जाएंगे ऐसे में फरीदाबाद के गांव फज्जुपुर खादर के रहने वाले भगत सिंह और गुरुदत्त ने सरपंच पर पंचायती जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगाए हैं।

एंकर-फरीदाबाद के गांव फज्जुपुर। खादर में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई थी लेकिन अधिकारियों की तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध कर रहे गांव के ही लोगों ने कहा कि गांव के लोग पंचायती जमीन पर बसे हुए हैं और पूरे गांव में एक में ही अकेला ऐसा व्यक्ति हूं जिसकी जगह पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है यह सरपंच की मिली भगत से किया गया है क्योंकि सरपंच खुद पंचायती जमीन पर कब्जा करके बैठा हुआ है उसे पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है वहीं भगत सिंह ने बताया कि सरपंच के खिलाफ तमाम अधिकारियों को और मुख्यमंत्री को शिकायत कर चुके हैं लेकिन शिकायत करने के बावजूद सरपंच पर कार्रवाई ना करते हुए मेरी जग को तोड़ दिया गया वही गांव के नंबरदार धर्म सिंह ने चार एकड़ जमीन की गोदावरी करवरकर अपने नाम चढ़ावा ली ऐसे में सरकार जो दावे कर रही है वह दावे पूरी तरीके से खोखले साबित हो रहे हैं क्योंकि खुद सरपंच की मिली भगत से यह अवैध कब्जे गांव के अंदर किया जा रहे हैं खुद सरपंच के भाई ने पंचायती जमीन पर दुकानें बनाकर किराए पर दे रखी है भगत सिंह का ऐसा कहना है। वही भगत सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले में कार्रवाई होनी चाहिए और सरपंच को सस्पेंड किया जाना चाहिए।

बीओ-दिखाई दे रहा है यह नजारा फरीदाबाद के गांव फज्जुपुर खादर का है जहां गांव के ही रहने वाले भगत सिंह ने मौजूदा सरपंच कमल पर गंभीर आरोप लगाए हैं भगत सिंह का कहना है कि पंचायती जमीन पर सरपंच और उसके परिवार और गांव के नंबरदार और मेंबरों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं और गांव की दो बार पैमाइश हो चुकी है जी पैमाइश में हमारा कहीं भी नाम नहीं आया है और इस पैमाइश में सरपंच और गांव के कई लोगों के नाम शामिल है जो तोड़फोड़ की कार्रवाई इन लोगों पर होनी चाहिए थी वह तोड़फोड़ की कार्रवाई इन्होंने हम लोगों पर कराई है यह पूरी गलत है वही इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने इस तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले उच्च अधिकारियों को की हुई थी लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई उल्टा उनकी जगह को तोड़ दिया गया और इनका भारी नुकसान हुआ और तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले कोई भी नोटिस या सूचना इनको नहीं दी गई जब इन्होंने उनसे समय मांगा तो इन्हें समय भी नहीं दिया गया और खुद मौके पर सरपंच खड़े होकर तोड़फोड़ की कार्रवाई करवा रहा था वहीं अब इनका कहना है कि इस पूरे मामले में जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई और सरपंच को सस्पेंड करना चाहिए क्योंकि सरपंच और गांव के लोगों में कोई भी अंतर नहीं है क्योंकि सरपंच ने खुद पंचायती जमीन पर कब्जा किया हुआ है। जिसमें सरपंच खुद कह रहा है कि पूरा गांव पंचायती जमीन पर बसा हुआ है।

बाइट -भगत सिंह पीड़ित

03/10/2023
02/10/2023

स्टोरी। फरीदाबाद के तिगांव इलाके में खेत में भैंस घुसा कर फसल खराब करने का किया विरोध तो दबंगों ने तोड़ दिए बाप बेटे और दो बेटियों पांव तो चोट लगने से हुई पिता की मौत।

एंकर । फरीदाबाद के तिगांव इलाके में दबंगों ने प्रवासी किसान परिवार पर की बार-बार लाल लाठी डंडों से हमला कर किस को उतारा मौत के घाट। बता दें की खेतों में भैंस घुसा कर फसल खराब करने का विरोध करना एक प्रवासी किसान पर भारी पड़ गया । भैंस घुसा कर फसल खराब करने वाले गांव के दबंगों ने उनके पूरे परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया । इस हमले में जहां प्रवासी किस की चोट लगने से मौत हो गई तो उनकी दोनों बेटियों के बदमाशों ने पैर तोड़ दिए और पत्नी को काफी गंभीर चोट आई है तीनों फरीदाबाद फेकने जा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं l

वियो। तस्वीरों में दिखाई दे रहे यह प्रभु नाथ है जिनकी उम्र लगभग 50 वर्ष थी जो तिगांव के मंझावली इलाके में किसी जमींदार से जमीन लेकर खेती बाड़ी का काम कर अपना और अपने बच्चों का भरण पोषण कर रहे थे । लेकिन गांव के दबंगों को शायद यह रास नहीं आ रहा था जिसके चलते गांव के दबंग बार बार उनके खेतों में अपनी भैंस घुस कर उनकी फसल को खराब कर रहे थे जिसका प्रभु नाथ ने विरोध किया था और एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद इन दबंगों का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया और इन्होंने रविवार की सुबह उनके पूरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें प्रभु नाथ उनकी पत्नी उनकी दो बेटियां और एक बेटे को काफी गंभीर चोट आई थी चोट लगने के बाद सभी को बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन वहां पर इलाज विधान प्रभु नाथ की मौत हो गई फिलहाल उनकी पत्नी दो बेटियां और बेटा जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने इसकी सूचना पहले ही पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने कोई उचित कदम नहीं उठाया जिसके चलते दबंगों के हौसले इतने बुलंद हुए कि उन्होंने उन पर जानलेवा हमला कर दिया उल्टे पुलिस अब इनपर दबाव बना रही।

बाइट। मृतक शख्स का भाई।

वियो। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना के बारे में सूचना मिली वह अपनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पहले घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया जहां पर इलाज के दौरान प्रभु नाथ की मौत हो गई हमले में घायल दो बेटियां मृतक की पत्नी और बेटा अभी निजी अस्पताल में भर्ती है जहां पर उनका इलाज चल रहा है पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर आगे की कारवाही अमल में लाएगी।

बाइट।दलबीर सिंह, एसएचओ तिगांव।

02/10/2023


बल्लभगढ़ के बलदेव छठ मेला जोकि बल्लभगढ़ के दशहरा ग्राउंड में लगाया गया है जिसके कारण रोड पर लंबा लग जाता है एग्जाम जम के कारण एंबुलेंस को भी नहीं मिला 1 घंटे तक रास्ता क्योंकि कोई भी ट्रैफिक पुलिस या अन्य पुलिस वहां पर मौजूद नहीं थी जो कि जाम को सुचारू रूप से चला सके और ना ही मेला प्रबंधन का कोई भी व्यक्ति जाम को खुलवा रहा था मेले में जब खतरों का माहौल था अपराधिक और आवारा किस्म के लोग मिले में घूम रहे थे जो एक तरह से लोगों की जब को अपना निशाना बना रहे थे लेकिन मेले के अंदर बाहर कोई भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं था ना ही मेला प्रबंधक द्वारा कोई भी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी नगर निगम के zto द्वारा बिना किसी गाइडलाइन के जारी किए मेला प्रबंधक को मेला चलाने की अनुमति दे दी जो कि गलत है ना ही एंबुलेंस की व्यवस्था ना जाम को सुचारू रूप से चलने की व्यवस्था ना ही मेले में कोई भी पुलिस की व्यवस्था जो मेले में व्यवस्थाओं को सुधार सके सरकार को चाहिए ऐसे मिले प्रबंधक कर पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उसे सजा दी जाए और उसे पर कड़ा जुर्माना लगाया जाए साथ ही नगर निगम के zto पर भी जुर्माना लगना चाहिए जिसने ऐसे मेला प्रबंधक को अनुमति दी है

02/10/2023

फरीदाबाद।। नितिन बंसल की रिपोर्ट।

एंकर - फरीदाबाद जैसे-जैसे विधानसभा और लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियां भी एक्टिव मोड में नजर आ रही है जहां एक तरफ बीजेपी के नेता लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पन्ना प्रमुख कार्यक्रम कर अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं तो वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता भी लगातार हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच जाकर लोगों के मन को टटोलना का काम कर रहे हैं इसी कड़ी में बल्लभगढ़ से विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर ने सेक्टर 3 पहुंचकर हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनी।।

वहीं हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में सेक्टर 3 के स्थानीय निवासियों ने सैकड़ो की संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने इलाके की समस्याओं को रखा इस मौके पर शारदा राठौर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार की रीति और नीतियों से लोग परेशान है दिन पर दिन महंगाई बढ़ रही है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है वही शारदा राठौर ने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास का नारा देती है परंतु जो उनके नेता है वह सब का साथ लेकर वोट तो ले लेते हैं परंतु सिर्फ विकास अपना ही करते हैं वही शारदा राठौर ने कहा के आने वाले 2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सभी प्रदेशवासियों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी और ₹500 में घरेलू गैस सिलेंडर दिया जाएगा।।

बाइट - शारदा राठौर पूर्व संसदीय सचिव कांग्रेस बल्लभगढ़

Address

Faridabad
121004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live newsmantra NCR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Live newsmantra NCR:

Videos

Share

सच्ची

सच्ची निष्पक्ष ताजा खबरों के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर जरुर करे आपका अपना चैनल लाइव न्यूज़ मंत्रा आपके दिल की धड़कन


Other Media/News Companies in Faridabad

Show All