शहर में जानलेवा गुंडागर्दी
माता टेकरी के पास दो युवकों को घेर कर चाकू मारे गए, विशू पुजारी और वरुण बाली नाम के युवा गंभीर रूप से घायल, पुरानी रंजिश सामने आई, पुलिस ने आरोपियों लड्डू उर्फ शुभम नाथ, गौतम नाथ, पीयूष विलन और अमृतनाथ पर धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
देवास शहर में छाया इस सीजन का पहला कोहरा
देवास जिला अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ लगी है, विदित हो कि शहर में श्वानों की संख्या बढ़ती जा रही है और उनमें उग्रता देखी जा रही है। पिछले दिनों एक घोड़े के बच्चे और कई मवेशी भी शिकार बने हैं।
गैल गैस की लापरवाही बन रही जानलेवा।
8 सितंबर को इटावा क्षेत्र के महादेव नगर स्थित घर में गैस रिसाव के चलते हुए ब्लास्ट से युवक सागर प्रजापति की जान चली गई थी। एसडीएम बिहारी सिंह द्वारा की गई जांच में प्रारंभिक रूप से पाया गया कि गेल गैस की पाइपलाइन सीवरेज लाइन को फोड़ते हुए निकली थी और वहीं पर लीकेज था। इसी वजह से इटावा क्षेत्र के चैंबरों और घरों में गैस फैल रही थी। इसी से हुए ब्लास्ट में एक घर में युवक की झुलसने से मौत हो गई थी।
देवास उज्जैन रोड पर बांगर के पास यात्री होते हैं परेशान, NHAI ने दो रोड बना दिये लेकिन डिस्प्ले नहीं लगाया, भोपाल जाने वाले इंदौर रोड़ पहुँच जाते हैं
देवास की जिला जेल में चरस ले जाते आरोपी को पकड़ा गया, जेल में चल रहे काम के ठेकेदार का आदमी जूते में छिपा कर मादक प्रदार्थ ले जा रहा था....पुलिस ने गिरफ्तार किया
गौवंश और स्ट्रीट डॉग्स के लिए किया पत्रकार वार्ता का आयोजन
पत्रकार वार्ता में बताई बेजुबान जानवरों की पीड़ा, देवास जिले में गौवंश की स्थिति और सड़क किनारे के श्वान के लिए आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। सड़क, कॉलोनी के श्वान और सड़क पर विचरण करती गायों की समस्याओं के निराकरण के लिए एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
6 मिनट का यह वायरल वीडियो देवास जिले में वन विभाग के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है। खातेगांव की सब रेंज चंदपुरा के डिप्टी रेंजर कह रहे हैं कि 5 लाख बाटे तब जाकर खातेगांव रेंजर का चार्ज मिला मकान सिंगल का डबल कर दिया। डिप्टी रेंजर मानसिंह गौड़ को वर्ष 2021 में 6 माह तक खातेगांव रेंजर का प्रभारी पद मिला था।
देखिए कैसे होगी है स्ट्रांग रूम में EVM मशीनों की सुरक्षा, जहाँ देवास जिले के पांच भावी विधायकों की किस्मत बंद है...
गुंडागर्दी के साए में चुनाव? कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी थाने पहुंचे, पोलिंग एजेंट से मारपीट का आरोप, पुलिस से कार्यवाही की मांग
देवास की भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने मतदान किया
कलेक्टर ने किया मतदान, मोबाइल बाहर रखवाया
देवास विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने मतदान किया
षटदर्शन समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर डॉ. श्री रामेश्वरदास जी महाराज, रामजन्मभूमि न्यास के सदस्य महामंडलेश्वर महंत श्री राघवेंद्रदास जी महाराज कबाड़ीधाम के महामंडलेश्वर श्री वेदांतदास जी महाराज एवं उनके साथ अन्य पूज्य संत प्रदीप चौधरी के निवास पर पहुंचे, जहां पर उनका स्वागत सत्कार किया गया
17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान अवश्य करें
इंटरव्यू में भावुक हुए कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी