MEDIA 24×7

MEDIA 24×7 MEDIA24×7
stay ahead

News Channel

देवास उत्कृष्ट विद्यालय की दो छात्रा ने प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में किया स्थान प्राप्त  कक्षा 10 वी की छात्रा कु.जोबिया...
25/04/2024

देवास उत्कृष्ट विद्यालय की दो छात्रा ने प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में किया स्थान प्राप्त
कक्षा 10 वी की छात्रा कु.जोबिया शेख ने मेरिट सूची 10 वां स्थान प्राप्त किया,कक्षा 12 वी जीव विज्ञान संकाय में कु अक्सा खान ने आठवा स्थान, खातेगांव देवास जिले की कक्षा 12वीं की भव्या राठी ने कॉमर्स में प्रदेश में 9वा स्थान पाया
प्राचार्य श्री सुधीर कुमार सोमानी ने दी जानकारी

विभागीय समयावधी पत्रो की समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त ने कीसमयावधी मे निराकरण किये जाने के संबंधित अधिकारियों को दिये नि...
24/04/2024

विभागीय समयावधी पत्रो की समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त ने की

समयावधी मे निराकरण किये जाने के संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश

देवास। विभागीय समयावधी पत्रो की समीक्षा आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा 24 अप्रेल बुधवार को निगम बैठक हॉल मे बैठक आहूत कर की गई। बैठक मे बिन्दुवार बीमा रोड निर्माण, वार्डो मे स्थित नाला नाली निर्माण, खुले चैम्बरों, अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की समीक्षा के साथ ही बीमा रोड निर्माण, बडा नाला निर्माण की गुणवत्ता को लेकर संबंधित इंजिनियर से जानकारी ली, खुले चैम्बरों की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही एवं निराकरण, अस्थाई अतिक्रमणों एवं गंदगी करने पर चालानी कार्यवाही के निर्देशों के साथ ही व्यवसाय हेतु नई दुकानों के व्यवसायकों को लायसेंस दिये जाने, बिना लायसेंस व्यवसाय करने पर व्यवसायकों पर चालानी कार्यवाही करने, शहर मे स्थित नलकूप, बौरवेल, ट्युबवेलों की जानकारी के साथ खुले नलकूपों, ट्युबवेलो मे ट्युबवेल केप लगाने के संबंध मे भी समीक्षा की गई। इसी प्रकार आयुक्त ने राजस्व वसुली को लेकर चर्चा की जिसमें औद्योगिक क्षेत्र से शत प्रतिशत वसुली के साथ बकायादारों से संपत्तिकर, जलकर की राशि की सख्ती से वसुली करने पर चर्चा की। शहर मे आवारा स्वानो (कुत्तों) को पकडने की कार्यवाही करने के निर्देशों के साथ ही समयावधि मे किये जाने वाले कार्यो के दिये निर्देश का पालन प्रतिवेदन भी आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों से उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के माध्यम से दिये जाने हेतु कहा। आयुक्त ने समयावधी के पत्रों मे किये जाने वाले कार्यो, शिकायतों को समयावधी मे करने के सख्ती से निर्देश दिये। इसी प्रकार सफाई वयवस्था को लेकर निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार, ओमप्रकाश पथरोड को सफाई व्यवस्था पर फोकस करते हुए दोनो समय वार्डो मे सतत मानिटरिंग करने के साथ सफाई कार्यो मे अनुपस्थित सफाई मित्रों के वेतन काटने के निर्देश भी दिये। मल्हार स्मृति गार्डन मे पुराने ओपन जीम जो खराब होने पर निकाल लिये गये हैं उनके स्थान पर नये ओपन जीम की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। आयुक्त ने आगामी आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत मे संपत्तिकर व जलकर के बडे बकायादारों से शत प्रतिशत वसुली के निर्देश दिये साथ ही औद्योगिक क्षेत्रो एवं शहरी क्षेत्र से संपत्तिकर वसुली का लक्ष्य 3 करोड निर्धारित किया। जिसमे वार्ड 1 से 45 मे राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री, प्रवीण पाठक व औद्योगिक क्षेत्र मे संपत्तिकर वसुली राजस्व अधिकारी संजय चौधरी को सख्ती से वसुली किये जाने के निर्देश दिये।

देवास जिले में 10वीं का परीक्षा परिणाम 59.99 प्रतिशत तथा 12वीं का परीक्षा परिणाम 60.53 प्रतिशत रहा------------जिले की छा...
24/04/2024

देवास जिले में 10वीं का परीक्षा परिणाम 59.99 प्रतिशत तथा 12वीं का परीक्षा परिणाम 60.53 प्रतिशत रहा

------------

जिले की छात्रा भव्‍या राठी ने कक्षा 12वीं में वाणिज्‍य संकाय में प्रदेश में नौंवा, जीव विज्ञान संकाय में प्रदेश में तनीम बुशरा मंसुरी ने सातवां, अक्‍सा खान ने आठवां, शानू शर्मा ने दसवां स्‍थान प्राप्‍त किया

-----------

कक्षा 10वीं की छात्रा जोबिया शेख प्रदेश में दसवां स्‍थान प्राप्‍त किया

-----------

देवास, 24 अप्रैल 2024/ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किए गए। देवास जिले में 10वीं का परीक्षा परिणाम 59.99 प्रतिशत तथा 12वीं का परीक्षा परिणाम 60.53 प्रतिशत रहा।

देवास जिले में कक्षा 10वीं में 21 हजार 779 विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें 13 हजार 065 विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए। देवास जिले में कक्षा 12वीं में 16 हजार 831 विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें 10 हजार 187 विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए।

उत्‍कृष्‍ट विद्यालय देवास की 10वीं की छात्रा जोबिया शेख ने 500 में से 485 अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में दसवां स्‍थान प्राप्‍त किया है। हाईस्‍कूल परीक्षा की दिव्‍यांग प्राविण्‍य सूची में पराग मेमोरियल कांवेन्‍ट स्‍कूल सतवास की छात्रा सानिया राठौर ने 500 में से 449 अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया है।

कक्षा 12वीं में श्री विद्यासागर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खातेगांव की छात्रा भव्‍या राठी ने वाणिज्‍य संकाय में 500 में से 475 अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में नौंवा स्‍थान प्राप्‍त किये है। किंडर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवास की छात्रा तनीम बुशरा मंसुरी ने जीव विज्ञान संकाय में 500 में से 481 अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में सातवां स्‍थान प्राप्‍त किये है। उत्‍कृष्‍ट विद्यालय देवास की छात्रा अक्‍सा खान ने जीव विज्ञान संकाय में 500 में से 480 अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में आठवां स्‍थान प्राप्‍त किये है। जी.एल.टी हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल की छात्रा शानू शर्मा ने जीव विज्ञान संकाय में 500 में से 478 अंक प्राप्‍त कर प्रदेश में दसवां स्‍थान प्राप्‍त किया है।

देवास /10th में मप्र में आई मेरिट में जोबिया शेख पिता सादिक शेख 500 में से 485 नम्बर 97 %उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा
24/04/2024

देवास /10th में मप्र में आई मेरिट में
जोबिया शेख पिता सादिक शेख 500 में से 485 नम्बर
97 %
उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा

24/04/2024

एमपी बोर्ड 10th 12th के रिजल्ट हुए घोषित..
मंडला/10th की अनुष्का अग्रवाल टॉप 500/495,,
शाजापुर/12वीं में जयंत यादव टॉपर 500/487

24/04/2024
जवेरी श्रीराम मंदिर की भूमि पुनः श्रीराम के नाम पर हो- दीपक जोशीदेवास। श्री हनुमान जयंती के अवसर पर पूर्व मंत्री दीपक जो...
24/04/2024

जवेरी श्रीराम मंदिर की भूमि पुनः श्रीराम के नाम पर हो- दीपक जोशी
देवास। श्री हनुमान जयंती के अवसर पर पूर्व मंत्री दीपक जोशी, पं. रितेश त्रिपाठी, धर्मेन्द्रसिंह कुशवाह एवं साधना प्रजापति ने जवेरी श्रीराम मंदिर (एम जी रोड देवास) को हाइकोर्ट के निर्णय पर मंदिर की भूूमि को कब्जा मुक्त कराने तथा उक्त भूमि को श्रीराम के नाम पर दर्ज कराने लिए प्रेस वार्ता का आयोजन किया। पूर्व में विगत दिनों जिलाधीश देवास को हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन हेतु आवेदन साधना प्रजापति एवं धर्मेन्द्रसिंह कुशवाह द्वारा दिया गया था। प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि उक्त भूमि भगवान श्रीराम को तत्कालीन सरकार देवास जूनियर राम बाग स्थित 25 बीघा भूमि मंदिर के संचालन, रख रखाव इत्यादी के लिए दी गई थी। परंतु कथाकथित एक स्वयं भू ट्रस्टी द्वारा उक्त जमीन कई लोगों को विक्रय कर दी गई। इससे व्यथित होकर एक पूर्व ट्रस्टी द्वारा जिला न्यायालय में एक वाद दायर किया गया। इस प्रकरण में न्यायालय द्वारा उक्त भूमि को पुनः श्रीराम को देने तथा स्वयं भू ट्रस्टी को हटाकर नये ट्रस्टी बनाये जाने का आदेश वर्ष 2005 में पारित कर दिया गया। परंतु इसके बाद भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया गया। इसके स्थान पर अगर कोई गरीब, पिछड़े, असहाय लोग होते तो प्रशासन त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें हटाकर भूमि को मुक्त करा लेता। परंतु उक्त जमीन पर प्रभावशाली बाहुबली, राजनैतिक संरक्षण प्राप्त लोगों का कब्जा है, उनके दबाव में अधिकारियों द्वारा कार्यवाही न करते हुए उन्हें कोर्ट जाने के लिए 7 वर्ष का समय दिया गया। उसके उपरांत 2012 में जिन तथाकथित ट्रस्टी को हटाया गया था उनके द्वारा एक याचिका माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में दायर की गई। जिसमें ट्रस्टी द्वारा एसडीएम द्वारा जिला न्यायालय के आदेश के परिपालन में ट्रस्ट की संपत्ति को बेचने की अनुमतियां जारी की गई थी उसे निरस्त कर दिया गया था। उक्त पिटिशन में भी न्यायालय द्वारा जिला न्यायालय के आदेश को सही माना उसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटी नहीं पाई गई साथ ही यह आदेश भी जारी किया गया कि ट्रस्ट की संपत्ति को शासकीय संपत्ति न माना जाए तथा रजिस्ट्रार ट्रस्ट (एसडीएम )का आदेश निरस्त कर दिया। जब न्यायालय द्वारा आदेश उपरांत भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, न ही भूमि को मुक्त कराने हेतु प्रयास किया गया और ना ही भू अभिलेखों में श्रीराम का नाम दर्ज किया गया। जब ट्रस्टियों और अवैध क्रेताओं को यह आभास हुआ कि जिला न्यायालय और न्यायालय में हमारे विरूद्ध आदेश पारित हो गए हैं। तब एसडीएम (रजिस्ट्रार ट्रस्ट) द्वारा उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर के आदेश के लगभग 500 दिनों से ज्यादा के उपरांत उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर की डबल बैंच में रिट अपील दायर की गई तथा अन्य क्रेताओं को भी यह आभास हो गया था कि श्रीराम की भूमि जो षडयंत्र पूर्वक उनके द्वारा क्रय की गई है वह वापस शासन द्वारा लेकर मंदिर को दी जा सकती है इसलिए उन्होंनेे भी अलग अलग याचिकाएं उच्च न्यायालय की डबल बैंच में दायर की परंतु न्यायालय द्वारा उक्त सभी याचिकाएं दिनांक 25 अगस्त 2023 को खारिज कर दी गई। इससे स्पष्ट है कि जिला न्यायालय और उच्च न्यायालय का आदेश यथावत होते हुए कार्यपालिका के कलेक्टर एसडीएम द्वारा उक्त आदेश का पालन किया जाना था, परंतु अधिकारियों द्वारा आदेश उपरांत 9 माह बीत जाने के बाद भी न तो जमीन पर कब्जा प्राप्त करने की कोई कार्यवाही की गई और न ही कब्जेदारों को बेदखली के नोटिस जारी नहीं किए गए, और ना ही उक्त भूमि के खसरा अभिलेखों में प्रभु श्रीराम का नाम दर्ज किया गया। इससे स्पष्ट है कि स्थानीय प्रशासन स्वयं भू ट्रस्टी, स्थानीय जनप्रतिनिधि की मिली भगत एवं संरक्षण से उक्त मंदिर की जमीन को वापस नहीं दिलाये जाने का सामूहिक प्रयास किया जा रहा है। शहर के विकास हेतु उक्त भूमि का उपयोग जो कि प्रभु श्रीराम की हैै व्यापक जनहित में उपयोग में किया जा सकता था। इसी प्रकार देवास सीनियर की काज्जात की भूमि खसरा नं 203 बिलावली को भी जो कि शासकीय (म.प्र. वक्फ बोर्ड) की थी अधिकारियों द्वारा जानबुझकर काजी को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से उक्त जमीन का रेशो डील देवास विकास प्राधिकरण द्वारा कर लिया गया। जिसमें तत्कालीन कलेक्टर पदेन अध्यक्ष थे एवं प्राधिकरण सीईओ विशालसिंह थे। इस प्रकरण में शिकायत उपरांत एक जांच की गई। जिसमें तहसीलदार पूनम तोमर द्वारा स्पष्ट कथन दिए कि उक्त भूमि के संबंध में एग्रिमेंट रजिस्टर्ड होने के पूर्व ही अवगत करा दिया गया।

23/04/2024

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल शाम 4:00 बजे होगा घोषित

22/04/2024

नगदी व ज्वैलरी नहीं मिली तो DVR,फाइबर व सेटअप बॉक्स ही उठा कर ले गए चोर,,
देवास तिलक नगर निवासी मनीष शाह के सुने घर में हुई चोरी

22/04/2024

सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी की नामांकन रैली को संबोधित करने पहुंचे सीएम मोहन यादव ने कहा- माहौल मोदीमय है पूरी 29 सीटें जीतेंगे

भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी ने सीएम डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में शाजापुर में भरा अपना नामांकन
22/04/2024

भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी ने सीएम डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में शाजापुर में भरा अपना नामांकन

भाजपा प्रत्याशी सोलंकी कल दाखिल करेंगे अपना नामांकनदेवास। लोकसभा चुनाव 2024 के निर्वाचन के लिए देवास शाजापुर लोकसभा क्षे...
21/04/2024

भाजपा प्रत्याशी सोलंकी कल दाखिल करेंगे अपना नामांकन

देवास। लोकसभा चुनाव 2024 के निर्वाचन के लिए देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी आज शाजापुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, लोकसभा क्षेत्र के समस्त विधायकगण एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने बताया कि नामांकन के पूर्व मुख्यमंत्री मोहन यादव की विशाल आम सभा होना है। सोमवार सुबह 10 बजे शाजापुर प्रायवेट बस स्टैंड पर उक्त सभा होगी। इसमें लोकसभा क्षेत्र एवं शाजापुर जिले के भाजपा, मोर्चा, प्रकोष्ठ के समस्त प्रदेश, जिला, मंडल के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, पंच परमेश्वर, बूथ समिति, एवं सम्मानीय नागरिकगण, युवा साथियों, मातृ शक्ति एवं समस्त आशीर्वाददाताओं को आमंत्रित किया गया है।

महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज द्वारा चांदी के रथ पर ठाट बाट से निकाली गई शोभायात्रा,विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर ...
21/04/2024

महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज द्वारा चांदी के रथ पर ठाट बाट से निकाली गई शोभायात्रा,विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल,निगम सभापति रवि जैन द्वारा पुष्प वर्षा कर जुलूस का किया स्वागत,,साथ में अन्य वरिष्ठ जन एवं समाजसेवी थे मौजूद

21/04/2024

देवास क्षिप्रा/बिना जल का क्षिप्रा घाट,लौट रहे श्रद्धालु बिना स्नान किए

क्षिप्रा देवास---
क्षिप्रा नदी में स्नान के लिए सेंकड़ों कि संख्या में श्रद्धालुजन क्षिप्रा घाट पर आते पर जल नहीं होने कारण निराश होना पड़ा..
लाखों और करोड़ो रुपये के घाट बनाएंगे पर क्षिप्रा नदी घाट कुंड में जल ही नहीं है.
बिना स्नान किये लौट रहे श्रध्दालुजन
मुक्तानंद महाराज साधु ने बताया कि कई वर्षों पहले क्षिप्रा नदी पर आया था क्षिप्रा नदी में प्रवाहित होती थी कल- कल बहती थी .
क्षिप्रा नदी बना
क्षिप्रा कुंड में हमेशा जल रहता था आज इस क्षिप्रा कुंड में भागवन के मंदिर जल में चढ़ाने लिए जल कि एक बूंद भी नहीं.
उज्जैन कि क्षिप्रा नदी के घाटों पर लबालब जल भरा हुआ.
य़ह पर सिर्फ घाट और पत्थर दिखाई दे रहे..
जिला प्रशासन अनुरोध हैं कि क्षिप्रा नदी में शुद्धीकरण प्रारम्भ कर के क्षिप्रा कुंड को जल से भरा जाए ताकि आनी वाली पूर्णिमा और श्री हनुमान जी के प्रकट उत्सव जन्मोत्सव पर क्षिप्रा नदी के घाटों पर जल से स्नान हो सके..

जनपद पंचायत कन्नौद और बागली के ग्रामों में कुएं की मुंडेर नहीं बनाने पर भूमि स्‍वामियों पर की एफआईआर दर्ज-----------    ...
20/04/2024

जनपद पंचायत कन्नौद और बागली के ग्रामों में कुएं की मुंडेर नहीं बनाने पर भूमि स्‍वामियों पर की एफआईआर दर्ज
-----------
देवास 20 अप्रैल 2024/ जिले में खेतों की मेड़ पर कुआं निर्मित किया जाता है लेकिन उसकी मुंडेर नहीं बनाई जाती है। ऐसे भूमि स्‍वामियों को चिन्हित कर उन पर धारा 188 व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
इसी के तहत कुएं की मुंडेर नही बनाने पर भूमि स्वामी निवासी हस्याखेड़ी खुमसिंह पिता गोटिया बारेला, ग्राम चोरमाल पानीगांव निवासी बैरग्या पिता उंकार बारेला, छतरसिंह पिता उंकार बारेला, श्यामलाल पिता पालसिंह बारेला, अमरसिंह पिता भावसिंह बारेला, रूपसिंह पिता चेनसिंह बारेला, नहारसिंह पिता कोटवाल बारेला और जनपद पंचायत बागली के ग्राम बरखेड़ा सोमा निवासी हजारीलाल पिता दयाराम तथा बोंदरमल पिता हरचंद पर कार्रवाई करते हुए धारा 188 एवं अन्‍य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

19/04/2024

कांग्रेस नेता अजीत भल्ला के भाजपा ज्वाइन करने पर क्या बोले सांसद प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी

19/04/2024

कांग्रेस नेता अजीत भल्ला भाजपा ज्वाइन करने के बाद

19/04/2024

तापमान में वृद्धि होने के कारण देवास जिले के स्कूल प्रातः 7:30 बजे से 1:30 बजे तक होंगे संचालित - कलेक्टर

DewasBreaking :कांग्रेस नेता अजीत भल्ला भाजपा में हुए शामिल
19/04/2024

DewasBreaking :
कांग्रेस नेता अजीत भल्ला भाजपा में हुए शामिल

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए बताया की,मध्यप्रदेश में 18 अप्रैल को एक ओर नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है...
18/04/2024

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए बताया की,मध्यप्रदेश में 18 अप्रैल को एक ओर नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश के कई इलाको में फिर आंधी बारिश होने के आसार है,,
फिलहाल यह नहीं बताया जा रहा है की, सिस्टम कितना स्ट्रॉन्ग होगा

18/04/2024

लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर,देवास के क्षिप्रा चेक पोस्ट पर निकलने वाले वाहनों पर रखी जा रही है कड़ी नजर

क्या कांग्रेस देवास में सिर्फ औपचारिकता के लिए लड़ती है चुनाव .. कांग्रेस नेता अजीत भल्ला का सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी क...
18/04/2024

क्या कांग्रेस देवास में सिर्फ औपचारिकता के लिए लड़ती है चुनाव ..
कांग्रेस नेता अजीत भल्ला का सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी की अंधाधुंध तारीफ करने का वीडियो हो रहा है वायरल .!!

चैत्र नवरात्र की नवमी पर टेकरी की मां तुलजा भवानी,मां चामुंडा के आज के दर्शन
17/04/2024

चैत्र नवरात्र की नवमी पर टेकरी की मां तुलजा भवानी,मां चामुंडा के आज के दर्शन

कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बागली विकासखण्‍ड में विभिन्न गेहूं उपार्जन केंद्रों, मतदान केन्‍द्रों, स्‍कूलों, आंगनवाड़ी केन्‍द्...
16/04/2024

कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बागली विकासखण्‍ड में विभिन्न गेहूं उपार्जन केंद्रों, मतदान केन्‍द्रों, स्‍कूलों, आंगनवाड़ी केन्‍द्रों का किया निरीक्षण

------------

ग्राम टिल्‍याखेडी में उपार्जन कार्य में लापरवाही बरतने पर समिति प्रबंधक सुश्री अंकिता पंचोली का एक माह का वेतन काटने के दिए निर्देश

-----------

एफएलएन की जानकारी नही देने पर दो शिक्षक और दो जन शिक्षक का एक-एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिये

-----------

एफएलएन की सही जानकारी देने पर श्रीमती बसु राठौर की प्रशंसा, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती प्रमिला गुर्जर को बच्‍चों के लिए अच्‍छा कार्य करने पर दी बधाई

----------

मतदान केन्‍द्रों में सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं समय रहते करने के दिए निर्देश

-----------

देवास 16 अप्रैल 2024/ कलेक्टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने बागली विकासखण्‍ड के विभिन्‍न उपार्जन केन्‍द्रों, स्‍कूलों, मतदान केन्‍द्रों, आंगनवाड़ी केन्‍द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, एसडीएम बागली श्री आनंद मालवीय सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने बागली विकासखण्‍ड में निरीक्षण के दौरान ग्राम टिल्‍याखेडी में ग्रामीणों से चर्चा की और समस्‍याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने ग्राम टिल्‍याखेडी में कान्हा सरकार वेयरहाउस और श्यामा चरण शर्मा वेयरहाउस का निरीक्षण किया। उपार्जन कार्य में लापरवाही बरतने पर समिति प्रबंधक सुश्री अंकिता पंचोली का एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने परिवहन चालान और किसानों को उपार्जन भुगतान संबंधी निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम टिल्‍याखेडी में शासकीय प्राथमिक विद्यालय टिल्‍याखेडी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक श्री सुरेश कुमार माली और जन शिक्षक श्री मुरली नागर द्वारा एफएलएन की जानकारी नहीं देने पर कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने एक-एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय टिल्‍याखेडी में बनाये गये मतदान केन्‍द्र का निरीक्षण किया और मतदान केन्‍द्र पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम टिल्‍याखेडी में आंगनबाड़ी केन्‍द्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने अच्‍छे कार्यो के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ता प्रमिला गुर्जर की प्रशंसा की।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम बावल्‍या में पूजा वेयरहाउस का निरीक्षण किया। उपार्जन कार्य देखा और परिवहन चालान तथा किसानों को भुगतान संबंधित निर्देश दिए। शासकीय प्राथमिक विद्यालय बावल्‍या में मतदान केंद्र देखा और मतदान केन्‍द्र पर सभी मूलभूत सुविधाए उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम बावल्‍या में शिक्षकों से एफएलएन की जानकारी ली। ग्राम बावल्‍या में आंगनबाड़ी केन्‍द्र का निरीक्षण किया और आवश्‍यक दिशा निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम देवगढ़ में छत्रपति वेयरहाउस का निरीक्षण किया उपार्जन कार्य देखा और परिवहन चालान तथा किसानों को भुगतान संबंधित निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम देवगढ़ में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आदर्श मतदान केंद्र का निरीक्षण किया और आर्दश मतदान केन्‍द्र पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं के निर्देश दिये। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान शिक्षक श्रीमती ओमिता पाठक और जन शिक्षक श्री रमेश शर्मा द्वारा एफएलएन संबंधी जानकारी नहीं देने पर कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने एक-एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिये। विद्यालय में कक्षा 9वीं से 12वीं तक एक भी विद्यार्थी नहीं होने पर प्रिंसिपल रविंद्र मालवीय को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने प्राथमिक शाला के विद्यार्थी शंकर भोला से चर्चा की और एफएलएन संबंधी प्रश्‍न पूछे, जिस पर विद्यार्थी ने सभी प्रश्नों के उत्तर दिए।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय चापड़ा में मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। मतदान केन्‍द्र में सभी व्‍यवस्‍थाएं समय रहते करने के निर्देश दिये। अध्‍यापिका श्रीमती बसु राठौर से एफएलएन की जानकारी ली, अच्‍छे पढाने पर श्रीमती बसु राठौर को बधाई दी। विद्यार्थी विक्रम ओम से चर्चा की और एफएलएन संबंधी प्रश्‍न पूछे, जिस पर विद्यार्थी विक्रम ओम ने सभी प्रश्‍नों के उत्‍तर दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने चापड़ा में जेएमडी वेयर हाउस और बागली में अन्नपूर्णा वेयर हाउस निरीक्षण किया। उपार्जन कार्य देखा और परिवहन चालान तथा किसानों को उपार्जन भुगतान संबंधी निर्देश दिये।

देवास जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा में स्थित सभी बावडियां/कुओं/खुले बोरिंग के सर्वे के दिये निर्देश------------बोरवेल तथा...
15/04/2024

देवास जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा में स्थित सभी बावडियां/कुओं/खुले बोरिंग के सर्वे के दिये निर्देश

------------

बोरवेल तथा कुएं/बावडियां पाटने संबंधी निर्देशों का पालन नहीं करने पर संबंधित भूमि स्वामी, बोरवेल खननकर्ता के विरुद्ध की जायेगी कार्यवाही

---------------

आदेश का उल्लघंन धारा 188 भारतीय दण्ड विधान के तहत दण्‍डनीय अपराध

------------

देवास 15 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत माननीय न्यायालय एवं मध्‍य प्रदेश शासन द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देश के पालन में निर्देश दिये है कि जिले में ऐसे बोरवेल, जिनकी केसिंग पाईप निकाल ली जाती है मिट्टी धंसक जाने से खतरनाक हो जाते हैं ऐसे बोरवेल में बच्चों के गिर जाने की घटनाएं हुई हैं। इसी प्रकार कुंओं तथा बावड़ियों के ऊपर फर्शीगर्डर डालकर अथवा सीमेंट कांक्रीट के ऐसे निर्माण कर लिये जाते है जिनके धंसकने से गंभीर घटनाएं हुई है। इस संबंध में देवास जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा में स्थित सभी बावडियां/कुओं/ खुले बोरिंग का सर्वे संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जाकर सूची संधारित कर उक्त सूची में स्थल का नाम, भूमि स्वामी का नाम, सर्वे नंबर अंकित करते हुए फोटोग्राफ भी संधारित किया जाएगा।

ऐसी किसी गहरी संरचना पर अतिक्रमण किया हो, कमजोर छत बनाकर या छज्जा आदि अन्य किसी प्रकार से ढंक दिया हो, या कोई दीवार आदि निर्मित कर घातक स्थिति उत्पन्न की हो, तो पृथक से खतरनाक संरचना की सूची में रखा जायेंगा। खतरनाक संरचना की सूची के प्रत्येक मामलों में तत्काल नियमों/अधिनियमों के तहत अतिक्रमण हटाये जाने एवं सुरक्षा के सभी उपाय संबंधित व्यक्ति / संस्था के माध्यम से कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। जिला प्रशासन/सांविधिक प्राधिकारी के साथ अनिवार्य रूप से सभी सरकारी/अर्द्ध सरकारी/निजी ड्रिलिंग एजेंसियों का पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।

कुएं के पास निर्माण के समय कुएं के निर्माण/पुनर्वास के समय ड्रिलिंग एजेंसी का पूरा पता। उपयोगकर्ता एजेंसी/कुएं के मालिक का पूरा पता के साथ साइनबोर्ड का निर्माण किया जाये। निर्माण के दौरान कुएं के चारों ओर कांटेदार तार की बाइ या कोई अन्य उपयुक्त अवरोध खड़ा करें। कुएं के आवरण के चारों ओर 0.50 x 0.50 x 0.60 मीटर माप के (जमीनी स्तर से 0.30 मीटर ऊपर और जमीन के स्तर से 0.30 मीटर नीचे) सीमेंट कांक्रीट प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाएगा। कुएं के ठीक संयोजन हेतु स्टील प्लेट को वेल्डिंग करके या बोल्ट और नट्स के साथ केसिंग पाइप पर एक मजबूत कैप लगाया जाऐगा।

पंप मरम्मत के मामले में ट्यूबवेल को खुला नहीं छोड़ा जाऐगा। कार्य पूरा होने के बाद मिट्टी के गड्डों और नालियों को भरा जाएगा। छोड़े हुए बोरवेलों को नीचे से जमीनी स्तर तक मिट्टी/रेत/पत्थर/कंकड़/ड्रिल कटिंग से भरना होगा। किसी विशेष स्थान पर ड्रिलिंग कार्य पूरा होने पर जमीन की स्थिति को ड्रिलिंग शुरू होने से पहले की तरह बहाल किया जाएगा। कार्यवाही संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी/नगर पालिका/नगरीय निकाय/नगर परिषद/ग्राम पंचायत के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे तथा कार्य में व्यय होने वाली सम्पूर्ण राशि भूमि स्वामी से वसूल करेंगे।

ऐसे भूमि स्वामी पर जिनके द्वारा निर्देशानुसार बोरवेल तथा कुएं/ बावडियां पाटने संबंधी निर्देशों का पालन नहीं किया है की सूची आदेश जारी होने के दिनांक से 15 दिवस में संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को प्रस्तुत करेंगे तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा सूची प्राप्त कर ऐसे भूमि स्वामी, बोरवेल खननकर्ता के विरुद्ध युक्तियुक्त आपराधिक एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। आदेश का उल्लघंन धारा 188 भारतीय दण्ड विधान अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आयेगा।

14/04/2024

मोहन वर्मा के लेखन में सरलता के साथ मालवा की मिठास है- पुस्तक विमोचन में कहा अतिथियों ने ।

देवास । मोहन वर्मा के लेखन में सरलता के साथ मालवा की मिठास है

वर्तमान समय में अपनी भाषा को बचाने के साथ कला संस्कृति को बचाना भी जरूरी है । ये बात पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में अतिथि वक्ताओं ने कही।
अवसर था,शहर के रचनाकार मोहन वर्मा की दो नई पुस्तकों के विमोचन का,जिसमें अतिथि रूम में वरिष्ठ लेखक व पत्रकार अजय बोकिल भोपाल, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ प्रकाश कांत एवम श्रीमती गुलाब वर्मा उपस्थित थे।
पश्चात अतिथि वक्ताओं ने मोहन वर्मा की दो नई पुस्तकों,यात्रा संस्मरण पुस्तक "कनाडासफरनामा" तथा व्यंग्य संग्रह "फटे में टांग" का विमोचन किया ।
कनाडा सफरनामा पर बोलते हुए डॉ प्रकाश कांत ने कहा कि ये पुस्तक कनाडा के बारे में कोई भोगौलिक या ऐतिहासिक जानकारी नहीं देती वरन एक यायावर की दृष्टि से घूमते, उस देश को देखते समझते एक पर्यटक की डायरी की तरह हमारे सामने इस तरह आती है मानों हम भी लेखक के साथ साथ कनाडा के सफर में हों । "फटे में टांग" व्यंग्य संग्रह को पढ़ते हुए ये लगता है कि लेखक ने हर उस आम आदमी के अनुभवों को अपने व्यंग्यों में उकेरा है जिसका पांव चाहे अनचाहे बार बार फटे में उलझता है । संग्रह के व्यंग्यों में विविध विषयों पर तंज होने के साथ साथ मालवी मिठास भी नजर आती है।
वरिष्ठ लेखक व पत्रकार अजय बोकिल भोपाल ने कहा कि आज बडी संख्या में व्यंग्य लिखे भी जा रहे हैं और छप भी रहे हैं मगर उनमें व्यंग्य नजर नहीं आता। मोहन वर्मा के व्यंग्य पढ़ते हुए भाषा की सरलता के साथ व्यवस्था और विसंगतियों पर कटाक्ष साफ नजर आता है। इसी तरह कनाडा सफरनामा में उनकी यात्रा वर्णन की शैली प्रभावित करती है।
"फटे में टांग" पर ओम वर्मा तथा हरि जोशी ने तथा कनाडा सफरनामा पर विजय श्रीवास्तव ने पाठकीय टिप्पणियों का पाठ किया । इस अवसर पर शहर के एक ओर लेखक कुंदन पाटिल की पुस्तक पंचामृत का भी अतिथियों ने विमोचन किया ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीकांत उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में राजेश मालवीय,नितीन गुप्ता,राजेश पाठक,आनंद श्रीवास्तव,संदीप भटनागर,संजीवनी कांत,निर्मलासिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

देवास जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटरिया और उनके पुत्र सहित अन्य पर मामला दर्जपुत्र पर पत्नी से मारपीट का आरोप,शाजापुर की श...
14/04/2024

देवास जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटरिया और उनके पुत्र सहित अन्य पर मामला दर्ज

पुत्र पर पत्नी से मारपीट का आरोप,शाजापुर की शादी समारोह के दौरान दोनो पक्षों में हुआ था विवाद, लालघाटी थाने में दर्ज हुई क्रॉस FIR

देवास 14-04-2024/ शाजापुर में गौरी गार्डन में शादी समारोह के दौरान 13 अप्रेल को दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है ।

लाल घाटी पुलिस ने जानकारी देते बताया कि शादी में पारिवारिक बातों को लेकर विवाद हुआ और इसके चलते झगड़ा हो गया, दोनों परिवारों में मारपीट भी हुई दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है ।

घटना इस प्रकार है कि शाजापुर में एक शादी समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष लीलाबाई अटरिया के पुत्र देवेंद्र अटरिया से ससुराल पक्ष से भावना सूर्यवंशी ने अपनी बहन जो कि देवेंद्र अटरिया की पत्नी है से मारपीट की बात कहीं,बात इतनी बढ़ गयी की वहीं पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।

इस संबंध में लालघाटी थाना शाजापुर में एक पक्ष हरेंद्र सूर्यवंशी पिता लक्ष्मी नारायण वार्ड क्रमांक 28 नवीन नगर शाजापुर की रिपोर्ट पर देवेंद्र अटरिया वीरेंद्र अटरिया पिता भेरुलाल अटरिया, मेघा अटारिया पति राजेंद्र रैकवार, लीलाबाई अटारिया पति भेरूलाल के खिलाफ अपराध क्रमांक 77 धारा 323, 294,34 के तहत मामला दर्ज हुआ है ।

वही दूसरा पक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष पुत्र देवेंद्र अटारिया की रिपोर्ट पर हरेंद्र सूर्यवंशी पिता लक्ष्मी नारायण, भावना सूर्यवंशी पिता लक्ष्मी नारायण, निर्मला बाई पिता लक्ष्मी नारायण, लक्ष्मी नारायण पिता रघुनाथ सूर्यवंशी और राम कलाबाई पति लक्ष्मी नारायण सूर्यवंशी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 78 धारा 323 294 506 में मामला दर्ज किया है ।

Address

Dewas

Telephone

+919630986302

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MEDIA 24×7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MEDIA 24×7:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Dewas

Show All