पैनी नजर राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023

  • Home
  • India
  • Delhi
  • पैनी नजर राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023

पैनी नजर राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 जीते,जागते,सच।बिकाऊ नही टिकाऊ है।

ये चाय और शराब की कहानी भारत की राजनीति में कब तक चलेगी,अन्यथा ना ले कोई भाई,ये सिर्फ और सिर्फ भारत की राजनीति का वर्तमा...
30/04/2024

ये चाय और शराब की कहानी भारत की राजनीति में कब तक चलेगी,अन्यथा ना ले कोई भाई,
ये सिर्फ और सिर्फ भारत की राजनीति का वर्तमान परिदृश्य बताया जा रहा है।

#चाय #शराब #बार_गर्ल #फकीर #फेंकू #महारानी #राजकुमार #पप्पू

26/04/2024

लोकसभा चुनाव 2024

Election Commission of India
Chief Electoral Officer, Rajasthan

इस भवन के निर्माता ने शायद कभी नहीं सोचा होगा कि मेरा बनाया यह भवन एक दिन लावारिस भवन के रूप में विकसित हो जाएगा बनना और...
26/04/2024

इस भवन के निर्माता ने शायद कभी नहीं सोचा होगा कि मेरा बनाया यह भवन एक दिन लावारिस भवन के रूप में विकसित हो जाएगा बनना और बिगड़ना यही प्रकृति का नियम यही है जन्म लेने वाले की मृत्यु निश्चित है और ये ही शाश्वत सत्य है।
इस भवन के साथ भी कुछ ऐसी ही कहानी है 🥺🥲

#भवन #निर्माण

29/03/2024

लोकसभा आम चुनाव -2024

राज्य में 19 अप्रैल 2024 से 1 जून 2024 तक लगा एग्जिट पोल पर पूर्ण प्रतिबंध

15/03/2024

लोकसभा चुनाव में एक वरिष्ठ कार्यकर्ता अलवर के भाजपा जिलाध्यक्ष और जिला महामंत्री के सामने अपना अपना दर्द बयां करता हुआ।वरिष्ठ कार्यकर्ता को बताया जा रहा पूर्व मंडल अध्यक्ष और पूर्व सरपंच।हाल ही हुए विधानसभा चुनाव में हुई भितरघात के बारे में जिलाध्यक्ष और महामंत्री से पूछता हुआ की तुम तब कहां थे ।

#अलवर #लोकसभा_चुनाव #भाजपा #कांग्रेस


Narendra Modi Bhupender Yadav BJP Aaj Tak

13/03/2024

साइबर धोखाधड़ी पुलिस मुख्यालय ने जारी की एडवाइजरी समझदार बने सतर्क रहें धोखाधड़ी से बचें

Bhajanlal Sharma
Diya Kumari
CMO Rajasthan
Government of Rajasthan
Rajasthan Police


एक बच्चा जिसकी उम्र 6-7वर्ष ह जो बड़ी चौपड़ जयपुर पर लावारिश मिला ह जो अपने बारे में कुछ भी नही बता पा रहा ह जो पुलिस था...
29/02/2024

एक बच्चा जिसकी उम्र 6-7वर्ष ह जो बड़ी चौपड़ जयपुर पर लावारिश मिला ह जो अपने बारे में कुछ भी नही बता पा रहा ह जो पुलिस थाना माणक चौक में बैठा है। इसके परिजन की तलाश करावे
(गुरुवार 29 फरवरी)

इमरोज़ का नाम आते ही अमृता प्रीतम याद आ जाती हैं, चूंकि वे उनकी मशहूर प्रेम कहानियों का एक बड़ा हिस्सा थे। उनके जीवन के ...
23/12/2023

इमरोज़ का नाम आते ही अमृता प्रीतम याद आ जाती हैं, चूंकि वे उनकी मशहूर प्रेम कहानियों का एक बड़ा हिस्सा थे। उनके जीवन के महत्वपूर्ण किरदार जिसने अपने सारे वजूद को अमृता की छांव बना लिया। उनकी मृत्यु हो गई है, इमरोज़ की मृत्यु हो गई है अमृता के जाने के लगभग 18 साल बाद। उनके क़रीबी बताते हैं कि वे अक्सर ही अमृता को याद करते रहते और कहते कि वो यहीं-कहीं मौजूद है। इमरोज़ से लोग इस प्रेम कहानी के आकर्षण में मिलना भी चाहते थे। उन्हें फ़ोन लगाते और अमृता के बारे में पूछते, पहले तो वे कई कार्यक्रमों में नज़र भी आए फिर जाना बंद कर दिया, उम्र का असर रहा होगा शायद।

लेकिन इमरोज़ एक मशहूर पेंटर भी थे, उन्होंने कई किताबों के आवरण तैयार किए, अपनी उम्र के आख़िरी पड़ाव तक भी उनकी कूची किताबों के लिए रंग भर रही थी। 26 जनवरी, 1926 को पंजाब में पैदा हुए इंद्रजीत 1966 में लगभग 40 की उम्र में अमृता से मिले थे। अमृता से एक कलाकार के तौर पर जुड़े और वहीं से नाम बदल कर किया इमरोज़। उनकी औऱ अमृता का दोस्ती गहराती गई। अमृता तलाकशुदा थीं और 2 बच्चों का मां थीं, वह साहिर के प्रेम में थीं और इमरोज़ अमृता के। अमृता और इमरोज़ के शारीरिक संबंध न थे जबकि वह एक छत्त के नीचे रहते थे, लोग इसे प्लेटोनिक लव मानते हैं। अमृता रात में लिखती रहतीं और इमरोज़ चाय का कप रख जाते।

एक बार गुरुदत्त ने इमरोज़ की पेंटिंग से प्रभावित होकर उन्हें बंबई बुलाया, अमृता ने उन्हें जाने भी दिया, वो बंबई भी पहुंच भी गए कि अमृता ने तार भेजा कि बुखार में हैं और इमरोज़ वहां से वापस दिल्ली आ गए। अमृता प्रीतम राज्यसभा गईं तो वो उन्हें छोडने जाते कि लोग उन्हें ड्राइवर समझ बैठे थे। इमरोज़ ने अपने अस्तित्व को अमृता में मिला दिया था। उनका प्रेम बिना किसी आकांक्षा और इच्छा के था। वह उनकी साथ चाहते थे। इमरोज़ ने उनके लिए कविताएं भी लिखीं, उनके जाने के बाद भी, वे अमृता को ही याद करते रहते और मानते कि वह कभी मरी ही नहीं हैं। सच है कि प्रेम मरता ही कहां है, वह तो भीतर ही मौजूद रहता है। अमृता ने भी इमरोज़ के लिए लिखा था कि मैं तैनूं फिर मिलांगी औऱ ये नज़्म ख़ूब लिखी-पढ़ी और सुनी गई।

अमृता की वो किताब जो उनके और साहिर के क़िस्से कहती है रसीदी टिकट, उसका आवरण इमरोज़ ने तैयार किया था। इमरोज़ जैसा प्रेम वाकई विरले ही कर पाते हैं, ख़ुद को खोकर किसी के जीवन की चमक बनना आसान कहां है। इमरोज़ से एक दफ़ा अमृता ने कहा था कि वो पूरी धरती का चक्कर लगा ले और लगे कि अब भी अमृता के साथ ही रहना है तो वह इंतज़ार करती मिलेंगी। इमरोज़ ने अमृता का चक्कर लगाकर कहा कि हो गया पूरी धरती की चक्कर और वह उनके साथ ही रहेंगे।

इमरोज़ ने वो साथ अभी तक नहीं छोड़ा था, वह अपनी स्मृतियों और अपने होने भर से ही उऩकी मौजूदगी का एहसास करवाते थे। अब अमृता का धरती पर स्मरण करवाने के लिए वो देह नहीं बची। मुहब्बत में ज़िंदगी में ऐसे भी जी जाती है क्या भला।

13/09/2023

राजस्थान की सभी राजनीतिक पार्टियों से मेरा एक सुझाव :-

सीमा से लगती सीटो पर थोड़ा ध्यान से वर्किंग करें , क्योंकि आम आदमी पार्टी आपको झटका दे सकती है
खासकर पंजाब बॉर्डर पर , और थोड़ा बहुत हरियाणा बॉर्डर पर...

Aaj Tak Sanjay Singh Arvind Kejriwal

#टीम #पैनी #नजर

दैनिक भास्कर भाई का सर्वे :-😀कई विधानसभा में तो भास्कर भाई ने ऑप्शन में ऐसे नाम दे दिए जिनका नाम ही दूर दूर तक नही है।हा...
20/08/2023

दैनिक भास्कर भाई का सर्वे :-😀

कई विधानसभा में तो भास्कर भाई ने ऑप्शन में ऐसे नाम दे दिए जिनका नाम ही दूर दूर तक नही है।

हां जिन्होंने भास्कर भाई को विज्ञापन दिए उनका नाम भास्कर भाई ने जरूर ऐड कर दिया।

भास्कर भाई से निवेदन कई युवा नेताओ ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है इस सर्वे में परिणाम गलत मत छाप देना।भावना आहत होगी उनकी ओर हम सबकी अगर गलत छापा तो।

Dainik Bhaskar

रिंगससे से खाटू के रास्ते के बीच में ठेके पर लिखा नाम.... जीण माता वाइंस.....क्या अब हमारे अराध्य देवी - देवताओं का नाम ...
11/08/2023

रिंगससे से खाटू के रास्ते के बीच में ठेके पर लिखा नाम.... जीण माता वाइंस.....क्या अब हमारे अराध्य देवी - देवताओं का नाम शराब के ठेकों पर होगा..हिंदू धर्म के अनुयायियों को अपने देवी - देवताओं को इनसे बचाना होगा....ये कु कृत्य जिस भी भाई ने कर रखा है तुरंत प्रभाव से नाम बदले...

#शर्मनाक , #निंदनीय

12/03/2023

10वीं बोर्ड के छात्र बिल्कुल तनाव ना लें,
जीवन में 10वीं की मार्कशीट 📋केवल जन्मतिथि देखने के काम आती है।।।
🙈😂🤣🤣😂🙈

07/04/2020

दूसरे देश के एक मौलवी द्वारा पृथ्वीराज चौहान के बारे में चर्चा सुने
मौलवी ने कहा कि हम राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान के वंशज है और इसके लिखित प्रमाण भी हैं
सभी अच्छी लगे तो #शेयर करें

आजकल कुछ जातियां दावा करती है कि हम राजपूतो से पहले हुए लेकिन मौलवी जी ने अपनी भावनाये ओर सच्चाई पूर्ण तरीके से बताई....
जय चौहान,राजपूत पृथ्वीराज राज चौहान

कविता -: पृथ्वीराज चौहान (दीप चारण द्वारा लिखित )

भारत भूमिह जण्णिया , अनेक वीर सपूत ।
प्रीत पालक पृथी हतो ,घण रांगड़ रजपूत ।।

हतो पराक्रमी बड़ो,पृथी राज चहुआण ।
वाह रे रजपूत ,अजमेर धणिया ,
सह नी सकिया ,थारो ताप सलतनत रा
भला भला सुलताण ।
हतो पराक्रमी बड़ो, पृथी राज चहुआण ।

चार बांस चौबीस गज
अंगुल अस्ट परवाण ।
तहा खड़ो सुलताण है
चुके मते चहुआण ।।
(चंदबरदाई का दोहा )

चक्षु फुटोड़ै पृथ्वी
उंचो चलायो बाण ।
महल माथे उभोड़ो
गुड़गियो गौरी सुलताण ।।
हती इनमें कला
शब्द बाण भेदी ।
नैना फूटोड़ा तोई
गौरी री मुंडी इण छेदी ।।
हतो पराक्रमी बड़ो ,
पृथी राज चहुआण ।
वाह रे रजपूत ,
अजमेर धणिया ,
सह नी सकिया ,
थारो ताप सलतनत रा ,
भला भला सुलताण ।
हतो पराक्रमी बड़ो,
पृथी राज चहुआण ।
जणै चंद किया बखाण ,
पृथ्वी हुवो जद महान ।
"दीप" किणरा
करे बखाण ,
नी हुवो कोय
पृथी राज सूं महान ।

Rajput Fashion Club
Muslim Rajput Society
Rajnath Singh
RAJPUTANA
Rajput Military History & Folklore
RAJPUT HOSTEL JAIPUR
Prithviraj
Prithviraj Chauhan
Prithviraj Chauhan, The Last & Greatest Hindu Emperor Of India
Prithviraj Chauhan
Samrat Prathviraj Chouhan Football Comp. Ajmer
Samrat prathviraj chauhan college

रामायण ने जातिवाद,दलितवाद की पोल खोलकर रख दी निषादराज और भगवान श्री राम एक साथ गुरुकुल में पढ़े थे श्री राम ने सबरी के झ...
05/04/2020

रामायण ने जातिवाद,दलितवाद की पोल खोलकर रख दी निषादराज और भगवान श्री राम एक साथ गुरुकुल में पढ़े थे श्री राम ने सबरी के झुठे बेर भी खाए थे तो फिर हमारे बीच इतनी गहरी खाई किसने बनाई...!!

जय जय सिया राम

28/03/2020

रामायण आ रही है दूरदर्शन पर
आज से सुरु
सुबह 9 बजे
रात 9 बजे
पहला एपिसोड फिलहाल आ रहा है

जय श्री राम

कौन से कानून के तहत आरोपियों के पोस्टर लगाए गए हैं - जज साहब🤔योगी जी नें नया कानून ही बना डाला  #अध्यादेश पास🤫योगी सरकार...
14/03/2020

कौन से कानून के तहत आरोपियों के पोस्टर लगाए गए हैं - जज साहब🤔

योगी जी नें नया कानून ही बना डाला
#अध्यादेश पास🤫
योगी सरकार ने पास किया दंगाइयों के पोस्टर लगाने वाला कानून....

इस बार जज साहब गलत आदमी से भिड़ गये..😠🚩
वन्दे मातरम 🚩
उपद्रवियों के हर मंसूबे स्वाहा करते हमाये महाराज😁

माँ भारती की सेवा व राष्ट्र-सुरक्षा के प्रति समर्पित भारतीय सेना के जवान राष्ट्र-भक्ति का अप्रतिम उदाहरण हैं।14 फरवरी 20...
14/02/2020

माँ भारती की सेवा व राष्ट्र-सुरक्षा के प्रति समर्पित भारतीय सेना के जवान राष्ट्र-भक्ति का अप्रतिम उदाहरण हैं।

14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद जवानों को कृतज्ञतापूर्ण श्रद्धांजलि।

मातृभूमि रक्षार्थ आपका बलिदान महानतम है।

जय हिंद।

निम्न पृष्ठ " #महाराणाप्रताप" नामक पुस्तक से है जो की वरिष्ठ लेखक और इतिहासकार "श्री  #आशुतोष प्रसाद शुक्ल" द्वारा लिखी ...
10/01/2020

निम्न पृष्ठ " #महाराणाप्रताप" नामक पुस्तक से है जो की वरिष्ठ लेखक और इतिहासकार "श्री #आशुतोष प्रसाद शुक्ल" द्वारा लिखी गयी है..ये काफ़ी #पुरानी पुस्तक है.. आज ज़ब मै घर की सफाई कर रहा था तब इस पुस्तक के दुबारा दर्शन हुए.... बचपन मे काफ़ी पढ़ी है ये पुस्तक आज पुनः पढ़ी....

इसमें पृष्ठ संख्या 37,38,39,40,41,42,43 जो की #हल्दीघाटी युद्ध का वर्णन कर रहे है और हल्दीघाटी युद्ध महाराणा प्रताप द्वारा लड़े गए युद्धों मे सबसे यादगार युद्ध था जो की अधिकतर जगहो जैसे किताबें, अख़बार,पत्र, रिंगटोन,चलचित्रो आदि मे काफ़ी प्रसिद्ध है और हल्दीघाटी युद्ध से ही महाराणा प्रताप का यश चारो तरफ फैला था जिनकी वजह से यश फैला था उनका बहुत ही कम इतिहासकार जिक्र करते हैं ...एक धर्मपरायण राजा हिंदुत्व रक्षक मान सिंह आमेर के साथ अनेक इतिहासकारो ने अन्याय किया..... ये पृष्ठ सत्य बता रहे है.... इसमें राजा "मान सिंह" आमेर के बारे मे लिखा है...

आज जो आर्यव्रत मे हिन्दू धर्म बचा है कहीं ना कही वो राजा मान सिंह आमेर की वजह से बचा है महाराणा प्रताप और राजा मान सिंह को कई इतिहासकार और ये बॉलीवुड के भड़वे आपस मे घोर विरोधी बताते आये है लेकिन वास्तव मे ऐसा कुछ भी नहीं था... सच्चाई आपके सामने है

सभी इन 5-7 पृष्ठों को अवश्य पढ़े और जिन पंक्तियों पर की है वो अवश्य पढ़ें..

"👉 #माई_एङौ ☆ #पूत_जण, जैङो #मान मरद ।
ाण्डो_पखारियो, काबुल पाङी हद
सनातन धर्म रक्षक राजा मान सिंह जी आमेर।

(नोट-सभी सामाजिक बंधु इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें)

01/12/2019

ध्यान से सुने एक भारतीय मुसलमान राजपूत समाज के लिए कितनी गौरवशाली बात बोल रहा है....

01/12/2019

असली भारतीय मुसलमान....

24/10/2019

असली क्षत्रप भाई नयनपाल रावत

आपने आज पूरे दिन विपक्षियों पर लीड बनाये रखी निर्दलीय होकर भी.....

इनका सामान कभी कभी बिना जरूरत भी खरीद लेना चाहिए मेरे दोस्त, क्योंकि ये महल बनाने के लिए नहीं दो वक्त की भूख मिटाने के ल...
09/06/2019

इनका सामान कभी कभी बिना जरूरत भी खरीद लेना चाहिए मेरे दोस्त, क्योंकि ये महल बनाने के लिए नहीं दो वक्त की भूख मिटाने के लिए मेहनत करते हैं।

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पैनी नजर राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Delhi

Show All