शहर में अधिकारियों की सांठगांठ से फल-फूल रहा है ओवरलोडिंग का कारोबार
अलीगढ़ में सरकारी आदेशों की अवहेलना जोर शोर से की जा रही है, योगी सरकार के आदेश के बाद भी ओवर लोडिंग धड़ल्ले से सरकारी नाक के नीचे हो रही है लेकिन अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे हुए हैं आपको बता दें कि शहर के क्वारसी चौराहे से लेकर एफएम टावर तक अवैध खनन करके बालू सड़क पर दौड़ती हुई दिखाई देती है लेकिन सड़क पर खड़े पुलिसकर्मियों की निगाह इन पर नहीं पड़ती, वही ट्रक वालों द्वारा अवैध खनन करके लाई जा रही बालू से लदे ट्रक ओवरलोडिंग करके शहर में बेचे जा रहे हैं और मन मुताबिक पैसे ऐंठे जा रहे हैं लेकिन इस ओर अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है l जब इस मामले पर अधिकारियों से बातचीत करनी चाहिए तो अधिकारियों ने कहा कि सुबह शाम दोनो टाइम पुलिस अधिकारियों के साथ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है लेकिन स्टाफ कम होने के कारण बड़े पैमाने पर कार्यवाही नहीं हो पा रही है,
बाइट - फरीदुद्दीन आरटीओ
अस्पताल-क्लीनिक बंद होने से मरीज व तीमारदार हुए परेशान : फतेहाबाद, आगरा
राजस्थान के दौसा में महिला चिकित्सक द्वारा आत्महत्या किए जाने के विरोध में वृहस्पतिवार को फतेहाबाद में सभी निजी चिकित्सकों ने 24 घंटे की हड़ताल रखी गयी, निजी अस्पतालों में किसी भी नए मरीज को भर्ती नहीं किया जा रहा है जिसके चलते मरीज व तीमारदारों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भारतीय किसान संघ ने धरना स्थल पर ही मनाया रक्षाबन्धन का त्यौहार
भारतीय किसान संघ द्वारा धर्मपुरा बाईपास पर चल रहे किसानों की निज़ी ज़मीन पर बन रहे पंचायत भवन के विरोध में धरना प्रदर्शन के पाँचवें दिन रक्षाबन्धन का त्यौहार धरना स्थल पर ही मनाया गया। इस अवसर पर धरना स्थल पर पहुँचीं मुस्लिम बहिनों द्वारा अपने हिन्दू भाईयों की कलाई पर राखी बाँधकर रक्षा का बचन लिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा कि आज पूरे देश में भाई बहिन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है लेकिन वहीं मिलक प्रशासन की तानाशाही और ग़लत नीतियों के कारण आज हमारे किसान भाई अपना त्यौहार बीच सड़क पर धरना स्थल पर मना रहे हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन को इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा भी इस पवित्र त्यौहार को देखते हुए परिवहन निगम की बसों में बहनों के लिए मुफ़्त में यात्रा करने का उपहार दिया है। लेकिन मिल
राजस्थानी फिल्म सड़क सु सीएम तक में पाली के गजेन्द्र सिंह मण्डली दिखेंगे मुख्य खलनायक की महत्वपू
करीब करीब पूरी तरह से मर चुके राजस्थानी सिनेमा में प्राण फूंकने के लिए बनाई जा रही है नए जमाने की राजस्थानी फिल्म सड़क सु सीएम तक कि शूटिंग अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है जिसमे निर्माता व मुख्य हीरोइन रेखा मेवाड़ा ,निर्देशक हेमंत सीरवी ,मुख्य खलनायक गजेन्द्र सिंह मण्डली अन्य कलाकारों में एन एस गॉड ,राहुल टांक ,घेवरचंद सारस्वत, राधेश्याम टांक ,आनंदपाल ,दिनेश सैन उर्मिला मेवाड़ा ,सत्यनारायण जांगिड़ , राधे जोधपुर ,रोहित कुमार ,और सुभाष छोटू आदि कई अन्य कलाकारों ने बहुत अच्छा व स्वभाविक अभिनय किया है केमरामेन शेर सिंह भाटी है पुराने अनुभवी कलाकारों के साथ नए कलाकारों को लेकर बहुत ही सुपर डुपर हिट फिल्म तैयार की जा रही है जिसे बहुत जल्दी रिलीज किया जाएगा । रिपोर्टर टी के शुक्ला पाली राजस्थान ।
भोलेनाथ के नगला में आर्मी द्वारा चलाया गया अतिक्रमण अभियान : मथुरा
मथुरा के भोलेनाथ का नगला में आर्मी द्वारा अवैध रूप से आगे बढ़ी हुई जमीनों को जेसीबी द्वारा तोड़ा गया। वहां के व्यक्तियों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि उनके पास में पूर्ण रूप से जितनी जमीन है उतनी रजिस्ट्री है लेकिन आर्मी के द्वारा बताया गया कि सरकारी जमीन पर इन लोगों ने कब्जा कर रखा है । आर्मी द्वारा जो जगह सरकार के अंतर्गत आ रही है वो चिन्हित कर दी गई है और आम जनता को आगाह करते हुए बता दिया गया है कि कृपया सरकारी जगह पर मकान ना बनाएं इस मौके पर नटवर नगर के सभासद विनोद भारद्वाज भी मौजूद रहे और आम जनमानस के हित में आर्मी से वार्तालाप की ।
अब देखना यह होगा की पिडियो से रह रही जनता के लिए सरकार क्या रवैया रखती है l