India News Live Tv लोकतंत्र की बुलंद आवाज

  • Home
  • India
  • Delhi
  • India News Live Tv लोकतंत्र की बुलंद आवाज

India News Live Tv लोकतंत्र की बुलंद आवाज इंडिया न्यूज live tv लोकतंत्र की आवाज की स?

Sachin VS Kohli
02/11/2023

Sachin VS Kohli

24/10/2023

अलविदा "द सरदार ऑफ़ स्पिन"

16/10/2023

ब्रेकिंग चित्रकूटशांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृण बनाये रखने हेतु चित्रकूट पुलिस ने पैदल गस्त कर आमजनमानस से वार्ता कर स...
09/06/2023

ब्रेकिंग चित्रकूट

शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृण बनाये रखने हेतु चित्रकूट पुलिस ने पैदल गस्त कर आमजनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया ।
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदया श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृण बनाये रखने हेतु, चौकी प्रभारी शिवरामपुर राजोल नागर के द्वारा की गई चेकिंग
भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त की गयी । पुलिस टीमों द्वारा दुकानदारों, व्यापारीबंधुओँ एवं क्षेत्रीय नागरिकों से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया । पैदल गस्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा सरकारी शराब की दुकानों को चेक किया गया एवं 02/04 पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी ।

श्रवण कुमार पटेल चित्रकूट

हमें यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री सुरेश जी चैरिटेबल सोसाइटी की वेबसाइट सबसे सम्मानित, समर्पित आईपीएस और आगरा ...
07/04/2023

हमें यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि श्री सुरेश जी चैरिटेबल सोसाइटी की वेबसाइट सबसे सम्मानित, समर्पित आईपीएस और आगरा के पहले पुलिस आयुक्त द्वारा लाइव और लॉन्च की जा रही है। जैसा कि हमारे संगठन का नारा कहता है दयालु बनो। निःस्वार्थ रहो। मानवीय बनें। दया, मानवता और निस्वार्थता ये सभी गुण डॉ प्रितेंद्र सिंह आईपीएस के व्यक्तित्व से पूरी तरह मेल खाते हैं।
हम आईपीएस डॉ. प्रीतेंद्र सिंह के आशीर्वाद और समर्थन के लिए उनके बहुत आभारी हैं।
हमारी संस्था के साथ जुड़ें और लोगों की मदद करने में सहयोग प्रदान करें ।

दीपावली की सोमवती अमावस्या में चित्रकूट धाम शिवरामपुर में हर बार की तरह इस बार भी भारी भीड़, पुलिस की व्यवस्था तो चुस्त ...
26/10/2022

दीपावली की सोमवती अमावस्या में चित्रकूट धाम शिवरामपुर में हर बार की तरह इस बार भी भारी भीड़, पुलिस की व्यवस्था तो चुस्त दिखी लेकिन शिवरामपुर में इस बार साधनों की कमी के कारण तीर्थ यात्री भारी परेशान दिखे - राष्ट्रीय संत स्वामी कमल दास जी बापू
चित्रकूट- राजस्थान के अलवर से पधारे राम धाम शिवरामपुर जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश निवासी. श्री लइना बाबा सरकार के कृपा पात्र.श्री शिवमहापुराण के राष्टीय कथा वाचक व्यास पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत स्वामी कमल दास जी बापू ने बताया है कि इस बार की दीपावली की सोमवती अमावस्या में चित्रकूट में मंदाकिनी में स्नान करते वालों की भारी भीड़, कामदगिरि परिक्रमा में भारी भीड़ देखने को मिली । बापू जी ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी चित्रकूट के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ,अपर पुलिस अघीक्षक.उपपुलिस अधीक्षक तथा शिवरामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज की सक्रियता के कारण चित्रकूट में एवं श्री लाइना बाबा सरकार धाम शिवरामपुर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त देखने को मिली जो सराहनीय है जिसकी जितनी ज्यादा प्रशंसा की जाए वह बहुत कम होगी ! बापू जी ने बताया कि चित्रकूट दर्शनार्थियों को इस बार शिवरामपुर में यातायात के साधनों की कमी जरूर देखने को मिली ! शिवरामपुर प्राचीन रेलवे स्टेशन चित्रकूट होने के कारण शिवरामपुर में पहली बार स्पेशल ट्रेनें बहुत कम आने के कारण एवं ना रुकने के कारण शिवरामपुर से उतर कर साटकट चित्रकूट जाने वाले चित्रकूट दर्शानार्थीयों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है इनकी नाराजगी 2024 को होने वाले लोकसभा के चुनाव में हो सकता है देखने को मिले !
कमल दास बापू की रिपोर्ट चित्रकूट शिवरामपुर उत्तर प्रदेश

26/10/2022

कोरोना के बाद देश भर में इस बार धूमधाम से मनाई गई दीवाली

चित्रकूट :-प्रकाश पर्व दीपावली पिछली रात देशभर में धूमधाम से मनाई गई। देश में कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से सारे त्योहार बड़े ही सादगी से मनाए गए थे, राजस्थान ,पंजाब, दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, बिहार, भोपाल, कोलकाता, अयोध्या में दिवाली श्रद्धापूर्वक मनाई गई। दिवाली से कुछ दिन पहले ही बाजार सजे दिखने लगे थे और आज भी चारों ओर इमारतें और घर रंग-बिरंगी लाइटों और दीयों से रोशन दिखे। दिवाली पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां और अन्य तोहफे देकर शुभकामनाएं दी। बाजारों में भी पूरे दिन तक रोनक छाई रही। इसके बाद लोगों ने लक्ष्मी गणेश की पूजा कर शाम ढलते ही खूब पटाखे भी बजाए। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित आसपास एनसीआर क्षेत्र में पटाखों पर प्रतिबंध था, लेकिन यहां भी लोगों ने नियमों को ताक पर रखकर पटाखे चलाए।दिवाली के अवसर पर लोगों ने दिन की शुरुआत इंटरनेट मीडिया पर अपने जानकारों को बधाइयां देने से की। फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम सहित सभी इंटरनेट मीडिया पर दिवाली के मैसेज दिनभर चलते रहे। जो लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से नहीं मिल सके उन्होंने फोन पर ही शुभकामनाएं दीं। वहीं इंटरनेट पर वीडियो और फोटो डालकर लोगों ने दिवाली का जश्न भी दिखाया।कमलदास बापू की रिपोर्ट चित्रकूट शिवरामपुर उत्तर प्रदेश

21/09/2022
08/07/2022

अमरनाथ गुफा से महज 2 किलोमीटर दूर फटा बादल
12 लोगों की मौत हुई है
कई लोगों के फंसे होने की आशंका....बचाव कार्य चल रहा है ।

हेल्पलाईन नंबर जारी किए गए हैं

NDRF :
011-23438252
011-23438253
Kashmir Divisional Helpline :
0194-2496240
Shrine Board Helpline :
0194-2313149

इन नंबर्स 01942496240, 01942313149 पर कॉल करके आप यात्रा पर गए अपने परिजनों के बारे में जान सकते हैं ।

ज्यादा से ज्यादा शेयर करें... इस वक़्त लोग अपनों के लिए परेशान हो सकते हैं ।

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India News Live Tv लोकतंत्र की बुलंद आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to India News Live Tv लोकतंत्र की बुलंद आवाज:

Videos

Share


Other Delhi media companies

Show All