WithyouOnline

WithyouOnline Your online friend Always with You WithyouOnline provides the up to date content related to all gossip,humour,entertainment and many more category.
(1)

Providing a good direction toward life and many more things to set up a good life will be made available on Withyouonline . We actually don't read people's mind but our content will make sure that we actually do !

04/01/2024

I will make a big history in 2024 with the blessings of God and with the blessings of all my elders Especially My God Father ♥️😊🙏❤️‍🔥🔥

10/05/2022
29/04/2022
मेरे जीवन में सभी खुशियों के लिए भगवान आपका लाख लाख शुक्रिया
29/04/2022

मेरे जीवन में सभी खुशियों के लिए भगवान आपका लाख लाख शुक्रिया

इंसान पैसे से अमीर भले ना हो दिल से अमीर जरूर होता हैं मैं एक घर के करीब से गुज़र रहा था की अचानक से मुझे उस घर के अंदर स...
12/10/2019

इंसान पैसे से अमीर भले ना हो दिल से अमीर जरूर होता हैं

मैं एक घर के करीब से गुज़र रहा था की अचानक से मुझे उस घर के अंदर से एक बच्चे की रोने की आवाज़ आई। उस बच्चे की आवाज़ में इतना दर्द था कि अंदर जा कर वह बच्चा क्यों रो रहा है, यह मालूम करने से मैं खुद को रोक ना सका।

अंदर जा कर मैने देखा कि एक माँ अपने दस साल के बेटे को आहिस्ता से मारती और बच्चे के साथ खुद भी रोने लगती। मैने आगे हो कर पूछा बहनजी आप इस छोटे से बच्चे को क्यों मार रही हो? जब कि आप खुद भी रोती हो।

उस ने जवाब दिया भाई साहब इस के पिताजी भगवान को प्यारे हो गए हैं और हम लोग बहुत ही गरीब हैं, उन के जाने के बाद मैं लोगों के घरों में काम करके घर और इस की पढ़ाई का खर्च बामुश्किल उठाती हूँ और यह कमबख्त स्कूल रोज़ाना देर से जाता है और रोज़ाना घर देर से आता है।

जाते हुए रास्ते मे कहीं खेल कूद में लग जाता है और पढ़ाई की तरफ ज़रा भी ध्यान नहीं देता है जिस की वजह से रोज़ाना अपनी स्कूल की वर्दी गन्दी कर लेता है। मैने बच्चे और उसकी माँ को जैसे तैसे थोड़ा समझाया और चल दिया।

इस घटना को कुछ दिन ही बीते थे की एक दिन सुबह सुबह कुछ काम से मैं सब्जी मंडी गया। तो अचानक मेरी नज़र उसी दस साल के बच्चे पर पड़ी जो रोज़ाना घर से मार खाता था। मैं क्या देखता हूँ कि वह बच्चा मंडी में घूम रहा है और जो दुकानदार अपनी दुकानों के लिए सब्ज़ी खरीद कर अपनी बोरियों में डालते तो उन से कोई सब्ज़ी ज़मीन पर गिर जाती थी वह बच्चा उसे फौरन उठा कर अपनी झोली में डाल लेता।

मैं यह नज़ारा देख कर परेशानी में सोच रहा था कि ये चक्कर क्या है, मैं उस बच्चे का चोरी चोरी पीछा करने लगा। जब उस की झोली सब्ज़ी से भर गई तो वह सड़क के किनारे बैठ कर उसे ऊंची ऊंची आवाज़ें लगा कर वह सब्जी बेचने लगा। मुंह पर मिट्टी गन्दी वर्दी और आंखों में नमी, ऐसा महसूस हो रहा था कि ऐसा दुकानदार ज़िन्दगी में पहली बार देख रहा हूँ ।

अचानक एक आदमी अपनी दुकान से उठा जिस की दुकान के सामने उस बच्चे ने अपनी नन्ही सी दुकान लगाई थी, उसने आते ही एक जोरदार लात मार कर उस नन्ही दुकान को एक ही झटके में रोड पर बिखेर दिया और बाज़ुओं से पकड़ कर उस बच्चे को भी उठा कर धक्का दे दिया।

वह बच्चा आंखों में आंसू लिए चुप चाप दोबारा अपनी सब्ज़ी को इकठ्ठा करने लगा और थोड़ी देर बाद अपनी सब्ज़ी एक दूसरे दुकान के सामने डरते डरते लगा ली। भला हो उस शख्स का जिस की दुकान के सामने इस बार उसने अपनी नन्ही दुकान लगाई उस शख्स ने बच्चे को कुछ नहीं कहा।

थोड़ी सी सब्ज़ी थी ऊपर से बाकी दुकानों से कम कीमत। जल्द ही बिक्री हो गयी, और वह बच्चा उठा और बाज़ार में एक कपड़े वाली दुकान में दाखिल हुआ और दुकानदार को वह पैसे देकर दुकान में पड़ा अपना स्कूल बैग उठाया और बिना कुछ कहे वापस स्कूल की और चल पड़ा। और मैं भी उस के पीछे पीछे चल रहा था।

बच्चे ने रास्ते में अपना मुंह धो कर स्कूल चल दिया। मै भी उस के पीछे स्कूल चला गया। जब वह बच्चा स्कूल गया तो एक घंटा लेट हो चुका था। जिस पर उस के टीचर ने डंडे से उसे खूब मारा। मैने जल्दी से जा कर टीचर को मना किया कि मासूम बच्चा है इसे मत मारो। टीचर कहने लगे कि यह रोज़ाना एक डेढ़ घण्टे लेट से ही आता है और मै रोज़ाना इसे सज़ा देता हूँ कि डर से स्कूल वक़्त पर आए और कई बार मै इस के घर पर भी खबर दे चुका हूँ।

खैर बच्चा मार खाने के बाद क्लास में बैठ कर पढ़ने लगा। मैने उसके टीचर का मोबाइल नम्बर लिया और घर की तरफ चल दिया। घर पहुंच कर एहसास हुआ कि जिस काम के लिए सब्ज़ी मंडी गया था वह तो भूल ही गया। मासूम बच्चे ने घर आ कर माँ से एक बार फिर मार खाई। सारी रात मेरा सर चकराता रहा।

सुबह उठकर फौरन बच्चे के टीचर को कॉल की कि मंडी टाइम हर हालत में मंडी पहुंचें। और वो मान गए। सूरज निकला और बच्चे का स्कूल जाने का वक़्त हुआ और बच्चा घर से सीधा मंडी अपनी नन्ही दुकान का इंतेज़ाम करने निकला। मैने उसके घर जाकर उसकी माँ को कहा कि बहनजी आप मेरे साथ चलो मै आपको बताता हूँ, आप का बेटा स्कूल क्यों देर से जाता है।

वह फौरन मेरे साथ मुंह में यह कहते हुए चल पड़ीं कि आज इस लड़के की मेरे हाथों खैर नही। छोडूंगी नहीं उसे आज। मंडी में लड़के का टीचर भी आ चुका था। हम तीनों ने मंडी की तीन जगहों पर पोजीशन संभाल ली, और उस लड़के को छुप कर देखने लगे। आज भी उसे काफी लोगों से डांट फटकार और धक्के खाने पड़े, और आखिरकार वह लड़का अपनी सब्ज़ी बेच कर कपड़े वाली दुकान पर चल दिया।

अचानक मेरी नज़र उसकी माँ पर पड़ी तो क्या देखता हूँ कि वह बहुत ही दर्द भरी सिसकियां लेकर लगा तार रो रही थी, और मैने फौरन उस के टीचर की तरफ देखा तो बहुत शिद्दत से उसके आंसू बह रहे थे। दोनो के रोने में मुझे ऐसा लग रहा था जैसे उन्हों ने किसी मासूम पर बहुत ज़ुल्म किया हो और आज उन को अपनी गलती का एहसास हो रहा हो।

उसकी माँ रोते रोते घर चली गयी और टीचर भी सिसकियां लेते हुए स्कूल चला गया। बच्चे ने दुकानदार को पैसे दिए और आज उसको दुकानदार ने एक लेडी सूट देते हुए कहा कि बेटा आज सूट के सारे पैसे पूरे हो गए हैं। अपना सूट ले लो, बच्चे ने उस सूट को पकड़ कर स्कूल बैग में रखा और स्कूल चला गया।

आज भी वह एक घंटा देर से था, वह सीधा टीचर के पास गया और बैग डेस्क पर रख कर मार खाने के लिए अपनी पोजीशन संभाल ली और हाथ आगे बढ़ा दिए कि टीचर डंडे से उसे मार ले। टीचर कुर्सी से उठा और फौरन बच्चे को गले लगा कर इस क़दर ज़ोर से रोया कि मैं भी देख कर अपने आंसुओं पर क़ाबू ना रख सका।

मैने अपने आप को संभाला और आगे बढ़कर टीचर को चुप कराया और बच्चे से पूछा कि यह जो बैग में सूट है वह किस के लिए है। बच्चे ने रोते हुए जवाब दिया कि मेरी माँ अमीर लोगों के घरों में मजदूरी करने जाती है और उसके कपड़े फटे हुए होते हैं कोई जिस्म को पूरी तरह से ढांपने वाला सूट नहीं और और मेरी माँ के पास पैसे नही हैं इस लिये अपने माँ के लिए यह सूट खरीदा है।

आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद कृपया ऐसे ही सहयोग करते रहिये और इस पेज को शेयर करके लोगो को जागरूक करने में हमारा साथ दीजिये | आपका एक शेयर किसी की जिंदगी संवार सकता है..।।

कचरा बीनने वाला बना अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफर कभी कभी हमारे जीवन में मुश्किलें हमारी परीक्षा लेने ही आती हैं। जो इन मुश्...
16/09/2019

कचरा बीनने वाला बना अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफर

कभी कभी हमारे जीवन में मुश्किलें हमारी परीक्षा लेने ही आती हैं। जो इन मुश्किलों का हँसते-हँसते सामना करते हैं, वही सफल भी होते हैं। पश्चिम बंगाल के एक छोटे से गाँव का एक बालक विकी रॉय अपनी गरीबी से ऊपर उठने की कोशिश में घर से भागकर नई दिल्ली स्टेशन की शरण लेता है। हालात उसे कचरा बीनने और होटलों में काम करने पर मजबूर कर देते हैं। लेकिन किस्मत तभी एक नया मोड़ लेती है। उसे "सलाम बालक" NGO में शरण मिल जाती है। वहीँ वो अपनी मैट्रिक की पढ़ाई पूरी करता है। फोटोग्राफी में उसकी बढ़ती रूचि के चलते "सलाम बालक"उसे त्रिवेणी कला संगम से भी जुड़ने में पूरी मदद करती है। वहीँ मशहूर फोटोग्राफर अनय मान की देख रेख वो अपनी इस हुनर को और निखारता है। कुछ दिनों बाद अपनी पहली फोटोग्राफिक प्रदर्शनी "स्ट्रीट ड्रीम्स" के जरिये वो बाहरी दुनियाँ से जुड़ता है। विकी की फोटोग्राफी से प्रभावित होकर अमेरिका की Maybach Foundation उसे न्यूयोर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पुनर्निर्माण पर आधारित एक फोटो डाक्यूमेंट्री बनाने के लिए आमंत्रित करती है। यहीं से विकी के जीवन में एक नया मोड़ आता है। विकी के इसी काम ने उसके लिए पूरी तरह से एक अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म तैयार कर दिया। यहाँ तक की उसे इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अमेरिका के Massachusetts Institute of Technology (MIT) में पढ़ने का मौका भी मिल जाता है। विकी रॉय ने एक के बाद एक, देश विदेशों में अपनी कई प्रदर्शनियां लगाईं। देखते ही देखते उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फोटोग्राफी की दुनियाँ में प्रसिद्धि मिलने लगती है।

विकी रॉय के निजी जीवन की मुश्किलों ने ही उसकी कला को निखारा है। इन्हीं से उसे प्रेरणा मिली। यहाँ तक की इसकी कलाकृतियों ने लोगों को जीवन को भी काफी प्रभावित किया है। आज अपने जीवन के उतार-चढ़ाव के बीच उसने चुनौतियों का डट कर सामना किया है और सफलता तो जैसे इसके कदम चूमते नहीं थकती।

सफलता के लिये ज्ञान से अधिक कल्पना की ज़रूरत है ।
08/09/2019

सफलता के लिये ज्ञान से अधिक कल्पना की ज़रूरत है ।

उन्होंने कहा मैं कभी सफल नहीं हो पाउँगा,और यही वजह बन गई मेरे सफल होने की।
08/09/2019

उन्होंने कहा मैं कभी सफल नहीं हो पाउँगा,और यही वजह बन गई मेरे सफल होने की।

अमीर (विश्व के 1%) लोग अपना ज्ञान विकसित करते है,जबकि अन्य लोग मनोरंजन करते है।
08/09/2019

अमीर (विश्व के 1%) लोग अपना ज्ञान विकसित करते है,जबकि अन्य लोग मनोरंजन करते है।

Upline आपको फ़र्श👇🏻से अर्श👆 तक ले जाता है।,Upline पर समर्पित हो जाए।🔥🔥
08/09/2019

Upline आपको फ़र्श👇🏻से अर्श👆 तक ले जाता है।,Upline पर समर्पित हो जाए।🔥🔥

किसी कार्य🕴में पीछे होने का यह मतलब नहीं कि आप हमेशा पीछे रहेंगे,🔥इसका मतलब आप किसी बड़ी छलाँग🏃🏻‍♂️ के लिए तैयार हो रहे ...
08/09/2019

किसी कार्य🕴में पीछे होने का यह मतलब नहीं कि आप हमेशा पीछे रहेंगे,🔥इसका मतलब आप किसी बड़ी छलाँग🏃🏻‍♂️ के लिए तैयार हो रहे है
👊🏻🔥

जब महिलाएं, घर का कामकरके फ्री हों,और अचानकमेहमान आ जाएं।😆😜😀😝
09/06/2019

जब महिलाएं, घर का काम
करके फ्री हों,और अचानक
मेहमान आ जाएं।
😆😜😀😝

08/06/2019

JoinTheDailyMotivetion Group

अगर ये चाहते तो भीख माग सकते थे मगर इन्होने मेहनत की सोची.
08/06/2019

अगर ये चाहते तो भीख माग सकते थे मगर इन्होने मेहनत की सोची.

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥❤👏जय माता दी
06/04/2019

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥❤👏

जय माता दी

Good Morning
04/04/2019

Good Morning

   A man found a cocoon of a butterfly.One day a small opening appeared. He sat and watched the butterfly for several ho...
26/03/2019





A man found a cocoon of a butterfly.

One day a small opening appeared. He sat and watched the butterfly for several hours as it struggled to force its body through that little hole.

Until it suddenly stopped making any progress and looked like it was stuck.

So the man decided to help the butterfly. He took a pair of scissors and snipped off the remaining bit of the cocoon. The butterfly then emerged easily, although it had a swollen body and small, shriveled wings.

The man sat there waiting for the wings to enlarge to support the butterfly. But that didn’t happen. The butterfly spent the rest of its life unable to fly, crawling around with tiny wings and a swollen body.

Despite the kind heart of the man, he didn’t understand that the restricting cocoon and the struggle needed by the butterfly to get itself through the small opening; were God’s way of forcing fluid from the body of the butterfly into its wings and to prepare itself for flying once it was out of the cocoon.

Moral of the story:
Our struggles in life develop our strengths. Without struggles, we never grow and never get stronger, so it’s important for us to tackle challenges on our own, and not be relying on help from others.

Happy learning!!

नई सुबह, नई किरणें, नई आशा , नई उम्मीदेंनए रास्ते , इन सबके साथ आपको दिल से  सुप्रभात 😎🙏❤️😊
17/03/2019

नई सुबह, नई किरणें, नई आशा , नई उम्मीदें
नए रास्ते , इन सबके साथ आपको दिल से
सुप्रभात 😎🙏❤️😊

Good Morning have a great day 👍☺️
10/03/2019

Good Morning have a great day 👍☺️

Maa hai To Duniya hai Jo Sala Apne ma ka nahi hai Wo kisi aur ka kya hoga 🙏
09/03/2019

Maa hai To Duniya hai Jo Sala Apne ma ka nahi hai Wo kisi aur ka kya hoga 🙏

08/03/2019

Happy Women's Day ❤️

You All Are Beautiful 😍👌

Love ❤️ And Respect 🙏

Address

Delhi
110024

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when WithyouOnline posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Delhi

Show All