28/12/2023
issues # Wrestlers federation of India # Ex Chairman WFI # Modi Govt. # Sports ministry # Cabinate mini. Anurag Thakur # BJP MP Brajbhooshan # Jat Community # Gen. Elections # Olympic medalist wrestlers # Sakshi Malik, Bajrang Punia, Vinesh fougat, Virender Singh urf Goonga wrestler # General elections # India Alliance # Rahul Gandhi # Congress # मोदी सरकार महिला पहलवानों के मामले में नर्म रुख अपना रही है। सवा साल से मामला काफी गरमाया रहा है। इस मामले की गंभीरता को भांप कर फेडरेशन पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। खेल मंत्रालय ने कुश्ती फेडरेशन की नयी चुनी गयी कमेटी के फंक्शन करने पर निलंबन कर दिया है। सरकार को लगा कि ऐसा करने बागी हुए ओलंपिक पदक विजेता कुश्ती पहलवानों का रुख नरम पड़ जायेगा। लेकिन रविवार को फेडरेशन कमेटी के निलंबन के बाद सरकार को लगा कि पहलवानो का गुस्सा सरकार की लापरवाही पर कम हो जायेगा। सरकार की ये चाल भी कारगर होती नहीं दिख रही हैं लेकिन अगले दिन ही नामचीन और अर्जुन पुरस्कार विजेता विनेश फोगाट ने भी अपने पदक और अवार्ड सरकार को वापस कर दिये। इतना ही वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान ने भी खिलाड़ियों के समर्थन में अपने पुरस्कार और पदक वापस कर अपने इरादे साफ कर दिये हैं। इससे पहले आंलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने भी अपना पद्मश्री पीएम आवास के बाहर फुटपाथ पर रख दिया। लोगों सुनने में आ रहा है कि पदक और पुरस्कार वापसी का दोर अभी थमने वाला नहीं है। खिलाड़ियों के साथ भाजपा नेताओं के बयानों और सोशल मीडिया पर बदनाम करने वाली टिप्पणियों से लोगों में काफी रोष है।...