Nexon News

Nexon News We are Nexon News, It's an startup in Web News Media.

06/01/2024

नरवणे ने अपनी किताब में लिखा कि अग्नीवीरों का वेतन 20,000 रुपए प्रति माह फाइनल किया गया था। लेकिन फिर सेना इनके वेतन में वृद्धि की सिफारिश की थी। सेना का मानना था कि अग्नीवीर देश के लिए अपनी जान भी देने को तैयार थे। सेना की सिफारिशों के बाद वेतन बढ़ाकर 30,000 रुपए किया गया।...

05/01/2024

Politics # MP Politics # Chhattisgarh Politics # Ex CM Shivraj # Ex CM Vasundhara # Raman Singh # PM Modi & Shah # CM Mohan Yadav # Vishnudev Sai # Bhajanlal Sharma # इन चुके हुए नेताओं का भाजपा में क्या होगा पिछले तीन रोज्यों के विाधानसभा चुनावों में भाजपा को अच्छी खासी जीत हासिल हुई इसके बाद भी मोदी शाह ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में दिग्गज नेताओं को साइड कर दिया है। या यूं कहा जाये कि उनका राजनीतिक जीवन पर पूर्ण विराम लगा दिया है। इसके पीछे कि मंशा यह है कि आज की नयी भाजपा में पुराने नेताओं की कोई जगह नहीं रह गयी है।...

04/01/2024

Tanker drivers Strike # Modi Govt. # PM Modi # Home Secy. Ajay Bhalla # Protest against New MV Act # Transport Min. Nitin gadkari # Truck tanker Drivers Commission # एक तारीख से ट्रक टैंकर चालकों ने बेमियादी हड़ताल शुरू की थी जो अब भी जारी है। कल मेन मीडिया ने यह बात उड़ाई थी हड़ताल समाप्त हो गयी है। इस बात से हड़ताल कर रहे ड्राइवरों में रोष है कि उनसे बिना बात किये ही टीवी चैनल वाले इस खबर को चला रहे हैं। वैसे तोे टीवी न्यूज चैनल और अन्य मीडिया हाउसेस उनकी हड़ताल की खबरों को दिखा रहे हैं। जो दिखा रहे हैं वो भी आधी अधूरी। इनकी मंशा है कि सरकार की बदनामी न हो। वहीं दूसरी ओर गृहसचिव ने मीडिया में यह बयान दिया कि मोटर व्हीकल ऐक्ट अभी लागू नहीं किया गया है। जबकि असलियत यह है कि यह बिल विपक्षी सांसदों की गैरमौजूगी में पास कराया गया है और राष्ट्रपति ने इस बिल को कानून की शक्ल भी दे दी है।...

03/01/2024

Govt. # Transport Ministry # Nitin Gadkari # Strike against New MV Act # Drivers Strike against New MV Act. # Supply of daily Needs irregular # Strike Nation wide strike # Godi Media # ट्रक टैंकर चालकों की मांगों के आगे मोदी सरकार ने घुटने टेक दिये हैं। गृहमंत्रालय के सूत्रों और मीडिया न्यूज से पता चला कि ​सरकार ने नये मोटर व्हीकल ऐक्ट को लागू नहीं किया जायेगा। वैसे अपनी जिद के लिये जानी जाने वाली मोदी सरकार की यह दूसरी हार है जिस पर सरकार ने अपने कदम पीछे लिये हैं। इससे पहले किसानों ने मोदी सरकार को पसीने छुड़ा दिये थे। लेकिन सवा साल तक चले किसान आंदोलन में 700 से अधिक किसानों की शहादत हुई लेकिन न तो पीएम मोदी ने कोई बयान दिया और न ही सरकार के किसी मंत्री ने सांत्वना के दो बोल बोले।...

02/01/2024

CM Yogi # PM Modi # Varanasi BHU # Gangrape in BHU # Student Protest against Police & UP Govt. # BJP IT cell's Leaders # Inert UP Police # Opp. Leaders blamed govt. # Politics # मोदी देश भर में यह दावा करते घूम रहे हैं कि यूपी में रामराज आ गया है। अपराधी दूरबीन से देखने पर भी अपराधी नजर नहीं आता है यह बात देश के गृहमंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के दौरान एक जनसभा में कहा था। कैसे दिखेंगे अपराधी तो चोला बदल कर बीजेपी में शामिल हो गये हैं। इसका जीता जागता उदाहरण यूपी के वाराणसी में देखने को मिला है। बीएचयू में आईआईटी की एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार और वीडियो बना कर ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है। इस घिनौने कांड में भाजपा के तीन पदाधिकारियों को पुलिस दो माह बाद गिरफ्तार किया है। हैरत की बाद तो यूपी पुलिस ने इस गंभीर मामले को साधारण छेड़छाड़ दर्ज कर बीजेपी नेताओं को बचाने का काम किया है। यह भी चला है कि इस मामले में स्थानीय पुलिस ने अपराध होने के चार पांच दिनों के बाद पहचान कर उन्हें संरक्षण दिया और वो बात्कारीकारी नेताओं को प्रदेश से बाहर चुनाव प्रचार को जाने की सलाह दी। इस घिनौनी वारदात और पुलिस की लापरवाही से भाजपा की कलई खुल गयी है। एक तरफ नरेंद्र मोदी बे​टी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं। सम्मान के खोखले वादे करते हैं वहीं उनके ही संसदीय क्षेत्र में उनकी ही पार्टी के नेता खुलेआम सामूहिक रेप में दोषी पाये जा रहे हैं।...

01/01/2024

# Elections of India # BJP # Oppostion parties # Investigative Agencies # Indian Courts # Election Commission of India # Modi Govt. # PM Modi # HM Amit Shah Ram Mandir # आखिर इतनी गंभीर दशा में भी भाजपा भारी बहुमत से कैसे जीत जाती है। ये सवाल मन कौंधता होगा। वर्तमान हालात में क्या किसान, क्या जवान, क्या व्यापारी समाज का हर वर्ग परेशान हाल है लेकिन इन सब मुद्दों के बाद भी बीजेपी को चुनावों में भारी सफलता मिल रही है। पिछले साढ़े नौ साल में भाजपा ने कांग्रेस समेेत पूरे विपक्ष की कमर तोड़ दी है। इसका सबसे अहम् कारण देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सरकार का नियंत्रण होना है। इसके अलावा विपक्षी दलों के नेताओं पर जांच एजेंसियों पर शिकंजा कसा रहता है। इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि सत्ताधारी दल देश ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी पार्टियों में एक है। संगठन की वजह से भाजपा की स्थिति काफी मजबूत रहती है। इसके अलावा भाजपा का आईटी सेल विपक्ष की छवि बिगाड़ने में दिन रात जुटा रहा है। विपक्षी दलों का आरोप है कि बीेजेपी आईटी विभाग अक्सर फेक खबरें प्लांट कर अपने नेटवर्क के जरिये समाज में अफवाह फैलाने का काम करता है। कुछ मामलों तो न्यायपालिका के फैसलों पर कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगते हैं। सालों साल मामले कोर्ट में लंबित रहते हैं और राजनेता उसका फायदा उठाने से नहीं चूकते है। सत्ता से लोगों को राहत मिल जाती है लेकिन विपक्षी दलों को सालों से बेल नहीं मिलती है। बिना सुबूत के लोगों को जेल में रखा जाता है उनकी सुनवायी पर डेट पर डेट बढ़ जाती है। इसके साथ देश का मीडिया भी अपनी भूमिका नहीं निभा रही है सत्ता के तलुए चाटने की होड़ में पत्रकार जुटे हैं। जनता से जुड़ी समस्याओं को छुपा कर सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़े जा रहे हैं।...

31/12/2023

केन्द्र की मोदी सरकार और यूपी की भाजपा सरकार इस कार्यक्रम को भव्य बनाने को पूरी सरकारी मशीनरी को झोंकने को तत्पर है। इसी के जरिये नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की तैयारी का बिगुल बजाने को तैयार हैं। लेकिन क्या मोदी तीसरी बार देश के पीएम बनने मे सफल होंगे। क्यों कि जो दल 2019 में एनडीए के घटक दल थे अब वो इंडिया गठबंधन के बैनर तले उनके सामने सीना तान के खड़े चुनौती दे रहे हैं।...

29/12/2023

Ram Temple Pooja # PM Modi # BJP & Hindu Organisations # Rahul Gandhi # Congress # Gen. Elections # Bollywood Actors # Business Men # Bharat Nyay Yatra # राहुल बनाम मोदी—कौन बनेगा सिकंदर आने वाला साल देश के दो राजनीतिक दलों का भविष्य तय करने वाला हो सकता है। उनमें पहला कांग्रेस है तो दूसरा भारतीय जनता पार्टी है। आगामी आम चुनाव ऐतिहासिक होने वाला है ऐसा न तो पहले कभी हुआ है और न आगे कभी होगा। दोनों ही पार्टी आगामी आम चुनाव के लिये कमर कस चुके हैं। नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के पीएम बनने की फिराक में हैं तो वहीं राहुल गांधी की भी अग्निपरीक्षा होने जा रही है। राहुल गांधी को यह साबित करना होगा कि उनकी यात्रा भारत न्याय से कांग्रेस को संजीवनी मिलेगी।...

28/12/2023

issues # Wrestlers federation of India # Ex Chairman WFI # Modi Govt. # Sports ministry # Cabinate mini. Anurag Thakur # BJP MP Brajbhooshan # Jat Community # Gen. Elections # Olympic medalist wrestlers # Sakshi Malik, Bajrang Punia, Vinesh fougat, Virender Singh urf Goonga wrestler # General elections # India Alliance # Rahul Gandhi # Congress # मोदी सरकार महिला पहलवानों के मामले में नर्म रुख अपना रही है। सवा साल से मामला काफी गरमाया रहा है। इस मामले की गंभीरता को भांप कर फेडरेशन पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। खेल मंत्रालय ने कुश्ती फेडरेशन की नयी चुनी गयी कमेटी के फंक्शन करने पर निलंबन कर दिया है। सरकार को लगा कि ऐसा करने बागी हुए ओलंपिक पदक विजेता कुश्ती पहलवानों का रुख नरम पड़ जायेगा। लेकिन रविवार को फेडरेशन कमेटी के निलंबन के बाद सरकार को लगा कि पहलवानो का गुस्सा सरकार की लापरवाही पर कम हो जायेगा। सरकार की ये चाल भी कारगर होती नहीं दिख रही हैं लेकिन अगले दिन ही नामचीन और अर्जुन पुरस्कार विजेता विनेश फोगाट ने भी अपने पदक और अवार्ड सरकार को वापस कर दिये। इतना ही वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान ने भी खिलाड़ियों के समर्थन में अपने पुरस्कार और पदक वापस कर अपने इरादे साफ कर दिये हैं। इससे पहले आंलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने भी अपना पद्मश्री पीएम आवास के बाहर फुटपाथ पर रख दिया। लोगों सुनने में आ रहा है कि पदक और पुरस्कार वापसी का दोर अभी थमने वाला नहीं है। खिलाड़ियों के साथ भाजपा नेताओं के बयानों और सोशल मीडिया पर बदनाम करने वाली टिप्पणियों से लोगों में काफी रोष है।...

26/12/2023

Politics # PM Modi & Shah # MP Politics # Rajsthan Politics # Karnatak Politics # Uttrakhand Politics # Gujrat Politics # Ex CM Vasundhara, Shivraj, Raman Singh # BS yeddurappa # एक पुराना गाना आज याद आ रहा है कि मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं, वो यों जा रहे हैं जैसे जानते नहीं।मोदी शाह ने राजनीति में एक अनोखा प्रयोग शुरू किया कुछ लोगों को यह अनोखा लगेगा तो कुछ को बकवास लगेगा लेकिन फिलहाल मोदी शाह का प्रयोग काफी सफल दिख रहा है। तीन प्रदेशों में मोदी शाह ने जीत हासिल कर राजनति में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दिलचस्प बात यह है कि इन तीनों जगहों पर केन्द्रीय नेतृत्व ने दिग्गज स्थानीय लोगों को दर किनारे कर अपने पिट्ठुओं को सत्ता के शीर्ष पर बैठा दिया है जिससे केन्द्र के साथ साथ प्रदेश में भी कब्जा बरकरार रहे। हां इस बात से कुछ क्षत्रप नाराज हो सकते हैं। लेकिन मोदी शाह को उनकी नाराजगी की कोई फिक्र नहीं है। ये बात और है कि नये सीएम मोदी शाह को उनकी मंशा के अनुरूप उतरते हैं या उनकी चाल उल्टी पड़ने वाली है।...

26/12/2023

Federation of India # BJP MP BrajBhooshan Sharan # Sports Ministry # Anurag Thakur # Olympian Sakshi Malik # Medalist Bajrang Puna # Sanjay Singh # Delhi Police # Supreme Court # लगभग सवा साल से भारतीय कुश्ती फेडरेशन और महिला कुश्ती पहलवानों के बीच मामला गरमाया हुआ था। महिला कुश्ती खिलाड़ियों ने भाजपा सांसद और कुश्ती फेडरेशन अध्यक्ष पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया हुआ। इस बात की जांच चल रही है साथ में पुलिस में भी गंभीर धाराओं में केस चल रहा है। पिछली 22 तारीख को फेडरेशन की नयी कमेटी का गठन किया गया। नयी कमेटी में भी ब्रज भूषण शरण का दबदबा देखा गया और उनके करीबी संजय सिंह को अध्यक्ष चुन लिया गया। इसके विरोध में ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने कुश्ती से अलविदा कर दिया। अगले दिन ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने भी पद्मश्री लौटा दिया। महिला कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान ने भी पद्मश्री पदक लौटाने की घोषणा कर दी। इन सब बातों को देखते हुए मोदी सरकार ऐक्शन में और खेल मंत्रालय फेडरेशन की नयी कमेटी को अगले आदेश तक संस्पेंड कर दिया। इस नये घटनाक्रम से राजनीति में उथल पुथल हो गयी है। ये भी चर्चा है कि अगली बार ब्रजभूषण शरण को टिकट भी नहीं देने वाली है। ब्रज भूषण पार्टी से बगावत भी कर सकते हैं। पिछले सवा साल से मोदी सरकार और बीजेपी ने इस मामले में चुप्पी साध रखी थी। लेकिन जब मामला मोदी की छवि पर गहराया तो सरकार ने तड़पड़ में ऐक्शन दिखाया।...

22/12/2023

Govt. Court # CJI DY ChandrChude # 370 Verdict # Manipur woen harasment # Olympians abused by Delhi Police # Bilkis Bano # Maha Politics # Maha Govt. # बिकता है कोर्ट झुकाने वाला चाहिये एक बात तो है कि सत्ता में वो ताकत है जो किसी भी संवैधानिक संस्था को लाचार कर सकती है। सुप्रीमकोर्ट भी इस प्रचंड बहुमत वाली सरकार के आगे लाचार दिख रहा है। सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज तो सरकार के आगे नतमस्तक हैं वहीं कुछ ईमानदार जज जब सरकार की मुराद पूरी नहीं करता है तो उसकी बेंच से केस दूसरी बेंच में कर दिया जाता है। ऐसे में यह भी साफ हो गया है कि जो बिकेगा नहीं उसे तोड़ने पर मजबूर कर दिया जाता है। फिलहाल सुप्रीमकोर्ट में ऐसे बहुत मामलों पर जजों ने फैसले सुरक्षित रख लिये हैं। फैसले कब एलान किये जायेंगे ये सुप्रीमकोर्ट के जजों पर निर्भर करता है। इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि सरकार के खिलाफ में कोई फैसला न हो इसलिये फैसलों को सुरक्षित रखने का चलन हो गया है। इस साल की शुरुआत तक यह लग रहा था कि सुप्रीमकोर्ट सत्ता के दबाव में कतई नहीं है लेकिन ताला हालात में यह साफ है कि जैसे सत्ता चाह रही है वैसा ही सुप्रीमकोर्ट चल रहा है।...

20/12/2023

एक बात तो है कि सत्ता में वो ताकत है जो किसी भी संवैधानिक संस्था को लाचार कर सकती है। सुप्रीमकोर्ट भी इस प्रचंड बहुमत वाली सरकार के आगे लाचार दिख रहा है। सुप्रीम कोर्ट के कुछ जज तो सरकार के आगे नतमस्तक हैं वहीं कुछ ईमानदार जज जब सरकार की मुराद पूरी नहीं करता है तो उसकी बेंच से केस दूसरी बेंच में कर दिया जाता है। ऐसे में यह भी साफ हो गया है कि जो बिकेगा नहीं उसे तोड़ने पर मजबूर कर दिया जाता है।...

19/12/2023

Politics # Ra**st BJP MLA . Imprisonment By Court BJP # 10 lac financial penaulty # UP Crime # UP Police # BJP Leader Kuldeep Singh # CBI # Yogi Govt. # Ex Central Home state Minister # यूपी में सोनभद्र के विधायकी पर कानून की टेढी नजर पड़ गयी। सोनभद्र की दुद्दी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामदुलार गोंड पर नाबालिग लड़की से जबरन दुराचार करने का मामला 2014 में दर्ज कराया गया। 12 दिसंबर 2023 को सेशन कोर्ट में न्यायाधीश ने रेप के मामले में भाजपा विधायक राम दुलार गोंड को दोषी पाते हुए 25 साल की सजा सुनायी है। साथ में 10 लाख का आर्थिक दंड भी लगाया है। रेप के दौरान ही नाबालिग बच्ची के एक लड़की भी पैदा हुई अब पीड़िता ने अपनी बच्ची के लिये भी न्याय की गुहार लगायी है। 15 दिसंबर को सेशन कोर्ट ने सजा को सुनाया है।...

18/12/2023

Politics # BJP MP Ramashankar Katheria # MPMLA Court # Agra Court # Torant electricity Distributers # Criminal activity by BJP MP # Agra Police # UP GOvt. # SC # इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया को जिला एमपी एमएलए कोर्ट जज ने प्राइवेट बिजली कंपनी टोरंट के मुलाजिम के साथ मारपीट करने और अराजकता फैलाने का दोषी पाते हुए दो साल की सजा दी है। लेकिन इस बात को लोकसभा अध्यक्ष ने अब तक गंभीरता से नही लेते हुए उनकी सदस्यता पर कोई ऐक्शन नहीं लिया है। अब तक कठेरिया भाजपा के सांसद बने हुए है।...

17/12/2023

Alliance # NDA # PM MOdi & Shah # Gen. elections # Rahul Gandhi # Arvind Kejriwal # CM Nitish Kumar # Dy CM DK Shivkumar # Tejasvi Yadav # Udhaw Thakere # पांच राज्यों के चुनाव परिणामों से भाजपा के नेता समझ रहे हैं कि उन्होंने आम चुनाव पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। हां इतना जरूर है कि कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपनी सरकारें खोनी पड़ी हैं। इसे कम नहीं आंकना चाहिये। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इंडिया गठबंधन मोदी शाह के आगे फीके पड़ गये हैं। कांग्रेस के हौसले आम चुनाव को लेकर अभी भी बुलंद हैं। इसके अलावा मोदी शाह को चित करने का हौसला इंडिया गठबंधन के आधा दर्जन दिग्गज पूरी तैयारी से जुटे हुए हैं। इंडिया गठबंधन के उन नेताओं ने प्रण कर लिया है कि वो मोदी शाह के अगले आम चुनाव में देश की राजनीति और सरकार से बेदखल कर देंगे। इन आधा दर्जन नेताओं ने मोदी शाह की रातों की नींद उड़ा दी है। मोदी सरकार इन सभी नेताओं को काबू पाने में पूरी तरह विफल रही है। इन्हें परेशान करने के लिये मोदी शाह ने जांच एजेंसियों को लगा रखा है लेकिन ये सभी लोग मोदी शाह की साजिश में फंस नहीं पा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि राहुल गांधी के साथ ये सभी दिग्गज नेता एकजुट होकर मोदी सरकार को अपदस्थ करने को संकल्पति हैं। वहीं कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने आप में भाजपा और मोदी सरकार के लिये भारी मुसीबत साबित हो रहे हैं। वो अकेले ही मोदी सरकार को हैरान करने में सक्षम हैं। इन्हीं सब बातों से मोदी शाह बौखलाये हुए हैं और इंडिया गठबंधन को कमजोर करने की साजिशें रच रहे हैं।...

15/12/2023

PM # PM Modi # RSS # EX CM Shivraj Chauhan # Amit Shah # Gen. Election 2024 # Nitin Gadkari # MP Politics # Chattisgarh Politics # Rajsthan Politics मोदी शाह को मामा ने दिखाया अपना असली रूप मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम घोषित करने के बाद मोदी शाह को लगा कि उन्होंने पार्टी के सभी दिग्गज नेताओं ने उनकी दासता को सिर झुका का मान लिया है। पार्टी के बीच अब ऐसी आग लग चुकी है जिससे आने वाले समय में मोदी शाह की योजनाओं को पलीता लगने जा रहा है। पीएम मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब ​सिर्फ सपना बन कर रह जायेगा। जिस तरह से मोदी शाह ने शिवराज, रमन सिंह और वसुंधरा को ठिकाने लगाया है उससे लग रहा है कि रंगा बिल्ला जिस तरह से पुराने दिग्गज नेताओं को हाशिये पर ला रहे हैं इन्हीं नेताओं से इन्हें सबसे ज्यादा खतरा दिख रहा है। ये सब इ​सलिये किया जा रहा है कि कोई और नेता पीएम पद की रेस में शामिल न हो जाये। लेकिन अब यह भी लग रहा है कि आरएसएस भी मोदी के विकल्प की तैयारी में जुट गयी है। मोदी शाह की तानाशाही देखते हुए उसने चुप्पी साध ली है। वो किसी भी सूरत में पार्टी को टूटता नहीं देखना चाहती है।...

14/12/2023

& Shah # MP Politics # Indian Politics # Rajsthan Politics # UP Politics # CM Yogi # Cabinate minister Rajnath Singh & Nitin Gadkari # Shivraj, Raman Singh Vasundhra # Ex Cabinate ministers # मोदी शाह ने बड़ी खूबसूरती से चुनाव परिणाम आने के बाद बेरहमी से सीएम शिवराज, रमन सिंह और वसुंधरा को ठिकाने लगा दिया है। दिलचस्प बात यह है कि राजनीतिक वर्चस्व खत्म होने के बाद इन दिग्गज नेताओं के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला बल्कि ताजपोशी के समारोह में भी ये सभी लोग बेशरमी से खोखली हंसी के साथ मौजूद रहे।...

13/12/2023

# Three states New CM # Rajsthan Politics # MP Politics # Chhatisgarh Politics # PM & Shah # Gen. Elections # Shivraj # Ex CM Vasundhara Raje # Raman Singh # पुराने नेताओं को लेकर मोदी शाह की मंशा क्या है नयी बीजेपी में वरिष्ठ और दिग्गज नेताओं को लेकर मोदी और शाह की मंशा क्या है इस बात की चर्चा जोर शोर से चल रही है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जिस प्रकार मुख्यमंत्रियों का चयन हुआ इससे साफ जाहिर है कि अब दिल्लीी दरबार को किसी भी िदग्गज और वरिष्ठ नेता के प्रभाव और वर्चस्व से कोई मतलब नहीं। अगर सीधे शब्दों में यह कहा जाये कि दिल्ली दरबार को संदेश ही आखिरी माना जायेगा। उस पर कोई सवाल या जवाब की गुंजायश नहीं है। हाल में बनाये गये राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्रियों का मामले में यह साफ हो गया है। सिर्फ मोदी शाह का फैसला ही अंतिम फैसला होगा चाहे वो मामला प्रदेश का हो या केन्द्र सरकार का हो।...

12/12/2023

Shah # New MP CM # Mohan Yadav # Ex CM Shivraj # Narendra Singh Toamar # Central Ministers # Kailash Vijayawargiy # मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत के बाद मोदी शाह ने एक ऐसा नाम सुझाया जिससे राजनीति में उबाल आ गया है। केन्द्र की तिकड़ी ने सीएम पद के लिये एक ऐसे व्यक्ति को खोज निकाला है जो कभी चर्चा में ही नहीं आया है। जब ये नाम सीएम पद सार्वजनिक किया गया तो सब के सब भौचक रह गये। ऐलान के बाद वो सभी लोग हैरान रह गये जो खुद सीएम बनने की जुगत में लगे थे। अब सवाल यह है कि शिवराज समेत वो केन्द्रीय मंत्री क्या करेंगे। उनका राजनीतिक भविष्य क्या होगा। मोदी शाह ने क्या जानबूझ कर दिग्गज नेताओं को ठिकाने लगाने की साजिश रची थी। अब यह संदेश दिया गया है कि पार्टी एक व्यक्ति के इशारे पर चलाई जायेगी। कोई भी व्यक्ति चाहे वो कितना बड़ा और प्रभावशाली हो उसकी हैसियत सिर्फ एक कार्यकर्ता से ज्यादा नहीं होगी।...

11/12/2023

Modi & Shah # Rajsthan Politics # MP Politics # Gen. Elections 2024 # पीएम मोदी और शाह आगामी आम चुनाव की तैयारियों में जुट गये हैं। उसे जीतने को दिन रात बिसात बिछाने में लगे है। लेकिन किसमत उनके साथ नहीं है ऐसा लग रहा है। पांच राज्यों में भाजपा ने तीन बड़े हिन्दी भाषी राज्यों में जीत हासिल की है। लेकिन अब हालात यह हैं कि तीन राज्य में भारी जीत ह​हासिल करने के बाद भी उनके लिये सिरदर्दी बढ़ गयी है।...

09/12/2023

Politics # PM Modi & Shah # Rajsthan Politics # MP Politics # Chhatisgarh Politics # Ex Cm Vasundhra raje # Cm Shivraj Chauhan # Gen. election 2024 # राजस्थान और मध्यप्रदेश की जीत के बाद भी मोदी शाह के बुरे दिन शुरू हो गये है। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज और राजस्थान में वसुंधरा राजे सिंधिया ने मोदी शाह की नींदें उड़ा रखी हैं। यह पहला मौका है कि कोई बीजेपी नेता मोदी शाह के फरमान को ठेगा दिखा रहा है। शिवराज ने वैसे तो यह कहा कि वो सीएम की रेस में नहीं हैं। लेकिन मन ही मन वो इस बात से परेशान है कि उनसे उनका मध्यप्रदेश छिनता जा रहा है। वो भी मोदी शाह की दबंगई से नाखुश हैं। वहीं मोदी शाह शिवराज के बढ़ते प्रभाव से चिंताग्रस्त थे कि कहीं शिवराज आगामी आम चुनाव में पीएम पद के लिये बगावत न कर दें। वैसे भी शिवराज लो​कप्रियता के मामले मे मोदी से बीस बैठते हैं। शिवराज पहले भी संघ की पसंदीदा नेता रह चुके हैं। ऐसा होने पर मोदी की राह में शिवराज रोड़ा बन सकते हैं।...

08/12/2023

Politics # Rajstha Govt. # Ex CM Vasundhara Raje # Sachin Piolet # Ex CM Ashok Gehlout # Mod Shah # Central Ministers # Balaknath # हार कर जीतने वाले को जादूगर कहते हैं राजस्थान की राजनीतिक दुनिया में एक बार से ट्विस्ट आने वाला है। ऐसा राजनीतिक पंडित कयास लगा रहे हैं। यह आशंका जतायी जा रही है कि चुनाव भले ही बीजेपी ने जीता हो लेकिन वहां के सीएम का ऐलान दिल्ली दरबार नही कर पायेगा। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का दिल्ली जाना लोगों में यह अटकलें लगने लगी कि शायद महारानी मोदी शाह से मिलने गयी हैं। लेकिन महारानी ने साफ कर दिया कि वो अपनी बहू से मिलने दिल्ली गयी हैं। उन्हें इस बात की भनक लग गयी है कि दिल्ली दरबार उन्हें सीएम नहीं बनाने वाला है। इसलिये उन्होंने प्लान बी भी तैयार कर रखा है। इसके लिये उन्होंने पहले ही सेटिंग कर ली है। यह बात तो पहले से चर्चा में थी कि महारानी किसी भी सूरत में मोदी शाह के आगे झुकने नहीं वाली। आजकल कर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वो किसी कांग्रेसी नेता को बधाई दे रही हैं। लोग बता रहे हैं वो सचिन पाइलेट से बात कर रही हैं। वैसे उनके रिश्ते पूर्व सीएम अशोक गहलौत से भी मधुर है। चुनाव से पहले भी वसुंधरा राजे ने लोकसभा में कांग्रेस नेता गौरव गोगोई से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि राजे और कांग्रेस के बीच में पहले से ही खिचड़ी पक रही थी। यह भी चर्चा है कि वसुंधरा कांग्रेस के साथ मिलकर प्रदेश की सरकार बनाने जा रही हैं। ताजा मामला यह है कि भाजपा के 60 विधायक गायब हैं। ये सभी विधायक वसुंधरा समर्थक हैं। इन सभी की मांग है कि मोदी शाह महारानी को सीएम बनायें अन्यथा प्लान बी तैयार है।...

जूनियर महमूद उर्फ नईम अली अब हमारे बीच नहीं हैं। वो बचपन से ही बॉलीवुड जगत में काम कर रहे थे। उन्होंने बचपन, ब्रह्मचारी,...
08/12/2023

जूनियर महमूद उर्फ नईम अली अब हमारे बीच नहीं हैं। वो बचपन से ही बॉलीवुड जगत में काम कर रहे थे। उन्होंने बचपन, ब्रह्मचारी, छोटी बहू, दो बच्चे दस हाथ समेत अनेक सुपर हिट फिल्में की। वो पिछले २० दिनों बीमार थे। मुंबई के एक अस्पताल में गुरुवार की रात उन्होने अन्तिम सांस ली।
Nexon News family so 😭😢।

07/12/2023

Govt. # Rajsthan Politics # Next CM # Ex CM Vasundhara raje # Yogi BalakNath # Cabinate ministers & MP # Deeya Kumari # PM Modi & Shah # राजस्थान में सीएम पद के लिये नेताओं ने दिल्ली दरबार की परिक्रमा शुरू कर दी है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी दिल्ली में डेरा डाले हैं। वहीं दिल्ली दरबार किसी और नेता को राजस्थान में सीएम बनाने की फिराक में है। ये बात पहले से ही चुनाव से पहले ही दिल्ली दरबार ने जाहिर कर दी थी। दो बार की सीएम वसुंधरा राजे और मोदी शाह के बीच अनबन जग जाहिर है। इस लिये मोदी शाह ने एक नयी चाल चलने की सोची है। इस चाल के तहत वो यूपी की तर्ज पर किसी साधु या महंत को सीएम बना दें। इसलिये उन्होंने सांसद बालकनाथ को तिजारा से विधायका का चुनाव लड़वाया। बालकनाथ अपने विवादित बयानों के लिये जाने जाते है। कट्टर हिन्दू के रूप में उनकी पहचान है। मोदी शाह यूपी की तरह राजस्थान में कट्टर हिन्दू और मुस्लिम विरोधी नेता के हाथ में कमान सौंपना चाहते हैं। गुजरात, यूपी और मध्यप्रदेश की तरह मोदी शाह राजस्थान को भी हिन्दुत्व की प्रयोगशाला बनाना चाह रहे हैं। बालकनाथ का एक बयान वायरल हुआ जिसमें वो मुस्लिम समुदाय को चेतावनी देते दिखाई दे रहे हैं और कहते हैं कि अपना राशन कार्ड कर्नाटक का बनवा लें। राजस्थान में अब वो छुप नहीं सकते हैं।...

06/12/2023

Govt. # Revdi Culture # PM Modi & Shah # Oppositions Parties # 5stateselections # Subsidy in LPG gas # Dual Policy # Electon Commission # लाख टके का सवाल है कि जब मोदी सरकार देश के आधा दर्जन प्रदेशों में रसोई गैस सिलेंडर 450 से 500 में दे सकती है तो देश सभी प्रदेशों में मोदी सरकार इस दाम पर रसोई गैस क्यों नहीं दे रही है। एक बात तो समझ में आ गयी है कि मोदी सराकर उन राज्यों में दामों में कमी ला कर वहां वोटों की राजनीति के लिये करती है। बाकी राज्यों में रह रही जनता को महंगे दामों में रसोई गैस खरीदनी पड़ती है। पिछले साढ़े नौ सालों में मोदी सरकार गैस के दाम 450 से बढ़ा कर 1200 सौ प्रति सिलेंडर तक कर दिये है। लोगों का मानना है कि मोदी सरकार दाम करने के नाम पर अंतरराष्ट्रीय बाजार के दामों का रोना रोने लगती है।...

05/12/2023

Shah # Modi Govt. # 5 States elections results # Congress # Rajsthan, MP & Chhattisgarh Politics # Freelance Journalists # TV News Chenals # BJP # कहते हैं कि असली हमर्दद और दोस्तों की पहचान हमेशा बुरे वक्त में होती है। यह बात आज के पत्रकारों पर सटीक बैठती है। तीन दिसंबर के पहले तक जो पत्रकार बीजेपी के खिलाफ जमकर विरोध और ताने मारते थे उन्होंने एक दम से पल्टी मार कर तारीफ करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के लिये हमेशा सॉफ्ज कार्नर रखने वाले पत्रकार अपने यू ट्यूब पर मोदी सरकार की बखिया उधेड़ने में लगे रहते थे। उनके चैनल्स पर आने वाले गेस्ट वरिष्ठ पत्रकार भी जमकर बीजेपी सरकारों के कार्यप्रणाली और नीतियों की आलोचना करने में जुटे रहते थे आज अचानक उनके सुर बदल गये हैं। हमेशा कांग्रेस के पक्ष में दलीलें देने वाले आज कांग्रेस की बखिया उधेड़ने में लग गये हैं। इसे कहते तोता चश्म व्यवहार करने वाले चमचे। तीन दिसंबर को चार विधानसभाओं के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से ही इन यूट्बर्स और स्वतंत्र पत्रकारों ने अपनी निष्ठायें बदल दी है। इन सभी लोगों ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने की पुरजोर भविष्य वाणी की थी। लेकिन परिणाम इनकी उम्मीदों के बिल्कुल उलट आने से इनको अपने धंधे पानी की भी चिंता सताने लगी यही वजह है कि इनके निशाने पर कांग्रेस आ गयी है। वैसे तो ये मानकर चल रहे थे कि तीनों राज्यों में भाजपा की बुरी तरह हार होने वली है।...

05/12/2023

Indian Politics # PM Modi & Shah # Congress # Rajsthan Politics # MP Politics # Chhatisgarh # मोदी विरोधी पत्रकार भी खाल बचाने की कवायद में कहते हैं कि असली हमर्दद और दोस्तों की पहचान हमेशा बुरे वक्त में होती है। यह बात आज के पत्रकारों पर सटीक बैठती है। तीन दिसंबर के पहले तक जो पत्रकार बीजेपी के खिलाफ जमकर विरोध और ताने मारते थे उन्होंने एक दम से पल्टी मार कर तारीफ करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के लिये हमेशा सॉफ्ज कार्नर रखने वाले पत्रकार अपने यू ट्यूब पर मोदी सरकार की बखिया उधेड़ने में लगे रहते थे। उनके चैनल्स पर आने वाले गेस्ट वरिष्ठ पत्रकार भी जमकर बीजेपी सरकारों के कार्यप्रणाली और नीतियों की आलोचना करने में जुटे रहते थे आज अचानक उनके सुर बदल गये हैं। हमेशा कांग्रेस के पक्ष में दलीलें देने वाले आज कांग्रेस की बखिया उधेड़ने में लग गये हैं। इसे कहते तोता चश्म व्यवहार करने वाले चमचे। तीन दिसंबर को चार विधानसभाओं के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से ही इन यूट्बर्स और स्वतंत्र पत्रकारों ने अपनी निष्ठायें बदल दी है। इन सभी लोगों ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने की पुरजोर भविष्य वाणी की थी। लेकिन परिणाम इनकी उम्मीदों के बिल्कुल उलट आने से इनको अपने धंधे पानी की भी चिंता सताने लगी यही वजह है कि इनके निशाने पर कांग्रेस आ गयी है। वैसे तो ये मानकर...

04/12/2023

Court # Congress filed writ # Cancelled 3 states assembly election # Congress Legal cell # MP, Rajsthan & Chhatisgarh # telengana News # भाजपा की खुशियों में लगी आग तीन दिसंबर को चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के रिजल्ट ऐलान किये गये। इनसे भाजपा की बांछें खिली हुई है। चार में से तीन में भाजपा को भारी जीत मिली है। मध्यप्रदेश में तो पहले से ही भाजपा की सरकार थी। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकारें थीं लेकिन वहां भाजपा को बहुमत मिला है। इससे मोदी सरकार और उनके समर्थकों में खुशी का पारावार नहीं है। लेकिन अभी वो पूरी तरह से खुश भी नही हो सके थे कि सुप्रीमकोर्ट इन तीन चुनावों को रद कराने की रिट दायर की गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को सुनने की मंजूरी भी दे दी है। इससे भाजपा और मोदी सरकार के साथ चुनाव आयोग की धड़कनें भी तेज हो गयी हैं।...

04/12/2023

Shivraj # MP Govt. # MP Politics # COngress # Ex CM kamalnath # Rahul, Priyanka & M Kharge # Election Commisson # Social Media & Main stream Medai # पिछलेे कई माह से देश में पांच राज्यों की गूंज सुनायी दे रही थी। ​रविवार 3 दिसंबर को उनका परिणाम भी आ गया। कुछ के चेहरों पर रौनक आ गयी तो कुछ के चेहरे मुरझा गये। कुछ लोग जनता के हीरे बन गये ​तो कुछ लोग अपनों के बीच ही विलेन बन गये। मध्यप्रदेश में तो चुनाव परिणाम इतने अप्रत्याशित रहे कि भाजपा को भी विश्वास नहीं हो रहा है कि उसे इतनी प्रचंड जीत हासिल हुई है। जहां कल तक सीएम शिवराज चौहान को लोग गुजरा जमाना कह रहे थे आज वो लोग उनकी शान में कसीदे पढ़ रहे हैं। मीडिया ने मामा को गुजरा जमाना बना दिया था। इतना ही नहीं प्रदेश बीजेपी ने भी मुख्यमंत्री शिवराज को प्रचार पोस्टरों से गायब कर दिया था। प्रचार में तो केवल पीएम मोदी और शाह का ही वर्चस्व दिख रहा था। हारने की हालत देख शिवराज के हाथ में कमान दे दी गयी और उसका परिणाम यह है कि प्रदेश में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली और कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। महिला वोटरों ने अपने भाई शिवराज की साख को बचा कर हार को जीत में बदल दिया।...

02/12/2023

Govt. # PM Modi # Supreme Court # Manipur sexual harassment Issue # Olypic Medalist Harassment & Police attitude # Delhi police misbehaived Against BJP Mp # Indian wrestling Federation # CJI DY Chandrachude # पिछले आठ दस माह से लोगों में यह चर्चा है कि सुप्रीम कोर्ट संविधान की रक्षा करने में अहम् भूमिका निभा रहा है। सीजेआई बहुत ईमानदारी से निष्पक्षता से बिनाा किसी राजनीतिक दबाव के फैसले ले रहे हैं। कुछ मामलों में सुप्रीमकोर्ट ऐसे ले लेकर जनता में यह उम्मीद जतायाी कि देश में संविधान नाम की चीज है जिस पर आम आदमी का विश्वास कायम बना रहे हैं। लेकिन अन्य बड़े मामलां सुप्रीम केार्ट न केवल चुप रहा बल्कि उसके फैसलों पर सवाल उठ रहे है। लोगों को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड से काफी उम्मीदें जगी थी। लेकिन धीरे धीरे जनता को एहसास हो रहा है कि हाथी के खाने के दांत अलग और दिखाने के अलग होते हैं। सुप्रीम कोर्ट के जज भी इंसान ही होते हैं उनके भी परिवार होते है। उन्हें भी राज्यपाल या सांसद बनना होता है। धीरे धीरे लोगों के मन में सुप्रीम कोर्ट के प्रति वही पुरानी छवि दिखने लगी है। लगता है जिस तरह भाजपा और कांग्रेस के साथ सुप्रीम कोर्ट को 3 दिसंबर का इंतजार है...

01/12/2023

#5 States Elections # MODi Shah # Modi Govt, # CM Shivraj & Ex CM Vasundhara # Raman Singh # CM Ashoj gehlout # Central ministers # BJP Member of Parliament # INC # भारतीय राजनीति के कुछ बड़े नेताओं के भविष्य पांच राज्यों के चुनाव परिणाम तय करने वाले हैं। सिर्फ देा दिन शेष रह गये हैं। कुछ नेताओं का यह आखिरी चुनाव होने वाला है। इनमें मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव से भाजपा के चुनिंदा नेता और केन्द्रीय मंत्रियों का राजनीतिक वजूद दांव पर लगा है। तीन दिसंबर के बाद ये नेता अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं। वहीं राजस्थान में सीएम अशोक गहलौत का आखिरी चुनाव हो सकता है। चाहे कांग्रेस की सरकार राजस्थान में दोबारा ही क्यों न आ जाये। उनका स्थान कांग्रेस के नेता सचिन पाइलेट के लेने की बात चर्चा में हैं, वहीं भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी संकेत दे दिये हैं कि इसके बाद वो सक्रिय राजनीति से वो संन्यास ले सकती हैं। वैसे केन्द्रीय नेतृत्व ने यह संकेत दे दिये हैं राजस्थान में भाजपा जीतने पर भी वसुंधरा को सीएम नहीं बनाने जा रही है। इससे साफ हो गया है कि राजस्थान के दो दिग्गज नेता गहलौत और वसुंधरा राजे का राजनीतिक ग्राफ अब ढलान पर है।...

30/11/2023

Govt. # UP BJP # Congress Party # Rahul Gandhi # Defamation case in UP # Sultanpur Court # HM Amit Shah # Karnatak Elections # Consipiracy against Rahul Gandhi # मोदी सरकार के अंतिम दिनों की शुरूआत हो गयी है। इन सब से बचने के लिये रात दिन सरकार और पार्टी भाजपा कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरने और रोकने के लिये साजिशें कर रही हैं। सत्ताधारी दल को सबसे ज्यादा खतरा कांग्रेस और राहुल गांधी से नजर आ रहा है। राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से मोदी और भाजपा काफी चितिंत दिख रहे हैं। इसलिये मोदी और भाजपा के नेता राहुल गांधी और उनके परिवार के सदस्यों पर निशाना साधते रहतेे हैं। अब भाजपा ने राहुल को घेरने के लिये नयी साजिश रची है। इस​के तहत एक और मानहानि के मामले को पुलिस में दर्ज कराया गया है। इसमे भी शिकायत भाजपा के नेता विजय मिश्रा ने सुनतानपुर यूपी में की है। उनका पूरा विश्वास है कि इस बार राहुल गांधी को दो साल की सजा कराने के पुख्ता सुबूत है। उनका वकील भी इस बात की पुष्टि कर रहा है। इस बार राहुल गांधी को अधिकतम दो साल की सजा दिलवायी जायेगी। इन सब बातों से एक साफ है कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी से भारी नुकसान होता दिख रहा है। राहुल गांधी और कांग्रेस को परेशान रखने के लिये ये सब षडयंत्र रचा गया है।...

29/11/2023

Modi # NDA # INDIA Alliance # 5 states elections # Viksit Bharat sankalp Yatra # Farmers welferes Schemes # Stipend for unemployed youths # Petro Products # Religious issues # देश के पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं। तीन दिसंबर को इन चुनावों के परिणाम घोषित होने हैं। इन परिणामों का मोदी सरकार के अलावा कांग्रेस को भी बेसब्री से इंतजार है। इन परिणामों का इंतजार सुप्रीम कोर्ट को भी है साथ देश के सभी राजनीतिक दलों को भी है। सुप्रीम कोर्ट में ऐसे कई मामलों को सुरक्षित रखा गया है जिन्हें एलान करने का चुनाव परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। इसके अलावा मोदी सरकार आम चुनाव 2024 की तैयारियों का ऐलान करने जा रही है। केन्द्र सरकार के नीति आयोग ने आगामी आम चुनाव में भाजपा को जिताने की कई योजनाओं का खाका तैयार कर रखा है। देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि देश की फौज मीडिया और पूरी ब्यूरोक्रेसी को सरकार को जिताने की जिममेदारी सौंपी गयी है। पिछले जितने भी चुनाव हुए हैं उनमें ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग ने सत्ताधारी दल को जिताने में अहम् भूमिका निभाई है।...

Address

119-D, Satyam Enclave
Delhi
110095

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nexon News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nexon News:

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Delhi

Show All