Pahli Kiran TV

Pahli Kiran TV हम आपसे जुड़े हर वो मुद्दे उठाते हैं जिन्हें अक्सर ख़बरों की दुनिया में जगह नहीं मिलती है।

02/12/2024

*मधुबनी महोत्सव सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बनी मधुरेंद्र की रेत कलाकृति*

मधुबनी: बिहार सरकार के पर्यटन विभाग व मधुबनी जिला प्रशाशन द्वारा मधुबनी जिले के वाटसन स्कूल में आयोजित दो दिवसीय मधुबनी महोत्सव व जिला स्थापना दिवस का आगाज हो गया। वहीं मुख्य मंच के ठीक सामने में लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से देश के चर्चित अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रविवार को अपनी दो दिनों के कठीन परिश्रम के बाद 10 फिट ऊंचे एक टन रेत की कलाकृति बनाकर जल, जीवन एवं हरियाली का संदेश दिया है। इस कलाकृति में पानी की कुछ बूंदों के लिए संघर्ष कर रही एक महिला बच्ची को दिखाया है। इसके साथ वनों की पेड़ कटाई का भी परिदृश्य को बखूबी से चित्रण किया है। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र के इस कलाकृति का मकसद जल और पेड़ संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना हैं। यह रेत कलाकृति महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं। लोग अपने मोबाइल फोन में खुब सेल्फी भी ले रहे हैं। मौके मधुरेंद्र की कलाकृति का अवलोकन करते जिले के डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी शुशील कुमार, सदर एसडीएम अश्वनी कुमार समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने मधुरेंद्र की उज्वल भविष्य की कामना करते बधाई भी दी।

29/11/2024

पटना से दरभंगा जाने के क्रम में वैशाली जिले के भगवानपुर के समीप हाईवे पर घायलावस्था में सड़क के किनारे पड़े दो व्यक्ति को देखते हीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने पूरे काफिले को तुरंत रोक कर अपनी गाड़ी में दोनों घायलों को अस्पताल भेजने का प्रबंध किया। उनके उचित इलाज के लिए डॉक्टर से चिराग ने स्वयं संपर्क किए । इससे पूर्व भी कई घायलों को ऊंची इलाज के लिए मदद करते देखा गया है एक बार फिर से चिराग का मानवीय चेहरा देखने को मिला।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 व्हीलर रोड लोजपा रामविलास प्रदेश कार्यालय पहुंचकर लोजपा  संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान ...
28/11/2024

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 व्हीलर रोड लोजपा रामविलास प्रदेश कार्यालय पहुंचकर लोजपा संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।

27/11/2024

ज़मीन लेने से पहले इन बातों का ज़रूर रखें खयाल

27/11/2024

कांग्रेस और उनके साथियों को संविधान को लेकर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है- चिराग पासवान LJPR

24/11/2024

By election में JanSuraj की हार पर क्या बोले Prashant Kishor

23/11/2024

BiharByElection2024: नतीजे से क्या समझ आता है, जनसुराज 2025 में किसे नुकसान पहुंचाएगी?

23/11/2024

*4 देशी कट्टा, 01 देशी पिस्टल, 02 मैगजीन, 21 जिन्दा कारतूस एवं लगभग 23 किलोग्राम गाँजा बरामद*

बेगूसराय:नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर बस स्टैंड बेगूसराय में एक बड़ी आपराधिक घटना की योजना को विफल किया है। दो अपराधियों को 4 देशी कट्टा, 01 देशी पिस्टल, 02 मैगजीन, 21 जिन्दा कारतूस एवं लगभग 23 किलोग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार किया है।

सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में मिडिया को बताया कि नगर थाना की पुलिस को शुक्रवार की करीब 08:00 बजे एक गुप्त सूचना मिली की अन्तर्राज्यीय हथियार एवं गाँजा तस्करी करने वाले 02 अपराधी बेगूसराय बस स्टैंड के पास पहुँचा हुआ है। जो हथियार एवं गाँजा की बड़ी खेप डिलीवरी करने वाला है। तुरन्त छापेमारी करने पर पकड़ा जा सकता है।

प्राप्त सूचना को वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 01 बेगूसराय के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष पु०नि० शैलेन्द्र कुमार पु०अ०नि० सतीश मरांडी, सशस्त्र बल नगर थाना एवं प्रातः गश्ती पदाधिकारी स०अ०नि० संतोष कुमार सिंह व टाईगर मोबाईल नगर थाना के द्वारा सूचना अनुसार बेगूसराय स्थित बस स्टैंड के निकट पहुँचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए 02 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।

पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाये दोनों अपराधी व तस्करों की पहचान लखीसराय जिले के विरुपुर थाना इलाके के निजाय सुबोध शर्मा के पुत्र रामजनम शर्मा एवं राजस्थान राज्य के कोटा जिले के इटावा (मोती कुंआ) निवासी शंकरलाल भरेटा के पुत्र गिरिराज भरेटा के रूप में की गई है।

विधिवत तलाशी में 04 देशी कट्टा, 01 देशी पिस्टल, 21 जिंदा कारतूस, 02 मैगजीन एवं 09 पैकेट में में कुल 23 किलोग्राम गाँजा जैसा पदार्थ बरामद किया गया जिसे विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाये दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। विधि-सम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

#बेगूसराय

21/11/2024

Central Minister Nitin Gadkari Visited Mahabodhi Bodh Gaya

21/11/2024

इंडियन हॉकी टीम को गया अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दिया गया शानदार फेयरवेल

Indian hockey team farewell at Gaya International Airport

ये खूबसूरत तस्वीर मुंबई के एक ऑटो की है जो अपनी सवारियों को अख़बार और फ्री में पानी भी दे रहा है। कुछ अच्छा करने के लिए ...
20/11/2024

ये खूबसूरत तस्वीर मुंबई के एक ऑटो की है जो अपनी सवारियों को अख़बार और फ्री में पानी भी दे रहा है। कुछ अच्छा करने के लिए बहुत पैसा जरूरी नहीं है जरूरी है अच्छी नीयत और एक सुंदर दिल का होना❣️

20/11/2024

#भारतीय महिलाओं ने किया कमाल ...!
#चीन को हराकर बनी #चैंपियन।

बहुत बहुत बधाई

बिहार में आयोजित एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर विश्वभर में भारत ...
20/11/2024

बिहार में आयोजित एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर विश्वभर में भारत देश को गौरवान्वित किया है।

इस ऐतिहासिक जीत के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम को हार्दिक बधाई !

पहली तस्वीर में अल्लू अर्जुन व रस्मिका के दीवाने ओर दूसरी तस्वीर में खेसारी लाल के दीवाने । दोनो एक्टर का काफी क्रेज है ...
19/11/2024

पहली तस्वीर में अल्लू अर्जुन व रस्मिका के दीवाने ओर दूसरी तस्वीर में खेसारी लाल के दीवाने ।

दोनो एक्टर का काफी क्रेज है आज के दौर में ।

19/11/2024

बिहार के 22 जिलों की हवा खराब, हाजीपुर, पूर्णिया, सहरसा, बेगूसराय और हाजीपुर बना रेड जोन, AQI 331 के पार रिकार्ड

19/11/2024
ये कश्मीर की सानिया ज़हरा हैं जिनको 'मधुमक्खी रानी' कहा जाता है जो पालतू शहद का कारोबार करती है उस वो लाखों रुपये महीने क...
19/11/2024

ये कश्मीर की सानिया ज़हरा हैं जिनको 'मधुमक्खी रानी' कहा जाता है जो पालतू शहद का कारोबार करती है उस वो लाखों रुपये महीने का कमाती हैं...

बिहार वालों ने सारे रिकॉर्ड को एक ही बार में ब्रेक कर दिया।, पहली बार दुनिया में किसी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च (Pushpa 2) प...
18/11/2024

बिहार वालों ने सारे रिकॉर्ड को एक ही बार में ब्रेक कर दिया।, पहली बार दुनिया में किसी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च (Pushpa 2) पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया।

Allu Arjun Rashmika mandana fan 𝙍𝙖𝙨𝙝𝙢𝙞𝙠𝙖 Rashmika Mandanna Akshara singh Rashmika mandanna 👸 cut

Address

OKHLA
Delhi
110025

Opening Hours

Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+917370012272

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pahli Kiran TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pahli Kiran TV:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Delhi

Show All