04/09/2024
डबवाली की जनता का संकल्प
दिग्विजय चौटाला ही विकल्प।
ये जनसैलाब कह रहा है डबवाली में बदलाव होकर रहेगा। आज की रैली में उमड़ा ये अपार जनसमूह, सैकड़ों गाड़ियों और मोटर साइकिल के काफिले ने साबित कर दिया है कि डबवाली में स्थानीय विधायक से जनता त्रस्त हो चुकी है।
श्रीमती नैना सिंह चौटाला जी के साथ घुंकावाली में हुए रोड शो में जनता ने वही प्यार और आशीर्वाद दिया जो 2014 में श्रीमती नैना चौटाला को दिया था। आज भी लोग विधायिका रहते समय उनके द्वारा किए विकास के कामों को याद करते है।