Sacchai Ki Khoj Main News

Sacchai Ki Khoj Main News Media
सच छुपने नहीं देंगे

11/01/2025

संभल में प्राचीन बावड़ी के ऊपर कुछ हिस्से पर बने गुलनाज के मकान को 24 घंटे में तोड़ने का आदेश जारी !!

परिवार ने खुद ही मकान खाली करना शुरू किया। मकान छोड़ते वक्त वो भावुक हो गए।

गाजियाबाद के लोनी से भाजपा के विधायक  नंदकिशोर गुर्जर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के पुलिस विभाग पर लगाए गंभीर आरोप लोनी वि...
10/01/2025

गाजियाबाद के लोनी से भाजपा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के पुलिस विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

लोनी विधायक ने उत्तर प्रदेश के मुखयमंत्री को पत्र लिखकर भेजा है

विधायक ने पत्र मे लिखा की

आपको अवगत कराया कि गाजियाबाद की ध्वस्त कानून व्यवस्था में लूटेरों, डकैतों, गौतस्करों, भूमाफियाओं का गढ़ बन गई है। किस प्रकार पुलिस आयुक्त के आवास से कुछ मीटर की दूरी पर एक परिवार को बंधक बनाकर करोड़ों की डकैती की गई यह उदाहरण है कि पुलिसिंग का स्तर क्या है?

◾बार-बार कहने के बावजूद लोनी में मांस की दुकाने/कट्टीघर (एयरक्राफ्ट ओर्डिनेंस से आच्छादित क्षेत्र), भूमाफियाओं, नशे व सट्टे के कारोबार, ऑटो से उगाही चरम-सीमा पर है क्योंकि छोटी सी घटना पर पूर्व में दौड़ने वाले कप्तान आजके युग में कमिश्नरेट सिस्टम के बाद करोड़ों की डकैती के बाद भी दौड़ना उचित नहीं समझते।

◾मुस्लिम समाज के लोग पुलिस के सुरक्षित व संगठित उगाही के माध्यम बन गए है जो थानों और चौकी में दलाली का कार्य कर रहे है।

◾पुलिसिंग के स्थान पर राजनीति में महारत हासिल है और यह किसी भी प्रकार का मिथ्या संगीन आरोप या षड्यंत्र मेरे खिलाफ कर सकते है जिसकी विश्वस्त सूत्रों से मुझे जानकारी प्राप्त हुई है।

◾लोनी में सेवानिवृत्त जजों की टीम भेजकर वस्तुस्थिति से अवगत होने का अनुरोध किया है। साथ विधायक ने कहा है कि किसी भी अवैध कार्यों में मेरी संलिप्तता पाई जाती है तो मेरा इस्तीफा ले लिया जाए अन्यथा पुलिस के बड़े अधिकारी पर लगाये गए आरोप सही पाए जाते है तो उनका इस्तीफा लिया जाए।

◾ पुलिस व्ययवस्था को ध्वस्त कर के वाले अधिकारी को पुलिसिंग के स्थान पर राजनीति में महारत हासिल है और यह किसी भी प्रकार का मिथ्या संगीन आरोप या षड्यंत्र मेरे खिलाफ कर सकते है लेकिन मुझे डरा नहीं सकते है।
◾लोनी की जनता ने चुना है इसलिए उनके साथ अन्याय न हो यह मेरा नैतिक दायित्व है जिसका निर्वहण मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करूँगा।

नहीं रहे 13वें पूर्व प्रधानमंत्री Dr.     में कुछ देर पहले ली आख़री साँस। 92 साल की उम्र में दुनियाँ से हए रुख़सत, कई बीमा...
26/12/2024

नहीं रहे 13वें पूर्व प्रधानमंत्री Dr. में कुछ देर पहले ली आख़री साँस।
92 साल की उम्र में दुनियाँ से हए रुख़सत, कई बीमारियों के कारण AIIMS में पहले से चल रहा था इलाज।
Rest in peace the legendary " Economist " of the country

14/12/2024
01/12/2024

जशन ए दिल्ली
मुशायरा व कवि सम्मेलन

01/12/2024

चशन ए दिल्ली
मुशायरा व कवि सम्मेलन

20/11/2024

वीडियो मे जो शख्स दिखाई दे रहे है इनका नाम है मोहम्मद अनस जो की एक समाज सेवी है इने देखकर महसूस होता की इंसानियत आज भी ज़िंदा है ऐसा मे क्यों कहे रहा हु बताता हु कल दिनांक 19/11/2024 को जब मोहम्मद अनस अपने घर जा रहे थे तब उन्हे रास्ते मे एक महिला रोती हुई रोड पर दिखी जिन्हे देख कर मोहम्मद अनस उनके पास जाकर पूछते है की क्या परेशानी है बताइये वह महिला मोहम्मद अनस को बताती हैँ की उनकी बहु जमा मस्जिद के पास मछली बाले अस्पताल मे भर्ती है जो गर्भवती है जिसको ब्लड की सख्त जरुरत है ब्लड का इंतज़ाम नहीं हो पा रहा है मोहद अनस ने महिला को चुप करा थे हुए और इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए अस्पताल जाकर रक्तदान किया और ये बताया की दुनिया मे इंसानियत आज भी ज़िंदा है

17/11/2024

प्रधानमंत्री आवास योजना घोटाला
देशभर में कितने गांव ऐसे हैं जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वह फर्जीवाड़ा किया जा रहा है अपात्र लोगों को अधिकारियों से साठ गांठ कर मकान आवंटित किए जा रहे हैं
सूत्रों की माने तो खबर यह भी है कि देश की कई ग्राम पंचायत में मकान आवंटित करने का काम ग्राम पंचायत के ही ग्राम प्रधान सचिव रोजगार सेवक अधिकारी कुछ रकम लेकर अपात्र को कागजों में फर्जीवाड़ा कर पात्र बताकर मकान आवंटित करवा रहे हैं इसी भ्रष्टाचार के कारण गरीब वह मजलूम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है योजना के पात्र लोग योजना से वंचित रह जाते हैं

यदि ऐसा कोई भ्रष्टाचार आपकी ग्राम पंचायत में भी हो रहा है तो आप लोग हमारे चैनल को उसकी जानकारी दे सकते हैं हमारा चैनल ऐसे भ्रष्टाचार को उजागर करने का काम कर रहा है

नोट यदि कोई व्यक्ति हमें जानकारी देता है तो उसका नाम को गुप्त रखा जाएगा
संपर्क (9319525080)

AWARE India
13/11/2024

AWARE India

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sacchai Ki Khoj Main News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sacchai Ki Khoj Main News:

Videos

Share

Category