BT News And ACP News

BT News And ACP News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from BT News And ACP News, Media/News Company, Delhi.

यू0पी0 के जनपद श्रावस्ती के अधिकारी RTI अधिनियम 2005 की धारा 6(1) की उल्लघंन करते है। विहित समय पर अधिकारी सूचना का जवाब...
23/08/2022

यू0पी0 के जनपद श्रावस्ती के अधिकारी RTI अधिनियम 2005 की धारा 6(1) की उल्लघंन करते है। विहित समय पर अधिकारी सूचना का जवाब नही देते हैं।

योगीराज में अधिकारी मस्त है और जनता सब त्रस्त है।

पीड़ित ने जिलाधिकारी श्रावस्ती कार्यालय को एक प्रार्थना पत्र इण्डियन बैंक शाखा मल्हीपुर के खिलाफ दिया था, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई, तब पीड़ित ने जिलाधिकारी कार्यालय से अपने प्रार्थना पत्र पर RTI अधिनियम के अंतर्गत 02 बिंदुओं पर सूचना मांगी थी जिस पर विहित समय बीत जाने पर जिलाधिकारी महोदया ने कोई जवाब नही दिया है।

जब जिलाधिकारी महोदया ही RTI अधिनियम का खुलेआम उल्लंघन कर रही है तो अन्य अधिकारी क्यों नही करेंगे।

कुछ अधिकारी तो सूचना मांगने पर गलत सूचना ही पीड़ित को भेज देते हैं।

एक पीड़िता ने बताया कि मैंने एक प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक महोदय श्रावस्ती को दिया था, जिस पर कार्यवाही न होने पर RTI अधिनियम के अंतर्गत सूचना मांगी थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से गलत सूचना भेज दी गयी।

पीड़िता ने थानाध्यक्ष मल्हीपुर पर विपक्षीगण से मिले होने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया थानाध्यक्ष मल्हीपुर को एक प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर SO मल्हीपुर के द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई थी, जिस पर पीड़िता ने SP श्रावस्ती को कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर कोई कार्यवाही नही हुई। जिस पर पीड़िता ने SP महोदय श्रावस्ती से सूचना मांगी, जन सूचनाधिकारी द्वारा पीड़िता को गलत सूचना भेज दी गयी।

पीड़िता ने SO मल्हीपुर पर भी आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि विपक्षी गण में कुछ लोग SO मल्हीपुर के दूर के रिश्तेदार है इसलिए मेरे प्रार्थना पत्र पर SO मल्हीपुर द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है और SP श्रावस्ती को भी मेरे जन सूचना मांगने पर गलत सूचना भेज दी गयी है।

पीड़िता ने बताया कि अधिकारी के विरुद्ध प्रथम अपील कर दी है। अब देखना यह है कि प्रथम अपीलीय अधिकारी श्रावस्ती भी कोई न्याय करते हैं या मुझे जन सूचना आयोग लखनऊ में अपील दायर करनी पड़ती है।

अब देखना यह है कि क्या पीड़ितों को योगीराज में न्याय मिलती है या पीड़ितों को न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ता है।

खबर जनहित में जारी:--------

श्रावस्ती उत्तर प्रदेशचन्द नोटों की चमक में अधिकारी हुए अंधे। मरीजों के जीवन से कर रहे खिलवाड़। रुपया लेकर चलवा रहे हैं अ...
23/08/2022

श्रावस्ती उत्तर प्रदेश

चन्द नोटों की चमक में अधिकारी हुए अंधे। मरीजों के जीवन से कर रहे खिलवाड़। रुपया लेकर चलवा रहे हैं अवैध अस्पताल व नर्सिंगहोम व मेडिकल स्टोर। मेडिकल स्टोरों पर बिक रही है प्रतिबंधित दवाएं।

जिलाधिकारी मस्त मरीज त्रस्त।

जमुनहा तहसील में चल रहे अवैध अस्पताल व नर्सिंगहोम व मेडिकल स्टोर के जिम्मेदार है CHC अधीक्षक मल्हीपुर व CMO कार्यालय श्रावस्ती।

CMO ऑफिस के जिम्मेदार व मेडिकल स्टोर के दलाल के रहमोकरम पर जनपद श्रावस्ती में चल रहे है अवैध अस्पताल व नर्सिंगहोम व मेडिकल स्टोर। इन अवैध अस्पताल व नर्सिंगहोम व मेडिकल स्टोर चलने के पीछे कुछ पत्रकार का भी हाथ है। कुछ पत्रकारों के तार CMO ऑफिस से भी जुड़े हुए हैं। जैसे ही CMO ऑफिस से कोई कार्यवाही होना होता है उसकी खबर पहले ही अवैध अस्पताल व नर्सिंगहोम व मेडिकल स्टोर वालों के पास पहुंच जाती है, और वो लोग बन्द करके भाग जाते है, CMO टीम को खाली हाँथ वापस लौटना पड़ता है। आखिर इन सब के पीछे किसका हाथ है। कौन है जो सूचना पहले ही लीक कर देता है। बहुत ही सोचनीय विषय है।
जिलाधिकारी महोदया भी मौन है, CMO महोदय भी मौन है।

आखिर कब चलेगा अवैध अस्पताल व नर्सिंगहोम व मेडिकल स्टोर मालिकों पर चाबुक।
कही इन सब के पीछे CHC अधीक्षक मल्हीपुर का हाथ तो नहीं है, क्योकि CHC मल्हीपुर के सारे डिलीवरी मरीज सना अस्पताल बीरगंज बाजार में ऑपरेशन के लिए भेज दिए जाते हैं। सना अस्पताल में बिना डिग्री के डॉक्टर की देखरेख में डिलीवरी मरीज का ऑपरेशन होता है। सना अस्पताल का डॉक्टर कहाँ का है यह किसी को नही पता है। उसके पास कोई id भी नही है।

लोगों का कहना है कि सना अस्पताल का डॉक्टर इससे पहले मल्हीपुर में चल रहे सभी अवैध अस्पताल में कार्य कर चुका है। और सभी अवैध अस्पताल संचालक ने डिग्री न होने के कारण उसे अपने अस्पताल से हटा दिया था।

क्या जमुनहा तहसील में चल रहे अवैध अस्पताल व नर्सिगहोम अस्पताल होने के सारे मानक पूरे करते हैं।
क्या सारे अस्पताल व नर्सिंगहोम सारे नियम व शर्ते अस्पताल होने के पूरे करते हैं।
यदि सारे अवैध अस्पताल व नर्सिंगहोम व मेडिकल स्टोर मानक व नियम व शर्ते पूरी नही करते हैं तो किसके रहमोकरम और आदेश पर चल रहे है।
कोई न कोई तो डान व माफिया है जिसके तार CMO ऑफिस से जुड़े हुए है और जिम्मेदारों को समय समय पर सुविधाशुल्क पहुंचाते रहते हैं।

सूत्रों से पता चला है कि अधिकांश अवैध अस्पताल व नर्सिंगहोम व मेडिकल स्टोर के संचालक पत्रकार ही हैं जिससे अधिकारी कोई कार्यवाही करने से डरते हैं।

जिलाधिकारी महोदया से अनुरोध है सभी अवैध अस्पताल व नर्सिंगहोम व मेडिकल स्टोर पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें।

खबर जनहित में जारी।

यह कैसी व्यवस्था है?यह कैसा संपूर्ण समाधान दिवस है? तहसील जमुनहा तहसील दिवस बना सफेद हाथी, पीड़ित को नही मिलता है न्याय।श...
23/08/2022

यह कैसी व्यवस्था है?
यह कैसा संपूर्ण समाधान दिवस है?
तहसील जमुनहा तहसील दिवस बना सफेद हाथी, पीड़ित को नही मिलता है न्याय।

श्रावस्ती जनपद के तहसील जमुनहा में 3 वर्षो से अपनी भूमि को पाने के लिए भटक रही पीड़िता। अधिकारी ने फिर आश्वासन देकर लौटा दिया।

अधिकारी मस्त जनता त्रस्त।

मुख्यमंत्री जी अगर आपकी सरकार के अधिकारीगण गरीबों को न्याय नहीं दे सकती तो उनका अपमान भी ना करे।

योगी जी आपकी सरकार में तहसील दिवस सिर्फ एक छलावा है।

तहसील जमुनहा के अधिकारी दबंगो को दे रहे है सरंक्षण।

अगर आपके अधिकारियों में ज़रा सी भी शर्म बची हो तो पीड़िता को तत्काल न्याय दिलवाएं।

खबर जनहित में जारी:-----

यह कैसी व्यवस्था है?यह कैसा संपूर्ण समाधान दिवस है? तहसील जमुनहा तहसील दिवस बना सफेद हाथी, पीड़ित को नही मिलता है न्याय।श...
23/08/2022

यह कैसी व्यवस्था है?
यह कैसा संपूर्ण समाधान दिवस है?
तहसील जमुनहा तहसील दिवस बना सफेद हाथी, पीड़ित को नही मिलता है न्याय।

श्रावस्ती जनपद के तहसील जमुनहा में 4 वर्षो से अपनी भूमि को पाने के लिए भटक रहा पीड़ित। अधिकारी ने फिर आश्वासन देकर लौटा दिया।

अधिकारी मस्त जनता त्रस्त।

मुख्यमंत्री जी अगर आपकी सरकार गरीबों को न्याय नहीं दे सकती तो उनका अपमान भी ना करे।

योगीजी आपके राज में सम्पूर्ण समाधान दिवस एक छलावा है।

तहसील जमुनहा के अधिकारी दबंगो को दे रहे है सरंक्षण।

अगर आपके अधिकारियों में ज़रा सी भी शर्म बची हो तो पीड़ित को तत्काल न्याय दिलवाएं।

खबर जनहित में जारी:-----

श्रावस्ती उत्तर प्रदेशइंडियन बैंक शाखा मल्हीपुर में भ्रष्टाचार चरम पर है। इंडियन बैंक शाखा मल्हीपुर में दलालों का रहता ह...
23/08/2022

श्रावस्ती उत्तर प्रदेश

इंडियन बैंक शाखा मल्हीपुर में भ्रष्टाचार चरम पर है। इंडियन बैंक शाखा मल्हीपुर में दलालों का रहता है जमावड़ा।
आधार कार्ड लिंक कराने के नाम पर बैंक के कर्मचारी व दलालों द्वारा मांगी जा रही है रिश्वत।
बैंक कर्मचारी उपभोक्ता से सीधे मुंह नही करते बात,
घंटों बैंक में लगे रहना पड़ता है लाइन।

मल्हीपुर::::::::::::आपको बतातें चलें कि इंडियन बैंक मल्हीपुर में दलालों का जमावड़ा बना रहता है। यदि आम आदमी मैनेजर से मिलना चाहे तो मैनेजर से नही मिल पाता है। मैनेजर को भी दलाल से फुरसत मिले तो आम आदमी से बात करें।
इस समय बैंक का नाम चेंज हो जाने से लोंगों को अपना KYC ओके कराने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बचत खाता में आधार कार्ड व मो0न0 को सीड कराना तो उपभोक्ता को टेढ़ी खीर है। लोग बैंक में सारे कागज दे आते है और महीने भर तक उनका KYC ओके ही नही होता है। लोग बैंक का चक्कर लगाते लगाते थक जाते है। एक महिला ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मैं घंटों बैंक में खड़ी रही, पर किसी कर्मचारी ने सीधे बात नही की, एक कर्मचारी से बात करनी चाही तो उसने भी डांट कर भगा दिया।

कई लोंगों ने तो बताया कि हम लोग 4 बार KYC डॉक्युमेंट्स बैंक में दे आये है किंतु आजतक हमारा आधार कार्ड बचत खाता से लिंक नहीं हो पाया है। हारकर हम लोंगों ने अपना KYC डॉक्युमेंट्स बैंक में वाया रजिस्ट्री 1 महीने से ऊपर हो गया है, भेज दिया है, किन्तु आजतक हम लोंगों का आधार कार्ड बचत खाता से लिंक नही हुआ है। हम लोंगों को बैंक से लेनदेन करने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं बैंक में लगे हुए दलाल रुपये लेकर सारा कार्य करा देते हैं।

पीड़ित ने मैनेजर के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र DM महोदया श्रावस्ती को दिया था किन्तु DM महोदया ने भी प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नही की है।

यही नही यदि बैंक में बचत खाता भी खुलवाने आम आदमी जाता है तो बैंक के कर्मचारी सीधे बात नहीं करते है और दौड़ाते रहते हैं। बैंक में कर्मचारी से ज्यादा तो दलाल मौजूद रहते है। दलाल बैंक मैनेजर की सेवा भी तो करते है तो बैंक में क्यों नही रहेंगें। पीड़ित ने नाम न छापने की शर्त पर बैंक में दलाली करने वाले सभी दलाल का नाम भी बताया।

अब देखना यह है कि इस खबर पर जिलाधिकारी महोदया क्या कार्यवाही करती हैं, कोई कार्यवाही भी करती है या दलालों के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार होने देती रहती है।

खबर जनहित में जारी:---------

21/08/2022

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BT News And ACP News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Media/News Companies in Delhi

Show All