ABN Tez

ABN Tez सच आप तक

18/04/2024

लेबनान में किया इजराइल पर हमला 14 घायल
Israeli निवासियों और सैनिकों पर के हमलों में अब तक 18 लोग घायल हुए हैं और संख्या बढ़ रही है!

चुनाव आयोग ने चार नेताओं की पोस्ट हटवाई, मस्क ने कहा, "यह  अभिव्यक्ति की कैसी आजादी है"◆ ये पोस्ट AAP, वाईएसआर कांग्रेस,...
17/04/2024

चुनाव आयोग ने चार नेताओं की पोस्ट हटवाई, मस्क ने कहा, "यह अभिव्यक्ति की कैसी आजादी है"

◆ ये पोस्ट AAP, वाईएसआर कांग्रेस, चंद्रबाबू नायडू और बिहार डिप्टी CM सम्राट चौधरी द्वारा X पर पोस्ट किए गए थे

| |

लगातार हर हफ्ते, हमें हौसला देने वाले दोस्तो, आपकी मुहब्बतो को दिल से सलाम ।
16/04/2024

लगातार हर हफ्ते, हमें हौसला देने वाले दोस्तो, आपकी मुहब्बतो को दिल से सलाम ।

इस बार 51 मुस्लिम छात्र UPSC CSE में सेलेक्ट हुए हैं, 2022 के रिज़ल्ट में यह संख्या 29 थी और 2021 के परिणाम में 25 मुस्ल...
16/04/2024

इस बार 51 मुस्लिम छात्र UPSC CSE में सेलेक्ट हुए हैं, 2022 के रिज़ल्ट में यह संख्या 29 थी और 2021 के परिणाम में 25 मुस्लिम छात्र सेलेक्ट हुए थे।

यानि आप कह सकते हो कि मुस्लिम छात्रों का UPSC में चयन साल दर साल बढ़ता जा रहा है। यहां तक कि इस बार दो मुस्लिम छात्र टॉप 10 में भी शामिल हैं।

14/04/2024

किसी भी आक्रामक अभियान में भाग नहीं लेंगे - बाइडेन ने यू-टर्न लेते हुए नेतन्याहू से कहा कि अमेरिका ईरान के हमले पर किसी भी इजरायली जवाबी हमले का समर्थन नहीं करेगा।

14/04/2024

जैक की मदद से उठाया जा रहा था दो मंजिला मकान.. 20 मज़दूर दबे..1 की जान गई.. कई की हालत गंभीर

UP : मुज़फ्फरनगर के तालडा मे जैक की मदद से उठाने के दौरान मुरसलीन का दो मंजिला मकान अचानक भर भराकर गिर गया।जिसके नीचे 20 मजदूर दब गए। डीएम -एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत कार्य युद्ध स्तर पर चलाकर मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला शुरू किया। 14 मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका था, जिनमें से एक मजदूर मोहित निवासी मुरादाबाद की मौत हो गई।

घायलों के नाम..

1.नवनीत पुत्र तारा सिंह, निवासी खाबली अव्वल, तहसील बिलारी, जिला मुरादाबाद।

2.राहुल पुत्र धीर सिंह, निवासी खाबली अव्वल, तहसील बिलारी, जिला मुरादाबाद।

3.राहुल पुत्र विजेंद्र सिंह, निवासी खाबली अव्वल, तहसील बिलारी, जिला मुरादाबाद।

4.विपिन पुत्र रामवीर, निवासी खाबली अव्वल, तहसील बिलारी, जिला मुरादाबाद।

5.अनुराग पुत्र तीर्थ, निवासी खाबली अव्वल, तहसील बिलारी, जिला मुरादाबाद।

6.विक्की पुत्र गुरपाल, निवासी रायपुर कम्हेड़ा, थानाः सेफनी, जनपद रामपुर।

7.रामचंद्र पुत्र रामसेवक, निवासी रायपुर कम्हेड़ा, थानाः सेफनी, जनपद रामपुर।

8.हरिश्चंद्र पुत्र मलखान, निवासी रायपुर कम्हेड़ा, थानाः सेफनी, जनपद रामपुर।

9.सुनील पुत्र मोर मुकुट, निवासी लोदीपुर, थाना शाहाबाद, जिला-रामपुर।

10.आदित्य पुत्र सतपाल, निवासीः लोदीपुर, थाना शाहाबाद, जिला-रामपुर।

11.अरुण कुमार पुत्र राम अवतार, निवासी लिलोहर बुजुर्ग, थाना सिरौली, जिला बरेली।

12.संजीव पुत्र राम अवतार, निवासी रेवडी, जनपद रामपुर।

13. डब्लू उर्फ शिवा पुत्र राम अवतार, निवासी रेवडी, जनपद रामपुर।

ईरान के हमलों से सहम उठा इजरायल इज़राइल की नींद उड़ा दी है ईरान ने , देर रात से लगातार ईरान इज़राइल पर हमला कर रहा है इस...
14/04/2024

ईरान के हमलों से सहम उठा इजरायल

इज़राइल की नींद उड़ा दी है ईरान ने , देर रात से लगातार ईरान इज़राइल पर हमला कर रहा है इसी बीच ये एक बड़ी खबर है

◆ इजरायली पीएम ने फालिक के किलेबंद घर में रात बिताई

◆ नेतन्याहू अपने परिवार के साथ अमेरिकी अरबपति साइमन फालिक के मिसाइल-प्रूफ घर में शिफ्ट हो गए हैं

Iran vs Israel update

source : न्यूज़ 24

14/04/2024
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है, इस सीट से कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को अपना प्रत्याश...
14/04/2024

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है, इस सीट से कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है।

आपको पता होगा कि मनोज तिवारी लगातार दो बार इसी सीट से सांसद रह चुके हैं और उन्हें लगातार तीसरी बार भी BJP ने अपना उम्मीदवार बनाया है मगर

इस बार मनोज तिवारी के सामने कन्हैया कुमार आ गए हैं, अब इस सीट पर मुकावला टक्कर का है ।

स्विगी के एक डिलीवरी बॉय के द्वारा, एक ग्राहक के घर के बाहर रखे जूता चुराने की ख़बर समाचारों में है। शुरुआत में जब मैंने...
12/04/2024

स्विगी के एक डिलीवरी बॉय के द्वारा, एक ग्राहक के घर के बाहर रखे जूता चुराने की ख़बर समाचारों में है। शुरुआत में जब मैंने पढ़ी तो मैंने समझा ज़रूर उस ग्राहक ने स्विगी के उस डिलीवरी बॉय को दोबारा बुलाया होगा। और उसे नये जूते ख़रीदकर दिये होंगे। लेकिन ख़बर- ये थी कि ग्राहक ने पुराने जूते चुराने की शिकायत स्विगी से कर दी। इसमें भी कमाल की बात ये कि CCTV फ़ुटेज मीडिया में वायरल कर दी। एक बेचारे गरीब ने पुराने जूते ले लिये। जो उसे नहीं करना चाहिए था। लेकिन क्या इस बात के लिए मीडिया वीडियो के साथ उसे नेशनल लेवल पर अपमानित करने का अधिकारी हो जाता है? अगर वह गरीब आदमी 200,500 हज़ार के उन जूतों की क़ीमत चुकाकर अपनी गलती के लिए माफ़ी माँग लेता है। तब क्या मीडिया और स्विगी का कस्टमर, जनता की आँखों में से उस ग़रीब डिलीवरी बॉय की वीडियो को मिटा सकेगा? क्या वायरल वीडियो को अब दोबारा वापस लिया जा सकता है?

IPC/CRPC की धाराओं में भी ये एक बेहद छोटा सा अपराध है। अगर इसे कोर्ट सज़ा देती तो मुश्किल से 500-1000₹ का जुर्माना लगाती। इसके बाद वह व्यक्ति अपना सामान्य जीवन जीता। लेकिन उसके इस छोटे से अपराध के लिए वीडियो वायरल कर मीडिया और उस कस्टमर ने उससे भी बड़ा अपराध किया है। जिसे वे अब Undo नहीं कर सकते। वापस नहीं ले सकते।
मैं चोरी को सही नहीं मानता। मगर इस देश में असमानता इस लेवल पर है और गरीब आदमी इतना दबा हुआ है कि उससे सहज सहानुभूति है। अगर मेरे घर के बाहर से कोई डिलीवरी बॉय जूता चोरी कर ले जाता तो मैं कैसे भी उसका नंबर ढूँढता। और उसे नये जूते दिलाता। मेरी आर्थिक हैसियत अगर इसकी अनुमति न भी देती तब भी उसे कम से कम सस्ते जूते ज़रूर दिलाता। मगर यहाँ हमने एक छोटे से अपराध के लिए उसकी सरेआम उसकी वीडियो वायरल कर दी। मीडिया स्टोरी चला रहा है। और कस्टमर स्विगी में शिकायत कर उसकी वीडियो मीडिया को दे दे रहा है। हम कितने असंवेदनशील होते जा रहे हैं। बड़ा अपराध जूता चोरी नहीं बल्कि किसी की एक छोटी सी गलती के लिए उसे जीवन भर की सज़ा देना बड़ा अपराध है।

12/04/2024

बच्चों से भरी नाव पलटी
नगीना बिजनौर
सभी बच्चे सुरक्षित बचाए गए,
ईद के दिन हुआ हादसा

8 साल पहले जिसके लिए घर-धर्म छोड़ा..उसी युवक ने कर दिया मुहब्बत का क़त्ल.. 3 दिन तक घर मे लाश सड़ती रही अफसाना की UK : 8...
12/04/2024

8 साल पहले जिसके लिए घर-धर्म छोड़ा..उसी युवक ने कर दिया मुहब्बत का क़त्ल.. 3 दिन तक घर मे लाश सड़ती रही अफसाना की

UK : 8 साल पहले सौरभ को अपनी मुहब्बत मानते हुए अफसाना ने अपना घर और धर्म छोड़ा.. मगर अफसाना का यह फैसला आत्मघाती साबित हुआ। प्रेमी से पति बने सौरभ ने अफसाना का क़त्ल कर दिया। 3 दिन तक घर मे ही लाश सड़ती रही.. अब केस खुला तो क़ातिल पति सौरभ की तलाश हो रही है।

उत्तराखंड के हल्द्वानी मे मृतक महिला की पहचान अफसाना निवासी नीलांचल कालोनी के रूप में हुई है। महिला मूल रूप से रुद्रपुर की रहने वाली थी और नीलांचल कालोनी फेस 5 में पिछले तीन महीने से किराये के कमरे में रह रही थी। इनके साथ उसकी दो बेटियां भी रहती थी।

क्या था पूरा मामला ?
अफसाना को 8 साल पहले सौरभ से प्यार हो गया था जिसके बाद उसने अपना घर-परिवार और धर्म बदलकर सौरभ से शादी कर ली। नाम भी आस्था रखा। सब कुछ सही चला उन्होने दो बेटियों को भी जन्म दिया। कुछ दिन बाद से ही दोनों में झगड़ा, मारपीट होने लगा और जिन हाथों से उसने पत्नी की मांग में संदूर भरा था, उन्हीं हाथों को उसने खून से रंग लिया। हत्यारोपित सौरभ शिवाजी कालोनी में गंगाराम मौर्य के मकान की दूसरी मंजिल में रहता था।6 अप्रैल को दोनों के बीच झगड़ा हुआ जिस पर मकान मालिक गंगाराम ने दोनों को फटकार लगाई। जिसके बाद सौरभ अपनी बड़ी बेटी को लेकर चला गया। 8 अप्रैल को वह रात के 12 बजे घर नशे की हालत में बेटी को लेकर घर पहुंचा। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा-मारपीट हुई। आशंका जताई जा रही है कि इसी बीच सौरभ ने उसका गला घोंट दिया।

कमरे से दुर्गन्ध आने पर चला पता...

महिला जब दो दिन तक कमरे से बाहर नहीं आई तो मकान मालिक को शक हो गया। उसने अफसाना को फोन किया लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। जिसके बाद वह महिला से मिलने उसके कमरे की ओर गया तो कमरे से दुर्गंध आ रही थी। जैसे ही मकान मालिक ने कमरे में जाकर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में अफसाना का शव पड़ा था जिस से बदबू आ रही थी। मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ गैगरेप... प्राइवेट पार्ट से खून बहता देख मां ने कराया एडमिट.. 2 वहशी अरेस्ट UP : गोरखपुर क...
11/04/2024

ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ गैगरेप... प्राइवेट पार्ट से खून बहता देख मां ने कराया एडमिट.. 2 वहशी अरेस्ट

UP : गोरखपुर के सहजनवां मे मकान में किराए पर रहने वाली बिहारी मजदूर की ढाई साल की बेटी से सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने दो दरिंदो रामलगन व अयोध्या यादव को अरेस्ट किया है।

क्या था मामला...

बीती रात महिला अपनी ढाई साल की बच्ची के साथ बैठी थी। इसी दौरान इसी मकान मे साथ में रहने वाले किरायेदार रामलगन और अयोध्या यादव आए और मोटर चलाकर पानी लाने को कहा। दोनों ने बच्ची को संभालने की बात कहते हुए उसे गोद में ले लिया।
मां के जाते ही दोनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के शोर मचाने पर मां दौड़ी आई। उसने शोर मचाया तो साथ में रहने वाली अन्य महिलाएं भी आ गईं। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। डॉक्टर ने बच्ची को एडमिट किया। पुलिस ने दोनों वहशी अरेस्ट कर लिए है।

आप सभी को   की जानिब से ईद मुबारक
10/04/2024

आप सभी को की जानिब से ईद मुबारक

10/04/2024

प्रतिबंधित लकड़ी मिलने से किरतपुर में आरा मशीन सील

'बचपन का प्यार' पाने को अड़ी थी पत्नि.. सैनिक पति ने सिल का बट्टा सिर मे मारकर कर दिया क़त्ल, फिर हत्या को हादसा बना दिय...
10/04/2024

'बचपन का प्यार' पाने को अड़ी थी पत्नि.. सैनिक पति ने सिल का बट्टा सिर मे मारकर कर दिया क़त्ल, फिर हत्या को हादसा बना दिया.. अब पति सहित 3 अरेस्ट

UP : मुज़फ्फरनगर के मीरापुर इलाके के कासमपुर खोला मे विवाहिता आकांक्षा उर्फ़ पूजा की मौत हादसा नहीं थी.. बल्कि पति मनोज उर्फ़ मोनू ने उसकी हत्या की थी। वजह यह थी की शादी के 7 साल बाद भी पत्नि खुद को एडजस्ट नहीं कर पा रही थी। हत्यारोपी मनोज के मुताबिक पत्नि अपने 'बचपन के प्यार' से बाते करती.. यह बात मनोज बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था और अब विवाद के बाद पत्नि की सिल का बट्टा मारकर हत्या कर दी। अजब सिंह और बाबूराम संग मिलकर लाश को सडक पर डालकर उसके सिर पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया ताकि लगे की हादसे मे मौत हुई है। मगर केस खुल गया। क़ातिल पति सहित 3 लोग जेल गए है। पुलिस ने प्रेस वार्ता मे पूरे मामले का पर्दाफाश किया है....

नोएडा के स्पेक्ट्रम माल के बेसमेंट मे काम दिलाने के बहाने नाबालिग लड़की को हवस का शिकार बनाया.. आरोपी अरेस्ट UP:नोएडा मे...
10/04/2024

नोएडा के स्पेक्ट्रम माल के बेसमेंट मे काम दिलाने के बहाने नाबालिग लड़की को हवस का शिकार बनाया.. आरोपी अरेस्ट

UP:नोएडा मे कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-75 स्थित स्पेक्ट्रम माल के बेसमेंट में किशोरी के साथ युवक ने दुष्कर्म किया।मूलरूप से बिहार की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी नोएडा में रहती है। यहां उसकी मुलाकात जिला मथुरा के गांव दतिया के निवासी शोरन सिंह से हुई। शोरन स्पेक्ट्रम मॉल के बेसमेंट स्थित एक दुकान पर नौकरी करता है। वह किशोरी को दुकान पर काम दिलाने के बहाने ले गया।
आरोप है कि रात के समय शोरन ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह किशोरी
पुलिस के पास पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और शोरन सिंह को अरेस्ट कर लिया।

नाबालिग के साथ रेप की कोशिश.. 5 दिन बाद दर्ज हो पाई FIR UP : अलीगढ मे नाबालिग लड़की ने अपने साथ हुए अश्लील व्यवहार के बा...
10/04/2024

नाबालिग के साथ रेप की कोशिश.. 5 दिन बाद दर्ज हो पाई FIR

UP : अलीगढ मे नाबालिग लड़की ने अपने साथ हुए अश्लील व्यवहार के बारे मे वीडियो बनाकर वायरल की तो अलीगढ पुलिस ने 5 दिन बाद FIR दर्ज की।आरोपी कुलदीप पुत्र अमित निवासी गांधी पार्क अलीगढ की तलाश जारी है।

पुरानी मुहब्बत पाने को अपने 2 मासूम बच्चो की गला घोंटकर हत्या.. किलर मां अरेस्ट महाराष्ट्र के रायगढ़ मे शीतल नाम की युवत...
09/04/2024

पुरानी मुहब्बत पाने को अपने 2 मासूम बच्चो की गला घोंटकर हत्या.. किलर मां अरेस्ट

महाराष्ट्र के रायगढ़ मे शीतल नाम की युवती ने शादी से पहली मुहब्बत को पाने के लिए अपने 5 साल से कम उम्र के 2 मासूम बच्चो को गला घोंटकर मार दिया। शीतल अरेस्ट हुई तो उसने कहा की " वह अपने पति सदानंद के साथ खुश नहीं थी, उसका पहला प्यार साईनाथ जाधव है.. उसके साथ अभी भी रिलेशन बनाती थी.. शादी भी उससे करना चाहती थी..मगर उसने शर्त लगाई थी की वह बच्चो को नहीं स्वीकारेगा.. ऐसे मे बच्चो को मारना जरुरी हो गया था".. पुलिस ने शीतल को जेल भेज दिया है।

नाबालिग मॉडल से चलती कार में दुष्कर्म करने के तीनों आरोपी अरेस्ट.. पहले कार मे गैगरेप किया... फिर होटल रूम मे नोंचते रहे...
09/04/2024

नाबालिग मॉडल से चलती कार में दुष्कर्म करने के तीनों आरोपी अरेस्ट.. पहले कार मे गैगरेप किया... फिर होटल रूम मे नोंचते रहे किशोरी को

UP :संभल निवासी 17 वर्षीय मॉडल के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को जेल भेज दिया गया है। आरोपी पीड़िता को मुरादाबाद में कोतवाली क्षेत्र के एक होटल के कमरे में छोड़कर फरार हो गए थे। तीनों आरोपी सोनू, अनिल और भरत गाजियाबाद के रहने वाले हैं।

संभल जनपद के चंदौसी थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने सोमवार को केस दर्ज करवाया था। इसमें उसने कहा था कि उसने 11वीं तक पढ़ाई की है। इसके बाद उसने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। किशोरी ने बताया कि पांच अप्रैल को वह मॉडलिंग के कार्यक्रम में जयपुर गई थी।छह अप्रैल को वह जयपुर से गाजियाबाद पहुंची और धौलाकुंआ मेट्रो स्टेशन के पास मुरादाबाद लौटने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान गाजियाबाद के लालकुंआ वेव सिटी ग्रामीण निवासी भरत अपने साथी गाजियाबाद के लाल क्वार्टर सिहानी गेट निवासी अनिल और गाजियाबाद के पुराना बस अड्डा मालीवाड़ा सिहानी गेट निवासी सोनू कार लेकर आ गए।आरोपियों ने उसे देखकर कार रोक ली। तब पीड़िता ने बताया कि वह मुरादाबाद जा रही है। तब आरोपियों ने कहा कि वह भी मुरादाबाद जा रहे हैं और उसे मुरादाबाद तक छोड़ देंगे। सभी करीब साढ़े 11 बजे धौलाकुंआ से निकले थे।आरोपियों ने गाजियाबाद में एक होटल से कोल्ड डि्रंक और खाना पैक करा लिया था। कोल्ड डि्रंक पीने के बाद पीड़िता को नशा होने लगा था। पीड़िता का कहना है कि सोनू कार चला रहा था। अनिल और भरत ने कार में ही उसके साथ दुष्कर्म किया।इसके बाद आरोपी उसे मुरादाबाद में कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल में ले गए और यहां उसे छोड़कर भाग गए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी सोनू, अनिल और भरत को गिरफ्तार कर लिया गया है।

3 साल की बच्ची के साथ हैवानियत...सिर धड से अलग करके पॉलीथिन मे पैक किया.. दोनों पैर काटे.. हाथ बंधे थे.. डैड बॉडी के टुक...
09/04/2024

3 साल की बच्ची के साथ हैवानियत...
सिर धड से अलग करके पॉलीथिन मे पैक किया.. दोनों पैर काटे.. हाथ बंधे थे.. डैड बॉडी के टुकड़े बोरी मे बंधे मिले

UP : जिला रामपुर में 3 वर्षीय बच्ची अनायजा नूर की बेदर्दी से हत्या कर दी गई। कातिलों ने उसके दोनों पैर काट दिए। लाश एक बोरी में बंद मिली। दोनों हाथ बंधे हुए थे। ये बच्ची कल सुबह दुकान पर टॉफी लेने गई और लापता हो गई थी।बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के धावनी हसनपुर गांव निवासी रेत-बजरी कारोबारी दानिश अली की दो दिन से लापता बच्ची अनायजा नूर (3) का शव मंगलवार को पड़ोस के ही किराना व्यापारी के घर के पीछे खाली प्लाॅट में बोरी में बंद मिला।बच्ची की हत्या कर सिर को पाॅलिथीन से बंद करके, हाथ बांधकर और पैर काटकर शव बोरी में बंद किया गया था। मृतका के परिजनों ने किराना व्यापारी पर हत्या आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पहुंचे एसपी राजेश द्विवेदी ने घटना स्थल का जायजा लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ के लिए किराना व्यापारी के परिवार के चार सदस्यों को हिरासत में लिया है। सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। कारोबारी दानिश अली ने बताया कि उनकी बेटी सात अप्रैल की सुबह 10 बजे घर के पास ही किराना की दुकान पर टॉफी लेने के लिए गई थी।दोपहर तक बेटी के वापस न आने पर उन्होंने गांव में तलाश शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी ग्रामीणों की मदद से बच्ची को खोजना शुरू कर दिया। इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आठ अप्रैल को भी पूरे दिन परिजन व पुलिस बच्ची को खोजते रहे, लेकिन उसका पता नहीं चला। नौ अप्रैल को गांव की महिला सीमा ने किराना व्यापारी के घर के पीछे नसीर अहमद के खाली प्लाॅट में एक बोरी पड़ी देखी। उसने ये बात दानिश को बताई। सूचना पर दानिश व परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और बोरी को खोला तो उसमें उनकी बेटी का शव था।

पत्नि ही निकली बांके मर्डर केस की सूत्रधार...प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर GF के पति को ठिकाने लगाया.. मृतक की पत्नि...
09/04/2024

पत्नि ही निकली बांके मर्डर केस की सूत्रधार...

प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर GF के पति को ठिकाने लगाया.. मृतक की पत्नि भी जेल गई

UP :हरदोई के बांकेलाल गुप्ता मर्डर केस का खुलासा हुआ तो किसी को विश्वास नहीं हुआ की हत्या उसकी उस पत्नि ने प्रेमी संग मिलकर की.. जिसने अग्नि को साक्षी मानते हुए जन्म जन्म का साथ निभाने का वचन दिया था। केस खुल गया तो लाश मिली..2 कातिल पकडे गए.. कातिल मदन गुप्ता ने बताया बांकेलाल की पत्नि शैफाली गुप्ता से उसके पुराने ताल्लुक थे.. बाँके की वजह से मुलाक़ात मे दिक्कत आती थी..हर हफ्ते अकेले मे उनकी मुलाक़ात होती रही है। मगर अब शैफाली का पति बाधक बन रहा था.. ऐसे मे इन लोगो ने शैफाली के साथ मिलकर 3 लोगो ने बाँके का क़त्ल कर दिया।
अहमदी निवासी बांकेलाल गुप्ता संदिग्ध हालात में 22 मार्च को लापता हो गया था। 26 मार्च को उसकी बाइक सुरसा थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली थी। थानाध्यक्ष हरियावां भावना भारद्वाज ने अहम सुरागों और सर्विलांस की मदद से सुरसा थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी मदन गुप्ता और उसके दोस्त राधेश्याम कश्यप को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इनकी निशानदेही पर रविवार सुबह सुरसा थाना क्षेत्र में दुलारपुर के पास नहर पटरी के पास मिट्टी में दबे बांकेलाल के शव को बरामद कर लिया गया था।
घटना की वजह हत्या आरोपी मदन गुप्ता और मृतक की पत्नी शैफाली गुप्ता के बीच नजदीकियां होना था। पुलिस ने मदन गुप्ता और उसके दोस्त राधेश्याम कश्यप को रविवार को जेल भेज दिया था। आज सुबह उतरा पुलिया के पास से शैफाली गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष भावना भारद्वाज ने बताया कि शैफाली को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने फिर गिरफ़्तार किया◆ बिट्टू हिंसा के आरोप में जमानत पर बाहर थे |
08/04/2024

नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने फिर गिरफ़्तार किया

◆ बिट्टू हिंसा के आरोप में जमानत पर बाहर थे

|

08/04/2024

ने से अपनी सारी सेना वापस बुला ली!

गाजा पट्टी में ग्राउंड ऑपरेशन की शुरुआत के बाद पहली बार, लगभग सभी सेना ने गाजा पट्टी छोड़ दी।

IDF को एक के बाद एक झटके लगे, विशेष रूप से कल जब घात लगाकर किए गए हमलों में 14 IDF अधिकारी और सैनिक मारे गए। यह घटना अल-ज़ाना, खान यूनिस, दक्षिणी गाजा में घटी।

इज़रायली सूत्रों के अनुसार, चार महीने की लड़ाई के बाद ऑपरेशन अचानक समाप्त होने से 98वीं डिवीजन, अपनी तीन ब्रिगेडों के साथ, खान यूनिस, दक्षिणी गाजा से चली गई।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि दक्षिणी गाजा में IDF मिशन का उद्देश्य "हमास ब्रिगेड को नष्ट करना और बंधकों को पुनः प्राप्त करना" था।

लेकिन अब IDF का कहना है कि वह "बंधकों के संबंध में आगे की उपलब्धियां हासिल करने में असमर्थ है।"

वास्तव में, अपने स्वयं के बंधकों को मारने और अपने सैनिकों को ताबूतों में वापस करने के अलावा, जमीनी आक्रमण के 4 महीनों में IDF की कोई उपलब्धि नोट नहीं की जा सकती है।

दक्षिणी गाजा में इजरायली सेना ने मुख्य रूप से फिलिस्तीनियों के खिलाफ नरसंहार किया जो उत्तर में अपने घरों में लौटने का प्रयास कर रहे थे, साथ ही खान यूनिस के नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स के आसपास भी नरसंहार किया।

"नाहल" ब्रिगेड एकमात्र ऐसी ब्रिगेड है जिसे गाजा के निवासियों को उत्तर की ओर लौटने से रोकने के लिए "नेटज़ारिम' गलियारे को सुरक्षित करने" का काम सौंपा गया है। दक्षिणी गाजा से कब्जे की वापसी के मद्देनजर, फिलिस्तीनी प्रतिरोध ने "मिवताहिम" की ओर रॉकेट दागे, जिससे चार महीनों में पहली बार वहां सायरन सक्रिय हुआ।

गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ सारी कार्यवाही के बाद, Resistance विजयी रहा!

 थाना कोतवाली शहर पुलिस व स्टेटिक टीम द्वारा चेकिंग के दौरान गाडी से 10,00,000/- (दस लाख) रूपये की नगदी बरामद की गई ।
08/04/2024


थाना कोतवाली शहर पुलिस व स्टेटिक टीम द्वारा चेकिंग के दौरान गाडी से 10,00,000/- (दस लाख) रूपये की नगदी बरामद की गई ।

Asif Khan, Aadil Husain Aadil Husain, Rauf Mirza, Nawaz Shaikh, Ròyàl Ñàwâb, Akhtar Husain Khan, Syed Tariq Ali, Gufran ...
08/04/2024

Asif Khan, Aadil Husain Aadil Husain, Rauf Mirza, Nawaz Shaikh, Ròyàl Ñàwâb, Akhtar Husain Khan, Syed Tariq Ali, Gufran Imam, Mrr Hifzan, Firoz Monsoori, Danish Salmani, Chandu Khan, MO Arif Ansari, Shadab Khan, Umair Saifi, Firoz Meman, Mufit Ali, Ahmad Raza Ansari, Adil Ali, Gulfam Khan, Ashu Malik
ABN TEZ से लगातार जुड़े रहने, और हमारा हौसला बढ़ाने के लिए , आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया ।

UP : बदायूं के 22 वर्षीय शिवांशु गौतम की हत्या करके लाश बोरी में भरकर जिला बरेली में फेंक दी गई। इस केस में उसकी गर्लफ्र...
08/04/2024

UP : बदायूं के 22 वर्षीय शिवांशु गौतम की हत्या करके लाश बोरी में भरकर जिला बरेली में फेंक दी गई। इस केस में उसकी गर्लफ्रेंड तनु पकड़ी गई है। तनु के 2 बॉयफ्रेंड थे। एक शिवांशु गौतम और दूसरा सनी कश्यप। हत्या के मामले मे सनी की तलाश जारी है। लव ट्राएंगल में हत्या की आशंका है। ने केस का खुलासा कर दिया है।

चमत्कार:-यह तो चमत्कार हो गया। *गुजरात की उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुनिता अग्रवाल ने याचिकाकर्ता धर्मेंद्...
08/04/2024

चमत्कार:-

यह तो चमत्कार हो गया।

*गुजरात की उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुनिता अग्रवाल ने याचिकाकर्ता धर्मेंद्र प्रजापति की लाउडस्पीकर पर अज़ान दिए जाने पर प्रतिबंध लगाने की जनहित याचिका पर जो सवाल किए वह इस देश में दोगलेपन को प्रमाणित करने की सड़न को उभारने के लिए काफी है।*

*अस्पताल में काम करने वाले दलित धर्मेंद्र प्रजापति की याचिका में लाउडस्पीकर से अज़ान दिये जाने को मरीजों के लिए बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य को खतरा बताया था।*

*मुख्य न्यायाधीश सुनिता अग्रवाल ने इस पर कहा कि “आपका डीजे बहुत प्रदूषण फैलाता है। हम इस तरह की जनहित याचिका पर विचार नहीं कर रहे हैं। यह एक विश्वास और अभ्यास है जो वर्षों से चल रहा है और यह केवल पांच मिनट का क्षण है। अज़ान 10 मिनट से भी कम समय तक चलती है।*

*इसके बाद मुख्य न्यायाधीश सुनिता अग्रवाल ने जो कहा वह गुजरात से आता आश्चर्यजनक सच है*

*मुख्य न्यायाधीश ने पूछा कि*

*"क्या आरती से भी इसी तरह अशांति पैदा नहीं होती है।आपके मंदिरों में, सुबह की आरती उन ढोल और संगीत के साथ होती है जो सुबह-सुबह शुरू होती है। इससे किसी को कोई शोर या परेशानी नहीं होती ? क्या आप कह सकते हैं कि उस घंटे और घड़ियाल का शोर मंदिर परिसर के भीतर ही रहता है और परिसर से बाहर नहीं जाता है ?"*

*दरअसल सत्ता पाकर एक समुदाय पागल हो चुका है और मुसलमानों के हर धार्मिक क्रियाकलापों पर किसी ना किसी तरह अडंगा लगाने के लिए कभी कोर्ट या कभी सत्ता का सहारा ले रहा है।*

*दरअसल मुसलमानों के धार्मिक क्रियाकलापों के मुकाबले दूसरे धर्म के क्रियाकलापों में अधिक शोर‌ शराबे के साथ साथ पूरे सार्वजनिक स्थलों और सार्वजनिक जीवन को अस्त-व्यस्त करने वाले हैं, इस पर रोक के लिए कोई मुसलमान अदालत नहीं जाता।*

*होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें पूरे देश में कहीं एक दिन कहीं 3 दिन कहीं 7 दिन और कहीं तो एक महीने तक दिन भर कर्फ्यू लगा दिया जाता है, और या फिर वह रंगा पुता घर वापस आता है।*

*मुसलमानों ने कभी इसके खिलाफ अदालत में कोई जनहित याचिका दाखिल नहीं की कि इस त्योहार से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त और प्रभावित होती है।*

*ऐसे ही बहुसंख्यक समुदाय के सारे त्योहार ही लाउडस्पीकर पर शोर-शराबे वाले सार्वजनिक स्थानों पर होते हैं, चाहे वह दुर्गा पूजा का पंडाल हो , दशहरे की रामलीला का मंचन हो , रावण दहन हो या अखंड रामायण का आयोजन।*

*मगर मुसलमानों ने ऐसे हर धार्मिक क्रियाकलापों का सम्मान किया और कभी भी इसके खिलाफ ना अदालत गये ना ही सरकार में रहते हुए कभी इन धार्मिक कार्यों के खिलाफ कोई आदेश दिया।*

*इसके विपरित सार्वजनिक जगहों पर दो मिनटों की नमाज़ को लेकर कभी मार खाए तो कभी जेल गये और सरकारों ने ऐसी जगहों पर नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगाए।*

*फिर भी मुसलमानों ने बहुसंख्यकों के होते सभी त्योहारों के सार्वजनिक स्थानों पर होने पर भी कभी सवाल नहीं उठाए और ना ही कोई अदालत गये।*

*यहां तक कि तत्कालीन मुलायम सिंह यादव की सरकार में आज़म खान तो नगर विकास मंत्री रहते इलाहाबाद में आयोजित महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत तक हो चुकें हैं।*

*मगर सत्ता पाकर धर्मेंद्र प्रजापति जैसे लोग कैसे दिमागीन तवाजून खो सकते हैं यह मुख्य न्यायाधीश सुनिता अग्रवाल की टिप्पणी इसका उदाहरण है।*

⬇️⬆️

गोरखपुर से सपा उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद को हार्ट अटैक। लखनऊ के मेदांता अस्पताल रेफर की गई। हालात गंभीर ...
08/04/2024

गोरखपुर से सपा उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद को हार्ट अटैक। लखनऊ के मेदांता अस्पताल रेफर की गई। हालात गंभीर बताई जा रही है।

काव्या जैसा एक और केस...सट्टे मे 6 लाख हारने के बाद युवक ने दोस्तों से कराया अपना किडनेप.. अपनी ही पत्नि से मंगवा ली फिर...
08/04/2024

काव्या जैसा एक और केस...

सट्टे मे 6 लाख हारने के बाद युवक ने दोस्तों से कराया अपना किडनेप.. अपनी ही पत्नि से मंगवा ली फिरौती.. अब सब पकडे गए

UP :ललितपुर से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां ऑनलाइन सट्टे में 6 लाख रुपए हारने के बाद युवक मनोज कुमार पटेल ने दोस्तों अखिलेश और बलवान के साथ मिलकर खुद के अपहरण का नाटक किया। हाथ-पैर बांधकर और मुंह में टेप लगाकर दोस्तों से वीडियो बनवाया। फिर वीडियो पत्नी के मोबाइल पर भेजकर खुद का अपहरण होने की बात कही। 6 लाख रुपए की फिरौती मांगी।
ग्राम कुम्हेडी के रहने वाले मनोज कुमार पटेल की मां ने 4 अप्रैल को पुलिस को बेटे की गुमशुदगी की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। इस बीच मनोज की मां ने पुलिस को बताया कि एक अनजान युवक ने वॉट्सऐप पर मैसेज और वीडियो भेजा है। इसमें उसके बेटे के अपहरण की बात कही गई है। उसके हाथ-पैर बंधे हुए हैं। मुंह पर टेप लगा है।वीडियो में किडनैपर्स मेरे बेटे से गाली-गलौज कर रहे हैं। उन्होंने हमसे 6 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। वीडियो सामने आने के बाद SP ने मामले के खुलासे के लिए 6 टीमें लगा दीं। रविवार को पुलिस ने मनोज के अलावा उसके दोस्त कुम्हेडी निवासी अखिलेश जोशी और ग्राम लरगन निवासी बाबा बलवान लोधी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने मनोज से पूछताछ शुरू की। मनोज ने बताया, ''मैं ऑनलाइन सट्टा में 6 लाख रुपए हार गया था। जिसके चलते मेरे ऊपर कर्जा हो गया था। कर्ज की रकम वापस करने के लिए मैंने खुद के अपहरण और हत्या की साजिश रची। दोस्त बलराम और अखिलेश को पूरा प्लान बताया। वो लोग भी मेरे इस नाटक में साथ देने को राजी हो गए।'' कर्ज चुकाने के लिए किडनेप की कथा लिख दी गई... मगर पुलिस ने तीनो को पकड़ लिया।

Address

स्ट्रीट न 10 बटला हाउस जामिया नगर नई दिल्ली
Delhi
110025

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ABN Tez posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ABN Tez:

Videos

Share


Other Broadcasting & media production in Delhi

Show All

You may also like