Sadar bazar whole sale shop online

Sadar bazar whole sale shop online all types of jewelry and cosmetics

08/11/2023

*।।मानसी पूजा।।*
एक बार एक कंजूस सेठ श्रीकृष्ण का भक्त था। एक बार वह संत के पास गया और कहने लगा कि महाराज कोई ऐसा उपाय बताए जिससे मैं श्री कृष्ण की सेवा भी कर सकूं और मेरा कोई पैसा भी ना लगे।

संत जी उसकी कंजूसी की आदत से अवगत थे इसलिए कहने लगे कि तुम श्री कृष्ण की मानसिक सेवा किया करो। ऐसा आभास करो कि जैसे तुम श्री कृष्ण महाराज के #लड्डूगोपाल विग्रह को स्नान करवा रहे हो, उन्हें सुंदर वस्त्र धारण करवा रहे हो, उन्हें भोग लगा रहे हो यह सब तुम को मानसिक रूप से करना है इस लिए इसमें कोई कंजूसी मत करना। पूरे वैभव के साथ श्री कृष्ण के विग्रह की सेवा करना इसमें तुम्हारा कोई पैसा भी नहीं लगेगा और तुमको श्री कृष्ण की भक्ति और सेवा दोनों का फल और आनंद प्राप्त होगा।

अब कंजूस सेठ का नियम बन गया वह प्रतिदिन बहुत ही भाव से श्री कृष्ण को स्नान करवाता, वस्त्र धारण करवाता उनकी पूजा- पाठ करता और दूध में शक्कर डालकर भोग लगवाता।

ऐसे नियम का पालन करते- करते कोई वर्ष बीत गए अब तो मानसिक पूजा में भी उसे ऐसी अनुभूति होती कि जैसे सचमुच भगवान उनका भोग ग्रहण कर रहे हैं।

एक दिन वह जैसे ही ठाकुर जी को भोग लगाने के लिए दूध में शक्कर डाल रहा था तो गलती से उसने एक के बजाय दो चम्मच शक्कर डाल दी। कंजूस सेठ मन में विचार करने लगा कि एक चम्मच शक्कर निकल लेता हूं किसी और काम आ जाएंगी।

भगवान उसकी मानसिक पूजा से तो पहले ही प्रसन्न थे लेकिन आज उनको को भी शरारत सूझी । जैसे ही वह दूध में से एक चम्मच शक्कर निकलने लगा श्री कृष्ण ने उसका हाथ पकड़ लिया।
भगवान कहने लगे कि रहने दें ज्यादा शक्कर तुमने कौन सा कोई पैसा खर्च किया है। तुम अपनी आदत से मजबूर हो मानसिक पूजा में भी तुम को कंजूसी सूझ रही है। श्री कृष्ण का साक्षात स्पर्श पाकर वह भक्त धन्य हो गया। इसलिए कहते हैं नियम का जीवन में बहुत महत्व है। जीवन में कोई ना कोई नियम जरूर अपनाना चाहिए। यह कंजूस सेठ भी अपनी मानसिक पूजा के नियम और सच्चे श्रद्धा भाव के कारण ही श्री कृष्ण का साक्षात दर्शन पा सका।
*।।जय जय श्री राम।।*
*।।हर हर महादेव।।*

27/10/2023
19/10/2023

*छात्रों से कुछ प्रश्न पूछे; किन्तु एक प्रश्न पर सन्नाटा छा गया!*

*उन्होंने पूछा, "जब दीपावली भगवान राम के १४ वर्षो के वनवास से अयोध्या लौटने के उतसाह में मनाई जाती है, तो दीपावली पर "लक्ष्मी पूजन" क्यों होता है ? श्री राम की पूजा क्यों नही?"*

*प्रश्न पर सन्नाटा छा गया, क्योंकि उस समय कोई सोशियल मीडिया तो था नहीं, स्मार्ट फोन भी नहीं थे! किसी को कुछ नहीं पता! तब, सन्नाटा चीरते हुए, हममें से ही एक हाथ, प्रश्न का उत्तर देने हेतु ऊपर उठा!*

*हमने बताया कि "दीपावली उत्सव दो युग "सतयुग" और "त्रेता युग" से जुड़ा हुआ है!"*

*"सतयुग में समुद्र मंथन से माता लक्ष्मी उस दिन प्रगट हुई थी! इसलिए "लक्ष्मी पूजन" होता है!*

*भगवान श्री राम भी त्रेता युग मे इसी दिन अयोध्या लौटे थे! तो अयोध्या वासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था! इसलिए इसका नाम दीपावली है!*

*इसलिए इस पर्व के दो नाम हैं, "लक्ष्मी पूजन" जो सतयुग से जुड़ा है, और दूजा "दीपावली" जो त्रेता युग, प्रभु श्री राम और दीपो से जुड़ा है!*

*हमारे उत्तर के बाद थोड़ी देर तक सन्नाटा छाया रहा, क्योंकि किसी को भी उत्तर नहीं पता था! यहां तक कि प्रश्न पूछ रही टोली को भी नहीं!*

*खैर कुछ देर बाद सभी ने खूब तालियां बजाई!*

*उसके बाद, एक समाचारपत्र ने हमारा साक्षात्कार (इंटरव्यू) भी किया!*

*उस समय समाचारपत्र का साक्षात्कार करना बहुत बड़ी बात हुआ करती थी!*

*एक और प्रश्न भी था, कि लक्ष्मी और श्री गणेश का आपस में क्या रिश्ता है?*

*और दीपावली पर इन दोनों की पूजा क्यों होती है?*

*सही उत्तर है :*

*लक्ष्मी जी जब सागर मन्थन में मिलीं, और भगवान विष्णु से विवाह किया, तो उन्हें सृष्टि की धन और ऐश्वर्य की देवी बनाया गया! तो उन्होंने धन को बाँटने के लिए मैनेजर कुबेर को बनाया!*

*कुबेर कुछ कंजूस वृति के थे! वे धन बाँटते नहीं थे, सवयं धन के भंडारी बन कर बैठ गए!*

*माता लक्ष्मी परेशान हो गई! उनकी सन्तान को कृपा नहीं मिल रही थी!*

*उन्होंने अपनी व्यथा भगवान विष्णु को बताई! भगवान विष्णु ने उन्हें कहा, कि "तुम मैनेजर बदल लो!"*

*माँ लक्ष्मी बोली, "यक्षों के राजा कुबेर मेरे परम भक्त हैं! उन्हें बुरा लगेगा!"*

*तब भगवान विष्णु ने उन्हें श्री गणेश जी की दीर्घ और विशाल बुद्धि को प्रयोग करने की सलाह दी!*

*माँ लक्ष्मी ने श्री गणेश जी को "धन का डिस्ट्रीब्यूटर" बनने को कहा!*

*श्री गणेश जी ठहरे महा बुद्धिमान! वे बोले, "माँ, मैं जिसका भी नाम बताऊंगा, उस पर आप कृपा कर देना! कोई किंतु, परन्तु नहीं! माँ लक्ष्मी ने हाँ कर दी!*

*अब श्री गणेश जी लोगों के सौभाग्य के विघ्न/रुकावट को दूर कर उनके लिए धनागमन के द्वार खोलने लगे!*

*कुबेर भंडारी ही बनकर रह गए! श्री गणेश जी पैसा सैंक्शन करवाने वाले बन गए!*

*गणेश जी की दरियादिली देख, माँ लक्ष्मी ने अपने मानस पुत्र श्री गणेश को आशीर्वाद दिया, कि जहाँ वे अपने पति नारायण के सँग ना हों, वहाँ उनका पुत्रवत गणेश उनके साथ रहें!*

*दीपावली आती है कार्तिक अमावस्या को! भगवान विष्णु उस समय योगनिद्रा में होते हैं! वे जागते हैं ग्यारह दिन बाद, देव उठावनी एकादशी को!*

*माँ लक्ष्मी को पृथ्वी भ्रमण करने आना होता है शरद पूर्णिमा से दीवाली के बीच के पन्द्रह दिनों में, तो वे सँग ले आती हैं श्री गणेश जी को! इसलिए दीपावली को लक्ष्मी-गणेश की पूजा होती है!*
🙏🌹🙏
*(यह कैसी विडंबना है, कि देश और हिंदुओ के सबसे बड़े त्यौहार का पाठ्यक्रम में कोई विस्तृत वर्णन नहीं है? औऱ जो वर्णन है, वह अधूरा है!)🖊️*

*इस लेख को पढ़ कर स्वयं भी लाभान्वित हों, अपनी अगली पीढी को बतायें और दूसरों के साथ साझा करना ना भूलें !* 🙌

*और इसे बार-बार👉🏻 शेयर करते रहें दिवाली तक सभी देशवासियों को इसकी पूरी तरह से जानकारी हो जाए।*

18/10/2023

Jai shree Radhey Radhey

18/09/2023

*बेटियाँ*
*बिटिया बड़ी हो गयी, एक रोज उसने बड़े सहज भाव में अपने पिता से पूछा - "पापा, क्या मैंने आपको कभी रुलाया*" ?

पिता ने कहा -"हाँ "

उसने बड़े आश्चर्य से पूछा - "कब" ?

पिता ने बताया - 'उस समय तुम करीब एक साल की थीं,
घुटनों पर सरकती थीं।
मैंने तुम्हारे सामने पैसे, पेन और खिलौना रख दिया क्योंकि मैं ये देखना चाहता था कि, तुम तीनों में से किसे उठाती हो तुम्हारा चुनाव मुझे बताता कि, बड़ी होकर तुम किसे अधिक महत्व देतीं।
जैसे पैसे मतलब संपत्ति, पेन मतलब बुद्धि और खिलौना मतलब आनंद।

मैंने ये सब बहुत सहजता से लेकिन उत्सुकतावश किया था क्योंकि मुझे सिर्फ तुम्हारा चुनाव देखना था।

तुम एक जगह स्थिर बैठीं टुकुर टुकुर उन तीनों वस्तुओं को देख रहीं थीं।
मैं तुम्हारे सामने उन वस्तुओं की दूसरी ओर खामोश बैठा बस तुम्हें ही देख रहा था।
तुम घुटनों और हाथों के बल सरकती आगे बढ़ीं,
मैं अपनी श्वांस रोके तुम्हें ही देख रहा था और क्षण भर में ही तुमने तीनों वस्तुओं को आजू बाजू सरका दिया और उन्हें पार करती हुई आकर सीधे मेरी गोद में बैठ गयीं।
मुझे ध्यान ही नहीं रहा कि, उन तीनों वस्तुओं के अलावा तुम्हारा एक चुनाव मैं भी तो हो सकता था।
तभी तुम्हारा भाई आया ओर पैसे उठाकर चला गया,

वो पहली और आखरी बार था बेटा जब, तुमने मुझे रुलाया और बहुत रुलाया...
भगवान की दी हुई सबसे अनमोल धरोहर है बेटी...

क्या खूब लिखा है एक पिता ने...
हमें तो सुख मे साथी चाहिये दुख मे तो हमारी बेटी अकेली ही काफी है...रिशते बड़े अनमोल
होते हैं....बंधन अच्छे लगते हैं...अपनो से।
*।।जय जय श्री राम।।*
*।।हर हर महादेव।।*

Payal Wholesale Market in Delhi | गोटा चांदी पायल | बिछिया | Biggest Payal Manufacture |Manish Payal
24/08/2023

Payal Wholesale Market in Delhi | गोटा चांदी पायल | बिछिया | Biggest Payal Manufacture |Manish Payal

publicPayal Wholesale Market in Delhi | गोटा चांदी पायल | बिछिया | Biggest Payal Manufacture |Manish Payal ...

ओरिजनल और ब्रांडेड कॉस्मेटिक Branded Cosmetic Parlour Wholesale Market | Beauty Parlours Products
22/08/2023

ओरिजनल और ब्रांडेड कॉस्मेटिक Branded Cosmetic Parlour Wholesale Market | Beauty Parlours Products

publicओरिजनल और ब्रांडेड कॉस्मेटिक Branded Cosmetic Parlour Wholesale Market | Beauty Parlours ProductsSearch related to this video--Wholesale cosmetic shop ...

Latest Premium Bridal AD Jewellery Collection | New Imported American Diamond Jewellery in Delhi
20/08/2023

Latest Premium Bridal AD Jewellery Collection | New Imported American Diamond Jewellery in Delhi

publicLatest Premium Bridal AD Jewellery Collection | New Imported American Diamond Jewellery in Delhi ...

Cosmetics items par 80% डिस्काउंट कॉस्मेटिक आइटम Undergarments, Purses Seasonal Specials fastival
15/08/2023

Cosmetics items par 80% डिस्काउंट कॉस्मेटिक आइटम Undergarments, Purses Seasonal Specials fastival

publicWholesale World: Jewelry, Cosmetics, Undergarments, Belts, Purses & Seasonal Specials fastivallive live videolive sadar videolive cosmrtic items ...

live live live live
15/08/2023

live live live live

publicWholesale World: Jewelry, Cosmetics, Undergarments, Belts, Purses & Seasonal Specials fastivallive live videolive sadar videolive cosmrtic items ...

कॉस्मेटिक ज्वेलरी मात्र 1 रुपए 30 पैसे से शुरू jhumka Cosmetic Jewelley Wholesale market delhi Sadar
15/08/2023

कॉस्मेटिक ज्वेलरी मात्र 1 रुपए 30 पैसे से शुरू jhumka Cosmetic Jewelley Wholesale market delhi Sadar

public1 रूपये से शुरू Cosmetic and Jewellery 20 Rupees sale makeup products | Sadar Bazar Sunday market1 रूपये से शुरू Cosmetic and Jewellery, Wholesale Mark...

14/08/2023

public1 रूपये से शुरू Cosmetic and Jewellery 20 Rupees sale makeup products | Sadar Bazar Sunday market1 रूपये से शुरू Cosmetic and Jewellery, Wholesale Mark...

Wholesale Lipstick Starting at 1RS only  Cosmetics wholesale market  sadar bazaar
12/08/2023

Wholesale Lipstick Starting at 1RS only Cosmetics wholesale market sadar bazaar

publicWholesale Lipstick Starting at 1RS only Cosmetics wholesale market sadar bazaar k ...

सबसे सस्ती राखियों Cheapest Rakhi Manufacturer In Delhi | Rakhi Wholesale Market Sadar Bazar Rakhi
07/08/2023

सबसे सस्ती राखियों Cheapest Rakhi Manufacturer In Delhi | Rakhi Wholesale Market Sadar Bazar Rakhi

publicसबसे सस्ती राखियों Cheapest Rakhi Manufacturer In Delhi | Rakhi Wholesale Market Sadar Bazar Rakhi ...

American Diamond Jewellery Wholesale & Retail With Price | AD Jewellery Wholesale Market Delhi
06/08/2023

American Diamond Jewellery Wholesale & Retail With Price | AD Jewellery Wholesale Market Delhi

publicAmerican Diamond Jewellery Wholesale & Retail With Price | AD Jewellery Wholesale Market DelhiArtificial jewellery wholesale market sadar bazar || oxid...

02/07/2023

प्रभु की लीला
एक बार एक बहुत बड़े संत अपने एक शिष्य के साथ दिल्ली से वृंदावन को वापिस जा रहे थे, रास्ते में उनकी कार ख़राब हो गई। वही पास में एक ढाबा था , शिष्य ने संत को वहाँ चल कर थोड़ा आराम करने का आग्रह किया, जबतक कार ठीक न हो जाए या कोई दूसरा इंतज़ाम न हो जाए।

ढाबे के मालिक ने जब देखा की इतने बड़े संत उसके ढाबे पर आए हैं, उसने जल्दी- जल्दी शुद्ध सात्विक भोजन तैयार करवाया और संत से आग्रह किया की कृपा कर आप भोजन ग्रहण करे।

संत ने बड़े ही विनम्र भाव से कहा कि वो सिर्फ़ भोग लगा हुआ प्रसाद ही पाते हैं।

ढाबे का मालिक बहुत निराश हुआ और शिष्य भी दुःखी था की संत ने सुबह से कुछ खाया नहीं है।

ठीक उसी समय एक और कार आ कर वहाँ रुकी जिसमें से एक दम्पति गोपाल जी को ले कर बाहर निकले और ढाबे के मालिक से कहा कि कुछ सात्विक भोजन तैयार करवा दीजिए मेरे गोपाल जी के भोग का समय हो गया है। उन्होंने बताया कि वो लोग वृंदावन से दिल्ली अपने घर वापिस जा रहे थे, रास्ते में एक दुर्घटना की वजह से वे समय से घर नहीं पहुँच सके हैं और अब उनके गोपाल जी के भोग का समय हो गया है।

प्रभु की इस लीला को देख कर ढाबे के मालिक और शिष्य दोनो बहुत हैरान हुए।

संत के लिए बनाया हुआ भोजन गोपाल जी को भोग लगाया फिर वो प्रसाद संत के पास ले कर गए, संत ने जब सारी बात सुनी तो वो दौड़ कर गोपाल जी के पास आए और दण्डवत प्रणाम किया। ठाकुर जी की लीला को देख संत के आँसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे।

संत ने कहा - कन्हैया, आज तूने मेरे लिए इस ढाबे पर जहाँ प्याज़- लहसुन की गंध से मेरे लिए ही बैठना कठिन हो रहा था, वहाँ तूने मेरे लिए आकार भोग लगाया कि मैं भूखा न रह जाऊ, धन्य है तू जो अपने तुच्छ भक्त के लिए भी कुछ भी करने को तैयार है।

संत ने प्रसाद को माथे से लगाया।उसे आज वो प्रसाद अमृत से भी ज़्यादा मीठा लग रहा था।

दूसरी तरफ़ ढाबे वाला सोच रहा था- धन्य है तू साँवरे, मैं तो घर पर तुझे सिर्फ़ कभी -कभी कुछ मीठा ले जा कर लगा देता हूँ वो भी बीबी के कहने से और तू मेरी (संत की प्रसाद पवाने की )इच्छा पूरी करने खुद ही चल कर आ गया। तेरी कृपा और करुणा का कोई पार नहीं है कान्हा।

सार :—
“नज़र भी हमारी है , नज़रिया भी हमारा है,
हम देखते वही हैं जो हमारा मन देखना चाहता है॥”
यह तो वो कान्हा है जो राम रूप में भीलनी के झूठे बेर भी स्वाद ले-ले कर खाता है॥”

वाह रे प्रभु, तेरी लीला अपरंपार, ऋषि मुनि गए हार, प्रभु तेरी लीला अपरंपार।

बोलो बांके बिहारी लाल की जय

Like share and comments please
18/04/2023

Like share and comments please

Video from Inderjeet Khurana

05/04/2023

27 Likes, 0 Comments - Ride With Us❄️ () on Instagram: "देव भाई का गोदाम खुराना का कारख़ाना ख..."

22/03/2023

Contact
8860997520

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sadar bazar whole sale shop online posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sadar bazar whole sale shop online:

Videos

Share

Category



You may also like