उत्तरप्रदेश के श्रावस्ती के इकौना महरौली गांव की घटना 5 साल के मासूम बालक को दो नागों ने मिलकर इतना डसा, उसे घायल कर डाला, दो नागों के जहर से 5 साल का मासूम 5 मिनेट नही जी सका, 14 घण्टा दोनो नाग गायब रहे जैसे मासूम बच्चे की लाश पोस्टमॉर्टम के बाद घर आई वैसे ही दोनो नाग निकल कर सामने आ गये। बंगाली को बुलाकर दोनो नागों को निर्जन स्थान पर छोड़वाया गया।
कृपया बाढ़ बरसात में जहरिले सर्पों से रहे सावधान ,घर मे फिनायल मिट्टी तेल इत्यादि का छिड़काव करें।
Rajasthan सवाइमाधोपुर मे #रिलाइंस् पेट्रोल पंप के सामने की और बसी हुई #मंगलम विहार कालोनी का
# जहाँ एक और सरकार चहूँमुखी विकाश का दावा करती है
और जहाँ प्रत्येक गाव, ढाणि पक्की सड़को से जुड़ चुकी है ऐसा बताया जाता है और वही दूसरी तस्वीर जो इस कॉलोनी की वीडियो मे बताई गई है वो तो कुछ और ही बया कर रही है
#जहाँ नौ नोनिहाल 15 किलो के स्कूल बेग के साथ #घुटनों तक के कीचड़ मे जाने को है मजबूर
और तो और कॉलोनी मे किसी का #प्रसव हो, #बीमार हो कोई वाहन कॉलोनी मे नही आ सकता यहाँ तक की किसी का #देहांत हो जाए तो चार कंधे देना असंभव सा हो जाता है
जिमेदार लोगो, #नेताओ, अधिकारियो से इन स्कूल जाते विधार्थियो का करबंद निवेदन है की इनके क्षेत्र मे रास्ते की समस्या का #समाधान किया जाए
नमस्कार ब्रज समाचार में आपका स्वागत है! आज कल सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग में चलने वाला फ्रॉड ये एक शशि डिजिटल विज्ञापन नाम की कंपनी है जो लोगो से फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाने के नाम पर ठगी करती है। ऐसी कंपनी से सावधान रहें सुरक्षित रहें
उत्तर प्रदेश आगरा का जवान अनिल कुमार चाहर लेह लद्दाख में शहीद ।। Shahid Jawan Anil Kumar chahar
दुःखद खबर
आगरा चाहरवाटी अकोला क्षेत्र के गाँव लाडम निवासी लेस नायक अनिल कुमार चाहर (6 जाट यूनिट) लेह लद्दाख में तैनात थे आज उनके वीरगति को प्राप्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है ।
भरतपुर सांसद संजना जाटव जनुथर में अयोजित अभिनंदन समारोह के दोरान सभा को संबोधित करती हुई!
आज जनुथर में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया! समारोह के मुखिया भरतपुर कांग्रेस सांसद संजना जाटव रहि व मिसन गंगाजल के संयोजक नेमसिंह फौजदार, कांग्रेस पार्टी के खो ब्लॉक अध्यक्ष पंडित भवानी संकर शर्मा मौजुद रहे! और बड़ी दूर से चलकर आये नरदेव बेनीवाल ने जनता का जामकर मनोरंजन किया इस अभिनंदन समारोह में माई संजना जाटव का फूलो से, चांदी का मुकुट पहन कर जनुथर सरपंच करतार सिंह, नेमसिंह फौजदार, भवानी शंकर शर्मा, लोटन सिंह हवलदार, जोरमल सरपंच, वा समस्त सरदारी की दुवारा, भव्य स्वागत किया गया! इस सभा में नेमसिंह फौजदार ने सभा को सम्बोधित करते हुए जाट आरक्षण, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर बात करते हुए सभा का समापन किया