Live deeg news

Live deeg news डीग जिले की चर्चित खबरें सबसे पहले
Bharatpurnews | भरतपुर | डीग | LIVE DEEG NEWS |

28/01/2025

महाकुंभ में रहने और खाने की निशुल्क व्यवस्था
हिंदू परिषद की व्यवस्था
हिन्दू हेल्पलाइन" कॉल करें - 9879596078, 9016216596

27/01/2025
15 लाख रुपए खर्च कर लड़की से बना लड़का हो रहा वायरल।। #राजस्थान में एक युवती के  #जेंडर चेंज करवाकर सहेली से शादी करने क...
26/01/2025

15 लाख रुपए खर्च कर लड़की से बना लड़का हो रहा वायरल।।
#राजस्थान में एक युवती के #जेंडर चेंज करवाकर सहेली से शादी करने का मामला सामने आया है। करीब 7 साल पहले #जयपुर की #छात्रा से उसका #प्रेम_प्रसंग हुआ था। शादी करने के लिए इंदौर में 15 लाख रुपए खर्च कर जेंडर चेंज
करवाया था।
#आर्य_समाज में शादी कर पिछले 15 दिन से दोनों पति-पत्नी #मथुरा में किराए पर रह रहे थे। जयपुर के #सांगानेर थाने में गुमशुदगी दर्ज होने पर #पुलिस दोनों को ढूंढते हुए मथुरा पहुंची। जयपुर लेकर आई। दोनों के बयान दर्ज किए। बालिग होने पर साथ रहने की सहमति लिखित में देने पर पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया है।
सांगानेर थाने के हेड #कॉन्स्टेबल बाबूलाल ने बताया- साल 2017 में भरतपुर की रहने वाली #सविता अपनी बहन के साथ पढ़ने के लिए जयपुर आई थी। सांगानेर में किराए से रहकर कोचिंग की पढ़ाई करने लगी। इस दौरान पास ही रहने वाली प्रीति (बदला हुआ नाम) से दोस्ती हो गई। अच्छी सहेलियां बनने के कारण दोनों में ज्यादातर समय बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे दोनों सहेलियों की दोस्ती प्यार में बदल गई।
कोरोना काल के चलते दोनों सहेलियां एक-दूसरे से अलग हो गईं। दोनों के बीच अक्सर #मोबाइल पर बातचीत होने लगी। साल 2021 में कोरोना काल खत्म होने पर दोनों सहेली सविता और प्रीति की मुलाकात हुई। गहरे प्यार के चलते दोनों ने एक साथ जीवन जीने का फैसला लिया।

मई 2022 में सविता से बना ललित सिंह
हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल ने बताया- बातचीत के बाद फैसला हुआ कि सविता अपना जेंडर चेंज कर लड़का बनेगी। इसके लिए उसे मदद की जरूरत थी। सविता ने सहेली से प्यार होने की बात अपने डॉक्टर जीजा को बताई। जीजा से जेंडर चेंज करवाने और सहेली प्रीति से शादी करवाने की मदद मांगी।
इंदौर के एक #हॉस्पिटल को जेंडर चेंज के लिए #डॉक्टर जीजा ने सजेस्ट किया। 31 मई 2022 को हॉस्पिटल में जेंडर चेंज के लिए सविता ने डॉक्टर से कंसल्ट किया । जेंडर चेंज के लिए करीब 10 महीने में तीन बार #सर्जरी हुई। जेंडर चेंज होने पर सविता लड़की से लड़का ललित सिंह बन गई। जेंडर चेंज के दौरान उसका करीब 15 लाख रुपए खर्चा हुआ।
आर्य समाज में की शादी
जेंडर चेंज कर सविता ने ललित सिंह के नाम से अपने डॉक्युमेंट में भी चेंज करवाया। समय बीतने के साथ ही उसने प्रीति से शादी करने की बातचीत की। साथ #जीवन जीने की सहमति पर दोनों ने 24 नवंबर 2024 को जयपुर के आर्य समाज #वैदिक संस्थान मंडल में शादी कर ली। #आर्य समाज में शादी के बाद ललित सिंह अपने जीजा के साथ मथुरा चला
गया।

#डीग #दिल्ली #राजस्थान #जयपुर #सेलिब्रेशन

76वें गणतंत्र दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।   #डीग  #राजस्थान    #दिल्ली  #जयपुर  #सेलिब्रेशन
26/01/2025

76वें गणतंत्र दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
#डीग #राजस्थान #दिल्ली #जयपुर #सेलिब्रेशन

 #डीग शहर के  #लोहामंडी में शुक्रवार की शाम एक टूटी कुर्सी को लेकर दो पक्षों में हिसंक झड़प हो गई। दुकानदार और ग्राहकों ...
24/01/2025

#डीग शहर के #लोहामंडी में शुक्रवार की शाम एक टूटी कुर्सी को लेकर दो पक्षों में हिसंक झड़प हो गई। दुकानदार और ग्राहकों के बीच हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत गंभीर है।
SI मंगतू राम ने बताया- घटना शाम करीब 5:30 बजे की है। जब गांव रामबाग के रहने वाले सतीश और पंकज एक टूटी कुर्सी दुकान पर वापस करने पहुंचे। इस बात को लेकर दुकानदार से उनकी कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक #झड़प में बदल गई। दोनों पक्षों ने #डंडे और #सरियों का इस्तेमाल किया।
झगड़े में दुकानदार पक्ष से छोटू और सन्नी, तथा #ग्राहक पक्ष से सतीश और पंकज घायल हुए। सभी घायलों को पहले डीग #अस्पताल ले जाया गया। सतीश और पंकज की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें #भरतपुर के उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही #डीएसपी मनीष गुर्जर और ाना प्रभारी कैलाश चंद मौके पर पहुंचे। डीग कोतवाली के #एसआई मंगतू राम ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

डॉ कृष्ण वीर कुंतल (KV)  #तलफ़रा  #भरतपुर   #यूक्रेन से   करके अव्वल दर्जे से पास होकर अपने देश से पहली बार में अच्छे नं...
24/01/2025

डॉ कृष्ण वीर कुंतल (KV) #तलफ़रा #भरतपुर
#यूक्रेन से करके अव्वल दर्जे से पास होकर अपने देश से पहली बार में अच्छे नंबरों से को पास करके #डॉक्टर की डिग्री को प्राप्त कर लिया है।
#कृष्णवीर ने अपने माँ बाप और रिश्तेदारों सहित #गांव समाज व अपने #क्षेत्र का नाम रोशन किया है !
भाई को बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं।

 :  #बयाना बयाना कस्बे में  #चोरों ने बीती रात दो अलग-अलग इलाकों में बड़ी  #वारदात को अंजाम दिया। न्यू शिव कॉलोनी और आदर...
23/01/2025

: #बयाना बयाना कस्बे में #चोरों ने बीती रात दो अलग-अलग इलाकों में बड़ी #वारदात को अंजाम दिया। न्यू शिव कॉलोनी और आदर्श नगर सेक्टर एक में स्थित सूने मकानों को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया।
आदर्श नगर सेक्टर एक में रहने वाले अधिवक्ता बंटूसिंह धाकड़ अपनी भांजी की #शादी में 19 जनवरी को जयपुर गए थे। चोरों ने उनके सूने मकान का ताला तोड़कर #आलमारी में रखे सोने के जेवरात जिनमें िंग्स, #कुंडल, #मंगलसूत्र, चेन, कानों की #बालियां, चांदी की पायल और 15 हजार रुपए की नकदी चुरा ली।
दूसरी वारदात न्यू शिव कॉलोनी में लोकेश कुमार जांगिड़ के मकान में हुई। लोकेश #भिवाड़ी के #टपूकड़ा में प्राइवेट जॉब करते हैं और उनके बड़े भाई सतीश कुमार #बेंगलुरु_एयरफोर्स में कार्यरत हैं। मकान में अकेली रहने वाली उनकी मां प्रेमवती इन दिनों बेंगलुरु गई हुई थीं। #चोरों ने छत के रास्ते लोहे का जाल हटाकर घर में प्रवेश किया और सोने के कुंडल, #चांदी की #पायल, #चेन, #लॉकेट, #कौंधनी, #नोजपिन, #बिछिया, #कड़े, #चांदी_के_सिक्के और लगभग 8 हजार रुपए की नकदी चुरा ली।

 #भरतपुर :  #भारतीय_जनता_पार्टी ने बुधवार को बयाना में महत्वपूर्ण संगठनात्मक नियुक्तियों की घोषणा की। पार्टी ने महिला को...
23/01/2025

#भरतपुर : #भारतीय_जनता_पार्टी ने बुधवार को बयाना में महत्वपूर्ण संगठनात्मक नियुक्तियों की घोषणा की। पार्टी ने महिला कोटे के तहत अर्चना शर्मा को #बयाना शहर मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया है। अर्चना शर्मा #बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता और युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रोनू उपाध्याय की पत्नी हैं। यह पद पिछले कुछ समय से रिक्त था और इसके लिए रोनू उपाध्याय के नाम की चर्चा चल रही थी लेकिन महिला प्रतिनिधित्व को बढ़ावा देने के लिए यह जिम्मेदारी अर्चना को सौंपी गई।

इसके साथ ही बीजेपी ने #ग्रामीण_मंडल का अध्यक्ष अर्जुन दमदमा को बनाया है। जो जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र बुढ़वार के करीबी माने जाते हैं। नई नियुक्तियों के बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का पारंपरिक तरीके से साफा और माला पहनाकर स्वागत किया।

20/01/2025

144 वर्षों बाद लगेगा महाकुंभ, स्नान के लिए उमड़ी भीड़ देखिए झलकियां।। #महाकाल Trending 144

20/01/2025

राष्ट्रीय बाल शिवर किया गया आयोजित....
Deeg News Bharatpur News Media Breaking News We support jawahar bedam कामां ऑनलाइन न्यूज़ देवेंद्र भट्टाचार्य भरतपुर तक न्यूज Daily News बीजेपी राजस्थान BJP Rajasthan Live deeg news

पटवार संघ ने रैली निकाल कर दिया धरना।
20/01/2025

पटवार संघ ने रैली निकाल कर दिया धरना।

शिक्षा के मंदिर में मर्यादा हुई तार तारघटना चित्तौड़गढ़ के स्कूल का है।
20/01/2025

शिक्षा के मंदिर में मर्यादा हुई तार तार
घटना चित्तौड़गढ़ के स्कूल का है।

17/01/2025

सुंदरता पैसों की मोहताज नहीं होती....
ऐसा ही एक नजर प्रयागराज के महाकुंभ में देखने को मिला जहां दो बहने अपनी सुंदरता के कारण चर्चाओं का विषय बनी हुई है।
बाड़मेर न्यूज़ #महाकुंभ

भरतपुर में हल्की बारिश का दौर
16/01/2025

भरतपुर में हल्की बारिश का दौर

   #कोटकासिम: केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव 17 जनवरी को रहेंगे कोटकासिम दौरे पर सीएचसी बीबीरानी के नवीन भवन का करेंगे उ...
15/01/2025

#कोटकासिम: केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव 17 जनवरी को रहेंगे कोटकासिम दौरे पर

सीएचसी बीबीरानी के नवीन भवन का करेंगे उद्घाटन, महाविद्यालय के खेल स्टेडियम का करेंगे लोकार्पण, अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना...

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री मोदी आज मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में नौसेना के ती...
15/01/2025

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई के लिए रवाना हुए।

प्रधानमंत्री मोदी आज मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में नौसेना के तीन अग्रणी युद्धपोतों INS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

Address

Deeg

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live deeg news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Live deeg news:

Videos

Share