02/07/2023
विधुत तार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग के 1 आरोपी को गिरफ्तार कर एक कन्टेनर सहित 50 क्विंटल 70 किलोग्राम तार किया जप्त
जिला पुलिस अधीक्षक चूरू श्री राजेश कुमार मीना आई.पी.एस. ने बताया कि आज | दिनांक 01.07.2023 को श्री महेन्द्र कुमार हैड कानि. 132 मय टीम को ईलाका थाना | एसटीपीएस डबल सर्किट विधुत लाईन की निगरानी एंव ईलाका थाना में गस्त में पूर्व से रवानाशुदा टीम 400 केवी श्री ओंकारमल कानि. 1212, श्री संदीप कुमार कानि. 794, श्री कृष्ण कुमार कानि 338 में से श्री ओकारमल | कानि. ने जरिये टेलिफोन ईतला दी कि कानडवास से मेहरी की तरफ आने वाली सडक से एक कन्टनेर आ रहा है जिसमें दो लडके सवार है हम तीनों मुलाजमान उक्त कन्टेनर का प्राईवेट वाहन से पिछा कर | रहे है कन्टेनर में कोई संदिग्ध वस्तु भरी हुई हो सकती है।
जिस पर हैड कानि मय जाप्ते द्वारा नाकाबन्दी कर कन्टेनर नं एचआर 57 ए 8157 | को रूकवाया गया। कन्टेनर रूकवाते ही चालक के पास बैठा व्यक्ति कन्टेनर से उतरकर भागा जिस पर हमराही मुलाजमानों द्वारा उक्त भागने वाले व्यक्ति का पीछा कर पकडने का भरसक प्रयास किया गया | परन्तु व्यक्ति को पकडा नही जा सका। कन्टेनर के चालक से नाम पता पूछा तो अपना नाम रामावतार सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह जाति जाट उम्र 35 साल निवासी पहाडसर पुलिस थाना राजगढ जिला चूरू होना बताया व कन्टेनर में 400 केवी एसटीपीएस डबल सर्कीट विधुत लाईन के तारों के बन्डल भरे होना बताया जो कानडवास की रोही में एक कच्चे रास्ता पर मेरे कन्टेनर में तार के बन्डल भरवाये थे। | जिसको जब्त कर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। कन्टेनर से उतर कर भागे हुये व्यक्ति | की दस्तयाबी हेतु टीम गठित कर दस्तयाबी बाबत प्रयास जारी है।
Churu Police