24/02/2023
लाड़ली बहना योजना : मध्यप्रदेश में महिलाओं को हर माह मिलेंगे 1000 रूपए ऐसे करना होगा आवेदनमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लड़की के जन्म के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाना और शैक्षिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के उद्देश्य से 2007 में लाड़ली लक्ष्मी योजना चालू की थी उसी तर्ज पर अब प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से हाल ही में लाडली बहना योजना की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस योजना की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश की लाभार्थी महिलाओं के खाते में हर महीने 1 हजार रुपए राज्य सरकार 10 तारीख को ट्रांसफर किए जाएँगे।
ऑनलाइन होगी लाड़ली बहना योजना
मुख्यमंत्री को अधिकारीयों ने यह सुझाव भी दिए थे की जल्दबाजी में योजना को ऑफलाइन ही शुरू किया जाये, लेकिन सीएम शिवराज ने साफ कह दिया है कि योजना का क्रियान्वयन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही किया जाये। सीएम ने कहा कि आवेदन पत्र को सरल से सरल बनाया जाएँ. “लाडली बहना योजना” के माध्यम से राज्य में गरीब लड़कियों और महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने में मदद करने की योजना बनाई है। सरकार ने अगले 5 साल में इस योजना में 60 हजार करोड़ रुपए तक खर्च करने का ऐलान किया है।
*लाड़ली बहना योजना की लाभ एवं विशेषताएं
लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा 5 बर्ष में लगभग 60000 करोड़ की राशि प्रदेश की पात्र महिलाओं के लिए आबंटित किया जाएगा।
* हर लाडली बहन योजना के तहत लाभार्थी पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने की 10 तारीख को पैसा पहुंच जाएगा
लाड़ली बहना योजना से मध्य प्रदेश की महिलाऐं आत्मनिर्भर बन पाएंगी.
* यदि महिला बुजुर्ग है तो उन्हें वृद्धावस्था पेंशन योजना की राशि 600 के साथ साथ इस योजना के 400 रूपए भी दी जाएगी।
* इस योजना से मिलने वाली धनराशि से प्रदेश की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगी।
* निम्न वर्गीय महिलाओं के साथ साथ मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाओं को आर्थिक सहायता इस योजना के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
*लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी