Buland Madhya Pradesh Samachar

Buland Madhya Pradesh Samachar Buland Madhya Pradesh Samachar Social media News Network

आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामना
24/10/2022

आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामना

एक तरफ़ ,,,गाय को दो वक़्त का भूसा खिलाने के लिए सरकार के पास  बजट नही है ,करोड़ों रुपये की लागत से हर पंचायत में गऊशाल...
19/09/2022

एक तरफ़ ,,,गाय को दो वक़्त का भूसा खिलाने के लिए सरकार के पास बजट नही है ,करोड़ों रुपये की लागत से हर पंचायत में गऊशाला निर्माण कराया गया फिर भी गाय सड़कों पे घूमने पर मजबूर है जिससे आए दिन सड़क हादसे होते है

और दूसरी तरफ़ ,,,, करोड़ों रुपया ख़र्च करके बिल्लियाँ लाई गई और अब पूरा प्रशासन इन बिल्लियों की देख रेख में लग गया

04/08/2022

पत्रकार बन बच्चे ने खोली सरकारी स्कूल की पोल

03/08/2022

लेखपाल भर्ती परीक्षा में ब्ल्यूटुथ लगाकर हो रही थी नकल, UP STF ने पकड़ा

05/06/2022

Panna (m.p)
भालू ने दो लोगों का किया शिकार,,
पन्ना के रानीगंज निवासी मुकेश राय और उनकी पत्नी गुड़िया राय को बनाया शिकार दोनों मृत,,

03/06/2022

छतरपुर - राजनगर
नीतू दहिया बनी बच्चो के लिए मिसाल , पिछले 4 साल से दे रही है मुफ्त में शिक्षा, बच्चो ने किया दिल से धन्यवाद
आप भी एक बार जरूर देखे

01/06/2022

छतरपुर - राजनगर
ग्राम पंचायत धवाड़ में सरपंच और सचिव ने फर्जी बिल लगाकर निकाले लाखों रुपए सिर्फ कागजों मात्र मैं सिमट कर रह गया ग्राम पंचायत धवाड का विकास

27/05/2022

रतलाम स्टेशन पर यात्रियों ने किया गरबा, ​​​​​​​20 मिनट पहले पहुंची ट्रेन

25/05/2022

बल्देवगढ़ में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई ग्राम डूडियनखेरा में बीती रात 11 केवी तार टूट जाते हैं बेजुबान गाय और बैल पर गिर जाते हैं और उसमें उनकी मौत हो जाती है तत्काल वहां के ग्रामीण विभाग को जानकारी देते हैं लेकिन रात से सुबह सुबह से शाम होने वाली है लेकिन कोई भी मृत गायों के ऊपर से बिजली के तार हटाने नहीं गया और तारों की वजह से कटी हुई गाय वहीं जमीन पर पड़ी है तो फिर ग्राम के नंदू यादव ने एक आवेदन लेकर विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचे जहां वह घंटों खड़े रहे लेकिन उनके आवेदन पर रिसीविंग देने से लगातार वहां के बैठे अधिकारी कर्मचारी मना करते रहे आवेदन में ही मांग की गई पशुओं के ऊपर से बिजली का तार हटाने की कृपा करें और इससे पहले भी जहां पर घटना हुई है वहां सुधार कार्य की लगातार ग्रामीण मांग करते रहे हैं अगर शायद सुधार कार्य समय पर हो जाता तो यह जनहानि नहीं होती ।

14/05/2022

गुना में शिकारियों का मुकाबला करते हुए हमारे पुलिस के जवानों ने शहादत दी है। अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी, जो इतिहास में उदाहरण बनेगी।

अपराधियों की लगभग पहचान हो गई। जांच चल रही है। पुलिस फोर्स को भेजा गया है। अपराधी किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे।

इस घटना में शहादत देने वाले हमारे पुलिस के साथी श्री राजकुमार जाटव, श्री नीरज भार्गव, सिपाही श्री संतराम की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जायेगी।

इन्होंने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने आपको न्योछावर किया है।

पुलिस के साथी श्री राजकुमार जाटव, श्री नीरज भार्गव, श्री संतराम को शहीद का दर्जा देकर इनके परिवार को एक-एक करोड़ रुपये सम्मान निधि दी जायेगी।

परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जायेगा। पूरे सम्मान के साथ इनका अंतिम संस्कार होगा।

घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचने में विलंब करने पर मैंने ग्वालियर के आईजी को तत्काल हटाने का फैसला लिया है।

12/05/2022

ओबीसी आयोग हमने बनाया, ओबीसी कमिशन ने गांव गांव घूम कर रिपोर्ट तैयार की, हमने यह रिपोर्ट माननीय सर्वोच्च न्यायालय में सबमिट की

कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं का किया सघन निरीक्षणआवेदकों के लिए पेय जल की बेहतर व्यवस्था करने के दिये निर्देश...
12/05/2022

कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं का किया सघन निरीक्षण

आवेदकों के लिए पेय जल की बेहतर व्यवस्था करने के दिये निर्देश

कार्यालयों में स्वच्छता का रखें विशेष ध्यान

कलेक्ट्रेट में भी दिव्यांगों की सुविधा के लिय रैम्प बनाने के निर्देश
-----
कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिषर का निरीक्षण करते हुए कलेक्टोरेट में स्थित विभिन्न शाखाओं के कार्यालयों के सघन निरीक्षण किया। उन्होंने नाजिर को निर्देश देते हुए कहा कि यहाँ आने वाले आवेदकों के लिए कैम्पस के अंदर समुचित शीतल पेयजल की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं स्वच्छता का ध्यान रखा जाए। उन्होंने ट्रेजरी शाखा, पेंशन शाखा, आबकारी शाखा सहित विभिन्न शाखाओं में जाकर अधिकारियों को कार्यालयों के प्रमुख रिकॉर्ड को व्यवस्थित ढंग से रखने एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यहाँ स्थिति शौचालय एवं बॉथरूम का निरीक्षण कर बेहतर सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने पेंशन अधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त पेंशनर को समय पर पेंशन मिले उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कलेक्टोरेट भी दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैम्प बनाने के निर्देश दिये

01/05/2022

छतरपुर के चंद्रनगर में समाजसेवियों ने 92% लाने वाली तमन्ना यादव और बाकी बच्चो को सम्मानित किया

पर्यटन नगरी खजुराहो में मनाया गया विश्व हेरिटेज डेप्लास्टिक का उपयोग न करें: कलेक्टरपर्यटन नगरी खजुराहो में 18 अप्रैल को...
19/04/2022

पर्यटन नगरी खजुराहो में मनाया गया विश्व हेरिटेज डे
प्लास्टिक का उपयोग न करें: कलेक्टर

पर्यटन नगरी खजुराहो में 18 अप्रैल को आजादी के अमृत महोत्सव एवं विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर पुरातत्व विभाग द्वारा कलेक्टर संदीप जी आर के मुख्यातिथ्य में खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह में वर्ल्ड हेरिटेज डे मनाया गया।
इस दौरान कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि हम आज के दिन संकल्प ले की अपनी धरोहरों को नुकसान न पहुंचाए। उनको संरक्षित करने में सहयोग करें। उन्होंने प्लास्टिक का उपयोग न करने पर जोर देते हुए कहा कि मंदिर प्रांगण में तथा अन्य स्थलों पर प्लास्टिक का प्रयोग न करें एवं स्वच्छता में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हमें खजुराहो डांस फेस्टिवल से प्रेरित होकर कम से कम सप्ताह में एक दिन डांस प्रोग्राम का आयोजन करना चाहिए जिससे हमारी की संस्कृति को बढ़ावा मिल सके।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता एवं आर्ट गैलरी का आयोजन किया गया एवं आदिवासी बच्चों ने खजूर के पत्ते पर हिरण, मछली गुलदस्ता कूची आदि अनेक कलाकृतियों को बनाना सीखा। इस दौरान पुरातत्व विभाग जबलपुर मंडल के सुपरीडेंट शिवकांत बाजपेई भी उपस्थित रहे।

13/04/2022

आप सभी के सहयोग से
आपका अपना बुलंद मध्य प्रदेश समाचार तेजी से आगे बड़ रहा है
आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद
🙏🙏

सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से निराकरण हो: सीएमछतरपुर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सीए...
13/04/2022

सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से निराकरण हो: सीएम
छतरपुर,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुये कहा कि प्राप्त शिकायतों को विभागीय अधिकारी गंभीरता से निराकरण करे। उन्होंने ग्वालियर यूनिवर्सिटी के वीसी को निर्देश दिये की ऐसे फर्जी कॉलेज जिन्होंने छात्रों से फीस लेकर उनकी परीक्षाएं नहीं कराई, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करें।
एनआईसी कक्ष छतरपुर में संपन्न इस बैठक में डीआईजी विवेक राज सिंह, कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, सीईओ जिला पंचायत ए.बी. सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

11/04/2022

अवन्तिकापुरिश्वर मृत्युलोकाधिपति स्वम्भू ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर के भस्मारती श्रृंगार दर्शन... Mahakaleshwar Live Darshan | श्री महाकाल लाइव दर्शन | Mahakal Live BhasmaAarti | चैत्र शुक्ल दशमी

#महाकाल_भस्मारती_लाइव #चैत्र_नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि महोत्सव की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं #चैत्रनवरात्रि  #नवरात्रि
01/04/2022

चैत्र नवरात्रि महोत्सव की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
#चैत्रनवरात्रि #नवरात्रि

29/03/2022
27/03/2022

छतरपुर - थाना सटई अंतर्गत ग्राम कसार में प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

मंडला कलेक्टर ने की उपार्जन की तैयारियों की समीक्षारबी विपणन वर्ष 2022-23 में उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए क...
25/03/2022

मंडला कलेक्टर ने की उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा

रबी विपणन वर्ष 2022-23 में उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि सभी केन्द्रों में उपार्जन से संबंधित सभी तैयारियाँ उपार्जन तिथि से पूर्व पूर्ण कर ली जाएं। सभी केन्द्रों में निर्देशानुसार मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। मैपिंग की कार्यवाही जल्द पूर्ण करें। तराजू एवं कांटों का सत्यापन कराएं। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा कि बारदानों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने उपार्जित गेहूँ की सफाई व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपार्जित गेहूं की सफाई के लिए सहकारी समितियों, एफपीओ तथा स्व-सहायता समूहों का नियमानुसार उपयोग करें। कलेक्टर ने कहा कि उपार्जित गेहूं के भंडारण के लिए कार्ययोजना तैयार रखें। उन्होंने कहा कि गोदाम स्तरीय केन्द्रों में उपलब्ध जगह की दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उठाव कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने उठाव की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन कार्य में लगाए जाने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को प्रशिक्षण प्रदान करें। रेंडमाईजेशन के माध्यम से ऑपरेटर्स की ड्यूटी लगाएं। पंजीयन के समय केन्द्र में जो ऑपरेटर्स कार्यरत थे, उपार्जन के समय उनकी ड्यूटी दूसरे केन्द्रों में लगाएं। बैठक में केन्द्रों के आवंटन के संबंध में भी चर्चा की गई।

24/03/2022

देश-दुनिया में प्रसिद्ध बुंदेलखंड के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम में 22 मार्च से 30 मार्च तक महाकुंभ चल रहा है साथ ही 251कुंडीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ चल रहा जिसमें शामिल होने लाखो भक्त पहुँच रहे है । लेकिन गुरुदेव कार्यक्रम में व्यस्तताओं के चलते अपने दर्शन नही दे पा रहे थे लेकिन उन्होंने सद्गुरु सन्यासी बाबा की प्रेरणा से आज निर्णय लिया कि दिनांक 26 मार्च से 30 मार्च 2022 तक दोपहर 1 बजे 3 बजे तक रोजना भबूती वितरण व प्रेतराज सरकार का दरवार भी लगाया जायेगा।
#बागेश्वर_धाम_सरकार

24/03/2022
24/03/2022
24/03/2022

सरकार की पहली प्राथमिकता रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, ​दवाई और रोजगार का इंतजाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

हमने तय किया है गरीब को राशन, इसलिए मध्यप्रदेश में गरीबों को सरकार ने 1 रुपया किलो राशन दिया: CM श्री

24/03/2022

भगत सिंह की शहादत को शत शत नमन #भगतसिंह

अशोकनगर जिले की बहादुरपुर तहसील में लगने वाला प्रसिद्ध मां जानकी करीला मेला प्रशासन द्वारा किए गए नव प्रबंधन व नवाचार के...
23/03/2022

अशोकनगर जिले की बहादुरपुर तहसील में लगने वाला प्रसिद्ध मां जानकी करीला मेला प्रशासन द्वारा किए गए नव प्रबंधन व नवाचार के कारण निर्विघ्न सम्पन्न हुआ।

जिला प्रशासन द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए थे। अलग से पाइपलाइन बिछाकर सम्पूर्ण मेला परिसर में हर 10 कदम पर पेयजल की उपलब्धता, जलयुक्त स्नानागार और टॉयलेट की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से 100 से अधिक उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे और दो ड्रोन द्वारा सम्पूर्ण मेला परिसर की निगरानी की गई थी।

पहली बार मेले को सात सेक्टर के साथ 32 सब सेक्टर में बांटा गया था। प्रशासनिक कार्यों में सामंजस्य के लिए रन एवं बाइक टीम भी गठित हुईं। जानकी माता मंदिर तक पहुंचने के लिए क्षेत्र में दो वर्षों से निर्माणाधीन इकोदिया पुल का निर्माण महज 15 दिनों में युद्ध स्तर पर कार्य करवाकर पूर्ण कराया गया। 6 हेल्पलाइन नम्बर जारी कर श्रद्धालुओं की परेशानी का निराकरण तुरंत किया गया। स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं का भी इंतजाम किया गया था।

22/03/2022

ब्रेकिंग न्यूज मंडला
भुआ बिछिया विकास खंड के मानिकपुर आंगनवाड़ी केंद्र में अज्ञात व्यक्ति की मिली लाश

सभी वर्गों के जीवन में खुशियों के रंग भरना राज्य शासन का दायित्व:  मुख्यमंत्री श्री चौहान---पत्रकार हित में लिए जाएंगे स...
22/03/2022

सभी वर्गों के जीवन में खुशियों के रंग भरना राज्य शासन का दायित्व: मुख्यमंत्री श्री चौहान
---
पत्रकार हित में लिए जाएंगे सभी जरूरी निर्णय, पत्रकार भवन निर्माण के लिए प्रक्रिया तेज होगी

उन्मुक्त वातावरण में मनाएं रंगपंचमी

मुख्यमंत्री निवास में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ होली मिलन समारोह में गीतों की प्रस्तुति

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि समाज के सभी वर्गों जिनमें पत्रकार भी शामिल हैं, उनकी जिन्दगी में खुशियों के रंग भरें, इसके लिए सभी आवश्यक उपाय होंगे। यह हमारा दायित्व भी है। राज्य शासन द्वारा पत्रकार हित में सभी आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अधिमान्यता और संचार कल्याण समितियों के गठन की प्रक्रिया भी पूर्ण हो रही है। पत्रकार भवन के निर्माण से जुड़े कार्यों की बाधाएं समाप्त कर इसकी प्रक्रिया तेज करते हुए भवन निर्माण शीघ्र किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि होली मिलन के अवसर पर आज कुछ पत्रकार बंधुओं ने अपनी गायन प्रतिभा का परिचय दिया है, जो सराहनीय है। गत 2 वर्ष के कोरोना काल के पश्चात यह उमंग और उल्लास का अवसर है। हम सब मिलकर रंगों का त्यौहार मना रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समस्त पत्रकारों को होली और रंग पंचमी की बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उन्मुक्त वातावरण में होली मनाई गई है, रंगपंचमी भी इसी उत्साह के साथ मनाई जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी गाया लोकगीत, गीत-संगीत की अनूठी पेशकश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी को होली और रंगपंचमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लोकप्रिय बुंदेली लोकगीत “मोरी बहू हिरानी है ... ऐ भैया मिले ... बता दइयो ...“ का गायन सभी के साथ स्वर मिलाकर किया। इसके साथ ही पत्रकार श्री ऋषि पाण्डे (न्यूज वर्ल्ड), प्रमुख सचिव जनसंपर्क श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, आईएनडी-24 के श्री नवीन पुरोहित, सुश्री अनन्या चतुर्वेदी (डीएनएन) ने भी गीत प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों का भी स्वागत किया। इन कलाकारों में श्री अखिलेश तिवारी, श्री मनोज अहिरवार, श्री राजकुमार सक्सेना, श्री पंकज, श्री बाली भैया, श्री रितुल हजारिका, नवनीत कौर, श्री विक्रम सिरमोलिया, श्री भानु विश्वकर्मा, श्री हर्ष खरे, श्री शिवम गुप्ता, श्री मनीष और सुश्री वैशाली भदौरिया शामिल हैं। संचालक जनसम्पर्क श्री आशुतोष प्रताप सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, सुरक्षा स्टाफ के सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Address

CHHATARPUR
Chhatarpur
471101

Telephone

+917999637029

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Buland Madhya Pradesh Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Buland Madhya Pradesh Samachar:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Chhatarpur

Show All

You may also like