12/09/2024
भागवत कथा के श्रवण से होता है पापों का नाश: साध्वी अंजू
छपरा शहर में हो रहा है सात दिवसीय श्रीमत भागवत कथा का आयोजन: संयोजक बिरेन्द्र कुमार
छपरा। शहर के नारायण पैलेस में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कलश यात्रा के के पश्चात यह आयोजन चल रहा है। इस आयोजन में श्रीमत भागवत की सरस प्रवक्ता ब्रज रसिका साध्वी अंजू देवी जी है। भारी संख्या में महिला व पुरुष इस आयोजन में शामिल हो रहे है।
साध्वी अंजू देवी ने कहा कि श्रीमद्भागवत की कथा भगवान की प्राप्ति कराने वाली है। यह कथा मृत्यु के भय को दूर करके भगवान की और आगे बढ़ाती है और भक्ति के साथ-साथ हमारे ज्ञान वैराग्य को बल देती है। श्रीमद्भागवत की कथा सात दिन का एक ऐसा आयोजन है। जिसमें सात सौपान है जिनके माध्यम से एक.एक करके हम प्रत्येक सोपान पर बढ़ते जाते हैं। अंत में अपने जीवन का लक्ष्य जान जाते हैं श्रीमद्भागवत में भक्तों की ऐसी दिव्य कथाएं हैं जिनको सुनकर हृदय में भक्ति का उदय होता है और साथ ही साथ मनुष्य के जीवन में सुधार होता है। वह मनुष्य अपना जीवन तभी पूर्ण कर सकता है जब वह भगवान की भक्ति करेगा।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संयोजक बीरेन्द्र कुमार ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनना और सुनाना दोनों ही मुक्तिदायिनी है तथा आत्मा को मुक्ति का मार्ग दिखाती है। भागवत पुराण को मुक्ति ग्रंथ कहा गया है, इसलिए अपने पितरों की शांति के लिए इसे हर किसी को आयोजित कराना चाहिए। इसके अलावा रोग-शोक, पारिवारिक अशांति दूर करने, आर्थिक समृद्धि तथा खुशहाली के लिए इसका आयोजन किया गया है।
सुपान प्रसाद बिहारी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जीवन-चक्र से जुड़े प्राणियों को उनकी वास्तविक पहचान करता है, आत्मा को अपने स्वयं की अनुभूति से जोड़ता हैं तथा सांसारिक दुख, लोभ-मोह- क्षुधा जैसी तमाम प्रकार की भावनाओं के बंधन से मुक्त करते हुए नश्वर ईश्वर तथा उसी का एक अंश आत्मा से साक्षात्कार कराता है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजन समिति के संयोजक वीरेंद्र कुमार, सुपन प्रसाद बिहारी, वरुण प्रकाश, डॉ विकास कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, मिंटू कुमार, राजू कुमार, अजय गुप्ता, राजेंद्र कुमार, शंभू गुप्ता, संजय कुमार, राज नारायण शाह, संतोष अग्रवाल, राजेश गोल्ड, महेश कुमार गुप्ता, शंकर चौहान, अरुण कुमार गुप्ता, अशोक कुमार, पिंटू कुमार, पवन कुमार, सत्य प्रकाश, केदार जी, गोपाल जी,स्वर्गीय मदन प्रसाद जी के पुत्र प्रहलाद जी,ककु जी, चुन्ना जी, सेवादार राखी गुप्ता, अर्पणा कुमारी, मीरा देवी, सीता राज, सुनीता देवी, उषा देवी, चंदा रानी, रानी इत्यादि उपस्थित थे।