BMN

BMN BMNBiharJharkhand

27/10/2024
12/09/2024

*प्रशांत किशोर ने पहले ही जमीन सर्वे को लेकर समाज में असंतोष पैदा होने की आशंका जताई थी, अब बिहार सरकार जमीन सर्वे को टालने पर कर रही विचार*

पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की जमीन सर्वे पर की गयी भविष्यवाणी सच होती दिखाई दे रही हैं। जमीन सर्वे को लेकर बिहार के लोगों में व्यापक तौर पर गुस्सा दिखाई दे रहा है। इसी ज़मीनी हकीकत को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार सरकार जल्द ही जमीनों के सर्वे को टाल सकती है। मीडिया में इसको लेकर चर्चा चल रही है।

प्रशांत किशोर ने शुरुआत से ही बिहार सरकार द्वारा शुरू किये गए ज़मीन सर्वे के तरीके पर सवाल उठाया है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जिस तरह से इसको लागू किया जा रहा है उससे अगले 6 महीने में हर घर, हर गांव- पंचायत में जमीन के मालिकाना हक के लिए झगड़े होंगे। इस सर्वेक्षण को बिना किसी तरह की तैयारी और संसाधन की व्यवस्था किए शुरू किया गया है। यह ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि कुछ दिन पहले बिहार में ज़मीन रिकॉर्ड का डिज़िटाइज़ेशन किया गया, जो की बिना किसी तैयारी के बाहरी एजेंसी के द्वारा करा दिया गया था। जिसमें यह तय हुआ कि जो ज्यादा डिज़िटाइज़ेशन करेगा, उसे उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा। इसी के चलते हड़बड़ी में किसी की ज़मीन किसी के भाई के नाम और भाई की ज़मीन भतीजे के नाम पर कर दी गयी, जिससे गाँवो के स्तर पर कोहराम मच गया। इसलिए फिर से हड़बड़ी में बिना किसी तैयारी के ज़मीन सर्वे लाया गया जो की आने वाले समय में ज़मीन से संबंधित झगड़ो का सबसे बड़ा कारण बनने वाला है।

12/09/2024

देश के लिए कुश्ती में युवा ने लाया तीसरा स्थान सारण जिले के रहने वाले किसान का बेटा बिहार और छपरा का नाम रोशन किया

12/09/2024

भागवत कथा के श्रवण से होता है पापों का नाश: साध्वी अंजू

छपरा शहर में हो रहा है सात दिवसीय श्रीमत भागवत कथा का आयोजन: संयोजक बिरेन्द्र कुमार

छपरा। शहर के नारायण पैलेस में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कलश यात्रा के के पश्चात यह आयोजन चल रहा है। इस आयोजन में श्रीमत भागवत की सरस प्रवक्ता ब्रज रसिका साध्वी अंजू देवी जी है। भारी संख्या में महिला व पुरुष इस आयोजन में शामिल हो रहे है।

साध्वी अंजू देवी ने कहा कि श्रीमद्भागवत की कथा भगवान की प्राप्ति कराने वाली है। यह कथा मृत्यु के भय को दूर करके भगवान की और आगे बढ़ाती है और भक्ति के साथ-साथ हमारे ज्ञान वैराग्य को बल देती है। श्रीमद्भागवत की कथा सात दिन का एक ऐसा आयोजन है। जिसमें सात सौपान है जिनके माध्यम से एक.एक करके हम प्रत्येक सोपान पर बढ़ते जाते हैं। अंत में अपने जीवन का लक्ष्‌य जान जाते हैं श्रीमद्भागवत में भक्तों की ऐसी दिव्य कथाएं हैं जिनको सुनकर हृदय में भक्ति का उदय होता है और साथ ही साथ मनुष्य के जीवन में सुधार होता है। वह मनुष्य अपना जीवन तभी पूर्ण कर सकता है जब वह भगवान की भक्ति करेगा।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संयोजक बीरेन्द्र कुमार ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनना और सुनाना दोनों ही मुक्तिदायिनी है तथा आत्मा को मुक्ति का मार्ग दिखाती है। भागवत पुराण को मुक्ति ग्रंथ कहा गया है, इसलिए अपने पितरों की शांति के लिए इसे हर किसी को आयोजित कराना चाहिए। इसके अलावा रोग-शोक, पारिवारिक अशांति दूर करने, आर्थिक समृद्धि तथा खुशहाली के लिए इसका आयोजन किया गया है।

सुपान प्रसाद बिहारी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जीवन-चक्र से जुड़े प्राणियों को उनकी वास्तविक पहचान करता है, आत्मा को अपने स्वयं की अनुभूति से जोड़ता हैं तथा सांसारिक दुख, लोभ-मोह- क्षुधा जैसी तमाम प्रकार की भावनाओं के बंधन से मुक्त करते हुए नश्वर ईश्वर तथा उसी का एक अंश आत्मा से साक्षात्कार कराता है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजन समिति के संयोजक वीरेंद्र कुमार, सुपन प्रसाद बिहारी, वरुण प्रकाश, डॉ विकास कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, मिंटू कुमार, राजू कुमार, अजय गुप्ता, राजेंद्र कुमार, शंभू गुप्ता, संजय कुमार, राज नारायण शाह, संतोष अग्रवाल, राजेश गोल्ड, महेश कुमार गुप्ता, शंकर चौहान, अरुण कुमार गुप्ता, अशोक कुमार, पिंटू कुमार, पवन कुमार, सत्य प्रकाश, केदार जी, गोपाल जी,स्वर्गीय मदन प्रसाद जी के पुत्र प्रहलाद जी,ककु जी, चुन्ना जी, सेवादार राखी गुप्ता, अर्पणा कुमारी, मीरा देवी, सीता राज, सुनीता देवी, उषा देवी, चंदा रानी, रानी इत्यादि उपस्थित थे।

12/09/2024

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छपरा पहुंचे कई योजनाओं का किया उद्घाटन मौके पर कई विधायक और मंत्री मौजूद
#छपरा

10/09/2024

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो विकास बेहतर कर रहे हैं बिहार में जनता मुझे भी आशीर्वाद देगी तो बेहतर कार्य करूंगा परसा विधानसभा क्षेत्र में जदयू नेता किसान के जिला अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह कुशवाहा
#छपरा #बीजेपीसरकार #बीजेपी2024 #राजद भोजपुरिया माटी न्यूज़ बिहार - झारखंड Tejashwi Yadav Pawan Singh Yamini Singh Chapra Zila Chapra Zila Chapra Tak Tej Pratap Yadav Chapra City Chapra Live

06/09/2024

शिक्षा को लोग व्यापार बना रहे हैं बेहतर शिक्षा कहां दे पा रहे हैं अभिभावक को भी ध्यान देना होगा बच्चों को पढ़ाना है तो अपनी पढ़ाई को समझ नहीं होगी निदेशक चंद्रकांत कुमार केडी पब्लिक स्कूल अमनौर

06/09/2024

बिहार में विकास चाहिए तो तेजस्वी का सरकार चाहिए डबल इंजन का सरकार कुछ नहीं कर पाएगा आरजेडी नेता अमित कुमार

06/09/2024

बिहार के पूर्व मंत्री लालू प्रसाद यादव ने मुझे नौकरी ही नहीं दिया बिहार में पहचान भी दिया और मान सम्मान भी दिया कौन दे सकता है वह हमारे नेता नहीं है वह भगवान है बिहार के लिए भोजपुरी कवि सत्येंद्र सिंह दूरदर्शी

06/09/2024

बिहार में रोजगार के लेकर मैं दौरा कर रहा हूं और बिहार के बेहतर भविष्य के लिए और बिहार के युवा इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले ताकि बिहार में विकास हो लोगों को रोजगार मिले और अपना हक की लड़ाई युवा लड़े आईपीएस विकास सर

06/09/2024

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने जो विकास किया है बिहार में महिलाओं का जो हक दिलाया है सभी महिलाएं प्रभावित है उनसे और खुश है

06/09/2024

बिहार में विकास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मोदी सरकार ने किया है जिला अध्यक्ष भाजपा रंजीत कुमार सिंह

05/09/2024

महावीर झंडा में अश्लीलता पहुंचते हुए दिखे आर्केस्ट्रा में नाचने वाली लड़कियां

Address

Chapra
Chhapra
841414

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BMN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share