Day And Day Group

Day And Day Group News & Media Wesite
(1)

02/04/2024

सारण छपराः भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित NDA का कार्यकर्ता बैठक।

02/04/2024

सारण छपराः भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित NDA का कार्यकर्ता बैठक में प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थानीय सांसद हुआ पार्टी के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए।

https://youtu.be/FxcFHQCLe3g?si=jkAJHizrej5qVh03
02/04/2024

https://youtu.be/FxcFHQCLe3g?si=jkAJHizrej5qVh03

श्री राम जी के नॉनस्टॉप भजन - मेरी झोपडी के भाग, नगरी हो अयोधा सी, अयोध्या राम मंदिर सुपरहिट भजनSong :-Nagri Ho Ayodhya Si 00:00Meri Jhopadi Ke Bhaag 06...

सारण छपराः सारण में जिला एवं अनुमंडल के अग्निशमन पदाधिकारियों का दूरभाष नंबर.
01/04/2024

सारण छपराः सारण में जिला एवं अनुमंडल के अग्निशमन पदाधिकारियों का दूरभाष नंबर.

https://youtu.be/UwTcW8qE8ho?si=2HH13G8kVBhCM6DQ
31/03/2024

https://youtu.be/UwTcW8qE8ho?si=2HH13G8kVBhCM6DQ

प्रार्थना भजन I रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने, चली जा रही है उमर धीरे धीरे,जिनकी प्रतिमा इतनी सुन्दर, यदि नाथ का नाम द.....

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त अल्ट्रा पोर्टेबल एक्सरे मशीन टीबी की पहचान में हो रहा है कारगर साबित।माइक्रो प्लान के अनुसा...
30/03/2024

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त अल्ट्रा पोर्टेबल एक्सरे मशीन टीबी की पहचान में हो रहा है कारगर साबित।

माइक्रो प्लान के अनुसार समुदाय में जाकर लगाए जा रहे हैं जांच शिविर।

एक्सरे से संभावित टीबी मरीजों की पहचान संभव: डॉ आरपी सिंह।

अभी तक 381 लोगों की एक्स-रे रिपोर्ट में 42 लोगों में टीबी की पुष्टि: जिला समन्वयक।

सारण छपरा: जिले में टीबी उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कवायद तेज कर दी है। ताकि 2025 तक सारण जिले से टीबी का पूरी तरह से उन्मूलन किया जा सके। लेकिन अब जिले में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त अल्ट्रा पोर्टेबल एक्स-रे मशीन से टीबी की जांच वृहत पैमाने पर शुरू की गई है। जिससे पांच मिनट के अंदर ही टीबी मरीजों की जांच कर बीमारी की पुष्टि की जा रही है। इससे न केवल मरीजों बल्कि स्वास्थ्य कर्मियों को भी सहूलियत मिल रही है। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त अल्ट्रा पोर्टेबल एक्सरे मशीन से जांच में तेजी आई है।

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि राज्य मुख्यालय के द्वारा जिले को एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त अल्ट्रा पोर्टेबल एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराई गई है। जिससे समुदाय के बीच जाकर संभावित टीबी मरीजों की पहचान आसानी से की जा रही है। यह मशीन से टीबी की पहचान करने में काफी कारगर साबित हो रहा है। हैंड हेल्ड एक्स-रे मशीन हल्की एवं इस्तेमाल करने में आसान है। साथ ही इस मशीन से टीबी संक्रमण के अलावा ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं पोषण के स्तर की भी जांच की जा सकती है।

एक्सरे से संभावित टीबी मरीजों की पहचान संभव: डॉ आरपी सिंह
जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि आईसीएमआर की टीबी प्रेवेलेंस रिपोर्ट के अनुसार 42 प्रतिशत टीबी मरीजों की पहचान एक्स-रे द्वारा की गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि रिपोर्ट के अनुसार ऐसे व्यक्ति थे, जिनमें टीबी के लक्षण स्पष्ट रूप से नहीं पाए गए थे। लेकिन समुदाय में जाकर मलिन बस्तियां ऐसे क्षेत्र जहां कुपोषण से ग्रसित लोगों की संख्या ज्यादा हो एवं ऐसे क्षेत्र जहां एक भी टीबी मरीज पाया गया है, ऐसे जगहों पर टीबी मरीजों की खोज के लिए प्रयास किया जा रहा है। एक मरीज भी अपने परिवार के साथ- साथ समुदाय में कई लोगों को संक्रमित कर सकता है। इसलिए माइक्रो प्लान के अनुसार ऐसी जगहों पर संभावित टीबी मरीजों की खोज के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

अभी तक 381 लोगों की एक्स-रे रिपोर्ट में 42 लोगों में टीबी की पुष्टि: जिला समन्वयक
वर्ल्ड विजन इंडिया के जिला समन्वयक रणधीर कुमार ने बताया कि जिले के 9 स्थानों में अल्ट्रा पोर्टेबल एक्सरे मशीन के माध्यम से टीबी के लक्षण वाले मरीजों की जांच की गई है। जिनमें 381 लोगों में 42 लोगों में टीबी की पुष्टि हुई है। इनमें मांझी प्रखंड में लगाए गए शिविर में 41 लोगों का एक्स-रे किया गया, जिसमें 6 लोगों में टीबी के लक्षणों की पुष्टि हुई है। वहीं दिघवारा में 50 लोगों की जांच में तीन, जलाललपुर में 49 लोगों में छः, जबकि सोनपुर में 49 लोगों में तीन, करिंगा (सदर) में 46 में चार व सैदपुर (दिघवारा) में 28 लोगों की जांच में चार लोगों में टीबी की पुष्टि हुई। वहीं दरियापुर में 27 लोगों की जांच में आठ, टेकनिवास में 50 लोगों की जांच में तीन, एकमा में 24 लोगों का एक्स-रे करने के बाद पांच लोगों में टीबी के लक्षणों की पुष्टि की गई। जिसके बाद उनका निबंधन करते हुए इलाज शुरू किया गया है।

मोदी संग बिहार विडियो गीत लॉन्च।पूरा बिहार मोदी में मय  -उपेंद्र सिंह।मोदी के संग पूरा बिहार- डा सी एन गुप्ता।भाजपा के प...
30/03/2024

मोदी संग बिहार विडियो गीत लॉन्च।

पूरा बिहार मोदी में मय -उपेंद्र सिंह।

मोदी के संग पूरा बिहार- डा सी एन गुप्ता।

भाजपा के पूरे कार्यकर्ता तैयार है इस बार 400 के पार -रणजीत कुमार सिंह।

सारण छपराः बिहार भाजपा द्वारा मोदी संघ बिहार वीडियो सोंग लॉन्च किया गया इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण छपरा जिला कार्यालय राजेंद्र सरोवर पर किया गया वीडियो गीत लॉन्च कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने किया इस अवसर पर भाजपा बिहार प्रदेश के भाजपा प्रवक्ता उपेंद्र सिंह छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे बिहार प्रदेश भाजपा प्रवक्ता उपेंद्र सिंह ने कहा कि पूरा बिहार नरेंद्र मोदी के साथ है पूरा बिहार मोदी मय है डा सी एन गुप्ता ने कहा कि पूरे बिहार में मोदी जी की लहर है और इस बार 400 के पार सिट आना भी तय है आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि पूरे बिहार के कार्यकर्ताओं में एक नया जोश उत्साह है और इस बार सभी कार्यकर्ता एनडीए गठबंधन के सभी सीटों को जीतने का काम करेंगे। आज के कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी लोकसभा संयोजकडॉ धर्मेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष अनु सिंह गायत्री देवी महामंत्री विवेक कुमार सिंह धर्मेंद्र कुमार शाह शत्रुघन भक्त जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह, कार्यालय मंत्री अर्धदु शेखर, पूर्व रिविलगंज अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद, हरेश्वर सिंह, एस टी मोर्चा अध्यक्ष कृष्णा राम , भरत माझी, जिला पार्षद सदस्य गुड्डू साह, पूर्व नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, नगर संयोजक अनिल यादव अनूप यादव, शत्रुघ्न चौधरी, चरण दास , ममता मिश्रा, पीढ़ी बाबा, प्रदीप सौरभ, दीपक कुमार इत्यादि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।

सारण छपराः विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर, छपरा द्वारा तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का आयोजन ...
30/03/2024

सारण छपराः विद्या भारती विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर, छपरा द्वारा तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। आचार्य कार्यशाला के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र का उद्घाटन के मुख्य अतिथि रंजीत कुमार सिंह (कुल सचिव, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा) एवं विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि रंजीत कुमार सिंह ने आचार्य - बंधु भगनी को संबोधित करते हुए कहा कि हम शिक्षकों को बच्चों का चरित्र निर्माण करना, संस्कारित करना तथा हुनर योग्य बनाने की जिम्मेदारी होती है । हमारे सिलेबस में NEP 2020 का समावेश हो चुका है, इस नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों में नैतिक शिक्षा का समावेश करते हुए उन्हें हुनर योग्य बनाने तथा विज्ञान को अध्यात्म एवं समाज से जोड़ते हुए भारत को परम वैभव तक पहुंचना है। विद्यालय के प्रबंध करिणी समिति के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने कार्यशाला के प्रस्तावना पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने आभार व्यक्त किया। इस सत्र का मंच संचालन राजेश पाठक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद उपस्थित थे। विद्यालय के आचार्य - बंधु भगिनी सचिन उपाध्याय, मणि भूषण, आशुतोष चौधरी, जयप्रकाश द्विवेदी ,पंकज कुमार, दिलीप पति, दर्शन सिंह, रिचा गुप्ता, नीलू कुमारी, गीतांजलि, श्वेता, अन्य उपस्थित थे।

सारण छपराः महाराजगंज लोकसभा प्रधान चुनाव कार्यालय में मोदी संग बिहार वीडियो सॉन्ग की  लॉन्चिंग कार्यक्रम में  प्रेस वार्...
30/03/2024

सारण छपराः महाराजगंज लोकसभा प्रधान चुनाव कार्यालय में मोदी संग बिहार वीडियो सॉन्ग की लॉन्चिंग कार्यक्रम में प्रेस वार्ता करते हुए महाराजगंज केसांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा पिछले 10 सालों में आदरणीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराजगंज का चौतरफा विकास हुआ है राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 40 से माध्यम से माझी रामघाट से अयोध्या तक जहाज का परिचालन अमृत भारत स्टेशन में एकमा मसरख को लिया जाना क्षेत्र के मुख्य सड़क छपरा सिवान मोहम्मदपुर छपरा मोहम्मदपुर भाया मशरख मांझी बरौली एकम मसरख महाराजगंज पैगंबरपुर से सैकड़ो सड़कों का निर्माण हुआ महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के 90% गांव में सांसद निधि या अन्य क्षेत्र के माध्यम से कोई न कोई छोटे-बड़े निर्माण कार्य छठ घाट सामुदायिक भवन विद्यालय भवन पुल पुलिया रेलवे का विस्तार किसान सम्मान में किसान भवन शहीदों के सम्मान में सहित स्मारक का भवन का निर्माण कराया गया इस प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश के प्रवक्ता श्री राकेश पोद्दार मोदी की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की आज प्रत्येक गरीब परिवार को फ्री में अनाज मिल रहा है उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस का चूल्हा सिलेंडर मिला बिजली के क्षेत्र में प्रत्येक गांव में प्रत्येक घर में बिजली पहुंचाने की बात हो चर्चा की महाराजगंज लोकसभा प्रभारी शशि रंजन जी ने आदरणीय प्रधानमंत्री की जी के नेतृत्व में चौतरफा विकास हुआ है प्रेस वार्ता में लोजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह के जिला अध्यक्ष उज्जवल श्रीवास्तव प्रियंका सिंह रामदयाल शर्मा लग्न देव तिवारी वीरेंद्र ओझा उमेश तिवारी वीरेंद्र ओझा बृजमोहन सिंह हम नारायण सिंह गुड्डू चौधरी चैैतननाथ सिंह शांतनु कुमार प्रकाश रंजन निक्कू मधुसूदन दुबे सकलदीप सिंह एनडीए के प्रमुख नेता उपस्थित थे।

सारण छपराः पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर प्राथमिकी के लिए आवेदन।
30/03/2024

सारण छपराः पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर प्राथमिकी के लिए आवेदन।

30/03/2024

सारण छपराः स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी को पुनः भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार के रूप में सारण लोकसभा से टिकट कंफर्म किया है जिसको लेकर क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनका भव्य स्वागत छपरा नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता मिश्रा सहित कई नेताओं ने किया।

https://youtu.be/qXa9wWjSpOo?si=ztrfSHcs4kD69xA-
29/03/2024

https://youtu.be/qXa9wWjSpOo?si=ztrfSHcs4kD69xA-

#रविवारभक्तिभजन #सूर्यवंदना #ॐसूर्यदेवायनमोनमः #सूर्यकथा #सूर्यचालीसा ...

29/03/2024

सारण छपराः लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी का मोदी संग बिहार ऑडियो रिलीज।

29/03/2024

सारण छपरा: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चुनाव प्रचार रथ यात्रा छपरा लोकसभा क्षेत्र के नगर कार्यालय में पहुंचा जहां स्थानीय विधायक तथा अन्य नेताओं के द्वारा प्रचार प्रसार को देखा गया बाद में क्षेत्र के लिए भेजा गया।

*मुख्तार अंसारी की मौत, हार्ट अटैक से हुई मौत, शाम को खराब हुई थी तबियत।*सारण छपराः मुख्तार अंसारी सजाफ्ता पूर्व विधायक ...
28/03/2024

*मुख्तार अंसारी की मौत, हार्ट अटैक से हुई मौत, शाम को खराब हुई थी तबियत।*

सारण छपराः मुख्तार अंसारी सजाफ्ता पूर्व विधायक की मौत हो गई है. मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराए गए थे. 9 डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही थी, और मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है।

मौसम की तल्खी और चमकी की बढ़ती संभावनाओं को लेकर आयुष चिकित्सकों का हुआ क्षमता वर्धन।राज्य स्तरीय प्रशिक्षक डॉ इशिका सिन...
28/03/2024

मौसम की तल्खी और चमकी की बढ़ती संभावनाओं को लेकर आयुष चिकित्सकों का हुआ क्षमता वर्धन।

राज्य स्तरीय प्रशिक्षक डॉ इशिका सिन्हा और डॉ आशुतोष के द्वारा आयुष चिकित्सकों को जापानी इंसेफेलाइटिस को लेकर किया गया प्रशिक्षित।

चमकी बुखार के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (एसओपी) का पालन करने को लेकर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश: सिविल सर्जन।

ग्रामीण स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण: डॉ दिलीप।

सारण छपरा: मौसम की तल्खी और चमकी बुखार की बढ़ती संभावनाओं के बीच गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम स्कूल के सभागार में एईएस और जेई के नियंत्रण एवं प्रबंधक को लेकर जिले के सभी आयुष चिकित्सकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिया गया।‌ उक्त प्रशिक्षण एम्स पटना द्वारा प्रशिक्षित चिकित्सक डॉ इशिका सिन्हा और डॉ आशुतोष के द्वारा दिया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीवीबीडीसीओ डॉ दिलीप कुमार, डीआईओ डॉ चंदेश्वर सिंह, सीडीओ डॉ आरपी सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केएम दुबे, डीवीबीडीसी सुधीर कुमार सिंह, सिफार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, वीडीसीओ अनुज कुमार, सुमन कुमारी, पंकज तिवारी, सतीश कुमार और शशि कुमार सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

चमकी बुखार के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (एसओपी) का पालन करने को लेकर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि जिले के सभी सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सुअर पालन वाले सभी क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव ​सुनिश्चित करने के साथ ही चमकी बुखार से बचाव के लिए जेई टीकाकरण के विशेष अभियान चलाया जाए। साथ ही चमकी बुखार से संबंधित आवश्यक कार्यों को जिला मुख्यालय स्थित विभागीय अधिकारियों को प्रतिदिन प्रतिवेदित होना चाहिए। चमकी बुखार के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (एसओपी) का पालन करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

ग्रामीण स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण: डॉ दिलीप
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने उपस्थित आयुष चिकित्सकों से कहा कि एईएस और जेई बीमारी में नए एसओपी के अनुसार ही लक्षण आधारित उपचार करने की आवश्यकता है। विशेष रूप से यह भी कहा गया कि अगर किसी बच्चे में चमकी बुखार से संबंधित लक्षण दिखे तो उसका उपचार तुरंत कराया जाना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में बिना उपचार के कोई बच्चा रेफर न हो, विशेष रूप से इसका पालन होना चाहिए। हालांकि विकट परिस्थितियों में ही सदर अस्पताल या अन्य किसी अस्पतालों में सुविधापूर्ण एंबुलेंस के साथ ही भेजा जाए। वहीं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा एईएस से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। क्योंकि एईएस को लेकर आशा कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण स्तर पर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकताओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है।

आयुष चिकित्सकों को जापानी इंसेफेलाइटिस को लेकर किया गया प्रशिक्षित: डीवीबीडीसी
जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार (डीवीबीडीसी) सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि सारण जिले में चमकी बुखार यानि जापानी इंसेफलाइटिस से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चमकी बुखार से बचाव तथा इसके होने के बाद आवश्यक इलाज और उचित देखभाल को लेकर चिकित्सकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों यथा- डॉ इशिका सिन्हा और डॉ आशुतोष के द्वारा जिले के आयुष चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। आयुष चिकित्सकों से यह भी कहा गया कि किसी भी घर के बच्चों में सिर दर्द, अचानक तेज बुखार, हाथ पैर में अकड़न या टाईट होना, बेहोशी, शरीर में चमकी का होना या कांपना, शारीरिक एवं मानसिक संतुलन सही नहीं होना और शरीर में ग्लूकोज का कम हो जाना जैसे बच्चों में चमकी बुखार के लक्षण पाए जाने की स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उसका उपचार किया जाना चाहिए।

शहर के गुदरी राय चौक स्थित सेवाकेंद्र में राजयोगिनी जानकी दादी का मनाया गया चौथा स्मृति दिवस।आध्यात्मिक उड़ान में शिखर को...
28/03/2024

शहर के गुदरी राय चौक स्थित सेवाकेंद्र में राजयोगिनी जानकी दादी का मनाया गया चौथा स्मृति दिवस।

आध्यात्मिक उड़ान में शिखर को छूने वाली राजयोगिनी जानकी दादी के आदर्शो पर चलने की जरूरत: बीके अनामिका बहन।

सारण छपरा: महिलाओं द्वारा संचालित दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक संगठन ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका के अलावा स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर राजयोगिनी जानकी दादी की स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। ब्रह्मकुमारी संस्था से जुड़े लगभग सैकड़ों भाई और बहनों द्वारा तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू की स्थानीय इकाई छपरा शहर के गुदरी राय के चौक स्थित सेवाकेंद्र में आयोजित स्मृति दिवस के अवसर पर स्थानीय संचालिका बीके अनामिका बहन ने उपस्थित भाई बहनों को बताया कि दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक संगठन ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका द्वारा बताए गए मार्गो पर चलने की आवश्यकता है। ताकि राजयोगिनी जानकी दादी को जिस उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भारत सरकार ने "स्वच्छ भारत मिशन" की ब्रांड एंबेसडर बनाया था। उसको लेकर हम सभी को समाज में जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी (बीके) कोमल बहन, बीके मीरा बहन, बीके इंदु बहन, बीके कमलावती बहन, बीके वीना बहन, पूर्व मुखिया बीके राजकुमारी बहन, बीके प्रतिमा बहन, बीके मीनाक्षी बहन, बीके नेहा बहन, बीके नीतू बहन, बीके अंजू बहन, बीके शिवपरी बहन, बीके मनोज भाई, बीके रजनीश भाई, बीके उदय भाई, बीके अविनाश भाई, बीके प्रहलाद भाई, बीके ललन भाई सहित कई उपस्थित थे। जबकि बीके वीणा, प्रियांशु, शालिनी, खुशबू, दामिनी, प्रिया, रश्मि और पूजा बहन सहित कई अन्य के द्वारा सहयोग किया गया।

आध्यात्मिक उड़ान में शिखर को छूने वाली राजयोगिनी दादी जानकी दीदी के आदर्शो पर चलने की जरूरत: बीके अनामिका दीदी
ईश्वरीय विश्वविद्यालय छपरा शाखा की संचालिका ब्रह्मकुमारी अनामिका बहन ने स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर रही राजयोगिनी जानकी दादी की चौथी स्मृति दिवस के अवसर कहा कि
नारी शक्ति की प्रेरणास्रोत राजयोगिनी जानकी दीदी का जन्म 01 जनवरी, 1916 को हैदराबाद के सिंध (पाकिस्तान) में हुआ था। जो 21 वर्ष की अल्प आयु में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के आध्यात्मिक पथ को अपनाने के साथ ही पूर्णरुप से समर्पित हो गयी थी। हालांकि आध्यात्मिक उड़ान में शिखर को छूने वाली राजयोगिनी जानकी दादी केवल साक्षर थी। लेकिन आध्यात्मिक आभा से भरपूर भारतीय दर्शन, राजयोग और मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए 1970 में पश्चिमी देशों का रुख करते हुए दुनिया के लगभग 140 देशों में मनवीय मूल्यों के बीजारोपण कर हजारों सेवा केन्द्रों की स्थापना कर लाखों लोगों को नयी ज़िंदगी देने वाली राजयोगिनी जानकी दादी की चौथी स्मृति दिवस मना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रायजोगिनी जानकी दादी के द्वारा पूरे विश्व में आत्मा की स्वच्छता के साथ- साथ बाहरी स्वच्छता के लिए भी अनोखा कार्य किया गया। जिसके लिए भारत सरकार ने "स्वच्छ भारत मिशन" का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था।

28/03/2024

सारण छपराः छपरा की बेटी मशहूर गायिका स्वाति मिश्रा।

28/03/2024

सारण छपराः छपरा की बेटी मशहूर गायिका स्वाति मिश्रा ने आज छपरा नगर निगम के मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता को सम्मानित की।

28/03/2024

सारण छपराः छपरा नगर निगम के मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता।

Address

Chhapra
841301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Day And Day Group posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Day And Day Group:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Chhapra

Show All

You may also like