Day And Day Group

  • Home
  • Day And Day Group

Day And Day Group News & Media Wesite

29/01/2025
29/01/2025

सारण छपराः राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या+2 आवासीय विद्यालय छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में छात्राओं का हंगामा सही भोजन नहीं मिलने के कारण।

*बिहार में स्टील, टीवी, सीमेंट कुछ भी नहीं बनता, बिहार में सिर्फ नौजवान लड़कों को मजदूर बनाया जा रहा है- प्रशांत किशोर*ज...
28/01/2025

*बिहार में स्टील, टीवी, सीमेंट कुछ भी नहीं बनता, बिहार में सिर्फ नौजवान लड़कों को मजदूर बनाया जा रहा है- प्रशांत किशोर*

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लालू-नीतीश के 35 साल के शासन का विश्लेषण करते हुए कहा कि बिहार में स्टील, टीवी, सीमेंट आदि नहीं बनता है। बिहार में सिर्फ एक चीज बन रही है, हमारे नौजवान लड़कों को मजदूर बनाया जा रहा है। हमारे राज्य में स्टील या सीमेंट की फैक्ट्री नहीं है, इसलिए हमारे युवाओं को दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी करनी पड़ती है। हमारे राज्य के युवा दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी करने को मजबूर हैं।

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू-नीतीश ने मिलकर पूरे समाज को अनपढ़ बना दिया है। इसका नतीजा यह है कि हमारे सारे बच्चे मजदूर ही बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश के राज में ज्यादा फर्क नहीं है। लालू जी के राज में अपराधी जनता को परेशान करते थे और नीतीश कुमार भाजपा के राज में अधिकारी जनता को परेशान करते हैं। नीतीश कुमार के अफसर राज का आलम यह है कि आम लोगों को चाहे जमीन संबंधी कोई काम करवाना हो या जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना हो, अधिकारी बिना रिश्वत लिए काम नहीं करते।

28/01/2025

ठाकुरबारी महिला विकास कल्याण समिति ने 85 टीवी मरीजों के बीच बाटी पोषाहार पोटली साथ ही शपथ दिलाया।

28/01/2025

सारण छपरा: सड़क सुरक्षा मांह को लेकर आज थाना चौक पर ट्रैफिक डीएसपी बसंती टुडू के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया जहां सारण SP बिना हेलमेट वाले को गुलाब का फूल देखकर सड़क नियमों तथा यातायात से संबंधित जानकारियां दी गई।

28/01/2025

सारण छपरा: सड़क सुरक्षा मांह को लेकर आज थाना चौक पर ट्रैफिक डीएसपी बसंती टुडू के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया जहां बिना हमले वाले को लज्जित करते हुए उनको गुलाब का फूल देखकर सड़क नियमों तथा यातायात से संबंधित जानकारियां दी गई।

सीएमओ ने टीबी प्रभावितों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं दिलाने की दिलाई शपथ।टीबी हारेगा, देश जीतेगा का नारा लगवा कर टीबी उपचा...
28/01/2025

सीएमओ ने टीबी प्रभावितों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं दिलाने की दिलाई शपथ।

टीबी हारेगा, देश जीतेगा का नारा लगवा कर टीबी उपचाराधीनों का बढ़ाया मनोबल।

ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने 85 टीबी मरीजों को बांटी पोषण पोटली।

जौनपुर: ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ स्थित मुख्यालय पर संस्था की ओर से गोद लिए गए 85 टीबी मरीजों को सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह के हाथों मंगलवार को पोषण पोटली बांटी गई। इस दौरान 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत मौके पर मौजूद लोगों को शपथ भी दिलाई गई।
मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में लोगों ने टीबी प्रभावितों और उनके परिवारों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने, टीबी प्रभावितों को फिर से स्वस्थ और सम्मानित जीवन जी सकने में सहयोग देने का संकल्प लिया। उन्होंने लोगों से टीबी हारेगा, देश जीतेगा नारा लगवाकर टीबी उपचाराधीनों का मनोबल बढ़ाया। लोगों की मांग पर क्षय उपचाराधीनों के साथ उन्होंने 'हम होंगे कामयाब एक दिन, टीबी हारेगा, देश जीतेगा एक दिन' सुनाकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया।
सीएमओ ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा टीबी रोगी भारत में हैं। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक देश से टीबी उन्मूलन का संकल्प लिया है। इसमें ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति बढ़-चढ़कर प्रयास कर रही है जिसके लिए उन्होंने संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में टीबी रोगी की जांच और इलाज मुफ्त में होता है। ज्यादातर टीबी फेफड़ों में होती है लेकिन यह शरीर के अन्य अंगों में भी फ़ैल सकती है। क्षय उपचाराधीनों से संवाद कायम कर उन्होंने बताया कि दो हफ्ते से ज्यादा खांसी आए, बुखार हो, रात में पसीना आने सहित कई अन्य लक्षण दिखने पर टीबी होने की आशंका रहती है जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, कुपोषितों, डायबिटीज के मरीजों आदि में टीबी होने की संभावना ज्यादा रहती है।
संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने कहा कि यह बीमारी हवा से फैलती है। इसलिए टीबी मरीजों को इधर-उधर खांसना, छींकना और थूकना नहीं चाहिए। टीबी किसी जाति, धर्म और वर्ग तक सीमित नहीं है। शुरू से ही और पूरा इलाज किये जाने पर यह बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है लेकिन इलाज नहीं करवाने पर एक मरीज सालभर में 15 नये मरीज बना सकता है। इसलिए टीबी मरीजों के साथ रहने वाले लोगों को भी टीबी की जांच करानी चाहिए। उन्हें टीबी से बचाने के लिए दवा दी जाती है। अच्छा पोषण लेने से मरीज जल्दी से इस बीमारी से मुक्त हो जाता है। इसलिए सरकार नवंबर 2024 से प्रतिमाह एक हजार रुपए की दर से उपचार कराने वाले मरीजों के खाते में जमा कर रही है। उन्हें पोषण पोटली दी जा रही है जिसमें एक-एक किलो गुड़, चना, मूंगफली, तिल, सत्तू, प्रोटीन पाउडर आदि दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि टीबी रोग के खात्मे के लिए 100 दिनों का एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जल्द टीबी रोगियों की पहचान कर टीबी से होने वाली मौतों में कमी लाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही नये रोगी बनने से रोकने की कोशिश हो रही है।
उन्होंने कहा कि धर्म हमें सेवा, प्रेम और परोपकार का पाठ पढ़ाता है। इसलिए आइए हम सब मिलकर टीबी मुक्त समाज बनाने में अपनी भूमिका निभाएं जिससे अगली पीढ़ी टीबी मुक्त हवा में सांस ले सके। यह अभियान तभी सफल होगा जब हर व्यक्ति टीबी को हराने में अपनी भूमिका निभाएगा। गीत गाकर अतिथियों का स्वागत कंचन ने किया। सुभावती देवी और कंचन ने संस्था की तरफ से सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। संचालन सौम्या सिंह ने किया। इस दौरान अजय सिंह, डॉ संजय सिंह, अनिल शर्मा, शिव पूजन मिश्रा, भ्रमर यादव, शुभम सिंह, लालमणि मिश्रा, नेहा सिंह, मंजू सिंह, जबीं अख्तर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

नगरा स्टेट बैंक में चोरों ने लॉकर काटने का किया प्रयास।बीती रात की घटना चार की संख्या में थे चोर।चोर यदि सफल होते तो करो...
28/01/2025

नगरा स्टेट बैंक में चोरों ने लॉकर काटने का किया प्रयास।

बीती रात की घटना चार की संख्या में थे चोर।

चोर यदि सफल होते तो करोड़ों की संपत्ति ले जाते।

सारण छपरा: नगरा स्टेट बैंक में चोरों ने बैंक के लॉकर को काटने का प्रयास किया घटना सोमवार की रात्रि की है। बैंक के अंदर लगे सी सी टी वी कैमरे में घटना कैद हो गई। घटना की सूचना मिलने पर नगरा पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन किया तथा बाहरी गेट पर टूटे हुए ताले को फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया। बैंक के मैनेजर रजनीश कुमार ने पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इनकार किया।नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया कि सी सी टी वी फुटेज में चोरों की संख्या चार दिखाई दे रही है। वे सभी अपने मुंह में मफलर लपेटे हुए हैं।बाहरी गेट पर लगे चार तालों को काट कर वे बैंक के अंदर गए। बैंक के गेट के पास अलार्म और बाहर के कैमरे के तार को चोरों ने पहले ही काट दिया जिससे बैंक का अलार्म निष्क्रिय हो गया। उसके बाद चोर बैंक के अंदर सेफ और लॉकर को गैस कटर से काटने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके जिस से कैश और ग्राहकों की करोड़ों की संपत्ति बच गई। बैंक के अकाउंटेंट सुशील कुमार ने कहा कि बैंक के सुरक्षा से संबंधित अधिकारी के आने पर सुरक्षा संबंधी समीक्षा होगी। घटना के पश्चात ग्राहकों में डर का भाव उत्पन्न हो गया। जनसुराज नेता अख्तर नाज ने कहा कि चोर दोबारा बैंक के अंदर नहीं जा पाएं इस की गारंटी ग्राहकों को बैंक को देनी चाहिए। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होना चाहिए जिससे ग्राहकों में बैंक के प्रति विश्वास बना रहे। उन्होंने बैंक मैनेजर के रवैए की निंदा की।उन्हों कहा कि कई खाताधारी बैंक मैनेजर के व्यवहार की शिकायत करते हैं।समाचार प्रेषण तक बैंक की ओर से कोई आवेदन नगरा थाने को नहीं मिला है।आवेदन मिलने के पश्चात ही चोरी से संबंधित आधिकारिक बातों की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।

इनर व्हील क्लब सारण ने 3 ज़रुरतमंद लोगो का करवाया मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन।सारण छपरा: इनर व्हील क्लब सारण और इनर व्हील क्ल...
28/01/2025

इनर व्हील क्लब सारण ने 3 ज़रुरतमंद लोगो का करवाया मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन।

सारण छपरा: इनर व्हील क्लब सारण और इनर व्हील क्लब आर्याव्रत पटना के संयुक्त तत्वाधान में 3 जरूरतमंद असहाय लोगों का पटना स्तिथ चेन्नई आई हॉस्पिटल में निःशुल्क आँख का ऑपरेशन करवाया I इस अवसर पर इनर व्हील क्लब सारण की अध्यक्षा शिल्पी कुमारी ने हॉस्पिटल के जाने माने डॉ. विकासजी को एक बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और उनके सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद किया I उक्त बात की जानकारी क्लब कि अध्यक्षा शिल्पी कुमारी ने दी I

सारण छपरा: यह सारण प्रमंडल के लिए बहुत ही हर्ष और गौरव का पल है चूंकि जयप्रकाश विश्वविद्यालय बिहार का पहला संस्थान बन गय...
28/01/2025

सारण छपरा: यह सारण प्रमंडल के लिए बहुत ही हर्ष और गौरव का पल है चूंकि जयप्रकाश विश्वविद्यालय बिहार का पहला संस्थान बन गया है जिसने 21वीं सदी में वांछित कौशल के साथ एकीकृत करते हुए भारत का पहला उत्कृष्टता केंद्र शुरू किया है। जय प्रकाश विश्वविद्यालय ने एक अभूतपूर्व और अग्रणी पहल के रूप में बिहार के पहले उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) की स्थापना की है, जो 21वीं सदी के कौशल की मांगों के साथ कालातीत पंचकोश दर्शन को सहजता से एकीकृत करता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के साथ संरेखित यह दूरदर्शी पहल, जेपीयू को आधुनिक वैश्विक आवश्यकताओं के साथ भारत के पारंपरिक ज्ञान को सामंजस्य स्थापित करके उच्च शिक्षा में क्रांति लाने में अग्रणी के रूप में स्थापित करती है।

*शिक्षा के प्रति एक क्रांतिकारी दृष्टिकोण*

सीईओ (CEO) भारत के उच्च शिक्षा परिदृश्य में एक अभूतपूर्व पहल का प्रतिनिधित्व करता है। यह पंचकोश दर्शन से प्रेरित है और विष्णु पुराण और तैत्तिरीय उपनिषद में निहित प्राचीन ज्ञान, जो पाँच परस्पर जुड़े आयामों में समग्र विकास पर जोर देता है।

*अन्नमय (शारीरिक कल्याण)* :
दिनचर्या प्रथाओं, आयुर्वेद और आधुनिक उत्पादकता उपकरणों के माध्यम से स्वास्थ्य, अनुशासन और स्थिरता को बढ़ावा देना

*प्राणमय (भावनात्मक लचीलापन)*:
योग, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और तनाव प्रबंधन के माध्यम से आंतरिक शक्ति का निर्माण।

*मनोमय (बौद्धिक विकास)*:
नवाचार, आलोचनात्मक सोच और टीम वर्क को प्रोत्साहित करना।

*विज्ञानमय (ज्ञान एकीकरण)*:
उद्योग की मांगों को पूरा करने के लिए छात्रों को उन्नत तकनीकी और व्यावसायिक कौशल से लैस करना।

*आनन्दमय (आत्म-साक्षात्कार)*:

नैतिक नेतृत्व, पर्यावरण संरक्षण और वैश्विक जागरूकता का विकास करना।

इस अवसर पर जय प्रकाश विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) परमेंद्र कुमार बाजपेयी जी ने कहा, "यह उत्कृष्टता केंद्र एक ऐतिहासिक पहल है जो हमारी प्राचीन विरासत की समृद्धि को 21वीं सदी के लिए आवश्यक कौशल के साथ जोड़ता है। यह न केवल करियर, बल्कि उद्देश्य और मूल्यों के साथ व्यक्तियों को आकार देने का एक प्रयास है।"
उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य शिक्षकों और उद्यमियों को सशक्त बनाना भी है। COE छात्र प्रशिक्षण से आगे बढ़कर शिक्षकों को NEP-संरेखित रणनीतियों, डिजिटल साक्षरता और नवीन शिक्षण विधियों से लैस करने के लिए एक संकाय सशक्तिकरण कार्यक्रम की सुविधा प्रदान करता है। साथ ही उद्यमी इनक्यूबेटर कार्यक्रम महत्वाकांक्षी नवप्रवर्तकों को मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

*इनर व्हील क्लब छपरा ने मनाया राष्ट्रीय पर्व*सारण छपरा: इनर व्हील क्लब छपरा द्वारा 76 वाँ गणतंत्र दिवस महोत्सव बंसल क्ला...
28/01/2025

*इनर व्हील क्लब छपरा ने मनाया राष्ट्रीय पर्व*

सारण छपरा: इनर व्हील क्लब छपरा द्वारा 76 वाँ गणतंत्र दिवस महोत्सव बंसल क्लासेस (चिल्ड्रेन डिलाइट स्कूल) के प्रांगण में मनाया गया। अध्यक्ष वीणा शरण ने ध्वजारोहण किया एवं सभी उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति कविताएं प्रस्तुत की और अपनी मनमोहक अंदाज में सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने देशभक्ति गानों पर डांस भी किया। स्कूल के बच्चो द्वारा बहुत सुंदर देश भक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, प्रस्तुति देने वाले बच्चो को अथिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। क्लब की अध्यक्ष वीणा शरण ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि गणतंत्र दिवस का यह उत्सव बच्चों के स्वास्थ्य, खुशी और उनके विकास को प्रोत्साहित करने के लिए क्लब का एक छोटा सा प्रयास है। हम अपने समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए ऐसे आयोजनों को जारी रखेंगे। इस अवसर पर क्लब व बंसल क्लासेस के सदस्यों के अतिरिक्त कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सारण छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम विश्वविद्यालय स्थित प्र...
28/01/2025

सारण छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम विश्वविद्यालय स्थित प्रशासनिक भवन में आयोजित हुआ। विश्वविद्यालय मुख्य प्रशासनिक भवन पर माननीय कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई जी ने राष्ट्रध्वज फहराया। माननीय कुलपति महोदय ने अपने उद्बोधन में देश के महान विभूतियों के योगदान का स्मरण करते हुए संविधान की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने विगत 1 वर्ष के दौरान विश्वविद्यालय में हुए शैक्षणिक विकास पर भी संक्षेप में प्रकाश डाला। साथ ही देर से चल रहे परीक्षा के सत्रों के नियमित हो जाने का उल्लेख करते हुए इसपर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इसमें विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों के अहर्निश मेहनत का सबसे ज्यादा योगदान है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में डिग्रियों का पेंडिंग रहना एक बड़ी समस्या थी जिसे अब दूर कर दिया गया है। जहां पहले हजारों डिग्रियां पेंडिंग थीं वहीं अब महज 700 के लगभग डिग्रियों का वितरण ही शेष बच गया है, बाकी सभी डिग्रियों का वितरण कर दिया गया है। उन्होंने 1 वर्ष के अपने कार्यकाल में विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचनाओं के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से पीएम रूसा से विश्वविद्यालय को आधारभूत संरचनाओं के लिए 20 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है। राजेंद्र महाविद्यालय को भी 61 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है। उनके प्रयास से विश्वविद्यालय के 7 स्नातकोत्तर विभागों के लिए प्राध्यापक तथा कर्मचारियों के लिए राज्य शासन द्वारा पदों का सृजन कर दिया गया है जिससे विश्वविद्यालय को नैक की मान्यता मिलने की एक बड़ी बाधा दूर हो गई है। उन्होंने कतिपय वैसे तत्वों की भी चर्चा की जिनके द्वारा माननीय कुलपति की क्षवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन तत्वों को वे स्वयं तथा समाज के अन्य लोग भी बखूबी जानते हैं। ऐसे तत्वों द्वारा पूर्व में विश्वविद्यालय में गलत कार्य कराने की ठेकेदारी कर लाखों रुपये कमाए जाते थे जिसपर पूरी तरह से लगाम कस दिया गया है, इसी कारण ऐसे तत्व बौखलाए हुए हैं और उनके ऊपर गलत व अनर्गल आरोप लगाकर उनकी क्षवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ऐसे तत्व अपनी मंशा में कभी सफल नहीं हो सकते। माननीय कुलपति महोदय ने खुले मंच से चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनके ऊपर किसी तरह के भ्रष्टाचार या 1 रुपये की भी आर्थिक अनियमितता का आरोप साबित हो जाए तो वे उसी क्षण इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने प्राचार्यों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा क्षेत्र के सम्मानित लोगों का आह्वान किया कि विश्वविद्यालय में बढ़िया काम हो रहा है जिसका समर्थन करें तथा ऐसे तत्वों का विरोध करें ताकि हम सबका मनोबल बढ़े और हम और मेहनत से काम कर सकें। माननीय कुलपति महोदय ने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों तथा कर्मचारियों के लिए वे हर क्षण उपलब्ध हैं तथा उनकी समस्याओं से भी वे वाकिफ हैं। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने खासकर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की समस्या और माननीय उच्च न्यायालय में किए गए वादों की चर्चा करते हुए कहा कि उनके द्वारा इसमें व्यक्तिगत पहल कर समस्या के स्थायी समाधान की कोशिश शुरू कर दी गई है और इसका सकारात्मक परिणाम भी शीघ्र ही देखने को मिलेगा। उन्होंने इस अवसर पर भविष्य की चुनौतियों तथा अपनी प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए सबको मिल-जुलकर कार्य करने का आह्वान किया।
इससे पूर्व एनसीसी के गारद का माननीय कुलपति महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया तथा छात्राओं द्वारा मधुर स्वर में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत सीनेट हॉल में एक छोटा सा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारीगण, प्राचार्यगण, कर्मचारीगण, छात्र-छात्रा और ग्रामीण उपस्थित थे।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Day And Day Group posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Day And Day Group:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share