Tasan News Live

Tasan News Live Tasan News Live को Follow जरूर करें���

02/07/2024

सोनपुर विधानसभा के बांध किनारे बसें ग्रामीणों ने बदलाव का कर रहे है मांग!

30/06/2024

सोनपुर विधानसभा के बस्ती जलाल की जनता करने जा रही है बदलाव!

30/06/2024

टीम इंडिया के जीत के उपरांत Narendra Modi ने दिया बधाई!

25/06/2024

सोनपुर विधानसभा के पचमुखी हनुमान मन्दिर के प्रांगण से बड़ा आगाज!

24/06/2024

सोनपुर विधानसभा के बरियारचक की जनता कर दिया बड़ा एलान चुनेंगे!

22/06/2024

Jan Suraaj के सारण जिला महासचिव अभय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्या बोले!

19/06/2024

सोनपुर विधानसभा के मानूपुर की जनता का क्या है सोच!

Rajiv Pratap Rudy VIJAY KUMAR SINHA Narendra Modi Samrat Choudhary Manish Kasyap Lalu Prasad Yadav MYogiAdityanath

सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव में टूटकर गिरे बिजली तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत सदर अस्पताल ले...
14/06/2024

सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव में टूटकर गिरे बिजली तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव निवासी मदन प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार प्रसाद के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह खेत की तरफ जा रहा था, जहां टूट कर गिरे धारा प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आ गया. जिसके कारण वह अचेत हो गया. यह देखकर ग्रामीणों के द्वारा उसे मढ़ौरा अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया,

14/06/2024

*2014 में नीतीश कुमार ने मोदी के सामने झुक कर पैर छू कर अपना जमीर नहीं बेचा था: प्रशांत किशोर*

11/06/2024

अनीता राहुल प्रेम कहानी कैसे हो गई अनीता राहुल से अलग पूरा कहानी!

09/06/2024

ऐसा गायक जो सैकड़ो गाने गा चुके है आगे का क्या है प्लान!

09/06/2024

परसा के लाल ने किया कमाल Neet एग्जाम मे 720 मे 700 नम्बर लाया!

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए!1, हाँ 2, नहीं
08/06/2024

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए!
1, हाँ
2, नहीं

मधुबनी:BJP कोटे वाले मंत्री के विस क्षेत्र में JDU प्रत्याशी को मिली सबसे अधिक बढ़त,JDU कोटे की मंत्री बढ़त दिलाने में प...
08/06/2024

मधुबनी:BJP कोटे वाले मंत्री के विस क्षेत्र में JDU प्रत्याशी को मिली सबसे अधिक बढ़त,JDU कोटे की मंत्री बढ़त दिलाने में पांचवे नं पर रहीं...

लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं.अब मतों का गुणा-भाग किया जा रहा है.किस विधानसभा क्षेत्र में किस पार्टी या उम्मीदवार को कितने मत मिले,किस विधानसभा क्षेत्र से कौन आगे हुए और कौन पिछड़े.इस पर गहन पड़ताल जारी है.पड़ताल इसलिए भी अगले साल विधानसभा के चुनाव हैं.बिहार के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां से एक बार फिर जेडीयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल की जीत हुई है.नीतीश कैबिनेट में दो मंत्री इसी लोकसभा क्षेत्र से आते हैं.एक भाजपा से तो दूसरी जेडीयू की हैं.लेकिन बड़ी जीत दिलाने में जेडीयू कोटे की मंत्री से भाजपा कोटे के मंत्री आगे निकल गए.

बात झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र की.इस लोकसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल की जीत हुई है.छह विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक झंझारपुर विधानसभा में इन्हें बढ़त मिली है.इस विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी लगभग 50 हजार मतों से आगे रहे.झंझारपुर में कुल बढ़त 49785 वोटों का रहा.जबकि दूसरे नंबर पर बाबू बरही विधानसभा क्षेत्र,जहां से 34232 वोट से जेडीयू प्रत्याशी की बढ़त रही.वहीं राजनगर में 33297,लोकहां में 26992, फुलपरास में 23466 वोट से आगे और खजौली विधानसभा क्षेत्र में कुल 16377 मतों से बढ़त मिली.इस तरह से झंझारपुर के रण में जेडीयू प्रत्याशी रामप्रीत मंंडल 184149 मतों से विजयी हुए.

बता दें,नीतीश कैबिनेट में दो मंत्री इसी लोकसभा क्षेत्र से हैं.एक हैं झंझारपुर से भाजपा विधायक व उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा.दूसरी हैं फुलपरास से जेडीयू की विधायक शीला कुमारी.ये परिवहन मंत्री हैं. इस बार के लोस चुनाव में मिले वोट की बात करें तो जेडीयू प्रत्याशी सबसे ज्यादा वोट से झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज की. यहां ये 49785 वोट से प्रतिद्वंदी से आगे रहे.वहीं दूसरे मंत्री शीला कुमारी का विस क्षेत्र फुलपरास है.हालांकि यहां से जेडीयू प्रत्याशी सिर्फ 23466 मत से आगे रहे.यानि झंझारपुर में जितने वोट की बढ़त मिली उसका पचास फीसदी बढ़त भी फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में नहीं मिला.जबकि,प्रत्याशी और मंत्री दोनों एक ही पार्टी जेडीयू के हैं.साथ ही दोनों एक ही जाति से ताल्लुक रखते हैं.

झंझारपुर लोकसभा में छह विधानसभा क्षेत्र हैं.बाबू बरही से जेडीयू की विधायक हैं मीना कुमारी,राजनगर से रामप्रीत पासवान,भाजपा के विधायक हैं.लोकहां से भारत भूषण मंडल भी आरजेडी के विधायक हैं.फुलपरास से शीला कुमारी जेडीयू विधायक और नीतीश कैबिनेट में परिवहन मंत्री हैं.खजौली से भाजपा के अरूण शंकर प्रसाद हैं.

नई दिल्ली:NEET के प्रश्न पर पहले भी हुए हैं बवाल, जानें कब- कब विवादों में रही परीक्षा.....देश के सबसे कठिन परीक्षा में ...
08/06/2024

नई दिल्ली:NEET के प्रश्न पर पहले भी हुए हैं बवाल, जानें कब- कब विवादों में रही परीक्षा.....

देश के सबसे कठिन परीक्षा में शामिल NEET यूजी के रिजल्ट को लेकर इन दिनों बवाल मचा हुआ है.कई जगहों पर प्रदर्शन भी हो रहे हैं. छात्र पेपर लीक होने का आरोप लगा रहे हैं. जिससे एक बार फिर से इस परीक्षा के रिजल्ट को लेकर छात्रों में भारी नाराजगी है.वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब इस परीक्षा को लेकर विवाद हो रहा है. इससे पहले भी कई बार विवाद सामने आ चुके हैं.

मेडिकल एंट्रेंस के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं का विवादों से नाता रहा है.दो बार इसकी प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक के मामले भी सामने आ चुके हैं.परीक्षा के आयोजन को लेकर भी काफी गड़बड़ियां होती रही हैं,जिसको लेकर कई बार सवाल भी खड़े हो चुके हैं.पेपर में गलतियों के साथ ही इसके आयोजन में भी कई बार चूक हुई है.राजस्थान के सवाई माधोपुर में इंग्लिश मीडियम के स्टूडेंट को इस बार हिंदी मीडियम का पेपर दिया गया था.जिसको लेकर स्टूडेंट्स ने काफी बवाल खड़ा कर नाराजगी जाहिर की थी.

वहीं साल 2022 में भी इस तरह का मामला सामने आया था.देश के कई सेंटरों में स्टूडेंट्स को गलत पेपर दे दिए गए थे.उस समय ये मामला काफी सुर्खियों में रहा था.नीट यूजी 2021 में पूछे गए फिजिक्स के एक प्रश्न को लेकर भी विवाद हुआ था.जिसको लेकर स्टूडेंट्स प्रतिनिधि सुप्रीम कोर्ट मेंचले गए थे.इस प्रश्न में हिंदी और अंग्रेजी अनुवाद में अंतर था.हर बार नीट यूजी परीक्षा में गड़बड़ी होती है,जिसको लेकर कई स्टूडेंट्स कोर्ट का रुख करते हैं.

नीट यूजी के पहले देश में ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट आयोजित किया जाता था.2004 में परीक्षा का आयोजन हुआ.उस दौरान पेपर लीक हो गया जिसके बाद दोबारा से इस परीक्षा का आयोजन हुआ था.साल 2015 में 3 मई को AIPMT का पेपर लीक हुआ था. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा.कोर्ट के आदेश के बाद उसी साल 25 जुलाई को फिर से परीक्षा हुई.

साल 2016 में AIPMT की परीक्षा मई में होनी थी,लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल के आखिर में AIPMT की जगह neet-ug को मान्यता दे दी.जिसके सभी को neet-ug के दायरे में लाने की घोषणा भी कर दी गई.जिसके बाद 1 मई को हुई परीक्षा को neet-ug 1 माना गया.वहीं जो स्टूडेंट्स छूट गए थे उनके लिए 24 जुलाई neet-ug 2 की परीक्षा हुई थी.इसमें पहले परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स को ऑप्शन छूट दी गई थी कि वह इसमें शामिल हो भी सकते हैं और नहीं भी.

2021 में भी बॉम्बे हाईकोर्ट ने नीट यूजी के दो स्टूडेंट्स को दोबारा परीक्षा लेने के आदेश दिए थे.हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के इस आदेश को खारिज कर दिया था.इस मामले में भी इनविजीलेटर की गलती से टेस्ट बुक और ओएमआर शीट मिक्स हो गई थी.

neet-ug 2021 में पूछे गए फिजिक्स के एक सवाल को लेकर विवाद हुआ था.ये विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया.मामले को लेकर स्टूडेंट्स प्रतिनिधि ने कोर्ट का रुख किया.दरअसल सवाल में हिंदी और अंग्रेजी अनुवाद में अंतर था.17 जुलाई 2022 को आयोजित हुई परीक्षा में कई सेंटर गड़बड़ी हुई.इस दौरान दूसरे माध्यम के प्रश्न पत्र स्टूडेंट्स को दे दिए गए थे.इस गड़बड़ी के चलते स्टूडेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.इन सेंटर्स में महात्मा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी कोल्लम केरल,आर्मी पब्लिक स्कूल और साधावली केंट श्रीगंगानगर राजस्थान,केन्द्रीय विद्यालय हरदा रोड होशंगाबाद मध्य प्रदेश,पीजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कप्तानगंज कुशीनगर उत्तर प्रदेश,माउंट लिटेरा जी स्कूल भिंड मध्य प्रदेश और सेंट पॉल्स स्कूल डीडवाना रोड कुचामन नागौर राजस्थान जैसे सेंटर्स शामिल थे.

इसके साथ ही कोटा के प्रगति पब्लिक स्कूल और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के एक परीक्षा सेंटर में भी गड़बड़ी की शिकायत आई थी. इनमें से कुछ सेंटर पर दोबारा परीक्षा भी हुई थी.लगभग हर साल neet-ug के पूछे जाने वाले एक या दो प्रश्न पर विवाद खड़ा होता है, इन पर स्टूडेंट्स विरोध भी करते हैं.

दरभंगा:वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा की गई जनसुनबाई....वरीय पुलिस अधीक्षक,दरभंगा के द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर...
08/06/2024

दरभंगा:वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा की गई जनसुनबाई....

वरीय पुलिस अधीक्षक,दरभंगा के द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर आम लोगों की समस्या कि सुनवाई की जाती हैं तथा उनके शिकायत का त्वरित निष्पादन किया जाता हैं.

इसी क्रम में आज दिनांक-08.06.2024 को क्रमशः नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा - 01, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, दरभंगा / अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिरौल - 01, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय - 01, अंचल पुलिस निरीक्षक सदर - 01, बहेड़ा थाना - 01, अलीनगर थाना - 01, बिरौल थाना - 01, बहादुरपुर थाना - 01, सिमरी थाना - 01, नगर थाना - 02, कुशेश्वर स्थान थाना - 01, विश्वविद्यालय थाना - 01 कुल 13 फरियादी के समस्या की सुनवाई की गयी एवं उनके निराकरण हेतू संबंधित को आदेशित किये।

नई दिल्ली:मदन सहनी ने ठोकी रेल और कृषि मंत्रालय पर दावेदारी, कहा- JDU को 4-5 सीटें मिलनी चाहिए....देश में एनडीए की नई सर...
08/06/2024

नई दिल्ली:मदन सहनी ने ठोकी रेल और कृषि मंत्रालय पर दावेदारी, कहा- JDU को 4-5 सीटें मिलनी चाहिए....

देश में एनडीए की नई सरकार बनने जा रही है.जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू की अहम भूमिका रहेगी,क्योंकि नीतीश कुमार के बिना केंद्र में सरकार बनना मुश्किल था.नीतीश कुमार ने भी एनडीए को अपने पूर्ण समर्थन की बात कह दी है.दिल्ली में हुई एनडीए की तमाम बैठकों में वो शामिल हुए और प्रधानंमत्री मरेंद्र मोदी को लोकसभा में एनडीए का नेता चुने जाने का समर्थन भी किया है.

इस बीच नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता मदन सहनी ने शनिवार (08 मई) को बड़ी डिमांड की है.मदन सहनी ने कहा कि जेडीयू से चार-पांच मंत्री बनने चाहिए और रेल मंत्रालय भी जेडीयू को मिलना चाहिए.बिहार ने लोकसभा चुनाव में इतना अच्छा परिणाम दिया है तो ज्यादा से ज्यादा मंत्री भी बिहार के बनने चाहिए. ताकि बिहार का ज्यादा विकास हो.बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी ने रेल के साथ-साथ कृषि मंत्रालय पर भी दावा ठोका है. उनका कहना है कि ये दोनों मंत्रालय जेडीयू के खाते में आने चाहिए.

दरअसल लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए ने 40 में से 30 सीटें जीती हैं.इनमें बीजेपी की 12,जदयू की 12,एलजेपीआर की 5 और हम की 1 सीट शामिल है.सूत्रों के मुताबिक लोकसभा में बीजेपी के जितने मंत्री बनेंगे उतने ही जेडीयू के भी बनेंगे,लेकिन जेडीयू के नोताओं और मंत्रियों का कहना है कि जेडीयू को 4 मंत्री पद और उसमें एक रेल मंत्रालय होना चाहिए,जबकि बीजेपी रेल मंत्रालय अपने पास ही रखना चाहती है.इधर बिहार के जेडीयू नेताओं का कहना है कि बिहार को रेल मंत्रालय हमेशा मिलता रहा है.अटल बिहारी वाजपयी की सरकार में भी नीतीश कुमार रेल मंत्री थे.

08/06/2024

एन डी ए गठबंधन कार्यकर्ताओ ने जीत के ख़ुशी में मिठाई खिलाकर कर दिया बड़ा एलान!

08/06/2024

किसान का बेटा Neet एग्जाम क्वालीफाई क्या है राज!

06/06/2024

Pioneer बीज कम्पनी के द्वारा किया गया ननफर मे ग्राम समृद्धि कार्यक्रम का आयोजन क्या बोल किसान!

06/06/2024

छपरा की रहने वाली अपूर्वा ने Neet एग्जाम मे लाई 686 नम्बर क्या बोली!

05/06/2024

अनामिका प्रियदर्शी Neet मे 675 नंबर लाकर सारण का नाम रौशन!

02/06/2024

सारण जिले के हिंगुआ मे आयोजित महायज्ञ मे श्रद्धांलुओं का उमर रहा जनसैलाब!

नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक,सोनिया,राहुल गांधी, अरविंद केजरीवा...
01/06/2024

नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक,सोनिया,राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल,अखिलेश यादव,तेजस्वी यादव,मुकेश सहनी समेत विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल....

01/06/2024

फरार अभियुक्त को एस आई टी ने किया गिरफ्तार, परिजनों ने अनहोनी की जताया आशंका

सारण। छपरा 1 जून को आज एस आई टी की टीम ने पुराने मामले में क्षेत्रीय थाना के पिरौना पंचायत के गांव सरवाडीह से गजेंद्र राय उर्फ बाकुरा को गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि गजेंद्र राय मढ़ौरा थाना अंतर्गत टेहटी गांव के निवासी हैं ।पुराने मामले में फरार चल रहे थे और उन्हें एस आई टी की टीम ने गिरफ्तार किया। वहीं गिरफ्तारी के बाद परिजनों ने थाना में नहीं मिलने का आरोप भी लगाया साथ ही उनके परिजनों ने गजेंद्र राय के साथ अनहोनी होने की घटना का भी संदेह व्यक्त किया है।

01/06/2024

आरा लोकसभा के जनता का क्या है मिजाज!

31/05/2024

पाटलिपुत्र लोकसभा के बिहटा का वोटर का क्या है रुझान!

31/05/2024

पाटलिपुत्र लोकसभा मे रामकृपाल यादव या मीसा भारती जनता का क्या है मिजाज!

30/05/2024

सारण जिले के इसुआपुर प्रखंड साहवा का मामला जान हो जायेगे हैरान

पटना:बिहार में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत बढ़ा,उठ रहे सवाल-2019 की तरह एनडीए को होगा फायदा?लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की...
28/05/2024

पटना:बिहार में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत बढ़ा,उठ रहे सवाल-2019 की तरह एनडीए को होगा फायदा?

लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की महिला मतदाता एक बार फिर से बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं,जिससे चुनावी माहौल गरमाया हुआ है.2019 के चुनावों में जहां कुल मतदान प्रतिशत 57.33% था,वहीं महिलाओं ने 59.58% वोट डाले थे,जो पुरुषों के मुकाबले अधिक था. महिला वोटरों के उत्साह ने एनडीए को 40 में से 39 सीटों पर विजय दिलाई थी.अब,2024 में भी महिलाओं की इसी तरह की सक्रियता देखने को मिल रही है.

कई बूथों पर महिला मतदान का प्रतिशत 90% तक पहुंच गया है. चुनावी विश्लेषक इस बढ़ती भागीदारी को गंभीरता से ले रहे हैं,यह देखते हुए कि महिलाओं का यह समर्थन किस तरह से चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकता है.2019 में बिहार में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक वोट किया था तब एनडीए को 40 में से 39 सीट मिली थी. 2014 में भी महिलाओं ने अधिक वोट डाला था हालांकि उस समय नीतीश कुमार एनडीए के साथ नहीं थे,बावजूद एनडीए को 31 सीट मिली थी.अब 2024 में फिर से महिलाएं अधिक वोट कर रही हैं.राजनीतिक विश्लेषक महिला सशक्तीकरण से जोड़कर इसका आंकलन कर रहे हैं.

बिहार में 2014 में 26 लोकसभा सीटों में महिलाओं ने पुरुषों से अधिक वोट किया था.कटिहार में जहां पुरुषों ने 64.5 % वोट डाला था तो महिलाओं ने 71.2 % वोट डाला था.सुपौल में 58.8 प्रतिशत वोट पुरुषों ने डाला था तो महिलाओं ने 69% वोट डाले थे.इसी तरह किशनगंज,पूर्णिया,अररिया,उजियारपुर,बेगूसराय,खगड़िया, मुजफ्फरपुर,मधेपुर,झंझारपुर,बाल्मीकि नगर,समस्तीपुर,वैशाली, सिवान ,सीतामढ़ी,बांका,दरभंगा,मधुबनी,शिवहर,गोपालगंज,सारण, पूर्वी चंपारण,हाजीपुर,सासाराम और महाराजगंज में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने अधिक वोट डाले थे.

2019 में पटना साहिब,पाटलिपुत्र,आरा,बक्सर,सासाराम, काराकाट,जहानाबाद और गया को छोड़कर शेष सभी 32 सीटों पर महिलाओं ने अधिक मतदान किया था.2019 में महिलाओं ने 4. 66% अधिक मतदान किया था.पुरुषों ने 55.26% जबकि महिलाओं ने 59.92% वोट डाला था.इसका नतीजा यह हुआ की 2019 में एनडीए को बिहार में 40 में से 39 लोकसभा सीट पर जीत हासिल हुई थी.

बिहार में लोकसभा की 32 सीटों पर चुनाव हो चुका है.32 सीटों में से चुनाव आयोग के आंकड़ों को देखें तो नवादा,गया और औरंगाबाद को छोड़कर अधिकांश जगहों पर महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक वोट दिया है.पहले चरण को छोड़ दें तो दूसरे और तीसरे चरण में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक वोट किया.चौथे चरण में पुरुषों ने 54.3 9% वोट किया तो महिलाओं ने 62.57%, पांचवे चरण में 52.4% पुरुषों ने वोट किया तो 61.51% महिलाओं ने किया.छठे चरण में भी महिलाओं ने पुरुषों से अधिक वोट किया है. हालांकि,चुनाव आयोग की तरफ से अंतिम आंकड़ा आना अभी बाकी है.

बिहार में 3.64 करोड़ महिला मतदाता है.6 चरणों में से पांच चरणों में महिलाओं में बढ़-चढ़कर वोट डाला है.कई लोकसभा क्षेत्र में महिलाओं ने तो वोट डाले में रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.हाजीपुर, सारण,सीतामढ़ी,मधुबनी के 9 बूथ पर महिलाओं ने 90% से अधिक वोट डाले हैं.राजनीतिक विश्लेषक महिला सशक्तीकरण से जोड़कर इसका आंकलन कर रहे हैं. वरिष्ठ पत्रकार एच अशरफ का कहना है महिला सशक्तीकरण को लेकर किए गए कार्य के कारण ही महिलाएं सबसे अधिक वोटिंग बीजेपी को ही करती रही है.

जदयू प्रवक्ता प्रोफेसर परिमल कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री ने साइकिल योजना,पोशाक योजना से लेकर पंचायत में आरक्षण, नौकरियों में आरक्षण,इंजीनियरिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज में नामांकन में आरक्षण,महिलाओं को ग्रेजुएशन करने तक प्रोत्साहन राशि देने जैसे कई बड़े फैसले लिए हैं.महिलाओं पर उसका असर है. वहीं आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि तेजस्वी यादव इस चुनाव में सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेताओं से हैं,क्योंकि नौकरी और रोजगार तेजस्वी ही दे सकते हैं.इसलिए तेजस्वी पर हर वर्ग चाहे पुरुष हो चाहे महिला सबका भरोसा है.

बिहार में 2014 में 26 सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों से अधिक वोट डाला था तो वहीं 2019 में 32 विधानसभा में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक वोट डाला था.2024 लोकसभा चुनाव में क्योंकि 8 सीटों पर अभी अंतिम चरण का चुनाव बच गया है.लेकिन 6 चरणों में से पांच चरणों में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक वोट डाला है.केवल पहले चरण में तीन लोकसभा क्षेत्र में ही महिलाओं ने पुरुषों से कम वोट डाला है.2014 और 2019 में रिजल्ट एनडीए के पक्ष में गया था.लेकिन दोनों लोकसभा चुनाव से इस बार कुल वोटिंग कम हुई है.ऐसे में देखना है 2024 में महिलाओं ने जो अधिक वोट डाला है उसका किसे लाभ मिलता है.

Address

Chhapra

Telephone

+918651969180

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tasan News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Chhapra

Show All