SARAN Sarthi News

SARAN Sarthi News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from SARAN Sarthi News, Media/News Company, chapra, Chhapra.

छपरा/सारणमुफ्फसिल थानाक्षेत्र के बाजार समिति कैम्पस के पुराने थाना भवन स्थित बैरक से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जि...
11/01/2024

छपरा/सारण

मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के बाजार समिति कैम्पस के पुराने थाना भवन स्थित बैरक से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिस घटना में मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के बाजार समिति कैम्पस स्थित बैरक से एक होमगार्ड जवान की राइफल चोरी हो गई वहीं जवान को इस घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह जगा तो पाया कि बैरक के दरवाजे की कुंडी खुली हुई है और उसकी राइफल गायब बताया जाता है कि उस बैरक में पीड़ित होमगार्ड जवान समेत कुल आठ होमगार्ड के जवान मौजूद थे

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना के बाजार समिति कैम्पस स्थित पुराने भवन की बैरक में रह रहे गृहरक्षक कमलेश कुमार गुप्ता की राइफल चोरी हुई है। जिस मामले में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 16/24 के तहत धारा 457 एवं 380 दर्ज कर पुलिस घटना की सभी बिन्दुओं पर त्वरित अनुसंधान को आगे बढ़ाते हुए मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है

वहीं इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भी इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि मुफ्फसिल थाना में प्रतिनियुक्त गृहरक्षक कमलेश कुमार गुप्ता के साथ 8 अन्य गृहरक्षक बाजार समिति स्थित पुराने थाना भवन की बैरक में रह रहे थे जहां से गृहरक्षक कमलेश कुमार गुप्ता की राइफल गायब होने की सूचना पर कांड दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है वही इस मामले में जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक यह भी बताया गया है कि गृहरक्षक के विरूद्ध भी उचित एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है

गौरतलब हो कि सारण में पिछले 10 महीने के अन्दर होमगार्ड जवानो की राइफल चोरी की यह दूसरी घटना है इससे पूर्व 24 मार्च 2023की रात नगर थाना परिसर स्थित होमगार्ड बैरक से एक अन्य होमगार्ड के जवान भरत पंडित की भी राइफल चोरी की घटना सामने आई थी

छपरा/सारणपीड़ितों को अब अपनी फरियाद के लिए जनता दरबार में आने या जिला पुलिस मुख्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी...
11/01/2024

छपरा/सारण

पीड़ितों को अब अपनी फरियाद के लिए जनता दरबार में आने या जिला पुलिस मुख्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी अब पीड़ित संबंधित थानाक्षेत्र के नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे लाइव सारण एसपी को अपनी समस्या बता सकेगे जिसका त्वरित निष्पादन किया जाएगा

इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अब हर जिले में सप्ताह मे दो दिन जनता की समस्यायों का निराकरण आनलाइन किया जाना है

जिसके लिए पीड़ित आवेदकों को अब जिला मुख्यालय आने के बजाय अपने घर से ही सारण पुलिस की बेबसाइट saranpolice. bihar.gov.in home पर उपलब्ध गूगल फार्म पर पहले पंजीकरण कराना होगा

जिसके बाद उन्हें तिथि व समय की जानकारी दे दी जाएगी जिसके बाद पीड़ित आवेदक अपने निकटतम क्षेत्रीय थाने में जाकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधी अपनी समस्या ,सारण एसपी को बता सकेंगे

गौरतलब हो कि बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा डिजिटल तकनीक की इस सुविधा का सबसे बड़ा लाभ सूदूर इलाकों में रहने वाले उन पीड़ित फरियादियों को मिलने वाला है

जिन्हें जनसुनवाई के लिए जिला मुख्यालय आने जाने में भारी परेशानी एवं कठिनाइयो का सामना करना पड़ता था

छपरा/सारणछपरा बाजार समिति बालिका गृह की  सुरक्षा घेरे को भेद दीवाल फांदकर चार लड़कियां फरार हो गई इस दौरान भागने की कोशि...
06/12/2023

छपरा/सारण

छपरा बाजार समिति बालिका गृह की सुरक्षा घेरे को भेद दीवाल फांदकर चार लड़कियां फरार हो गई इस दौरान भागने की कोशिश में पांचवी लड़की गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा जख्मी लड़की को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

जहां से बेहतर ईलाज हेतु डाक्टरों ने जख्मी लड़की को रेफर कर दिया जिसका ईलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है।

वहीं इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि बालिका गृह की दीवाल फांद कर फरार कुल 5 लड़कियों में से तीन को सकुशल बरामद कर लिया गया है गंभीरवस्था में एक ईलाजरत है वही एक की तलाश अभी भी जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि देर रात पांचो लड़कियों के द्वारा बालिका गृह की चाहरदीवारी फांदकर भागने के दौरान एक लड़की गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई जिसे बेहतर ईलाज हेतु छपरा सदर अस्पताल से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है जहां उसका समुचित ईलाज जारी है।

लिहाजा सुरक्षा में हुई इस बड़ी चूक पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सारण एसपी ने बालिका गृह की सुरक्षा में तैनात कर्मियों के विरूद्ध अनुशासनिक कारवाई की भी अनुशंसा कर दी है ‌।

गौरतलब हो कि इस बालिका गृह में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है। जिसकी सुरक्षा व्यवस्था बहरहाल सवालों के घेरे में है।

27/11/2023

डोरीगंज / सारण

कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को ले आज डोरीगंज स्थित विभिन्न नदी घाटो पर स्नानार्थी श्रद्धालुओ की आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा

वही कार्तिक पूर्णिमा के इस खास स्नान को ले, साधु संतो के अलावे दूर दराज के ईलाको से चलकर पहुँची खासकर स्नानार्थी महिलाओ की टोलियाँ देर रात से ही घाटो के आस पास डेरा जमाए हुए नजर आए और जैसे ही गुजर रही रात ने ब्रम्हमुहूर्त वेला आरंभ होने की दस्तक दी श्रद्धालु स्नानार्थियो की अलग- अलग टोलियाँ नदी घाटो की ओर कूच करने लगे

जहाँ शहर और देहात से चलकर पहुँचे
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने गंगा की पवित्र जलधारा मे साथ- साथ डूबकी लगा पुण्य लाभ व मोक्ष की कामना की ।

साथ ही पवित्र जलधारा मे दीपदान व पूजा अर्चना कर घाटो पर मौजूद भिक्षुक , ब्राम्हणो को दान -दक्षिणा भी दिया

इस दौरान चिरांद के लोक प्रिय नदी घाटों में शुमार रेड जोन घोषित इस बार बंगाली बाबा घाट बांस बल्ले से बैरिकेटिंग कर पुलिस सुरक्षा घेरे में रहा ,जहां केवल मौजूद पुलिसकर्मियों के अलावे मंदिर परिसर में स्नानार्थी श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हुए नजर आए

वहीं शेष अन्य घाटों में डोरी गंज तिवारी घाट मेला घाट महुआ घाट एवं रहरिया घाट आदि समेत विभिन्न घाटों पर स्नानार्थी श्रद्धालुओ की भारी भीड़ देखी गई

इस दौरान लाईफ जैकेट व महाजाल के साथ एक नाव पर गोताखोरो की 6 सदस्यीय टीम के साथ सदर एसडीओ संजय राय सीओ सत्येन्द्र सिह व बीडीओ विनोद आनंद जलमार्ग से गश्ती करते हुए तिवारी घाट बंगाली बाबा रहरिया घाट व डोरीगंज आदि विभिन्न घाटो पर अपनी खास नजर जमाए रहे ।

इस दौरान श्रद्धालुओ की खासी भीड़ तिवारी घाट एवं महुआ घाट पर देखी गईं

वही इस खास स्नान को ले महिला श्रद्धालुओ की टोलियाँ अहले सुबह से ही छपरा पटना मुख्यमार्ग स्थित शेरपुर विष्णुपुरा जलालपुर खलपुरा आदि गाँवो के समीप ऑटो के इंतजार मे घंटो खड़ी नजर आई तो कुछ सवारी के अभाव मे पैदल ही मार्च करते हुए नजर आए

03/11/2023

मांझी/सारण

मांझी नाव हादसे की खबर सुन दिल्ली से सीधे छपरा मांझी के मटियार गांव पहुंचे सांसद सीग्रीवाल जहां इस दर्दनाक हादसे के शिकार पीड़ित परिवार के परिजनों से मिल उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया

जिसे लेकर उन्होंने फोन पर जिलाधिकारी से भी बात की उन्होंने डीएम से इस घटना में मृत परिवार के आश्रितों को आपदा की ओर से तत्काल दी जाने वाली चार लाख रूपये की सहायता राशि के अलावे लेबर एक्ट के तहत भी उन्हें सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने की सिफारिश की उन्होंने कहा कि चूंकि मृतक मजदूर लोग हैं इसलिए इन्हें लेबर एक्ट के तहत भी सहायता राशि दी जानी चाहिए

साथ ही ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए जिला प्रशासन को भी सतर्कता बरतने की नसीहत दी उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन को नावों के परिचालन की भार क्षमता के निर्देश के साथ नाविकों पर नजर रखनी चाहिए थी ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से एसडीआरएफ टीम की तैनाती मांझी में भी करने की मांग की

इस दौरान क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग भी उनके साथ मौजूद रहे

गौरतलब हो कि इस नाव हादसे में अभी भी चार लोग लापता बताए जाते हैं जिनकी तलाश में देर शाम तक एसडीआरएफ की छ: टीमें लगातार अपने प्रयास में जुटी रही

किन्तु कुछ भी पता नहीं चला वही इस घटना में मृत दो लोगों के शव बरामद हो चुके हैं जबकि शेष 12 लोग सकुशल बताए जाते हैं जो किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे

30/10/2023

छपरा /सारण

आनलाईन गेम में पैसे हार चूकने के बाद लोगों से लिए बतौर कर्ज 5 लाख रूपये की राशि का कर्ज चूकाने के लिए अपने ही परिजनों को जान सांसत में डाल युवक ने खुद रची थी, अपने अपहरण की साज़िश

जिसे परिजनों से वसूले गए कुल रकम 2 लाख 60 हजार रुपये में से 1 लाख 10 हजार व एक मोबाइल समेत सारण पुलिस ने अपहृत युवक को 60 घंटे के अन्दर मुजफ्फरपुर स्टेशन से सकुशल बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है

मामला मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के मखदुमगंज गांव की है जिस मामले में मखदुमगंज गांव निवासी हरेन्द्र राय के पुत्र सुजीत कुमार की परिजनों के द्वारा गत 25 अक्टूबर को एक आवेदन दे घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिस मामले में पुलिस के द्वारा मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 874/23 दर्ज कर अनुसंधान को आगे बढ़ाते हुए पुलिस के द्वारा तथाकथित अपहृत युवक को 60 घंटे के अन्दर 1 लाख 10 हजार रुपये के साथ मुजफ्फरपुर स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया है

जिसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद की है इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा जारी एक प्रेस‌ विज्ञप्ति के माध्यम से यह बताया गया है कि गत 25 अक्टूबर 23 को परिजनों के द्वारा युवक के गायब होने की सूचना दी गई थी

जिसपर कांड दर्ज कर त्वरित अनुसंधान को आगे बढ़ाते हुए युवक को मुजफ्फरपुर स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया

जिस मामले के उदभेदन के बाद युवक के विरूद्ध खुद के फर्जी अपहरण की साज़िश रच परिजनों को दहशत में डाल रूपये वसूलने की साज़िश के आरोप में अलग से कांड संख्या 888/23 दर्ज कर युवक के विरूद्ध ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है

25/10/2023

आगामी 2024 की लोकसभा चुनाव
को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अब पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं जिसे लेकर अब लगातार पार्टी की गतिविधियों में भी शामिल हो रहे हैं। इसी बीच आज लालू प्रसाद अपने बेटे तेजस्वी के बनाए युवा क्रांति रथ पर सवार सड़क मार्ग पटना से छपरा पहुंचे जहां महाराजगंज पंचायत के पूर्व मुखिया रहे रमेश प्रसाद यादव के लोदीपुर चिरांद स्थित आवास पर भारी संख्या में एकत्रित पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका भव्य स्वागत किया

आलम ऐसा कि लालू के पहुंचते ही कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और लालू की एक झलक पाने के लिए धक्का मुक्की भी शुरू कर दी जिन्हें सुरक्षा घेरे में लेकर अंगरक्षकों ने आवास में पहुंचाया जहां करीब 20 मिनट की औपचारिक मुलाकात के बाद उनका काफिला पुनः छपरा के लिए रवाना हो गया

इस मौके पर कला संस्कृति मंत्री जीतेंद्र कुमार राय, एमएलसी सुनील सिंह, वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र प्रताप, विधायक छोटेलाल राय मौजूद थे।

12/08/2023

मांझी / सारण

भाई बहन के अनमोल रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन में इस बार सारण की सिक्की घास की बनी इको फ्रेंडली राखियाँ भाइयों की कलाइयों पर खूब सजने वाली है

अलग अलग डिजाइनों में तैयार रंग बिरंगी राखियां सारण के मांझी प्रखंड के आदर्श पंचायत बरेजा स्थित कुशाग्राम जीविका समूह की महिलाएं तैयार कर रही हैं।

सिक्की उत्पादक समूह की महिलाओ ने रक्षाबंधन के लिए सिक्की/कुश की घास से बनी अनोखी इस राखी को आकर्षक रूप दिया है

इस संबंध मे पंचायत के मुखिया राजेश पाण्डेय ने बताया कि मांझी में जीविका समूह से जुड़ी यह महिलाएं प्रतिदिन सिक्की घास की 400-450 पीस राखियां बना रही हैं। समूह की महिलाएं राखियों का निर्माण कर खुद उनकी पैकिंग भी करती हैं।

जो पूरी तरह से इको फ्रेंडली हैं। जो सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़ी अत्यंत गरीब 25 महिलाओं के द्वारा इन राखियों का निर्माण किया जा रहा है। जिनका परिवार पहले देसी -शराब एवं ताड़ी के धंधे में संलिप्त था जो आज खुद अपनी हुनर व मेहनत की बदौलत विकाश के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रही है

वही इस समूह की महिलाओ के द्वारा तैयार इस अनोखी राखी की बाजार में न्यूनतम एवं अधिकतम कीमत 10 से लेकर 60 रूपये तक है

11/08/2023

छपरा /सारण

छपरा पटना मुख्य मार्ग एक बार फिर से भयंकर जाम की चपेट मे आ गया है जबकि इस मार्ग पर पिछले छः वर्षों से लगातार भीषण जाम की समस्या से‌‌ त्रस्त रहे लोगों को निजात दिलाए जाने की दिशा में हाजीपुर से गाजीपुर को जोड़ने वाला फोरलेन फ्लाई ओवर विष्णुपुरा जलालपुर के समीप आर ओबी जिसके अभी न तो साल पूरे हुए और न‌ ही विधिवत उद्घाटन ही हो पाया
लिहाजा बेहिसाब और अनियंत्रित ओवरलोडेड वाहनों के लगातार दबाव को पुल झेल नहीं पाई लिहाजा बीचोंबीच मध्य भाग से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया ,जिसके कारण छपरा पटना मुख्य मार्ग पर वर्षों से जाम महाजाम और चक्का जाम की समस्याओं से जूझते लोगों की मुश्किलें एकबार फिर से बढ़ गई है

जिसके कारण भारी दबाव को झेलती भिखारी चौक से डोरीगंज के बीच जहां फिर से सड़कें कराह उठी है तो वही इस मार्ग पर वर्षों से जाम का दंश झेलते आ रहे आम लोगों का भरा हुआ वो जख्म एक बार फिर से ताजा हो गया है

आज दिन के दोपहर भिखारी चौक से डोरीगंज के बीच कुछ ऐसा ही नजारा‌ देखा गया

इस दौरान भिखारी चौक से लालबाजार के बीच भयंकर चक्का जाम की स्थिति उत्पन्न रही सवारी वाहनों में कैद लोग घंटों जाम में पिसते नजर आए तो वही स्कूली वाहनों में कैद बच्चे भी घंटो भूख से परेशान बेहाल दिखे

इस दौरान दो दो तो कहीं तीन तीन लेनो में बालू लदी ट्रकों की लम्बी कतारें खड़ी रही जिनके बीच आटो व बाईक पर सवार लोग घंटों चक्का जाम के कारण परेशान दिखे

इस दौरान रौजा फ्लाईवर मिल से लेकर घेघटा मेला के बीच जाम की स्थिति भयावह दिखी

आलम ऐसा कि साइकिल व मोटरसाइकिल सवार भी लाचार दिखे तो वही‌ आटो में सवार कई यात्रियो को वाहन‌ छोड़ पैदल ही मार्च करने पर विवश‌ होना पड़ा लिहाजा परेशान लोग सरकार व जिला प्रशासन पर सवाल खड़े करते नजर आए

छपरा/सारणदेर रात गश्ती पर निकले पुलिस वाहन की गाड़ी में अनियंत्रित एक ट्रक ने ठोकर मार दी जिस घटना में गाड़ी में मौजूद त...
07/07/2023

छपरा/सारण

देर रात गश्ती पर निकले पुलिस वाहन की गाड़ी में अनियंत्रित एक ट्रक ने ठोकर मार दी

जिस घटना में गाड़ी में मौजूद तीन होमगार्ड के जवान जख्मी हो गए जिन्हें आनन- फानन में पुलिस के द्वारा छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया

जहां डॉक्टरों ने एक होमगार्ड जवान को मृत घोषित कर दिया

मृत जवान जिले के नगरा ओपी थानांतर्गत नगरा बाजार निवासी स्व० श्री किशुन साह के पुत्र 56 वर्षीय तारकेश्वर प्रसाद बताया जाता है

वही इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी तीन अन्य होमगार्ड के जवान अजय कुमार सिंह , चंचल कुमार मिश्रा तथा पिन्टू कुमार सिंह खतरे से बाहर सुरक्षित बताए जाते है

वही इस घटना के बाद पुलिस ने ट्रक चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया है

घटना फ्लाईओवर मेहिया से विष्णुपुरा जलालपुर जाने वाली फोरलेन मार्गं स्थित गरखा थानाक्षेत्र के मुबारकपुर गांव के समीप की है

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि देर रात गरखा पुलिस गश्ती दल एन एच 722 छपरा रोड में गश्ती करते हुए मेहिया फोरलेन फ्लाई ओवर के समीप पहुंचा,

जहां से यूं टर्न लेकर पुलिस गश्ती दल की गाड़ी विष्णुपुरा फोरलेन मार्गं होते हुए आगे बढ़ रही थी

तभी सामने से तेज रफ़्तार में आ रही अनियंत्रित एक ट्रक ने पुलिस गश्ती दल के वाहन में ठोकर मार दिया

जिस घटना मे गंभीर रूप से जख्मी
होमगार्ड जवान तारकेश्वर प्रसाद की ईलाज के दौरान मौत हो गई

वहीं इस हादसे में गरखा थाने में प्रतिनियुक्त जख्मी तीनो जवान ईलाज के बाद अब खतरे से बाहर बताए जाते हैं

वही मृत जवान का शव पुलिस केन्द्र लाया गया जहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के द्वारा मृत जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

वही इस संबंध में स्थानीय सूत्रों ने बताया कि मृत जवान का परिवार आर्थिक तंगी के कारण बेहद ही नाज़ुक दौर से गुजर रहा है मृतक के दो पुत्र हैं जिसमें एक नगरा बाजार पर चाय व मिठाई की दूकान चलाता है वही दूसरा पुत्र बाहर किसी निजी कंपनी में कार्यरत है

छपरा/सारणसारण पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मढ़ौरा अमनौर रोड एस एच 73 स्थित बहेरवा गाछी ...
03/07/2023

छपरा/सारण

सारण पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मढ़ौरा अमनौर रोड एस एच 73 स्थित बहेरवा गाछी के समीप लूट की योजना बना रहे पुलिस ने छः अपराधियों को गिरफ्तार किया है

जिनकी तलाशी के बाद पुलिस के द्वारा अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा चार जिन्दा कारतूस छः मोबाइल फोन तथा एक चाकू समेत पूर्व में रूप रहीमपुर के पास हुए एक लूटकांड की घटना में 2 लाख 80 हजार रूपये लूट की रकम में से अपराधियों की निशानदेही पर 1 लाख 94 हजार 2 सौ रूपये भी पुलिस ने बरामद कर लिया हैं

इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह बताया गया है कि मढ़ौरा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मढ़ौरा अमनौर रोड एस एच 73 स्थित बहेरवा गाछी के समीप हथियारों से लैस कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे हैं

जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से पास से दो देशी कट्टा चार जिन्दा कारतूस छः मोबाइल फोन तथा एक चाकू समेत पूर्व में रूप रहीमपुर के पास हुई लूटकांड की घटना में 2 लाख 80 हजार रूपये लूट की रकम में से अपराधियों की निशानदेही पर 1 लाख 94 हजार 2 सौ रूपये बरामद किए गए

वही जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों में मढ़ौरा के
धर्मपुर ठेकही निवासी सुमित उर्फ छोटू अमनौर के पवन कुमार मढौरा,धर्मपुर ठेकही गांव निवासी उत्कर्ष कुमार निशांत कुमार , नौतन मठिया गांव निवासी अभिराज उर्फ हीरो एवं खैरा निवासी कुशल कुमार के नाम शामिल है

वही पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा पूछताछ के दौरान रूप रहीमपुर में हुई 2 लाख 80 हजार रूपये लूट की घटना में अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है

जिसमें अपराधियों की ही निशानदेही पर 1 लाख 94 हजार 2 सौ रूपये बरामद किए गए जिस मामले में आर्म्स एक्ट अधिनियम के तहत पुलिस के द्वारा मढ़ौरा थाना कांड संख्या 392 /23 दर्ज कर गिरफ्तार अपराधियों के विरूद्ध अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है

03/07/2023

छपरा/सारण

बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से रिहा होने के बाद फिर से अपनी खोई सियासी जमीन को उर्वरा कर, एक बार फिर से उसे तरासने की मुहिम मे जुट गए है

रविवार को सारण के प्रेक्षा गृह सह आर्ट गैलरी भवन में फ्रेंडस आफ आनंद के बैनर तले आयोजित एक मिलन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे आनंद मोहन को लेकर उनके समर्थकों के बीच एक बार फिर से वही जोश व उत्साह का माहौल देखा गया

गाड़ी से बाहर निकलते ही आनंद मोहन जिन्दाबाद के नारे लगाते समर्थकों की भीड़ पीछे टूट पड़ी

जहां मंच पर पहुंचते ही उनके समर्थकों ने जबर्दस्त गर्मजोशी व उत्साह के साथ उन्हें क्षत्रिय मान व स्वाभिमान के प्रतीक चिन्ह के रूप मे श्री आनंद को तलवार भेंट व स्वर्ण मुकुट पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।

वही इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए आनंद मोहन ने अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा
कहा 16 साल की लम्बी उम्रकैद की कारावास के बाद परिदृश्य बदला नहीं है आनंद मोहन वही है जो कल था वहीं अपने संम्भाषण में देश की वर्तमान हालात पर विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि आज महज एक व्यक्ति की तानाशाही के कारण देश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात बन गए हैं कोई कुछ बोल नहीं सकता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मानी जाने वाली मीडिया की स्वायत्तता भी आज खतरे में पड़ गई है जिस देश के लोकतंत्र की मिसालें कभी अन्य देशों में पेश की जाती थी
वहीं सभा को संबोधित करते हुए शिवहर से आरजेडी विधायक उनके पुत्र चेतन आनंद ने कहा कि जो लोग उनके पिता की उम्रकैद की सजा के बाद यह कहा करते थे कि आनंद मोहन को बाहर आना चाहिए और जब वे बाहर आ गए तो वही लोग कहते फिर रहे हैं कि आनंद मोहन बाहर कैसे आ गए ? और आज उनकी जुबान पर अब ताले लग चूके हैं तो उन्हें बता देना चाहेंगे कि हम कभी किसी को आगे बढ़कर छेड़ते नहीं लेकिन तुम हमें छेड़ो तो हम कभी छोड़ते भी नहीं

वही उन्होंने कहा कि जिसका जवाब उन्हें आगामी 23 नवंबर की रैली मे मिल जाएगा जब न केवल गांधी मैदान बल्कि पूरा पटना को लोगों की भीड़ से पाट देंगे

वहीं सभा को डा० प्रमेन्द्र रंजन‌, अमर सिंह अनवर अफरीदी समाज सेविका व इंजीनियर चांदनी प्रकाश समाजसेवी अजीत सिंह, अमर सिंह गुडा तथा औरंगाबाद से पधारे दीपक सिंह समेत कई अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया
वही

इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं उनके साथ पधारे पूर्व केन्द्रीय मंत्री रहे दशई चौधरी फ्रेंड्स आफ आनंद के राष्ट्रीय महासचिव आसिफ अली एवं प्रांतीय अध्यक्ष कूलानंद अकेला समेत अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया

इस दौरान कार्यक्रम में गीत संगीत व सूरो की महफ़िल से सजी बाल कलाकर रौनक की गायकी का जलवा भी लोगों पर हावी रहा ,

कार्यक्रम का मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मुखिया देवेन्द्र सिंह ने किया

बनियापुर /सारण बनियापुर थानाक्षेत्र के नगडिहा गांव के एक मकान में  गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सारण पुलिस के द्वा...
30/06/2023

बनियापुर /सारण

बनियापुर थानाक्षेत्र के नगडिहा गांव के एक मकान में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सारण पुलिस के द्वारा अवैध रूप से चलाए जा रहे एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है

जहां से छापेमारी के दौरान पुलिस के द्वारा मौके से एक एयर गन, 35 जिंदा कारतूस, एक लैपटॉप एवं दो मोबाइल समेत अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण के उपकरण तथा अन्य सामग्री बरामद किए गए हैं,

इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह बताया गया है कि बनियापुर थानाध्यक्ष को प्राप्त गुप्त सूचना के मुताबिक थानाक्षेत्र के नगडीहा गांव निवासी स्व०उपेनद्र गिरी के पुत्र अविनाश गिरी के मकान मे अवैध आग्नेयास्त्रों की खरीद बिक्री एवं निर्माण की प्राप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई

जिसके दौरान मौके से एक एयर गन, 35 जिंदा कारतूस, एक लैपटॉप एवं दो मोबाइल फोन समेत अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण के उपकरण तथा अन्य सामग्री बरामद किए गए

जिस मामले में आर्मस एक्ट अधिनियम के तहत बनियापुर थाना कांड संख्या 246/23 दर्ज कर पुलिस के द्वारा अवैध अग्न्यास्त्रो के निर्माण व बिक्री में संलिप्त तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है

जलालपुर/सारण जलालपुर थानाक्षेत्र के बंगरा गांव के समीप जानवरों की हड्डी लदे पिक अप वैन के एक चालक को भीड़ के द्वारा मारप...
30/06/2023

जलालपुर/सारण

जलालपुर थानाक्षेत्र के बंगरा गांव के समीप जानवरों की हड्डी लदे पिक अप वैन के एक चालक को भीड़ के द्वारा मारपीट कर हत्या कर दिए जाने के एक मामले में त्वरित कार्रवाई के तहत सारण पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद घटना में संलिप्त 7 अप्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है

वही इस मामले में छापेमारी के दौरान डिटेन किए गए तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस अनुसंधान के क्रम में संलिप्तता का कोई साक्ष्य नहीं पाए जाने की स्थिति में पुलिस के द्वारा तीनों व्यक्तियों को बांड पर मुक्त कर दिया गया

इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा जारी एक प्रेस‌ विज्ञप्ति के माध्यम से यह बताया गया है कि गत 28 जून को जानवरों की हड्डी लोड कर लें जाने के क्रम में वाहन चालक मो० जहरूदीन की गाड़ी जलालपुर थानाक्षेत्र के बंगरा गांव के समीप खराब हो गई

जिसके दुर्गंध से एकत्रित भीड़ के द्वारा चालक को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया जिसकी ईलाज के क्रम मे मौत हो गई

जिस मामले में त्वरित अनुसंधान के तहत घटना में संलिप्त 7 अप्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया साथ ही तीन डिटेन किए गए व्यक्तियों के खिलाफ संलिप्तता का कोई साक्ष्य नहीं मिलने की स्थिति मे बांड पर मुक्त कर दिया गया

जिस मामले में मृतक के परिजनों के ब्यान पर 6 नामजद एवं 20-25 अज्ञात लोगों के विरूद्ध जलालपुर थाना कांड संख्या 154/23 दर्ज कर पुलिस के द्वारा कारवाई शुरू कर दी गई है

गौरतलब हो कि जानवरो की हड्डी लोड कर पिकअप वैन चालक गौरा ओपी स्थित हड्डी फैक्ट्री जा रहा था इस दौरान जलालपुर थानाक्षेत्र के बंगरा गांव के समीप उसकी गाड़ी अचानक खराब हो गई जिससे आ रही दुर्गंध के कारण एकत्रित लोगों की भीड़ के द्वारा चालक पर कंटेनर खोलने का दबाव बनाया गया

जिसके बाद कंटेनर में जानवरों की हड्डियां देख लोग भड़क उठे और चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई

छपरा /सारणअमनौर प्रखंड के धरहारा खुर्द पंचायत के धरहारा कला गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर  हुई मार...
29/06/2023

छपरा /सारण

अमनौर प्रखंड के धरहारा खुर्द पंचायत के धरहारा कला गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट की घटना मे भाजपा नेता सह पूर्व जिला पार्षद आशुतोष कुमार सिंह की पटना में इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह मौत हो गई।

जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। दोनों पक्षों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वही इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित मुख्य अभियुक्त मुखिया पति दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दाब व मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है वही मृतक के परिजनों के ब्यान पर 5 नामजद समेत 4 अज्ञात के विरूद्ध अमनौर थाना कांड संख्या 149/23 दर्ज कर आरोपित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी जारी है

वही इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि आशुतोष कुमार सिंह अपने पुत्र आदित्य कुमार के साथ एक श्राद्ध भोज में शामिल हो वापस घर लौट रहे थे इसी बीच पंचायत भवन के समीप
पूर्व से घात लगाए पूर्व मुखिया एवं उनके परिजनों ने अचानक लाठी डंडे एवं धारदार हथियारों से हमला कर दिया,

जिस घटना में दोनो पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए
जिन्हें आनन-फानन में परिजनो के द्वारा घायल अवस्था में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया, जहां दोनों जख्मियों की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया।

जहां भाजपा नेता सह पूर्व जिला पार्षद आशुतोष सिह की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उनका 28 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार को जिंदगी और मौत की जंग के बीच खतरे से बाहर बताया जा रहा है

जिस मामले मे घायल पुत्र आदित्य कुमार ने मुखिया पति दिलीप सिंह व उनके पुत्रों सहित पांच लोगों को आरोपित कर, घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है

तो वही इस घटना मे गिरफ्तार मुखिया पति ने भी पूर्व जिला पार्षद, पुत्र आदित्य कुमार सहित छह लोगों को आरोपित किया है।

घटना की सूचना मिलने पर मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान व अमनौर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल का मुआयना कर, जानकारी ली।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ,इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व मुखिया दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सोनपुर /सारणआगामी 4 जूलाई से आरंभ श्रावनी मेले की तैयारियों को ले आज  सारण जिलाधिकारी अमन समीर व एसपी गौरव मंगला के द्वा...
29/06/2023

सोनपुर /सारण

आगामी 4 जूलाई से आरंभ श्रावनी मेले की तैयारियों को ले आज सारण जिलाधिकारी अमन समीर व एसपी गौरव मंगला के द्वारा सोनपुर के पहलेजा घाट का निरीक्षण करने के साथ कांवरिया एप्रोच पथो का भी निरीक्षण किया गया

,इस‌ दौरान डीएम ने पहलेजा घाट पर साफ सफाई , बैरिकेटिंग एवं कंट्रोल रूम के साथ नदी घाट से जुड़े कावर एप्रोच पथो की शीघ्र मरम्मत व लाईटिंग काम शीघ्र पूरा कराएं जाने का निर्देश डीएम ने मौजूद अधिकारियों को दिया

अपने इस दौरे के क्रम मे प्रशासनिक अमले के साथ डीएम बाबा हरिहरनाथ मंदिर भी गए

जहां मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के मुख्य प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार का निरीक्षण कर सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कई अहम निर्देश दिए

इस दौरान डीएम के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, सोनुपर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, सोनपुर, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी सोनपुर ,
कार्पालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, सोनपुर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, सोनपुर, अंचल अधिकारी, सोनपुर एवं पहलेजा ओपी थानाध्यक्ष मौजूद रहे

गौरतलब हो कि श्रावणी मास के दौरान श्रद्धालु कांवरिया पहलेजाघाट से जल भरी कर मुज्जफरपुर बाबा गरीबनाथ को जलार्पण करते है

छपरा /सारणछपरा पटना मुख्य मार्ग स्थित मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के विष्णुपुरा बाजार के समीप अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बाइक स...
22/06/2023

छपरा /सारण

छपरा पटना मुख्य मार्ग स्थित मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के विष्णुपुरा बाजार के समीप अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई वहीं बाईक ड्राईव कर रहा युवक जख्मी हो गया

मृत महिला की पहचान मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के खलपुरा कमाला गाछी टोला गांव निवासी स्व० भोला सिंह उर्फ उमाशंकर सिंह की 48 वर्षीय पत्नी रेखा देवी उर्फ हेमलता देवी के रूप में की गई है

घटना गुरुवार साढ़े ग्यारह बजे के आस पास की बताई जा रही है

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि महिला अपने पड़ोसी भतीजे युवक शशिकांत सिंह उर्फ भीम के साथ बाईक पर सवार विष्णुपुरा बाजार स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से पैसे की निकासी के लिए आ रही थी

इसी बीच छपरा की तरफ से तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने ओवर टेकिंग कर निकलने की कोशिश में बाइक को अपनी चपेटे में ले लिया

जिस घटना में महिला की मौत हो गई वहीं बाईक ड्राइव कर रहा युवक जख्मी हो गया वही प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला सड़क के दूसरे किनारे स्थित बैंक की तरफ जाने के लिए बाईक से नीचे उतर खड़ी हो रही थी

तभी एक दूसरे वाहन को ओवरटेकिंग करने की कोशिश में किनारे से महिला को अपनी चपेटे में ले रौंदते हुए आगे निकल गया

वही इस घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया जिस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों के द्वारा ट्रक में आग लगा दी गई

किन्तु घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के द्वारा तुरंत आग को बुझा ट्रक को जलने से बचा लिया गया इस दौरान आक्रोशितों ने आगजनी कर करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम रखा

जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व सदर सीओ के द्वारा लोगों को समझा बुझाकर जाम तोड़े जाने का हर संभव प्रयास किया गया

किन्तु आक्रोशित उनकी एक भी सुनने को तैयार न थे आक्रोशित वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे उनका कहना था कि पीड़ित परिवार के आश्रितों को तत्काल सहायता राशि दी जाए

जिसके बाद सदर सीओ से मिले आश्वासन के बाद लोग सड़क से हटे व जाम समाप्त हुआ

छपरा /सारण सारण एकमा थानाक्षेत्र के गंगवा गांव मे बंटवारे को लेकर दो पट्टीदारों के बीच पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद से...
11/06/2023

छपरा /सारण

सारण एकमा थानाक्षेत्र के गंगवा गांव मे बंटवारे को लेकर दो पट्टीदारों के बीच पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद से उत्पन्न आपसी रंजिश ने आखिरकार तीन सगे भाईयों की जान ले ली

जिस घटना में लाठी डंडे व चाकू से गोद तीन सगे भाईयों को मौत के घाट उतार दिया गया

मृतकों मे 50 वर्षीय राजेश्वर महतो 48, वर्षीय स्वामी नाथ महतो एवं 45 वर्षीय दीनानाथ महतो के नाम शामिल है

वही इस घटना में कुछ लोग जख्मी भी बताए जा रहे हैं जिनका इलाज चल रहा है

लिहाजा घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटे का आलम पसरा है

वही इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह बताया गया है कि मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं अंचल निरीक्षक एकमा के द्वारा घटनास्थल पर पहुंच जांच एवं अनुसंधान को आगे बढ़ाते हुए इस मामले में एकमा थाना कांड संख्या 219/23 दर्ज कर नामजद मुख्य आरोपी सहित नामजद 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है

जिसमे आरोपित लालू महतो व उसके तीन पुत्रो रविन्द्र महतो गौरीशंकर महतो एवं आनंद महतो के साथ लालू महतो की पत्नी ललिता देवी, सूबी देवी एवं अंशू देवी समेत तीन महिलाएं भी शामिल है जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है

वही स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दोनो पटृटीदारो में पूर्व से बंटवारे को लेकर जमीनी विवाद चल रहा था घटना से पूर्व स्वामी नाथ का पुत्र मुन्ना पानी भर रहा था तभी लालू महतो के पुत्र ने उसके साथ गाली‌ गलौज शुरू कर दी जिसका विरोध करने पर उसने चाकू से हमला कर दिया

जिसके बाद मामला गंभीर हो गया और नौबत मारपीट के बाद एकाएक खूनी संघर्ष में बदल गई

जिस घटना में तीन सगे भाईयों को लाठी डंडे रड एवं चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया

जिसके बाद आनन फानन सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां दो भाईयों की मौत एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गई

जबकि एक की मौत छपरा सदर अस्पताल में हुआ

वही इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है

मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को छपरा सदर अस्पताल भेज तीनों शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी हुई नजर आई

छपरा/ सारणजेल से जमानत पर रिहा एक युवक के द्वारा अपने ही अपहरण की साज़िश रच  दूसरे को फंसाने व अपने परिजनों को दहशत में ...
10/06/2023

छपरा/ सारण

जेल से जमानत पर रिहा एक युवक के द्वारा अपने ही अपहरण की साज़िश रच दूसरे को फंसाने व अपने परिजनों को दहशत में डाल 5 लाख फिरौती की रकम वसूले जाने के एक मामले का उद्भेदन कर ,पुलिस ने युवक के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया

जिस मामले में तथाकथित अपह्त युवक के परिजनों के द्वारा दर्ज रिपोर्ट के बाद अनुसंधान को आगे बढ़ाते हुए 48 घंटे के अंदर सारण पुलिस ने युवक को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बरामद कर लिया

इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा जारी एक प्रेस‌ विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि सोनपुर थानाक्षेत्र के बबुरबानी गांव निवासी मनोज राय के पुत्र ऋतिक कुमार की कुछ लोगों द्वारा अपहरण कर लिए जाने की एक प्राथमिकी परिजनों के द्वारा सोनपुर थाना कांड संख्या 451/23 दर्ज कराई गई थी

जिसमें छः लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था

जिस मामले में स्पेशल टीम गठित कर अनुसंधान को आगे बढ़ाते हुए युवक को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बरामद कर लिया गया

वही जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक युवक हाल में दरियापुर थाना कांड संख्या 125/23 में जेल से जमानत पर छूटकर घर आया था

जो उक्त कांड के वादी एवं उसके परिजनों को फंसाने एवं अपने ही परिजनों को दहशत में डाल 5 लाख रूपये की फिरौती की रकम वसूलने के उद्देश्य से खुद के अपहरण की साज़िश रची

जिसके पर्दाफाश के बाद युवक के विरूद्ध खुद के फर्जी अपहरण की साज़िश रच बेगुनाहों को फंसाने एवं परिजनों को दहशत में डाल रूपये वसूलने की साज़िश के आरोप में अलग से प्राथमिकी दर्ज कर युवक के विरूद्ध ही अब पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी गई है

छपरा /सारण सारण के अवतार नगर थानाक्षेत्र के मीरपुर जुअरा गांव  में दो युवा जोड़े की शादी खास चर्चा का केंद्र बनी हुई हैआ...
06/06/2023

छपरा /सारण

सारण के अवतार नगर थानाक्षेत्र के मीरपुर जुअरा गांव में दो युवा जोड़े की शादी खास चर्चा का केंद्र बनी हुई है
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस अनूठी शादी में दूल्हा-दुल्हन के साथ उनके परिवार के लोग और मेहमान भी रहे

लेकिन न मंडप था न ढोल-नगाड़े, न नाच गाना हुआ और न ही डीजे और शहनाइयो की गूंज , इतना ही नहीं, इस खास शादी में न तो फेरे हुए और न ही जयमाला की रस्मे वही शादी की पूरी रस्मे भी युगल जोड़े के द्वारा बाबा भीमराव अम्बेडकर के फोटो चित्र के सामने लिए गए महज दो से ढाई मिनट की एक शपथ के साथ पूरी हो गई

और दोनों युगल जोड़ी सदा के लिए एक दूसरे का जीवन साथी बन गए

जिसे स्थानीय लोग एवं कई समाजिक सरोकारों के चितंको के द्वारा युवा जोड़े की इस‌ खास पहल को आडंबर पूर्ण वैवाहिक रस्मों रिवाजों की होड़ मे दहेज मुक्त एक आदर्श विवाह के रूप में देखा जा रहा है

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर युवा जोड़े स्वीटी भारती व अर्जुन कुमार ने गाँव के शिव मंदिर परिसर में सभ्य समाज निर्माण मंच व जनहित फाउंडेशन ट्रस्ट के बैनर तले शादी कर ली।

जिसमें बिना तामझाम की रस्में हुई।पंडित अरविन्द उपाध्याय ने प्रेमी युगल की शादी संपन्न कराई।पुराने रीति ,रिवाजो व रूढ़िवादी विचारधाराओं से मुक्त प्रेमी युगल ने बारात में उपस्थित रिश्तेदारों की मौजूदगी में महज शपथ पत्र पढ़कर नये जोड़े ने एक दूसरे को जीवन साथी माना

जिसकी तारीफ , हर कोई एक दूसरे से चर्चा करते हुए दिखाई पड़े
वही इस विवाह को देखने के लिए क्षेत्र के आसपास के गाँवो के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे इस दौरान वैवाहिक स्थल पर मौजूद गांव की महिलाओं के द्वारा मंगल गीत भी गाई जा रही थी

वही युवा जोड़े के इस प्रयास को कई स्थानीय लोगों ने भी इसे समाजिक परिवर्तन की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।

प्रणय सूत्र में बंधे दोनो‌ युगल जोड़े को गांव की महिलाओं व पुरुषो ने सुखमय जीवन का आशिर्वाद दिया

मौके पर जिला परिषद अजय मांझी पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राजेंद्र राय ,जदयू के जिला सचिव मलय सिंह, मुखिया सम्पत राम राही,उपेंद्र प्रसाद राय,धनञय सिंह सरपंच शशिभूषण सिंह आदि समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व पुरूष मौजूद रहे

स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़का अर्जुन कुमार ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता है लड़का लड़की दोनों पूर्व में नवोदय विद्यालय से पास आउट हुए हैं‌ लड़की की पढ़ाई चल रही है और दोनों इस शादी से बहुत खुश है

Address

Chapra
Chhapra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SARAN Sarthi News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SARAN Sarthi News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Chhapra

Show All