डोरीगंज / सारण
कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को ले आज डोरीगंज स्थित विभिन्न नदी घाटो पर स्नानार्थी श्रद्धालुओ की आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा
वही कार्तिक पूर्णिमा के इस खास स्नान को ले, साधु संतो के अलावे दूर दराज के ईलाको से चलकर पहुँची खासकर स्नानार्थी महिलाओ की टोलियाँ देर रात से ही घाटो के आस पास डेरा जमाए हुए नजर आए और जैसे ही गुजर रही रात ने ब्रम्हमुहूर्त वेला आरंभ होने की दस्तक दी श्रद्धालु स्नानार्थियो की अलग- अलग टोलियाँ नदी घाटो की ओर कूच करने लगे
जहाँ शहर और देहात से चलकर पहुँचे
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने गंगा की पवित्र जलधारा मे साथ- साथ डूबकी लगा पुण्य लाभ व मोक्ष की कामना की ।
साथ ही पवित्र जलधारा मे दीपदान व पूजा अर्चना कर घाटो पर मौजूद भिक्षुक , ब्राम्हणो को दान -दक्षिणा भी दिया
इस दौरान चिरांद के लोक प्रिय नदी घाटों में शुमार रेड जोन घो
मांझी/सारण
मांझी नाव हादसे की खबर सुन दिल्ली से सीधे छपरा मांझी के मटियार गांव पहुंचे सांसद सीग्रीवाल जहां इस दर्दनाक हादसे के शिकार पीड़ित परिवार के परिजनों से मिल उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया
जिसे लेकर उन्होंने फोन पर जिलाधिकारी से भी बात की उन्होंने डीएम से इस घटना में मृत परिवार के आश्रितों को आपदा की ओर से तत्काल दी जाने वाली चार लाख रूपये की सहायता राशि के अलावे लेबर एक्ट के तहत भी उन्हें सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने की सिफारिश की उन्होंने कहा कि चूंकि मृतक मजदूर लोग हैं इसलिए इन्हें लेबर एक्ट के तहत भी सहायता राशि दी जानी चाहिए
साथ ही ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए जिला प्रशासन को भी सतर्कता बरतने की नसीहत दी उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन को नावों के परिचालन की भार क्षमता के निर्देश के साथ नाविकों पर नजर रखनी चाहिए थी ताकि ऐसी घटनाओं को रो
छपरा /सारण
आनलाईन गेम में पैसे हार चूकने के बाद लोगों से लिए बतौर कर्ज 5 लाख रूपये की राशि का कर्ज चूकाने के लिए अपने ही परिजनों को जान सांसत में डाल युवक ने खुद रची थी, अपने अपहरण की साज़िश
जिसे परिजनों से वसूले गए कुल रकम 2 लाख 60 हजार रुपये में से 1 लाख 10 हजार व एक मोबाइल समेत सारण पुलिस ने अपहृत युवक को 60 घंटे के अन्दर मुजफ्फरपुर स्टेशन से सकुशल बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है
मामला मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के मखदुमगंज गांव की है जिस मामले में मखदुमगंज गांव निवासी हरेन्द्र राय के पुत्र सुजीत कुमार की परिजनों के द्वारा गत 25 अक्टूबर को एक आवेदन दे घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिस मामले में पुलिस के द्वारा मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 874/23 दर्ज कर अनुसंधान को आगे बढ़ाते हुए पुलिस के द्वारा तथाकथित अपहृत युवक को 60 घंटे के अन्दर 1 लाख 10 हजार रुपये के साथ मुजफ्फरपुर स्टेश
आगामी 2024 की लोकसभा चुनाव
को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अब पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं जिसे लेकर अब लगातार पार्टी की गतिविधियों में भी शामिल हो रहे हैं। इसी बीच आज लालू प्रसाद अपने बेटे तेजस्वी के बनाए युवा क्रांति रथ पर सवार सड़क मार्ग पटना से छपरा पहुंचे जहां महाराजगंज पंचायत के पूर्व मुखिया रहे रमेश प्रसाद यादव के लोदीपुर चिरांद स्थित आवास पर भारी संख्या में एकत्रित पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका भव्य स्वागत किया
आलम ऐसा कि लालू के पहुंचते ही कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और लालू की एक झलक पाने के लिए धक्का मुक्की भी शुरू कर दी जिन्हें सुरक्षा घेरे में लेकर अंगरक्षकों ने आवास में पहुंचाया जहां करीब 20 मिनट की औपचारिक मुलाकात के बाद उनका काफिला पुनः छपरा के लिए रवाना हो गया
इस मौके पर कला संस्कृति मंत्री जीतेंद्र कुमार राय, एमएलस
मांझी / सारण
भाई बहन के अनमोल रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन में इस बार सारण की सिक्की घास की बनी इको फ्रेंडली राखियाँ भाइयों की कलाइयों पर खूब सजने वाली है
अलग अलग डिजाइनों में तैयार रंग बिरंगी राखियां सारण के मांझी प्रखंड के आदर्श पंचायत बरेजा स्थित कुशाग्राम जीविका समूह की महिलाएं तैयार कर रही हैं।
सिक्की उत्पादक समूह की महिलाओ ने रक्षाबंधन के लिए सिक्की/कुश की घास से बनी अनोखी इस राखी को आकर्षक रूप दिया है
इस संबंध मे पंचायत के मुखिया राजेश पाण्डेय ने बताया कि मांझी में जीविका समूह से जुड़ी यह महिलाएं प्रतिदिन सिक्की घास की 400-450 पीस राखियां बना रही हैं। समूह की महिलाएं राखियों का निर्माण कर खुद उनकी पैकिंग भी करती हैं।
जो पूरी तरह से इको फ्रेंडली हैं। जो सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़ी अत्यंत गरीब 25 महिलाओं के द्वारा इन राखियों का निर्माण किया जा रहा है। जि
छपरा /सारण
छपरा पटना मुख्य मार्ग एक बार फिर से भयंकर जाम की चपेट मे आ गया है जबकि इस मार्ग पर पिछले छः वर्षों से लगातार भीषण जाम की समस्या से त्रस्त रहे लोगों को निजात दिलाए जाने की दिशा में हाजीपुर से गाजीपुर को जोड़ने वाला फोरलेन फ्लाई ओवर विष्णुपुरा जलालपुर के समीप आर ओबी जिसके अभी न तो साल पूरे हुए और न ही विधिवत उद्घाटन ही हो पाया
लिहाजा बेहिसाब और अनियंत्रित ओवरलोडेड वाहनों के लगातार दबाव को पुल झेल नहीं पाई लिहाजा बीचोंबीच मध्य भाग से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया ,जिसके कारण छपरा पटना मुख्य मार्ग पर वर्षों से जाम महाजाम और चक्का जाम की समस्याओं से जूझते लोगों की मुश्किलें एकबार फिर से बढ़ गई है
जिसके कारण भारी दबाव को झेलती भिखारी चौक से डोरीगंज के बीच जहां फिर से सड़कें कराह उठी है तो वही इस मार्ग पर वर्षों से जाम का दंश झेलते आ रहे आम लोगों का भरा ह
छपरा/सारण
बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से रिहा होने के बाद फिर से अपनी खोई सियासी जमीन को उर्वरा कर, एक बार फिर से उसे तरासने की मुहिम मे जुट गए है
रविवार को सारण के प्रेक्षा गृह सह आर्ट गैलरी भवन में फ्रेंडस आफ आनंद के बैनर तले आयोजित एक मिलन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे आनंद मोहन को लेकर उनके समर्थकों के बीच एक बार फिर से वही जोश व उत्साह का माहौल देखा गया
गाड़ी से बाहर निकलते ही आनंद मोहन जिन्दाबाद के नारे लगाते समर्थकों की भीड़ पीछे टूट पड़ी
जहां मंच पर पहुंचते ही उनके समर्थकों ने जबर्दस्त गर्मजोशी व उत्साह के साथ उन्हें क्षत्रिय मान व स्वाभिमान के प्रतीक चिन्ह के रूप मे श्री आनंद को तलवार भेंट व स्वर्ण मुकुट पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
वही इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए आनंद मोहन ने अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा
कहा 16 साल की लम्बी उम्
छपरा /सारण
बाईक सवार अज्ञात अपराधियों ने मांझी थानाक्षेत्र के मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति हरेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी है
घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया पति देर रात एक शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे तभी उनके गांव रेवलटोला के समीप ही पहले से घात लगाए एक बाईक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी
जिस घटना में गंभीर रूप से जख्मी पूर्व मुखिया पति को स्थानीय लोगों की मदद से एकमा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां उनकी नाज़ुक स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया गया
जहां से अस्पताल ले जाए जाने के दौरान उनकी मौत रास्ते में ही हो गई वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही सारण पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम घटनास्थल पर पहुंच लोगों से पूछताछ एवं जांच पड़ताल में जुट गई है
वही इस घटना के ब
छपरा / सारण
ज्येष्ठ पूर्णिमा की धवल चांदनी रात में गंगा, सरयू और सोन नदी के संगम पर स्थित चिरांद के गंगा घाट पर आयोजित गंगा महाआरती के दौरान इस महानुष्ठान को देखने उमड़ी हजारों की भीड़ को
हरिद्वार व काशी जैसे तीर्थों के मनोरम दृश्य का आभास हो रहा था
जब सूर्यास्त के बाद वेदध्वनि के बीच गुरु पूजन व गंगा पूजन के साथ चिरांद विकास परिषद के सोलहवें इस समारोह का आरंभ हुआ
गंगा गरिमा रक्षा संकल्प समारोह का शुभारंभ होने के साथ ही चिरांद का गंगा तट एकसाथ हजारों दीपों से जगमगा उठा।
जब काशी से पधारे ग्यारह आचार्यों ने वैदिक विधान व स्त्रोतों के साथ शास्त्रीय गंगा महाआरती पूजन आरंभ की
इस अवसर पर बालासोर रेल दुर्घटना में दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए समारोह में उपस्थित हजारों लोगों के साथ धर्माचार्यों ने मौन प्रार्थना भी की।
वही समारोह का उद्घाटन करते हुए लक्ष
छपरा /सारण
मकेर बाजार स्थित ग्रामीण बैंक
के समीप सिमेंट लदी एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान उसके पास जेब में रखे मोबाइल फोन से की गई
जिसके द्वारा परिजनों को पुलिस ने फोन कर घटना की जानकारी दी जिसके बाद रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जहां शव की पहचान की
जिसके बाद मृतक की पहचान छपरा मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के शिवनगरी गांव निवासी श्रवण राय के 15 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार उर्फ बुचुल कुमार राय के रूप में किया गया
वही इस घटना को अंजाम देने के बाद चालक मकेर से परसा जाने वाली मार्ग मे ट्रैक्टर खड़ी कर फरार हो गया
घटना दोपहर की बताई जा रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों कहना है कि सुबह युवक घर से क्रिकेट मैच खेलने के लिए बोलकर निकला था जहां से काफी समय बाद भी घर नहीं लौटा जिसकी सड़क हादसे मे अचानक मौत की
छपरा /सारण
पौराणिक मान्यताओं व संस्कारों से बंधा हर पर्व व त्योहार अपने आप में खास अहमियत रखते है जिनमे महिलाओं की धार्मिक
आस्था व विश्वास भी अपने आप में बेमिसाल है
शुक्रवार को पति की अखंड सौभाग्य की कामना के साथ वट वृक्ष की पूजा को ले शहर से देहात तक महिलाओं की आस्था बढ़-चढ़कर देखने को मिली
इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की 108 परिक्रमा कर , घर परिवार के लिए सुख समृद्धि व अखंड सौभाग्य की मिन्नतें की
इस मौके पर कर्मकाण्डी पंडित प्रदीप महाराज ने बताया कि यह पर्व विवाहित महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है. पुराणों के अनुसार वट वृक्ष में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों देवताओं का वास होता है. इसलिए इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए पूजन कर पति के लिए दीर्घायु ,अखंड सौभाग्य की कामना करती है
इस दौरान वट वृक्ष के समीप उमड़ी महिलाओं की भीड़ व चहल पहल
छपरा / सारण
चाहे बोर्ड एग्जाम हो या देश की सबसे कठिन मानी जाने वाली UPSC या बीपीएसई का एग्जाम, हर मुकाम पर बेटियों ने अपनी काबिलियत की बदौलत हर बार अपनी प्रतिभा साबित की है
जिसका ताजा उदाहरण गत शुक्रवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई बोर्ड के द्वारा 10 वीं व बारहवीं की एक साथ जारी परीक्षा परिणाम के बाद सामने आया जिसमें छात्रों के मुकाबले छात्राओं का ही जलवा हावी रहा उत्तीर्ण छात्रों का पासिंग रेट 90.42 प्रतिशत तो छात्राओं का पासिंग रेट छात्रों के मुकाबले छः फीसदी अधिक 95.01 प्रतिशत रहा
वही जारी इस परीक्षा परिणाम के साथ ही उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे तो वही दूसरी ओर शैक्षिक संस्थानों में भी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के सम्मान में जश्न का माहौल देखा गया इस दौरान शहर के सीपीएस स्कूल में उत्तीर्ण छात्र छात्राओ व अभिभावकों के साथ एक कार्यक्रम
दुबई में बजा भारत का डंका सारण के विष्णुपुरा गांव की पुत्रवधू व महिला उद्यमी श्रीमती लिपिका भट्टारू ने यूएआई स्टाईल माडल का खिताब जीत किया सारण का नाम रौशन
छपरा सारण सदर प्रखंड के विष्णुपुरा गांव की पुत्रवधू व दुबई में अपने इंजिनियर पति के साथ कार्यरत , महिला उद्यमी मिसेज यूएई इंटरनेशनल कांटेस्ट का हिस्सा रही श्रीमती लिपिका भट्टारू यूएई फैशन माडल का स्टाईल आइकन अवार्ड टू थाउजेंड ट्वेन्टी थ्री अपने नाम कर, सारण का नाम रौशन किया है
बीईंग मुस्कान इवेंट की ओर से दुबई के रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित
इस कांटेस्ट में श्रीमती लिपिका भट्टारू को यह सम्मान एक बेटी से पत्नी व मां से एक सफल महिला उद्यमी के रूप में नारी सशक्तिकरण की प्रेरणा स्रोत फैशन व माडलिंग के क्षेत्र मे दिया गया है
वही आयोजित इस कांटेस्ट के दौरान दुबई फैशन एवं उद्योग जगत की कई बड़ी, जानी-मानी हस
छपरा / सारण
सारण एवं सीमावर्ती भोजपुर जिला प्रशासन के संयुक्त नेतृत्व में आज सोमवार की अहले सुबह बालू माफियाओं के अलग अलग ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान सारण पुलिस के द्वारा डोरीगंज के तिवारी घाट , लोदीपुर दरियागंज एवं बलवन टोला स्थित कदमतर नदी घाट से 21 ट्रक 9 लोडर एवं 4 ट्रैक्टरों के साथ पुलिस ने मौके से 24 लोगों को गिरफ्तार किया
इस दौरान भंडारित बालू के कई अवैध स्टाक भी सीज किए गए
तो वहीं भोजपुर सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुर
पुलिस के द्वारा बबुरा के आस पास के क्षेत्रों में सक्रिय बालू माफियाओं के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया
जिसमें बालू लदे 8 ट्रक एवं 12 ट्रैक्टर जप्त किए गए
साथ ही इस अवैध कारोबार में संलिप्त कई लोगों को पुलिस के द्वारा हिरासत में भी लिए जाने की सूचना है
इस संबंध में डोरीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी क
छपरा /सारण
शहर के गांधी चौक के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से घर से पैदल चलकर छपरा शहर में मजदूरी करने जा रहे एक युवक की मौत हो गई
मृत मजदूर युवक मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के मखदुमगंज गांव निवासी लगनदेव राय का 40 वर्षीय पुत्र सत्येन्द्र राय बताया जाता है
घटना सुबह साढ़े 9 बजे के आस पास की बताई जा रही
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि युवक छपरा शहर में राजमिस्त्री के साथ हेल्पर मजदूर का काम करता था जिसे लेकर आए दिन की तरह वह घर से पैदल छपरा काम पर जाने के लिए निकला और जैसे ही वह गांधी चौक के समीप पहुंचा तभी शहर की ओर से तेज गति से आ रही किसी अज्ञात वाहन ने युवक को सामने से ठोकर मार रौंदते हुए फरार हो गई
जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग अवरूद्ध कर , हो हंगामा मचाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया
तो वहीं कुछ आक्रोशित आस पास के द
छपरा / सारण
क्षत्रिय समाज के निर्धन एवं आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को छात्रावास की सुविधा के साथ , सारण जिला क्षत्रिय महासभा की एक बड़ी पहल :
सारण जिला क्षत्रिय महासभा के द्वारा शहर के जगदम कालेज कैम्पस में संचालित क्षत्रिय छात्रावास का भवन रंग-रोगन के साथ आवासीय तमाम सुविधाओं से लैस ,छात्रों के लिए बनकर तैयार है
जिसमें शुद्ध पेयजल, पुस्तकालय एवं बिजली की सुविधा के साथ कामन एवं हाईटेक शौचालय का भी निर्माण कराया गया है
इस संबंध मे सारण जिला क्षत्रिय महासभा कार्यकारी कमिटी के सदस्यों ने बताया कि क्षत्रिय समाज की समाजिक एवं ऐतिहासिक धरोहर का प्रतीक इस छात्रावास का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है
जिसके जीर्णोद्धार के साथ क्षत्रिय समाज के निर्धन एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण 10+2 इन्टरमीडिएट कक्षा में नामांकित , शहर में रहकर पढ़न
छपरा /सारण
छपरा गरखा रोड में पत्नी को मैके से बाईक पर साथ लेकर घर लौट रहे पति की बाईक में पीछे से भैसमारा गांव के समीप अनियंत्रित एक ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी
जिस घटना में पत्नी ने मौके पर ही दम तोड दिया वहीं बाईक ड्राइव कर रहा पति भी गंभीर रूप से जख्मी बताया है
मृत महिला की पहचान मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के विष्णुपुरा गांव निवासी कुंदन बैठा की 21 वर्षीय पत्नी के रूप में की गई है घटना दोपहर के आस पास की बताई जा रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कुंदन बैठा बाईक पर सवार अपनी पत्नी को साथ लेकर गरखा ससुराल गया था
जहां से घर वापसी के दौरान गरखा थानाक्षेत्र के भैंसमारा गांव के समीप पीछे से आ रही अनियंत्रित एक ट्रैक्टर ने उसकी बाईक मे ठोकर मार दी
जिस घटना में युवक की पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया
वही घटना को अंजाम दे ट्रैक्टर चालक मौके से फरार
छपरा / सारण
छपरा पटना मुख्य मार्ग बालू लदी ट्रकों के कारण एक बार फिर से भयंकर जाम और चक्का जाम के नजारों के बीच घिरता दिखाई पड़ रहा है
आज सुबह डोरीगंज से भिखारी चौक के बीच कुछ ऐसा ही नजारा देखा गया
इस दौरान लालबाजार शेरपुर विष्णुपुरा व रौंजा पेट्रोल पम्प के समीप जाम से बेहाल लोग घंटों परेशान दिखे
तो वही घर से विद्यालय के लिए निकले स्कूली वाहनो में कैद बच्चे भी बेहद परेशान दिखे तो वहीं आटो रिक्शा एवं अन्य वाहनों मे सवार कई यात्रियों को विष्णुपुरा बाजार से छपरा के लिए पैदल ही मार्च करने के लिए बाध्य होना पड़ा
जिसमें लगेज के साथ नवजात शिशु को कंधे पर उठाए महिला यात्रियों को भारी फजीहत उठानी पड़ी
इस दौरान रौंजा के समीप भयंकर चक्का जाम की स्थिति देखी गई जिसमे बारात से वापस , दूल्हे दूल्हन का एक जोडा भी घंटो वाहन में कैद परेशान दिखे
इस दौरान डोरीगंज से भिखारी चौ