30/08/2023
बिहार के शिक्षामंत्री जी बिना सोचे समझे रेगुलर क्लास का जारी कर दिये हैं, पहले ये तो देखना चाहिए की जो छात्र नामांकन लेते है वो कितने दूर दूरदराज से आते है और उनकी आर्थिक स्थिति कैसा है। और सभी विषयों के लिए शिक्षक भी नही है और सिर्फ रेगुलर क्लास का नारा देते है, ये सब तस्वीर नही बदलने वाली है पहले तो बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधार कीजिए। कॉलेज में दूरदराज से और गरीब छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण किया जाए, या तत्काल रूप से बिहार में क्लास लेने वाले छात्रों के लिए id कार्ड के आधार पर बस या ट्रेन का किराया मुफ्त किया जाए और उस किराया का वहन सरकार खुद करें। जाकर शिक्षा व्यवस्था में कुछ सुधार होगा।।।