Lav kush yadav

Lav kush yadav Jai shree krishna

13/01/2025

Har har Mahadev

27/09/2024
26/09/2024

एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे बंगाल में फिजिकल देने गए बिहारी युवकों से मारपीट किया गया

11/04/2024

जो तीनों लोक दान मे दे, जग मे अहीरो सा मित्र कहा है..❤️🚩
06/08/2023

जो तीनों लोक दान मे दे,
जग मे अहीरो सा मित्र कहा है..❤️🚩

अहिर रेजिमेंट हक है हमारा
05/03/2023

अहिर रेजिमेंट हक है हमारा

अहिर रेजिमेंट हक है हमारारेजांगला में शाहिद हुए हमारे वीर अहिर भाईयो का बलिदान येसेही नही जाने देंगे....

अहिर रेजिमेंट हक है हमारा
04/03/2023

अहिर रेजिमेंट हक है हमारा

I have reached 100 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
02/03/2023

I have reached 100 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

चमत्कार - अंधेरा होने के बावजूद केवल साहब का चेहरा कैमरे में कैद हुआ, बगल में ड्राईवर कैमरे में कैद नहीं हुआ, ना ही किसी...
13/10/2022

चमत्कार - अंधेरा होने के बावजूद केवल साहब का चेहरा कैमरे में कैद हुआ, बगल में ड्राईवर कैमरे में कैद नहीं हुआ, ना ही किसी अन्य कार के कोई सदस्य का, पता है ऐसा क्यूँ है..? साहब को शक्तियां प्राप्त है, अब कुछ लोग कहेंगे कि कार में उनके सामने के हिस्से से फ्लैश चेहरे पर जलाया गया ताकि कैमरे में उनकी तस्वीर आ सके, जलनखोरो का काम ही जलना है...

बाढ़ रेलवे स्टेशन {बिहार}🙃कभी हंस भी लिया करो।
11/10/2022

बाढ़ रेलवे स्टेशन {बिहार}🙃
कभी हंस भी लिया करो।

नेताजी की अंतिम यात्रा।
11/10/2022

नेताजी की अंतिम यात्रा।

11/10/2022

warrnigए विडियो सिर्फ लोगो को जागरूक करने के लिए डाले है आप मेरे चैनल को सब्सक्राइब नही किए है तो प्लीज कर दीजिए स्पोर्ट...

केरलकी अनन्तपुरा झील में बने मंदिर की रक्षक  #बाबिया का निधन #बाबिया मगरमछ होते हुए भी शाकाहारी थी, और सिर्फ मंदिर का प्...
11/10/2022

केरल
की अनन्तपुरा झील में बने मंदिर की रक्षक #बाबिया का निधन

#बाबिया मगरमछ होते हुए भी शाकाहारी थी, और सिर्फ मंदिर का प्रसाद खाकर ही पिछले 70 सालों से झील में रहती थी,

ॐ शांतिः शांतिः शांतिः

11/10/2022

थानेदार*:- क्या बात है?
*पुजारी*:- चोरी हो गई।
*थानेदार*:- आपके घर।
*पुजारी*:- नहीं
*थानेदार*:- आपके पड़ोसियों के घर में
*पुजारी*:- नहीं
*थानेदार*:- आपके रिश्तेदार के घर
*पुजारी*:- नहीं
*थानेदार*:- तो फिर गांव में मोहल्ले में
*पुजारी*:- नहीं
*थानेदार गुस्से में*:- तो फिर बताता क्यों नहीं चोरी कहां हुई है ?
*पुजारी*:- मंदिर में
*थानेदार*:- मंदिर किसका है ?
*पुजारी*:- भगवान का
*थानेदार*:- कौन से भगवान का ?
*पुजारी*:- भगवान विष्णु, भगवान शिव, भगवान कृष्ण, लक्ष्मी देवी, पार्वती देवी ओर राधा देवी का
*थानेदार*:- तो वो उनका घर हुआ
*पुजारी*:- हां जी
*थानेदार*:- ओह ! तो वहां तीन फैमिली रहती हैं
*पुजारी*:- वे फैमिली नहीं भगवान और देवीयां हैं
*थानेदार*:- घर उनका हुआ तो फिर तुम क्यों आए रिपोर्ट लिखाने ? उनको आना चाहिए । सांईन भी उन्हीं के चाहिएँ
*पुजारी*:- वो नहीं आ सकते
*थानेदार*:- गाड़ी में बैठ वहीं चलते हैं । मुआयना भी कर लेगें ओर सांईन भी करा लेगें क्योंकि कानूनन बिना सांईन के रिपोर्ट नहीं लिख सकते
😂मंदिर पहुंच कर
थानेदार मूर्तियों कि तरफ मुखातिब होकर पूछा- बताओ घर के मालिको ! कहां , कैसे और क्या क्या चोरी हुआ ?
*पुजारी*:- साहब ये नहीं बता सकते
*थानेदार*:- क्यों ये गूंगे बहरे हैं जो सुन बोल नहीं सकते
*पुजारी*:- साहब ये पत्थर की मूर्तियां हैं सुन बोल नहीं सकती
थानेदार- घर के मालिक सुन बोल नहीं सकते फिर कैसे कहां से कितना क्या चोरी हुआ ?
*पुजारी*:- साहब इस गुल्लक को तोड़ कर चोरी हुई है रोजाना 15 से 20 हजार पब्लिक इस गुल्लक में डालती है महीने के आखिरी दिन मैं इसे खोलता हूँ 5-6 लाख मिलते हैं । आज महीने का आखिरी दिन है वे पैसे मेरे होते हैं
*थानेदार*:- तुम्हारे बयान के मुताबिक घर तुम्हारा नहीं, धन तुम्हारा नहीं और धन लेते तुम हो।
तुम धन लेकर अब तक चोरी ही कर रहे थे । वो धन किसी और ने ले लिया तो क्या हुआ
*पुजारी*:- नहीं साहब मैं चोर नहीं , वो धन मेरा ही था
*थानेदार*:- इसका मतलब ये धार्मिक स्थल या श्रद्धा स्थल नहीं । लोगों को बेवकूफ बना कर धन्धा स्थल बना रखा है ।
पुजारी नजरें झुका कर नीचे देखने लगा🤦🤔
आप ने इसे पढ़ने के लिए समय दिया । उसका बहुत बहुत धन्यवाद ।

बस यही तरीका है, अपने साथियों को जागरूक करने का।

मंदिर में आस्था होती है , ईश्वर पर विश्वास होता है ,पर पाखण्ड नहीं । मैं भी ईश्वर पर विश्वास करता हूँ , उनकी सिखलाई पर चलने की कोशिश करता हूँ पर धर्म के नाम पर पाखण्ड तथा अंधविश्वास पर कतई विश्वास नही करता , ये पाखण्ड किसी भी धर्म का हो ,किसी भी जाति का हो , निंदनीय है ।
.......
पाखंड_मिटाओ, शिक्षित_बनो!
जय भारत जय संविधान! 🙏

वीर पुरुष कभी मरते नहीं..विश्वास कायम रहेंगे.. दिल में मुलायम रहेंगे..नेता जी यह देश कभी आपको भूल नहीं पायेगा..विनम्र श्...
11/10/2022

वीर पुरुष कभी मरते नहीं..
विश्वास कायम रहेंगे.. दिल में मुलायम रहेंगे..

नेता जी यह देश कभी आपको भूल नहीं पायेगा..

विनम्र श्रद्धांजलि 😢🙏

Address

Chhapra
844101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lav kush yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lav kush yadav:

Videos

Share