महिला को पहले किया नि*र्वस्त्र फिर पी*ट-पी*ट कर कर दी ह*त्या।
भागलपुर जिला अंतर्गत सनोखर थाना क्षेत्र के तिलोंदा गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे ...एक बुजुर्ग महिला अपने घर से सुबह चाय पीकर निकलती है और दोपहर तक जब घर वापस नहीं लौटी है तो उसके परिवार वाले उन्हें ढूंढने निकलते हैं लेकिन फिर भी वह नहीं मिलती है...कुछ देर बाद बीच बहियार से कुछ लोग शोर मचाते हुए आते हैं और उनके माँ की निर्मम ह*त्या की सूचना देते हैं, ह*त्या इतनी बरवार्ता पूर्वक की गई थी कि उस महिला की पेटिकोट कहीं और मिली साड़ी कहीं और मिली बॉडी कहीं और मिली.....महिला पूर्ण रूपेण न*ग्न थी ....वही इसको लेकर 70 वर्षीय मृ*तक महिला महारानी देवी के बेटे संजीव मिश्रा ने बताया कि उदय मंडल केसब मंडल लालू मंडल जो आपराधिक तत्व के लोग हैं जिनके ऊपर कई अपराध का केस अभी भी चल रहा है वहीं लोगों ने म
छपरा में अपराधियों के हौसले बुलंद,अहले सुबह गो*ली मा*रकर दो वकीलों की ह*त्या।
छपरा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मुफस्सिल थाना अंतर्गत निवासी रामअयोध्या राय(उम्र 62 वर्ष सुनील राय (उम्र 37 वर्ष) , दोनों पिता पुत्र मोटरसाइकिल से व्यवहार न्यायालय छपरा जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध फा*यरिंग कर दी जिसमें पिता पुत्र दोनों वकीलों की मौके पर ही मौ*त हो गई।
ह*त्या की घटना के बाद श*व को सदर अस्पताल छपरा लाया गया जहां ह*त्या की खबर सुनते हैं व्यवहार न्यायालय के वकील भी वहां पहुंचे और स्थानीय प्रशासन से अपराधियों को गिरफ्तार करने और मुआवजा दिलाने का मांग करने लगे।
घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है FIR की प्रक्रिया चल रही है वही सारण डीएसपी ने बताया कि 2 लोगो की गिरफ्तारी हुई और शेष अपराधियों
सोते हुए मजदूर को एम्बुलेंस ने कुचला मज़दूर की मौ*त,एम्बुलेंस चालक गिरफ्तार, परिजनों मे मचा को*हराम,अगले महीने बेटी की होने वाली थी शादी।
गरखा (सारण) गरखा थाना क्षेत्र के कदना देवी मंदिर के समीप घर के बाहर करकटनुमा घर मे सोय हुए व्यक्ति को एम्बुलेंस ने कुचल डाला जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक कदना देवी मंदिर के समीप भरत माँझी के 47 वर्षीय पुत्र रामबचन माँझी है जो पेशे से मजदूर था।
बताया जाता है की रामबचन मांझी सोमवार की रात्रि घर मे सोय हुए थे कुछ देर बाद गर्मी जदा होने के चलते उसने घर के आगे करकटनुमा कमरे मे खाट पर सो गया तभी रात्रि दो तीन बजे के आसपास पटना से छपरा की ओर जा रही एम्बुलेंस ने सोय हुए व्यक्ति के कमरे मे जा घुसा और खाट मे ठोकर मारते हुए कुचल डाला ठोकर इतनी जोरदार थी की दिवार की इट बिखर गया ठोकर की आवाज सुन परिजन बाहर निकले तो देखा की रामबचन माँझी लहुलुहान पड़
ग्रामीण क्षेत्र में भी स्मार्ट मीटर लगाने का हुआ शुभारंभ- विद्युत कार्यपालक अभियंता छपरा पश्चिम।
छपरा : ग्रामीण क्षेत्र में भी स्मार्ट मीटर लगाने का शुभारंभ अडानी ग्रुप के द्वारा छपरा सदर प्रशाखा में साँढा खेमाजी टोला से हुआ प्रारंभ। विद्युत कार्यपालक अभियंता छपरा पश्चमी प्रशांत कुमार मंजु ने बताया कि छपरा पश्चिम के सभी क्षेत्रों में सभी उपभोक्ता के परिसर मे स्मार्ट मीटर लगाना है जिसकी शुरुआत साँढा खेमाजी टोला से हुई है। विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्मार्ट मीटर अडानी कम्पनी के द्वारा लगाया जा रहा है जिसमे आम जनता से सहयोग करने की अपील की जाती है। इस अवसर पर सहायक विद्युत अभियंता छपरा शहरी, सहायक विद्युत अभियंता छपरा ग्रामीण, रेवन्यू ऑफिसर, कनीय विद्युत अभियन्ता छपरा सदर, कनीय सारणी पुरुष छपरा सदर, अडानी कम्पनी के सर्किल हेड, डिविजन हेड, सब ड
चिरांद में गंगा महाआरती की तैयारियां अंतिम चरण में।
चिरांद में गंगा महाआरती की तैयारियां जोरों पर
चिरांद में होने वाली वार्षिक गंगा महाआरती की तैयारियां पूरी कर ली गईं है।ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन शनिवार को चिरांद विकास परिषद व गंगासमग्र द्वारा गंगा, सरयू और सोन नदियों के संगम तीर्थ चिरांद में होने वाली वार्षिक गंगा महाआरती की तैयारियां पूरी कर ली गईं है। गंगा महाआरती के साथ शुरू होने वाले गंगा गरिमा रक्षा संकल्प व चिरांद चेतना महोत्सव में कइ संत महात्मा भी भाग लेंगे। जिनमे लक्ष्मण किलाधीश व अयोध्या मंदिर के महंथ मैथिलीरमण शरण जी महाराज,हनुमत निवास पीठाधीश्वर मिथिलेश नंनदनी जी महाराज,श्री श्री 1008 कृष्ण गिरी नागा बाबा, सहित वाराणसी ,मथुरा वृन्दावन,चित्रकूट आदि के संत महात्मा शामिल होंगे।
इस संबंध मे परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम म
कोईलवर मे खनन विभाग द्वारा चिरांद के ट्रक चालक की पि*टाई से मौ*त , सड़क जाम।
डोरीगंज।भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र मे खनन विभाग द्वारा एक ट्रक चालक की पि*टाई किए जाने से पटना पीएमसीएच मे इलाज के क्रम मे मौ*त हो गई ।
मृ*तक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के लोदीपुर चिरांद गाँव निवासी कुलराज राय के 24 वर्षीय पुत्र हरिदर्शन राय के रुप मे हुई है ।
इस संबंध मे मृ*तक हरिदर्शन राय के छोटे भाई 20 वर्षीय रामदर्शन कुमार ने पीएमसीएच पटना मे अपने फर्द ब्यान मे बताया कि मै अपने भाई हरिदर्शन कुमार के साथ अपना ट्रक लेकर भोजपुर जिले के कोईलवर बालु घाट से बालु लादकर सिवान जा रहा था तभी रात्रि दो बजे कोईलवर थाना क्षेत्र के भुलखु नगर सड़क पर पहुँचा को वहाँ खनन विभाग के पदाधिकारी ट्रक ओवर लोड की जाँच कर रहे थे । ट्रक एवं बालु चालान की जाँच के बाद वे लोग जाने को बोल दिए उसके बाद कुछ दुर आ
N E रेलवे मजदूर यूनियन छपरा शाखा का छपरा स्टेशन डायरेक्टर के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन।
सारण। छपरा आज छपरा जंक्शन पर N E रेलवे मजदूर यूनियन के सभी पदाधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों में काफी रोस था। छपरा जंक्शन के सभी विभागों के रेल कर्मचारियों ने डीजल लॉबी छपरा से होते हुए स्टेशन डायरेक्टर ऑफिस के सामने मंडल मंत्री श्री एन बी सिंह जी के निर्देश पर छपरा जंक्शन पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है की ड्यूटी के दौरान कल दिनांक 07/06/2024 को गाड़ी प्रकाश विद्युत/ छपरा के कार्यरत कर्मचारी श्री विनोद कुमार जी का कार्य करने के दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी, जिसमे उनका बाए पैर का पंजा कट गया। मीडिया में हाल ही में नवनियुक्त स्टेशन डायरेक्टर ने बयान दिया है कि कर्मचारी जानबूझकर ट्रेन के नीचे कुद गया है जिससे उसकी पैर कट गई। इस बयान की N E रेलवे मजदूर यूनियन ने कड़ी निंदा
छपरा डोरीगंज थाना क्षेत्र स्थित चिरांद निवासी ड्राइवर और खनन प्रशासन के बीच रात 1:30 बजे झड़प में खनन विभाग 1029 गाड़ी से बालू का चलान चेक कर रहे अंडर लोड गाड़ी के ड्राइवर पर कूंदा से प्रहार कर ड्राइवर का सिर फोड़ा जिसके कारण ड्राइवर को पटना अस्पताल भेजा गया जहां ड्राइवर की मौ*त हो गई, परिजनों ने आरोप लगाया कि खनन अंडर लोड गाड़ी होने के बावजूद 2 लाख रूपए मांग रहा था। ड्राइवर 2 लाख रूपए देने से इंकार कर गया। जिसके बाद खनन के लोग ड्राइवर पर बंदूक के कूंदा से सिर फोड़ दिया।इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया N.H-19 जाम।
#rsnews24bihar #biharnewslive #chapranews #viralshorts #biharupdate #chapraupdate #biharnewstoday #NewsUpdate #chhapra #indianewsupdates #liveyourbestlife #doriganj
अपराध निरोध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक सारण ने दिए दिशा निर्देश।
आज दिं0-08.06.24 को सारण समाहरणालय सभागार में माह मई 2024 का अपराध निरोध गोष्ठी श्री कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, सारण की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक (मु0)/पुलिस उपाधीक्षक/अंचल पुलिस निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा प्रभारी तथा अभियोजन पदाधिकारी शामिल रहे। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा, विधि-व्यवस्था, अनुसंधान की गुणवता एवं कांडो के निष्पादन तथा Citizen Centric Policing के संदर्भ में विभिन्न दिशा- निर्देश दिये गये, जिसमें से कुछ प्रमुख निर्देश निम्नांकित हैः-
1. कांडो के निष्पादन में तेजी लायें एवं प्रत्येक माह प्रतिवेदित कांडो का कम-से-कम 1.5 गुणा कांडों का निष्पादन करायें।
2. ERSS के तहत कंट्रोल रूम से प्राप्त होने वाली समस्याओं पर हर हाल में 20 मिनट के अंदर Response करें
बैंक ऑफ़ इंडिया छपरा के विकास में है हर तरह से है भागीदार-जोनल मैनेजर निकेश कुमार सिन्हा
- बाजार समिति समय अस्पताल के पास बैंक आफ इंडिया का एटीएम खुलने से व्यवसाइयों और आम लोगों को होगी सहूलियत।
सारण।आज शुक्रवार को छपरा के बाजार समिति के पास व्यवसाईयों और आम लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब बैंक आफ इंडिया के एटीएम का उद्घाटन जोनल मैनेजर निकेश कुमार की उपस्थिति में किया गया। आम लोगों ने बताया कि बहुत दिनों से बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारियों से बाजार समिति के पास एटीएम के उद्घाटन की मांग की जा रही थी जिसे बैंक आफ इंडिया के अधिकारियों के द्वारा पूरा कर दिया गया है। अब व्यवसाय करने या हम लोगों को पैसे निकालने में काफी आराम और सहूलियत होगी। इसके लिए उन्होंने बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। आपको बताते चले कि इस अवसर पर बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारी और
अपहर बैंक लूट कांड का सारण SP ने कहा किया उद्भेदन, कैसे घटना को दिया गया था अंजाम देखिए रिपोर्ट।
अमनौर थानान्तर्गत सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा अपहर में हुई लूट की घटना का सफल उद्भेदन कर 04 अपराधियों को लूट की राशि, मोबाईल एवं अवैध देशी कट्टा के साथ किया गया गिरफ्तार।
दिनांक-03.06.2024 को अमनौर थानान्तर्गत ग्राम अपहर स्थित सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया में आठ अज्ञात हथियारबंद अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर बैंक कर्मी/ग्राहकों को बंधक बनाकर 8,94,988 रूपया, तीन मोबाईल की लूट को अंजाम देकर फरार हो गये थे। इस संबध में अमनौर थाना कांड संख्या-164/24 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में एक विशेष अनुसंधान दल का गठन श्री नरेश पासवान, अनु0पु0पदा0 मढ़ौरा-1, के नेतृत्व में किया गया। साथ ही, इसमें एस0टी0एफ0 टीम का भी सहयोग लिया गया। विशेष अनुसंधान दल द्वारा 72 घंटे के अंदर त
छपरा में कौटिल्य शिक्षा फाउंडेशन छात्रों को दे रहा विशेष सुविधाओं के साथ स्कालरशिप देखिए क्या है खास?
- आर्थिक कारण से अच्छी शिक्षा नहीं पाने वाले छात्रों को निशुल्क शिक्षा और छात्रवृत्ति दोनों दी जाएगी - धीरज कुमार सिंह कौटिल्य शिक्षा फाऊंडेशन।
सारण।छपरा आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कौटिल्य शिक्षा फाउंडेशन के निदेशक धीरज कुमार ने बताया यह कार्यक्रम शिक्षा आधारित है ।बहुत बच्चे जो आर्थिक सामाजिक कारण से आगे के शिक्षा नहीं ले पाते उन्हें हम शिक्षा उपलब्ध कराएंगे। हम लोगों ने इस पर विशेष ध्यान दिया है कि बच्चे पिछड़े नहीं ।हम लोग प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक एग्जाम पूरे भारत में लेंगे। टेस्ट में मेधा के आधार पर सुविधाएं दी जाएगी। इसमें उत्तरीन बच्चे को सिक्स क्लास 600 ,7 क्लास को 700, 8th क्लास को 800, 9 क्लास को 900 और 10th क्लास को 1000 स्कॉलरशिप प्रतिमाह दिया जाएगा और उसके
सारण जिले के मकेर की सीएचओ ने दो वित्तीय वर्ष में की अत्यधिक एनसीडी स्क्रीनिंग: एनसीडीओ।
- एनसीडी स्क्रीनिंग में सीएचओ नौशीन नाज़ ने 4385 स्क्रीनिंग का कर पाई सर्वोच्च स्थान: एफएलसी।
- एचडब्ल्यूसी के मुख्य उद्देश्यों को शत प्रतिशत उतारने में सीएचओ की महत्वपूर्ण भूमिका: एमओआईसी।
छपरा, 06 जून जिले में आम लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास करता है। इसके तहत समय-समय पर लोगों की जांच करने के साथ-साथ दवाओं का वितरण करने के लिए जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (स्वास्थ्य उप केंद्र एवं अतिरिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की प्रतिनियुक्ति की गई है। मकेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के मुख्य उद्देश्यों को शत—
हमलोग पूरी मजबूती से एनडीए के साथ हैं। #rsnews24bihar #indianewshd #biharnewslive #chapranews #biharupdate #live #NewsUpdate #chapraupdate #biharnewstoday #indianewsupdates
सनातन संस्कृति के लोग पर्यावरण की सुरक्षा को प्रतिबद्ध : कुलपति
विश्व पर्यावरण दिवस पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सेमिनार व वृक्षारोपण का हुआ आयोजन
छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने कहा कि सनातन संस्कृति के लोग धरती माता की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होते हैं। आज मानवता सत्यता, धार्मिक आचरण, पर्यावरणीय स्थिरता और जिम्मेदार उपभोग के हमारे सनातन मूल्यों की ओर मुड़ रही है। वेदों ने पूरी मानवता को अभ्यास करने के लिए अपरिग्रह की व्यवस्था की है। कुलपति महोदय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर मंगलवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि इस महान शाश्वत सनातन संस्कृति के लंबे समय तक बने रहने पर गर्व है। कुलपति महोदय ने आह्वान करते हुए क
महाराजगंज लोकसभा सीट से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तीसरे बार सांसद बनने के बाद प्रेसवार्ता कर कहा ......
#सारण_लोकसभा #जनार्धनसिंहसिग्रीवाल #chapranews #महाराजगंज_लोकसभा #BJP4IND #viral #sarannews #ब्रेकिंग_न्यूज #view
महाराजगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने काउंटिग में पहुंचते ही क्या कहा?
#महाराजगंज_लोकसभा सीट से बीजेपी के नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने काउंटिग में पहुंचते ही कहा कि यह जीत लगभग तय है और इस जीत का श्रेय देव तुल्य जानता को जाता है जिन्होंने मुझे तीसरी बार लगभग जीत हासिल कराने। जनता ने मुझे कुल 459044 मत गणना हुआ है जिसमें कांग्रेस के निकटतम प्रतिद्वंद्वी आकाश कुमार सिंह को अभी तक 93801 मतो पीछे छोड़ा हूं।
#सारण_लोकसभा #महाराजगंज_लोकसभा #ब्रेकिंग_न्यूज #जनार्धनसिंहसिग्रीवाल #राजीवप्रतापरूढी #BJP4IND #viral #view #chapranews #sarannews
छपरा और महाराजगंज लोकसभा का मतगणना कार्य हुआ शुरू।
छपरा: सारण और महाराजगंज लोकसभा चुनाव की गिनती शुरू हो गई है। हालांकि बैलेट पेपर की गिनती चल रही है। इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना का परिणाम कुछ ही देर में आना शुरू होगा।
महाराजगंज में भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और कांग्रेस के आकाश कुमार सिंह आमने सामने है तो सारण लोकसभा क्षेत्र में राजद की डॉ रोहिणी आचार्या और भाजपा के राजीव प्रताप रूड़ी के भाग्य का फैसला होना है। मतगणना केंद्र के बाहर और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ताकि परिंदा भी पर ना मार सके। शहर के बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष बाहर का लिया जायजा। वहीं सारण और महाराजगंज लोकसभा चुनाव में पड़े बैलेट पेपर की छंटनी चल रही है।
*बिहार राज्य की हर खबर को सबसे पह