Alis Alis

Alis Alis जिंदगी हर गड़ी एक नई जंग है।।
अपनी आवाज़ को बुलंद करे अपने आवाज़ उठाने का जिगर रखे। ये दुनिया कुछ नही है अन्ययाई के खिलाफ आवाज बुलंद करे जय हिंद।। जय झारखंड।।

07/10/2024

चोरी का माल उड़ा रहा है आज।

बेइमानी का पैसा है ईजयत से कामा कर उडा़ओ तो माने।

04/10/2024

कुकड़ू में 134 में 124 का सर्टिफिकेट आया था, 124 में 76 लोग बीडीओ के सामने सर्टिफिकेट लिया, बाकी हम प्रखंड सभागार के अंदर थे तो 48 लोग बाद में लिया..
🤭😃😂
एरा 1993 में टेका देखते गिया था.. बुईजते पारता है आपलोग.. 🤭

04/10/2024

तुम मुझे वोट दो, मैं तुझे आंदोलनकारी बना दूंगा.
😂🤭😀

आप किस आंदोलन में भाग लिए थे- हम रेल टेका देखने गए थे.. 🤭

03/10/2024

कुकड़ू प्रखंड में 134 लोगों को झारखंड आंदोलनकारी का सर्टिफिकेट मिला, उसमें से 50 आदमी एक ही पंचायत का है.
उसमें से ज्यादातर बाप-बेटा, झेठा-लेठा, खुढा-गुडा, सब आंदोलनकारी..
🫡🤭😀😄

03/10/2024

21अक्टूबर 1982 तिरुलडीह गोलीकांड में 44 लोगों के नाम पर केस दर्ज है.
लेकिन उन्हें कोई सम्मान नहीं, सम्मान किसको मिला, जो 1993 में रेल रोको आंदोलन देखने गया था उसको. 😄😄

01/10/2024

गुलामी छोड़े आगे बड़े
Any how earn money from any where
Need 💰 ONLY

01/10/2024

आजकल के YOUTH को हो क्या गया है अपना कुछ FUTURE नही खली पैसे वाले के पीछे घूम रहे है TAKE YOUR STAND।।।

01/10/2024

कोई माल पे माल छाप रहा है
कोई बस गुलामी में लगे हुए है मात्र 10000 में आगे बड़ो तुम गुलामी छोड़ो माल छापो
Don't care any one

01/10/2024

किसी के पास ज्यादा पैसा है इसका मतलब नही के आप उसके आगे पीछे घूमे
Take Your Stand
अपने आप को किसे से कम नहीं समझे।।।

30/09/2024

जो लोग चुनाव हारने के बाद साढ़े चार साल जनता से दूर रहें... और अब आ रहे हैं वोट मांगने... ऐसे लोग सिर्फ खुद की चिंता करते हैं.. आमलोगों से उन्हें कोई वास्ता नहीं है।
#नोट : किसी का नाम नहीं लिखें हैं, कृपया खुद पर न लें.. 🤭

30/09/2024

झामुमो के केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा ने दिया पार्टी से इस्तीफा, कल बुलाया प्रेस कॉन्फ्रेंस.
#चाडिल #ईचागढ़

20/09/2024



20/09/2024

हैकरों को हलवा समझें हो क्या?
सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैंनल हैक
😀😂😃
Ripple.Live24

19/09/2024

इंचागढ़ में कितने घर डूब जाने | Chandil dam Ka आतंक|
#विस्थापित

19/09/2024

इंसान की मौत से उतना तकलीफ नहीं होता क्योंकि इंसान तो मरणशील है।
तकलीफ तब होता है जब इंसानियत मर जाता है।
■ शरत चंद्र चट्टोपाध्याय

19/09/2024

जो नेता लोग पिछले चार साल से गायब थे, वो लोग भी बोलेरो, स्क्रॉर्पियो,थार,फर्रचून्यर लेकर मुड़ी, चावल बांटने आ गए थे.🤭
सामने कोई चुनाव है क्या भाई?
तु खींच मेरी फोटो...

18/09/2024

विस्थापितों को चुड़ा मुढ़ी केला ब्रेड सब कुछ हियाखालाश बांटा गया! पेट तो भर गया! सर कहां छुपायेंगे! कोई घर भी बांटो महान लोग ! बेघर विस्थापित,कब तक तिरपाल/स्कूल में रहेंगे?

18/09/2024

चांडिल डैम का जलस्तर घटा, वर्तमान में 182.95 मीटर है।

06:00PM UPDATE

ईचागढ  विधायक सविता महतो ने ईचागढ़ में बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का लिया जायजा ।पीड़ित परिवारो के बीच किया सूखा राहत सामग्री का वि...
18/09/2024

ईचागढ विधायक सविता महतो ने ईचागढ़ में बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का लिया जायजा ।

पीड़ित परिवारो के बीच किया सूखा राहत सामग्री का वितरण ।
चांडिल डैम का जलस्तर में वृद्धि होने पर ईचागढ़ के कोई विस्थापित गांवो में डैम का पानी घुसने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। गांव में बाढ़ के पानी घुसने की सूचना पर विधायक सविता महतो मंगलवार को ईचागढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो के साथ पातकुम, ईचागढ़, बांदु, बाबू चमदा, कालि चामदा, मौसाड़ा आदि कई गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिले और उनका हाल जाना। साथ ही विधायक ने पीड़ित परिजनों के बीच सूखा राहत सामग्री का भी वितरण किया। इस दौरान विधायक ने लोगों को कहा कि राज्य के जल संसाधन मंत्री राम दास सोरेन से बात कर डैम के 12 रेडियल गेट को 2.5 मीटर करके खोलवाया गया। साथ ही मंत्री ने विभाग के अधिकारी को जलस्तर घटने तक सभी रेडियल गेट को खुला रखने का निर्देश दिया। उन्होंने लोगों से रात के समय पास के किसी सरकारी स्कूल भवन या ऊंचे व सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा। इसी क्रम में विधायक ने चांडिल डैम पहुंच कर अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी संग डैम के जलस्तर का भी जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश भी दीए।

18/09/2024

चांडिल डैम में विमान क्रेस हुआ, अंत्री-मंत्री और पुरा सिस्टम वहीं लग गया.
पानी से एक दर्जन से ज्यादा गांव डूब गया कोई झाँकने भी नहीं आया।
#राजा बनाम नीति= राजनीति
#वोटबैंक #विस्थापित

Chandil डैम में पानी ज्यादा होने के कारण इंचागढ़ में कुछ घर 4 फिट तक डूब गया है पानी छुटने का नाम एनएचआई रहा है सरकार जल...
17/09/2024

Chandil डैम में पानी ज्यादा होने के कारण इंचागढ़ में कुछ घर 4 फिट तक डूब गया है पानी छुटने का नाम एनएचआई रहा है सरकार जल्दी से जल्दी इसमें कुछ संज्ञान लिजिए।। इंचागढ वासियों का गुहार कब सुनेगा सरकार।।।

17/09/2024

17/09/2024

उपर वाला चमड़ा का मुंह दिया है इसका मतलब कुछ भी बोल सकते हैं क्या
दिमाग का USE करे
जाहिल न बने।

Address

Chandil
832401

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Alis Alis posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Chandil media companies

Show All