Raad Bangla

Raad Bangla JH220005299] All Copy Right Reserved.
(1)

Raad Bangla is a local language of some state of India, The purpose of this page is to make people aware in Rad Bangla through our own language, to reach the information, Entertainment & many more. [Licence No.

17/01/2025

जयदा मेले में जुट रही लाखों की भीड़, आदिवासी मूलवासी कुड़मी समाज टुसू लेकर पहुंचा जयदा मेला।

_______परमेश्वर साव की ग्राउंड रिपोर्ट______________




Raad Bangla

14/01/2025

टुसू,मकर, पौष परब, मकर परब झारखण्डी कला संस्कृति गरब, चौड़ल और झूमर संगीत झारखंड कला संस्कृति का अभिन्न हिस्सा।

___________परमेश्वर साव की ग्राउंड रिपोर्ट____________

14/01/2025

दिन दहाड़े गोली मारकर फोटोग्राफर की हत्या, दहशत

सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत सोमवार की सुबह 11 बजे चांडिल बाजार के मुख्य सड़क पर तांती बांध के समीप स्थित न्यू कल्पना स्टूडियो के मालिक दिलीप गोराईं को अपराधियों ने गोली मार दी। गोली मारने के बाद घटनास्थल से बाइक पर सवार होकर दोनों अपराधी चांडिल स्टेशन को ओर भागे लेकिन अपराधियों की भागते हुए फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई। बताया जाता है कि खून से लतपथ घायल अवस्था में दुकानदार को गोली लगने के बाद परिजनों ने चांडिल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने स्थिति को नाजुक देखते जमशेदपुर टीएमएच रेफर किया जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत घायल को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि गोली लगने से घायल हुए दुकानदार की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं पहली बार चांडिल बाजार में दिनदहाड़े हुए हुए किसी दुकानदार पर हमले से क्षेत्र वासियों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि अब दिन के उजाले में भी अपराधी ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपराधियों को पकड़ कर ठोस कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
_______________परमेश्वर साव की रिपोर्ट______________



Raad Bangla

Social Link
https://www.instagram.com/raadbangla?igsh=aHFnbDVnZTk3am5v
https://www.facebook.com/share/192y3bbxXt/

14/01/2025

ईचागढ़ विधानसभा की विधायक सविता महतो ने सभी को दी मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं ।




Raad Bangla

क्षेत्र के सभी दर्शकों को Raad Bangla  की तरफ से टुसू परब, मकर परब, Raad Banglaर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं...
14/01/2025

क्षेत्र के सभी दर्शकों को Raad Bangla की तरफ से टुसू परब, मकर परब, Raad Banglaर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं। ...

13/01/2025

जिम्मेदारों की उदासीन रवैया के कारण पूरा चांडिल अनुमंडल प्रदूषण रूपी राक्षस के चपेट में: गुरुचरण साव।

__________परमेश्वर साव की खास रिपोर्ट_______________



Raad Bangla

12/01/2025

आधुनिक युग में डूबते टुसू जैसे संस्कृति को उत्तमडीह के लोगों ने बचाए रखने का उठाया बिड़ा।

#गुड़_पीठा

Raad Bangla

12/01/2025

डोबो संघ्राम फुटबॉल मैदान में टुसू, चौड़ल और झूमर संगीत रहेगा आकर्षक का केन्द्र।

मकर संक्रांति और टुसू पर्व के अवसर पर चांडिल प्रखण्ड डोबो गांव में लगने वाले विशाल टुसू मेला का मेला कमिटी द्वारा भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां को लेकर अंतिम रूप रेखा तय की जारी रही है। वहीं समिति द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी कि आगामी 17 जनवरी को कांदरबेड़ा-दौमुहानी मुख्य सड़क के किनारे डोबो स्थित संघ्राम फुटबॉल मैदान में किया जायेगा। मेला को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए समिति के वरीय सदस्य भरत चंद्र महतो ने बताया कि उक्त टुसू मेला का आयोजन स्व. लोबो महतो की स्मृति में किया जाता है। क्योंकि लोबो महतो एक मेला प्रेमी थे जिसने इस मेला का आयोजन वर्ष 1990 में पहली बार किया था जिसे आज भी उनके वंशज और ग्रामीणों द्वारा यथावत सुचारू रखा गया है। आगे उन्होंने बताया कि बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में टुसू,चौड़ल औरझाड़ग्राम के सुप्रसिद्ध शिल्पी अंजली महतो का झूमर संगीत कार्यक्रम आकर्षक का केन्द्र रहेगा। वहीं उन्होंने बताया कि मेले में टुसू और चौड़ल लेकर पहुंचने वाले लोगों को नकद पुरस्कार के साथ सम्मानित भी किया जायेगा। प्रथम स्थान पाने वाले को 10000 द्वितीय की 8000 तृतीय को 6000, चतुर्थ को 4000 और साथ ही साथ सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा। इस अवसर पर स्व. लोबो महतो के पौत्र साधिन चन्द्र महतो, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह सरदार, जितेन महतो, बाबूराम महतो, भूषण महतो, पंकज महतो, गुरुचरण महतो, देवाशीष महातोत दलगोविंद घोष,समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
___________परमेश्वर साव की रिपोर्ट__________________

#गुड़_पीठा



Raad Bangla

10/01/2025

चांडिल में बाघ! तेंदुआ देख गई आंखों की नींद, घर से बाहर निकलते ही सता रहा बाघ की डर: अरुण कर्मकार।

सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल वन क्षेत्र अंतर्गत नाड़गाडीह गांव में बुधवार की रात को अरुण कर्मकार के चार पहिए वाहन (टाटा मैजिक) के आगे से तेंदुआ गुजर कर नाड़गाडीह-रूदिया वन क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज कराया। उक्त घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी रूदिया निवासी अरुण कर्मकार ने बताया कि वह अपने टाटा मैजिक (वैन) से अन्य दिनों की भांति कामकाज खत्म कर नाड़गाडीह होते हुए रात को लगभग 8:30 बजे अपने घर रुदिया जा रहा था। इसी क्रम में नाड़गाडीह (दूनदुड़ी) के पास एक विशाल तेंदुआ सड़क की पूर्वी छोर से सीधे बीच सड़क पर आ धमका। अरुण यह नजारा देखा काफी भयभीत हो गया वह अपना वैन किसी तरह पीछे की ओर गांव की तरफ ले गया और ग्रामीणों को इस बात की जानकारी दी कि अभी-अभी एक तेंदुआ गांव के आसपास मंडरा रहा है जो काफी बड़ा और खूंखार नजर आ रहा है । अरुण ने बताया रात के वक्त जिसका सामना उसके साथ हुआ था वह बाघ नहीं तेंदुआ था।

वहीं ग्रामीणों का मानना है कि उक्त क्षेत्र में बाघ या तेंदुआ का आगमन तो हुआ है। बीते कई दिनों से लोग जंगल झाड़ (डूंगरी) जाने से भी डरते हैं। वहीं बता दें कि चांडिल के तुलग्राम जंगल में सबसे पहले बाघ के आने की सूचना वन विभाग को मिली थी। एक और जहां चांडिल में बाघ के भय से लोग आतंकित है वहीं कुछ गैर जिम्मेदाराना लोग इस परिस्थिति को संवेदनशील न मानते हुए अपने सोशल मीडिया पेज, ग्रुप इत्यादि तरीके से पुराने और अन्य जगहों के बाघ का विडियो और फोटो प्रसारित कर लोगों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं। बाघ मामले वन विभाग की चुप्पी भी इंसान को दुविधा में डाल रहा है एक और जहां क्षेत्र के कई लोग बाघ को देखने व निशान पाए जाने की सूचना विभाग को दे रही है वहीं विभाग मीडिया के सवालों के जवाब में घुमा फिरा कर जवाब दे रहे हैं। यदि कल दिन बाघ के हमले से स्थानीय लोग सहित किसी भी जान माल की क्षति होती है इसका जिम्मेदार कौन होगा पूछता है चांडिल की जनता।
________परमेश्वर साव की रिपोर्ट ग्राउंड_______________



Raad Bangla

09/01/2025

वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन

सराइकेला खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड के तामुलिया काड़ाधोरा गांव में बुधवार को वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया. विरोध-प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव की 8-10 गरीब, लाचार, असहाय, आदिवासी महिला घर में खाना पकाने के लिए जंगल से सुखी लकड़ी इकट्ठा करके लाने गई थी. जलावन के लिए लकड़ी लाने वाली महिलाओं को वन विभाग के अधिकारी द्वारा धमकाया गया और वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कराने की बात कहकर डराया गया. ऐसे में वन अधिनियम 2006 लागू रहने के बाद भी गरीब आदिवासी महिला समेत पूरे गांव के लोग को प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है.
वन क्षेत्र के सामने लकड़ी टाल बंद करवाए विभाग
विरोध-प्रदर्श के दौरान समाजिक कार्यकर्ता बाबूराम सोरेन ने कहा कि चांडिल, मानगो, डिमना आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लकड़ी टाल संचालित है. वन क्षेत्र के कीमती पेड़ गायब होते जा रहे हैं. ग्रामीणों ने वन सुरक्षा समिति बनाकर वनों की रक्षा का जिम्मा उठाया है. उन्होंने कहा कि कहीं वन विभाग की मिली भगत से तो लकड़ी टाल नहीं चल रहा है. डीएफओ लकड़ी तस्करी करने वाले लकड़ी काट माफिया पर करवाई क्यों नहीं करते है.
दर्ज कराएंगे मामला
बाबूराम सोरेन ने कहा कि अगर बेवजह आदिवासियों को प्रताड़ित किया गया तो वन अधिकारियों के खिलाफ आदिवासी उत्पीड़न केस दर्ज कराया जाएगा और उग्र आंदोलन किया जाएगा. विरोध-प्रदर्शन के मौके पर मांझी बाबा होपोन हेंब्रम, शंकर मुर्मू, सोनाराम हेम्ब्रम, छुटू हेंब्रम, भटमा मार्डी, इंद्र टुडू, बबलू टुडू, बबलू सोरेन, सुदन टुडू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

_____________परमेश्वर साव की ग्राउंड रिपोर्ट__________

#जोहार

Raad Bangla

08/01/2025

राजनगर में ठंड से ठिठुरते बच्चे से लेकर बूढ़े तक को कब तक मिलेगा गरम कपड़ा पूछ रही है जनता।
______________रविकांत गोप की रिपोर्ट राजनगर से____



Raad Bangla

07/01/2025

डहरे टुसू | झारखंड की संस्कृतिक धरोहर से रूबरू हुए सभी |

जमशेदपुर में वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के बैनर तले रविवार को भव्य डहरे टुसू कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आदिवासी-मूलवासी समाज के हजारों लोग अपनी सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का परिचय देते हुए शामिल हुए. कार्यक्रम में झारखंड की लोक कला, नृत्य और संगीत की छटा बिखरी. आदित्यपुर, दिंदली बस्ती, रपचा, कांड्रा, सरायकेला, राजनगर, डिमना, बोड़ाम, पटमदा, कटिंग, मनोहरपुर, चांडिल, मुसाबनी, कोकपाड़ा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका और अन्य क्षेत्रों से आये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

*झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू हुए दर्शक*

काराम नाच, घोड़ा नाच और बुलबुली नाच जैसी पारंपरिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू कराया. मांदर और नगाड़े की गूंज से पूरी लौहनगरी सांस्कृतिक माहौल में डूब गयी. डहरे टुसू पर्व के अंतर्गत निकाली गयी दो भव्य शोभायात्राओं ने इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया. पहली शोभायात्रा मानगो डिमना चौक से साकची आम बागान तक और दूसरी गम्हरिया-आदित्यपुर से बिष्टुपुर होते हुए साकची आम बागान तक निकाली गयी. इन शोभायात्राओं में लगभग एक लाख आदिवासी-मूलवासी समाज के लोगों ने भाग लिया. पारंपरिक वेशभूषा और लोकगीतों की गूंज ने शोभायात्रा को अद्भुत रंगों से भर दिया.

*नयी पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक परंपराओं से परिचित कराया*

डहरे टुसू पर्व न केवल झारखंड की सांस्कृतिक एकता को मजबूत किया, बल्कि लोगों को अपनी जड़ों और विरासत से जोड़ने का कार्य भी किया. इस आयोजन में हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए और इसने नयी पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक परंपराओं से परिचित कराने में अहम भूमिका निभायी. डहरे टुसू की यह परंपरा भारतीय लोक संस्कृति की समृद्धि और जीवंतता का प्रतीक है. इस पर्व ने झारखंड की बहुरंगी संस्कृति को उजागर करते हुए सामुदायिक एकता और समरसता का संदेश दिया. यह आयोजन यह दिखाता है कि लोक परंपराएं केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं हैं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और सामुदायिक पहचान का अभिन्न हिस्सा भी हैं. डहरे टुसू ने न केवल सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान किया, बल्कि झारखंड के विविध लोककला रूपों को संरक्षित और प्रोत्साहित करने का कार्य भी किया.

*छऊ, घोड़ा व बुलबुल नाच बना आकर्षण का केंद्र*

झारखंड कला संस्कृति मंच के दीपक रंजीत बताते हैं कि डहरे टुसू कार्यक्रम को लेकर इस बार व्यापक तैयारी की गयी थी. बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक प्रेमियों की भागीदारी विशेष आकर्षण का केंद्र रही. डहरे टुसू के माध्यम से जनजातीय कला, लोक नृत्य और संगीत को बढ़ावा देने का प्रयास किया. सामूहिक नृत्य और गीतों के साथ यह उत्सव क्षेत्रीय एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बना. इसमें झुमुर गायक-गायिकों में पोंपा महतो, पूर्णिमा महतो, इंद्राणी महतो, राजदूत महतो व भोलानाथ महतो समेत अन्य ने पूरे दलबल के साथ शिरकत की.वहीं, बोड़ाम का घोड़ा नाच, बंदवान का बुलबुल नाच और चांडिल, पटमदा व गालुडीह का छऊ नृत्य आकर्षण का केंद्र बना.

*क्या है डहरे टुसू पर्व*

डहरे टुसू पर्व झारखंड और बंगाल के जनजातीय क्षेत्रों में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण त्योहार है. यह पर्व न केवल कृषि कार्यों के समापन का प्रतीक है, बल्कि नये वर्ष के आगमन का भी स्वागत करता है. इस अवसर पर गांवों में पारंपरिक नृत्य, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जो जनजातीय जीवन की विविधता और समृद्धि को उजागर करते हैं. इस पर्व की उमंग और उल्लास कुड़मी समाज के प्रकृति-प्रेम और सामूहिकता की भावना का सार प्रस्तुत करते हैं, जो इसे अद्वितीय और प्रेरणादायक बनाता है.
Anchor: Puja Mahato
________दीपक महतो की खास रिपोर्ट ________________

#डहरे_टुसू
Raad Bangla

04/01/2025

चांडिल थाना अंतर्गत पाटा गांव में पाटा टोल प्लाजा के सामने बाघ के पद चिह्न मिल चुके हैं?
आदमखोर जानवर से सतर्क रहने की आवश्यकता है।
_________________परमेश्वर साव की ग्राउंड रिपोर्ट_______

#टाइगर

Raad Bangla

04/01/2025

जमशेदपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान

जमशेदपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जिला प्रशासन ने प्रमुख मार्गों पर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं सड़क पर उतरकर लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। प्रशासन की पहल के तहत विभिन्न चौक-चौराहों पर यमराज की आकृति की झांकी लगाई गई, ताकि लोग सड़क सुरक्षा के महत्व को समझ सकें।

अधिकारियों ने उन लोगों को फूल और माला पहनाकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की, जो हेलमेट नहीं पहनकर सड़क पर चल रहे थे। प्रशासन के अनुसार, यदि लोग समय रहते यातायात नियमों का पालन करें तो सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में काफी कमी लाई जा सकती है।

अधिकारियों ने यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा से न केवल व्यक्ति की जान बचती है, बल्कि पूरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
Anchor: Puja Mahato
_____________________________________________



Raad Bangla

03/01/2025

जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत कार्मेल जूनियर के समीप ऑटो चालक सूरज प्रामाणिक हत्याकांड की 24 घंटे में जमशेदपुर पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने उक्त हत्याकांड मामले में कुल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. गिरफ्तार आरोपियों में मनोज जायसवाल उर्फ पगली पिंटू सिंह उर्फ प्रकाश कुमार सिंह और विकास कुमार उर्फ होते शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, जिंदा कारतूस, स्कूटी और मोबाइल बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुराने रंजिश को लेकर सूरज प्रमाणिक की हत्या की गई है. घटना के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का उद्वेदन कर दिया है. इसमें तकनीकी शाखा की बड़ी भूमिका रही है।
Anchor:Puja Mahato



Raad Bangla

03/01/2025

तुलग्राम में बाघ होने के पुख्ता होने के साक्ष्य उपलब्ध, लेकिन अभी भी गिरफ्त के बाहर

चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल वन क्षेत्र अंतर्गत तुलग्राम से सटे घने जंगल में एक विशालकाय बाघ होने की खबर से स्थानीय लोगों में दहशत हैं। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन के समय ग्रामीणों द्वारा अपने मवेशियों को लेकर चराने जंगल की ओर ले गए। तभी एक बाघ अचानक मवेशियों के सामने आ धमका इतने में मवेशी इधर-उधर भागने लगे इस दौरान बाघ ने एक बैल को मार गिराया। वहीं एक बछड़ा भी गायब है, लोगों द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है बाघ ने उसे मारकर अपना निवाला बना लिया है। वहीं अपने इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी 12 वर्षीय सुमित महतो जो मवेशी को चराने जंगल की ओर ले गया था वह अपने बकरियों का पत्ता तोड़ने पेड़ के ऊपर चढ़ा हुआ था, जिसका दावा है कि वह बैल को मारते हुए बाघ को अपने आंखों से देखा है.. वहीं इसपर वन विभाग के खूंटी क्षेत्र के प्रभारी वनपाल सनातन रवानी ने बाघ होने की बात कही है उक्त वन क्षेत्र में बीते दिनों बाघ या तेंदुए की हमले से बैल को मारे जाने को अफवाह नहीं सच करार दिया है। वहीं उन्होंने बताया कि बाघ को ट्रेस करने के लिए जंगलों में तकनीकी उपकरण लगाए गए हैं। वहीं जिस जगह पर बैल को बाघ ने मारा था उस मृत बैल को वहीं छोड़ा गया है ।
______________परमेश्वर साव की ग्राउंड रिपोर्ट_________


Raad Bangla

03/01/2025

जमशेदपुर में पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मलेन के तत्वाधान में सात दिवसीय श्रीमद भागवद कथा ज्ञान महायज्ञ की शुरुवात गुरुवार से हुआ, इसके तहत साकची स्थित महालक्ष्मी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई, जो धालभूम क्लब परिसर पहुंचकर समाप्त हुई जिसके पश्चात मूल पाठ का संकल्प लिया गया, इस आयोजन मे मथुरा से 108 ब्राम्हणो ने ज्ञानयज्ञ की शुरुवात की, आचर्य बाँके बिहारी गोस्वामी द्वारा यहाँ कथा वाचन किया जा रहा है, आज से रोजाना अगले सात दिनों तक दोपहर 3 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक यहाँ श्रीमद भागवद का वाचन होगा जिसमे सैकड़ों की संख्या श्रद्धालु शामिल होंगे।
Anchor: Puja Mahato
______________________________________________



Raad Bangla

03/01/2025

जमशेदपुर सोनारी थाना क्षेत्र के कारमेल स्कूल के पीछे मैदान मे गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी गईं, जिससे पुरे इलाके मे सनसनी फैल गईं, जानकारी के मुताबिक मृतक सूरज परमानिक 10 साल पहले सोनारी इलाका छोड़ कर परसुडीह इलाके मे रहने लगा था, क्षेत्र मे गैंगवार के कारण उसने इलाका छोड़ दिया था, कुछ दिनों से वह फिर सोनारी इलाके मे आना जाना शुरू किया था, आज वह अपना ऑटो स्कूल के पीछे मैदान मे खड़ा कर उस पर बैठा हुआ था, उस समय अपराधी वंहा पहुंचे और सूरज पर गोली चलाया, जिसके बाद सूरज वंहा से भागने लगा, अपराधियों ने सूरज को दौड़ा कर गोली मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गईं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन मे जुट गईं है, फिलहाल पुलिस सूरज परमानिक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुरे मामले की छानबीन मे जुट गईं है, हत्या का कारण पुरानी रंजिस भी माना जा रहा है, फिलहाल पुलिस हर बिन्दुओ पर जाँच कर रही है।
Anchor: Puja Mahato
____________________________________________



Raad Bangla Sambhu Sen Khagen Mahato Parmeshwar Saw Shashi Mahato Deepak Mahato Journalist Sudhir Kumbhakar Ravi Repoter Rajnagar Kalyan Kumar

Address

Ichagarh Vidhansabha, Kukdu, Nimdih, Maanbhum, Birbhum, Chhotanagpur, Saraikela Kharsawan, All
Chandil
832401

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raad Bangla posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share