IBC News आप तक

IBC News आप तक Welcoming to IBC News आप तक For Latest Information Updated from Social Media or other platforms Like Print Media Live Coverage I.e

टेक्नोलॉजी का उठाया फायदा lसोसाइटी के चेयर मैन संतोष कुमार तिवारी उपाध्यक्ष नन्द लाल, ने ऑनलाइन मीटिंग का पहला प्रयास कि...
11/03/2024

टेक्नोलॉजी का उठाया फायदा l

सोसाइटी के चेयर मैन संतोष कुमार तिवारी उपाध्यक्ष नन्द लाल, ने ऑनलाइन मीटिंग का पहला प्रयास कियाl

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन मौली जागरण पार्ट 2 (रजीo) ने टेक्नोलॉजी का फायदा उठाते हुए, की ऑनलाइन मीटिंग लिया अहम मुद्दों पर फैसला मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए प्रधान अशोक कुमार और सेक्रेटरी राधे श्याम जी ने बताया आने वाली होली मिलन समारोह धूम धाम से मनाया जाएगा, क्योंकि हमारी रजिस्टर्ड सोसाइटी की पहली होली होगी l मुख्य रूप से सोसाइटी के चेयर मैन संतोष कुमार तिवारी उपाध्यक्ष नन्द लाल, ने ऑनलाइन मीटिंग का पहला प्रयास किया क्योंकि किसी कारण वश निर्धारित मीटिंग में सभी लोगों का ऑफलाइन पहुंच पाना संभव नहीं था मीटिंग कैंसल न करनी पड़े इस लिए टेक्नोलॉजी का फायदा उठा मीटिंग सुचारू रूप से संपन्न हुई जिसमें गवर्निग बॉडी के मेंबर रामप्रवेश जी कोशा अध्यक्ष अनील कुमार, मनीष कुमार आर्या, आदी सामिल हों सभी ने सहमति जताई l
होली मिलन समारोह को धूम धाम से मानने का निर्णय लियाl

नव युवा रामलीला कमेटी ने किया थाना प्रभारी का स्वागतlथाना प्रभारी के द्वारा रामलीला प्रारंभ कर बच्चो को अच्छे मार्ग पर च...
20/10/2023

नव युवा रामलीला कमेटी ने किया थाना प्रभारी का स्वागतl

थाना प्रभारी के द्वारा रामलीला प्रारंभ कर बच्चो को अच्छे मार्ग पर चलने की प्रेणा सहित प्रोत्साहन प्राप्त हुआ l

रामलीला प्रारंभ कर हर साल की तरह रामलीला से सम्बन्धित प्रशन पूछ कर सही उत्तर देने वाले बच्चों को थाना प्रभारी के द्वारा गिफ्ट दे कर प्रोत्साहित किया गया, और बच्चो को नसे से दूर रह कर पढ़ाई कर IAS, PCS बनने का बहुत ही प्यारा संदेश श्री सतनाम सिंह थाना प्रभारी मौली जागरण पुलिस स्टेशन के द्वारा दिया गया l
नव युवा रामलीला कमेटी एवम रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने थाना प्रभारी सहित एडिशनल एसएचओ का स्वागत किया l
मां दुर्गा के चरणों में सभी ने माथा झुका आशीर्वाद प्राप्त किया l

जमीन मालिक रुल्दा सिंह रिंकू बने महानायक निभाया मानवता का धर्म तिवारी जी के प्रयास ने हजारों बच्चों का रास्ता जो खौफनाक ...
03/10/2023

जमीन मालिक रुल्दा सिंह रिंकू बने महानायक निभाया मानवता का धर्म तिवारी जी के प्रयास ने हजारों बच्चों का रास्ता जो खौफनाक था उसको दी दिशा

रास्ता खोलने की खुशी में बच्चों ने भारत माता की जय के जयकारों से किया सबका सम्मान।

चंडीगढ़
दिनांकः 3.अक्टूबर .2023
स्माल फ्लेट मौलीजागरा पार्ट 2 वार्ड नंबर 9 से तकरीबन हज़ारों बच्चे मखनमाजरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने जातें थे।

लेकिन रास्ता ना होने के कारण बीच कबाड़ वाले रास्ते से होते हुऐ मौत के रास्ते जहां शीशे लोहे व कांच के टुकड़े पड़े होते थे उस रास्ते से आते जातें थे कितनी बार बच्चों को चोटें भी लग चुकी थी ,प्रशासन कोई हल नही निकाल रहा था ,भाजपा नेता एवम अध्यक्ष पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राइसिटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष शशी शंकर तिवारी बहुत दिन से इस रास्ते के लिये संघर्ष कर रहें थे।

तिवारी जी ने सोसाइटी के आग्रह और स्थानीय निवासियों की चिंता वार्ड नंबर 8 के पार्षद एवम डिप्टी मेयर हरजीत सिंह जी से भी शेयर की उन्हें बताया की आपके वार्ड के एरिया में यह आता हैं और बच्चों को आने जाने में बहुत भारी रिस्क लेकर मजबूरी में मौत के रास्ते जाना पड़ता है l

डिप्टी मेयर ने जमीन मालिक रुल्दा सिंह रिंकू से निवेदन किया की छोटे छोटे बच्चे जो देश के भविष्य हैं ,इनको स्कूल आने जाने का बहुत ही दिक्कत हैं यह एक नेक कार्य हैं जो जमीन मालिक रुल्दा सिंह ने बात मानते हुऐ अपने जमीन से रास्ता देने को राजी हो गए।

आज विधिवत रूप से अपनी निजी जमीन जिसकी कीमत लाखों में हैं मानवता का धर्म निभाते हुए राजी हों गए

डिप्टी मेयर हरजीत सिंह ,भाजपा नेता शशी शंकर तिवारी ,वार्ड नंबर 7 पार्षद मनोज सोनकर ,स्कूल प्रिंसिपल कमल किशोर शर्मा की उपस्थिति में डिप्टी मेयर ने बच्चों से ही फीता कटवा कर विधिवत रास्ते का उद्धघाटन किया।

इस मौके पर जमीन मालिक रुल्दा सिंह ने कहाँ की मानवता के आधार पर और डिप्टी मेयर के आग्रह पर इन बच्चो के आने जाने के लिये मैंने यें रास्ता दे दिया हैं , मेरे को अपने आप में खुशी महसूस हो रही हैं।

डिप्टी मेयर हरजीत सिंह ने कहाँ की जल्द ही इस रास्ते को हम बढ़िया बनवा देंगे।
जिसमें किसी को कोई दिक्कत ना हो।

भाजपा नेता शशी शंकर तिवारी ने कहाँ की वर्षों से जो हमारा संघर्ष था वह आज डिप्टी मेयर श्री हरजीत सिंह व जमीन मालिक रुल्दा सिंह जी ने हल करवाया। अब लगता हैं सिदत से जो चाहो मिल जाता हैं, मेरा प्रयास सफल हुआ, रास्ता पूर्ण रूप से बन जाएं जैसा की डिप्टी मेयर जी ने कहा बढ़िया बनवा देंगे तो मेरे साथ हजारों बच्चों को खुशी होगी,

स्कूल प्रिंसिपल कमल किशोर शर्मा ने कहाँ की इस रास्ते से आने जाने वाले बच्चे हमेशा कहते थे की हमारे पैरों में कांच लग गई हैं और आने जाने में भी बहुत दिक्कत हैं। जिससे मुझे भी बहुत दुख होता था।
परंतु आज मेरा भी प्रयास सफल रहा और कहाँ की मुझे बहुत खुशी हैं की बच्चों की परेशानी ख़त्म हुई।

इस मौके पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अशोक कुमार जेनरल सेक्रेटरी राधे श्याम, सचिव ललित कुमार सिंह सहित नेता लाल बहादुर पटेल ,दूधनाथ यादव ,भोला प्रशाद ,डॉक्टर विश्कर्मा शाह,लालमति देवी ,पिन्टू शर्मा ,मुकेश कुमार चौबे ,सरोज झा इत्यादि स्थानीय निवासियों ने अंग वस्त्र एवम माला पहनाकर सबका स्वागत किया।

मुख्य रूप से डिप्टी मेयर हरजीत सिंह ,जमीन मालिक रुल्दा सिंह भाजपा नेता शशी शंकर तिवारी का धन्यवाद किया।

स्थानीय निवासियों ने रास्ता खोलने की खुशी में डिप्टी मेयर हरजीत सिंह ,जमीन मालिक रुल्दा सिंह रिंकू ,भाजपा नेता शशी शंकर तिवारी ,पार्षद मनोज कुमार सोनकर ,स्कूल प्रिंसिपल कमल किशोर शर्मा को माला फुल पहनाकर व लड्डू खिलाकर किया स्वागत।

01/10/2023

SP मोहली अर्जुन अवॉर्डी ने निदेशक भोला राम गुर्जर के साथ किया श्रम दान

24/09/2023
26/01/2023

मेरे देस

26/01/2023

We Are Indian First

18/12/2022

नई दिल्ली (ibc news aap tak)
WJI विशेष सभा का आयोजन दो सत्रों मे शनिवार 17 दिसंबर 2022 को दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान में किया गया।
मुख्य रूप सें आईआईएमसी महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी और ब्रजेश कुमार बीएमएस, झारखंड के संगठन मंत्री उपस्थित रहें
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पत्रकार और भारत देश के तमाम प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्यरत पत्रकार को “WJI MEDIA RATNA AWARD” सें सम्मानित किया गाया।



राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी ने पिछले तीन साल का लेखा-जोखा सभा मे रखा । देशभर से आए मीडियाकर्मियों को “WJI MEDIA RATNA AWARD” सें सम्मानित किया गाया।
आई आई एमसी
(IIMC) Indian Institute of Mass Communication महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी
मुख्य रुप मे उपस्थित रहे
http://iimc.nic.in/Content/Hindi/94_1_DirectorGeneral.aspx
महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा WJI का कार्य सराहनीय है हम हर तरह से सहयोग करने के लिये तैयार है यदि जरुरत हो तो हम कोशिश करेंगे कि प्रोफेशनल workshop हो जिस्से आने वालि आने वाली नई जानकारी और सरकार की नई नीतियो को समझने मे अशानी होगी |
वहीं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पत्रकार श्री के एन गुप्ता को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Working journalist of India का सत्र दो भागो मे संचालित हुआ |
पहले भाग WJI के नई कार्य करणी बनी नव गठित डब्ल्यू जे आई कार्यकारिणी (2022-25)
उपाध्यक्ष –संजय सक्सेना,विजय कुमार तोंगा , विपिन चौहान,उदय कुमार मन्ना,सुनील कुमार गुप्ता, सचिव पवन श्रीवास्तव, आदर्श शशिधरन, रणबीर गहलोत, विकास सुखीजा,
सेक्रेटरी पब्लिसिटी लक्ष्मण इंदौरिया,कोषाध्यक्ष नरेंद्र धवन सदस्य-राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रमोद गोस्वामी ईश मलिक, सरोज आचार्या, देवेंद्र पवार, महेश शर्मा , नरेश शर्मा, संजीव चौहान, अजय कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता और राजकुमार भाटिया हुए और कमेटी का विस्तार करते हुये कुछ राज्यों मे पदाधिकारी नियुक्त हुए |
और कानून को पारित किया गया सभा की मोजूदगी मे मंजूरी के साथ , और सरकार को भी चेताने और मीडिया कर्मी के ऊपर लगातार हमले के खिलाफ कानून बनाने और एक माशीक भुगतान की भी वयवस्था की जानी चाहिए का परस्ताव पारित किया जिसमे सरकार से मांग रखी जाएगी, WJI के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी ने मीडिया कर्मी कल्याण जिसमे बीमा सामील करने की बात की
राष्ट्रीय विशेष सभा के दूसरे सत्र में देशभर से आए सदस्यों को डब्ल्यू जे आई मीडिया रत्न अवार्ड्स 2022 से सम्मानित किया गया सम्मानित पत्रकार नई ऊर्जा से अपने जिले में सकारात्मक पत्रकारिता को नई दिशा देने का संकल्प लिया | उन्होंने कहा डब्ल्यू जे आई का ये अवार्ड हमारी पत्रकारिता में निखार का कार्य करेगा जिससे मनोबल को एक ताकत सहित ऊर्जा मिलेगी|
आए सभी डब्ल्यू जे आई सदस्यों ने अनुशासित होकर नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों की सहमति जताई इसके साथ ही भारत माता की जय ध्वनि से स्वागत किया।
Indian Institute of Mass Communication
Below Link of Video

12/12/2022

भाजपा ने किया मजबूर यूथ कांग्रेस को चलाना पड़ रहा हैं रिक्शा

कब तक होगी सुरक्षा के नाम पर असुली आप खुद समझ सकते हैं रेलवे स्टेशन पर सफर करने वाले ज्यादा लोग मध्यम वर्ग के होते हैं
जब कोई एक राज्य से दुसरे राज्य जाता हैं तो अपने नजदीक अथवा जानने वाले को बुलाता है फिर उसको लोकेशन बतानी पड़ती हैं लगभग 4-से 5 मिनट लग जाते हैं और चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर आने में जब ट्रेन छोड़ती हैं तो खूब जल्दी करो उसके बाद भी 3, 4मिनट लग जाता हैं प्रबंधक ने पता नहीं किस हिसाब से लुटने के लिऐ 0से 6 मिनट का समय रखा है

लगभग 106 ट्रेन का आवागमन और 6 platforms हैं लेकिन पिक and drop का समय सिर्फ 0से 6मिनट

चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस ने इसके खिलाफ मोर्चा खोला है
आज 14day हैं

मजदूर और व्यापारी सड़कों पर
04/12/2022

मजदूर और व्यापारी सड़कों पर

29/11/2022

राहुल गांधी ने बीजेपी को माना गुरु

28/11/2022

चंडीगढ़ में हुई डकैती सिर्फ बोर्ड मिला मकान गायब
मलोया स्माल फ्लैट

26/11/2022

Bhajan

22/11/2022

बच्चों को कैसे रखें मोबाइल से दूर
आइए जानते हैं सहायक प्रोफेसर से

19/11/2022

Viral video

15/11/2022

Chandigarh police
मौली जागरण थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जय बीर सिंह राणा

13/11/2022

आम आदमी पार्टी नेता ने मनाया जन्मदिन बचपन की दोस्ती बनी मिशाल

09/11/2022

देस भक्त हैं कतार में या अंध भक्त देखे पूरा

07/11/2022

भाजपा ज्वाइन करने के उपलक्ष्य में शशी शंकर तिवारी जी का हो रहा हैं अलग अलग स्थानों पर स्वागत l

05/11/2022

कांग्रेस के पुर्व प्रदेश महासचिव और पूर्वांचल के बड़े नेता अपने साथियों सहित हुए भाजपा में शामिल

चंडीगढ़ आप तक।
कांग्रेस के पुर्व प्रदेश महासचिव और पूर्वांचल के बड़े नेता शशि शंकर तिवारी ने पार्टी छोड़ भाजपा का साथ पकड़ लिया है, शुक्रवार को उनके साथ और भी कई नेतावो ने भाजपा के साथ जुड़ कर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए नारे लगाए।
इस दौरान किसान नेता दीदार सिंह बहुजन समाज पार्टी की उमीदवार रह चुकी लड़ी बबली गहलोत,
प्रदीप सिंह तमी , विजय कुमार चौहान, जगमोहन सिंह समेत और भी कई लोग शामिल हुए,शामिल हुए नेताव ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर शामिल हुए |
भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर सेक्टर ३३ चंडीगढ़ में अलपसंख्यक मामलो के केंद्रीय राज्य मंत्री जान बराला ने उपस्थित सभी लोगो को भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष की मौजूदगी में भाजपा में शामिल किया गया।



आइये जानते है शशिशंकर तिवारी ने क्यों छोड़ी कांग्रेस और कुछ निगम चुनाव के नतीजे
पिछले नगर निगम चुनाव में चंडीगढ़ प्रदेश के महासचिव शशि शंकर तिवारी जो की पूर्वांचल के दिगज संघर्ष शील और कर्मठ नेता माने जाते है, जो वार्ड न. 9 से महिला शीट होने के कारण अपनी धर्मपत्नी को चुनाव लड़ाना चाहते थे, लेकिन सूत्रों के हवाले से बताया गया की वहा कुछ् चाटुकार थे,खेर ये लाजमी है, काफी समय से चलता आरहा है, चाटुकार की कहानिया राजे रजवाड़े से सुनने को मिलती है, जिसके कहने पर टिकट काट दी गई, और सिर्फ तिवारी की ही नहीं बल्कि कई युवा और भावी नेता की टिकट काट दी गई और कुछ ने आप की टिकट से इलेक्शन लड़ा और जीतकर नगर निगम पहुंचे, पिछले नगर निगम में भाजपा अपना मेयर बना पहले स्थान पर वही दूसरे स्थान पर आप पार्टी बहुत बड़े विपक्ष के रूप में चंडीगढ़ में आई और वही कांग्रेस तीसरे स्थान की पार्टी बनी।
पूर्वांचल नेता का भाजपा से कनेक्शन

भजपा का दामन थामते हुए, तिवारी जी ने बताया की मेरी पहली पार्टी भजपा ही थी, में आरएसएस का स्वयं सेवक और सरस्वती शिशु मंदिर का छात्र भी रहा हु और भिन्न संगठनों में काम भी किया हु, वही चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष और देवेंदर सिंह बबला उपाध्यक्ष ने बताया की शशि शंकर तिवारी के आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी।

शाम का गया सुबह घर आजाये तो उसको भुला नहीं कहते, (अरुण शुद बीजेपी चडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष )
अलपसंख्यक मामलो के केंद्रीय राज्य मंत्री जान बराला ने शशि शंकर तिवारी जी की घर वापसी 04/11/2022 को पटका पहना किया।
इस दौरान तिवारी जी के समर्थको में काफी उत्साह देखने को मिला फुल माला पहना, मिठाईया बांटी गई।

शशि शंकर तिवारी पूर्वांचल विकाश महासंघ अध्यक्ष
2009 में कांग्रेस में शामिल घर वापसी भारतीय जनता पार्टी 04/11/2022

Address

Chandigarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IBC News आप तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to IBC News आप तक:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Chandigarh

Show All