NewsBihar

NewsBihar बिहार के ताज़ा ख़बरों के लिए हमारे Page से जुड़े |

20/04/2024

एक बहुत बड़ी दुर्घटना से बच गया बक्सर इटारी गुमटी के आगे इंडियन पेट्रोल पंप के पास यह घटना हुआ है

दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल बनने वाला है अयोध्या
23/01/2024

दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल बनने वाला है अयोध्या

https://youtu.be/_4VdfaptlTQ?si=QHWdtmRrgNduzz1- "अयोध्या: विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल! इस यूट्यूब वीडियो में हम खोजेंगे अयोध्या के सबसे प्रम....

ईरान और पाकिस्तान के बीच में हुआ युद्ध जानिए इस वीडियो में सारे रहस्य के बारे में
21/01/2024

ईरान और पाकिस्तान के बीच में हुआ युद्ध जानिए इस वीडियो में सारे रहस्य के बारे में

Missile war between Iran and Pakistan | Reason behind the attack |By Arvind KumarGeo political issue between Iran and Pakistan.World affairs, Current affairs...

राम मंदिर में स्थापित हुए नवग्रह,
20/01/2024

राम मंदिर में स्थापित हुए नवग्रह,

मालदीव्स ने दिया धमकी मोदी को की 15 मार्च तक अपनी सेना को हटाए वरना अंजाम बुरा होगा
19/01/2024

मालदीव्स ने दिया धमकी मोदी को की 15 मार्च तक अपनी सेना को हटाए वरना अंजाम बुरा होगा

Maldives Ultimatum To IndiaMaldives and India issueMaldives newsMaldives controversyMaldives vs lakshadweepMaldives India

अब घंटों की दूरी आप मिनट में तय कर पाएंगे इस ब्रिज की मदद से
18/01/2024

अब घंटों की दूरी आप मिनट में तय कर पाएंगे इस ब्रिज की मदद से

Atal Atal Setu Bridge (Naya Bharat) Atal path kaha hai.Bharat ka lamba bridge Mumbai or Navi mumbai Bala Atal path ...

17/01/2024

सीएम केजरीवाल

18/05/2023

बक्सर में निजी विद्यालय में मनमानी फी को लेकर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री को आवेदन दिया! छात्र नेता गिटु तिवारी इनका कहना है हर घर का बच्चा पढ़ें हर गरीब का बच्चा पढ़ें और अच्छी शिक्षा मिले यह सिर्फ बक्सर का बात ही नहीं है यह पूरे बिहार का बात है
Buxar Administration Nitish Kumar

14/05/2023

बिहार के ताज़ा ख़बरों के लिए हमारे Page से ज

09/05/2023

🙏 स्वागतम् 🙏

23/07/2022

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल जी ने दिल्ली के लोगों का पैसा लूट लिया. शराब माफिया को मालामाल कर दिया. सत्येंद्र जैन जी को अभी तक बेल नहीं मिली है..भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगे और जेल भी गए और जेल जाते ही उनकी (सत्येंद्र जैन) याददाश्त चली गई..क्या मनीष सिसोदिया जी की भी याददाश्त जाने वाली है? आपके भ्रष्टाचार मंत्री का तत्काल इस्तीफा होना चाहिए.

26/06/2022
25/06/2022

पटना में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के यहाँ मिला कुबेर का खजाना, इतना कैश है कि घंटों से गिना नहीं जा सका है।

घर-जमीन, गहने और लग्जरी गाड़ियों का हिसाब अलग है। जारी है निगरानी विभाग की कार्रवाई।

बिना देखे बनाता है बाईक।।।।।
07/06/2022

बिना देखे बनाता है बाईक।।।।।

यह दुकान buxar itardhi road में है। शॉप name Buxar auto repair and service centre hai, iske owner Deepak Waliya ji hai, इन्होंने ने hi उस लड़के को काम पर रखा...

03/01/2022

बिहार में फिर लग सकता है लॉकडाउन कल होगी मुख्यमंत्री की बड़ी बैठक, उसके बाद लिया जाएगा फैसला. मुख्यमंत्री ने दिया संकेत.

बिहार में सबसे कम उम्र के ब्लॉक प्रमुख मात्र 24 साल में बने नावानगर(बक्सर) के ब्लॉक प्रमुख  22 में से 19 पंचायत समिति  स...
29/12/2021

बिहार में सबसे कम उम्र के ब्लॉक प्रमुख मात्र 24 साल में बने नावानगर(बक्सर) के ब्लॉक प्रमुख 22 में से 19 पंचायत समिति सदस्यों का मिला समर्थन.

 #गौतम बुद्ध के शिष्य महाकश्यप कौन थे?सारनाथ (वाराणसी के समीप) वह स्थान है, जहां भगवान बुद्धदेव ने 5 भिक्षुओं के सामने ध...
29/12/2021

#गौतम बुद्ध के शिष्य महाकश्यप कौन थे?

सारनाथ (वाराणसी के समीप) वह स्थान है, जहां भगवान बुद्धदेव ने 5 भिक्षुओं के सामने धम्मचक्कपवनत्तनसुत (प्रथम उपदेश) दिया। इसके बाद आनंद, अनिरुद्ध, महाकश्यप, रानी खेमा (महिला), महाप्रजापति (महिला), भद्रिका, भृगु, किम्बाल, देवदत्त, उपाली, अंगुलिमाल, मिलिंद (यूनानी सम्राट), सम्राट अशोक, ह्वेन त्सांग, फा श्येन, ई जिंग, हे चो आदि ने भारत और भारत के बाहर बौद्ध धर्म का प्रचार-प्रसार किया। उनमें से महाकाश्यप का बड़ा सम्मान है।

महाकश्यप कपिल नाम के ब्राह्मण और उनकी पत्नी सुमनदेवी के पुत्र के रूप में मगध के महातीर्थ या महापिटठा नामक गांव में पैदा हुए थे। वे धनवान और प्रतिष्ठित माता पिता के संतान थे।

भगवान बुद्ध की मृत्यु के छह माह बाद बौद्ध संघ की जो पहली संगीति सप्तपर्णि गुहा में आयोजित की गई थी, उसके सभापति के रूप में महाकश्यप को ही चुना गया था। उन्हें बौद्ध धर्म की जेन शाखा का पहला प्रधान भी माना जाता है। महाकश्यप बुद्ध के एकमात्र ऐसे छात्र थे, जिनके साथ भगवान बुद्ध ने वस्त्रों का आदान-प्रदान किया था। भगवान बुद्ध ने महाकश्यप को अपने बराबर का दर्जा दिया था।

महाकश्यप ने बौद्ध धर्म के प्रचार प्रसार के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे बुद्ध विरासत की अहम कड़ी है। बिहारशरीफ जिला मुख्यालय से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिलाव गांव में 1934 में खुदाई के दौरान उनकी महत्वपूर्ण मूर्ति पायी गई थी। माना जाता है कि यही वह स्थान है जहां महाकश्यप और बुद्ध के बीच मुलाकात हुई थी।

बिहार में 47 नए केस, पार्कों-जू में नए साल का जश्न नहीं, 31 से 2 तक बंद गृह विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि ओमीक्रोन सं...
29/12/2021

बिहार में 47 नए केस, पार्कों-जू में नए साल का जश्न नहीं, 31 से 2 तक बंद

गृह विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि ओमीक्रोन संक्रमण के प्रसार और नववर्ष की पूर्व संध्या तथा नए साल में होने वाले आयोजनों तथा सार्वजनिक स्थलों पर संभावित भीड़ को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। इस संबंध में सभी जिलों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया है। आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर विचार-विमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण के हस्ताक्षर से यह आदेश जारी हुआ है। आदेश में भी साफ किया गया है कि राजनीतिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक समेत किसी भी आयोजन में गृह विभाग द्वारा पूर्व में जारी दिशा निर्देश, जिसमें मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। मालूम हो कि राज्य में अभी अनलॉक-11 लागू है, जो 5 जनवरी तक के लिए प्रभावी है। अनलॉक-11 का आदेश 15 दिसंबर को जारी हुआ था। इसी बीच गृह विभाग ने पार्क और उद्यान बंद रखने का उक्त नया आदेश जारी किया है। अनलॉक-11 के अन्य आदेश राज्य में 5 जनवरी तक यथावत रहेंगे।

जियो का हैप्पी न्यू ईयर प्लान, 222 में मिलेगा प्रतिदिन 1.5 GB डाटा, एक बार में करना होगा एक साल का पेमेंट
29/12/2021

जियो का हैप्पी न्यू ईयर प्लान, 222 में मिलेगा प्रतिदिन 1.5 GB डाटा, एक बार में करना होगा एक साल का पेमेंट

नए वर्ष के पहले दिन से बदल जाएगे एलपीजी सिलेंडर के दाम, क्या फिर महंगा होगा एलपीजी गैस सिलेंडरहर किसी को नए वर्ष 2022 का...
29/12/2021

नए वर्ष के पहले दिन से बदल जाएगे एलपीजी सिलेंडर के दाम, क्या फिर महंगा होगा एलपीजी गैस सिलेंडर

हर किसी को नए वर्ष 2022 का बेसब्री से इन्तजार है। लेकिन क्या आप जानते है कि नए वर्ष के पहले दिन से एलपीजी सिलंडर की कीमते तय होने वाली है। क्या वर्ष 2022 के पहले दिन ही एलपीजी सिलेंडर की कीमते ओर बढ़ जाएगी? क्या यह नया साल आपके रसोई का बजट बिगाड़ने वाला है? अगर नए वर्ष से एलपीजी सिलेंडर की कीमते बढ़ जाती है तो आपकी जेब पर भार बढ़ने वाला है। 1 जनवरी 2022 से कई नियम बदलने वाले है। इस बार यह देखना होगा कि 1 जनवरी 2022 से सिलंडर कि कीमतों में इजाफा होता है या नहीं। नए वर्ष 1 जनवरी 2022 से एलपीजी सिलेंडर की कीमते वर्द्धि होगी या नहीं, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
लेकिन पिछले कुछ महीनो से तेल कंपनियां पहली तारीख को रसोई गैस की कीमते बढ़ा रही है तो इस बार भी पूरी संभावना है कि सिलेंडर की कीमते बढ़ेगी। लेकिन आम नागरिक यह उम्मीद कर रहे है कि रसोई गैस कि कीमते ना बढ़े ताकि आम नागरिक राहत साँस ले सके।

वायरल वीडियो के मुताबिक, पति ने अपनी पत्नी की शादी बेंगलुरू में करवाई है. पति का नाम विकास कुमार है, जो जमुई के सोनो थान...
28/12/2021

वायरल वीडियो के मुताबिक, पति ने अपनी पत्नी की शादी बेंगलुरू में करवाई है. पति का नाम विकास कुमार है, जो जमुई के सोनो थाना इलाके के बलथर गांव का निवासी है. विकास कुमार बेंगलुरू में जॉब करता था और शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ बेंगलुरू में ही रहता था. विकास कुमार की ये दूसरी शादी है. पहली पत्नी की आकस्मिक मौत के बाद विकास ने शिवानी नाम की लड़की से दो साल पहले शादी की थी.

लेकिन इस बीच अचानक विकास को अपनी पत्नी के सामान में एक लड़के की तस्वीर दिखी. जिसके बारे में विकास ने पूछताछ नहीं की. वो तस्वीर शिवानी के प्रेमी सचिन की थी.
इस रील लाइफ की फिल्म में ट्विस्ट तब आया, जब प्रेमी सचिन जो जिले के झाझा थाना क्षेत्र के काबर गांव का रहने वाला है अचानक बेंगलुरू पहुंच गया. सचिन को पता चला कि विकास उसकी प्रेमिका को लेकर बेंगलुरू गया है, उसके बाद सचिन ने अपने चाचा के यहां नौकरी करने के नाम पर बेंगलुरू पहुंचा और अपने प्रेमिका शिवानी से मिलने लगा.

पत्नी की जिद से परेशान विकास ने उससे बातचीत की और सचिन के साथ शादी कराने की बात कही. पत्नी ने इस बात पर हामी भर दी. इसके बाद बेंगलुरू में विकास ने सचिन को बुलाकर अपनी पत्नी शिवानी से शादी करवा दी. उसने खुद ही शादी का वीडियो बनाया. विकास ने बड़ा दिल दिखाते हुए स्थानीय लोगों के सामने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की शादी करवा दी.

27/12/2021

शराबियों की बिहार में नो एंट्री, CM नीतीश ने भरे मंच से कहा- मत आइये, यहां दारू पीने की इजाजत नहीं देंगे

27/12/2021

पटना में भीषण हादसा रोड एक्सीडेंट में IAS अधिकारी सहित 3 की मौत कार ने स्कूटी-बाइक को रौंदा newsbihar

Omicron Cases in India: देश में सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) के रिकॉर्ड...
27/12/2021

Omicron Cases in India: देश में सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) के रिकॉर्ड 150 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, गोवा और मणिपुर में भी ओमिक्रोन संक्रमण (Omicron Infection) ने दस्तक दे दी है. इन दोनों राज्यों में ओमिक्रोन के एक-एक मामले दर्ज किए गए. देश में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 600 के करीब हो गई है.

ब्रिटेन से गोवा (Goa) के पणजी आए 8 साल के एक बच्चे के ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. गोवा में नए वेरिएंट से संक्रमण का यह पहला मामला है. वहीं, मणिपुर (Manipur) में तंजानिया से लौटे 48 वर्षीय शख्स में ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. शख्स हाल में तंजानिया से दिल्ली होते हुए वापस आया है.

Omicron Cases In Maharashtra Gujarat: महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों में इज़ाफा हुआ...
27/12/2021

Omicron Cases In Maharashtra Gujarat: महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों में इज़ाफा हुआ. महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वेरिएंट के 26 नए मामलों की पुष्टि हुई. इनमें से 11 मामले मुंबई से सामने आए हैं. इसके अलावा गुजरात में भी ओमिक्रोन के मामलों में तेज़ी आई. आज गुजरात में ओमिक्रोन के 24 नए मामले सामने आए हैं.

बीजेपी नेता वरुण गांधी ने चुनावी रैलियों पर निशाना साधा है. नाइट कर्फ्यू का जिक्र करते हुए वरुण ने ट्विटर पर लिखा कि 'रा...
27/12/2021

बीजेपी नेता वरुण गांधी ने चुनावी रैलियों पर निशाना साधा है. नाइट कर्फ्यू का जिक्र करते हुए वरुण ने ट्विटर पर लिखा कि 'रात में प्रतिबंध लगाना और दिन में रैलियां करना समझ से परे है." गांधी ने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें इमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन." वरुण गांधी काफी दिनों से अपनी ही पार्टी पर आक्रामक दिख रहे हैं.

27/12/2021

बिहार में जीतनराम मांझी की पार्टी ने दी सरकार गिराने की धमकी- हमारे चार विधायक हटे तो राम-राम जपने लगेगा एनडीए ब्रा....

Address

Buxar
802101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NewsBihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NewsBihar:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Buxar

Show All